विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जनवरी से दिसंबर तक करंट अफेयर्स 2018 MCQ
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जनवरी से दिसंबर तक

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जनवरी से दिसंबर तक करंट अफेयर्स 2018 MCQ

मेरे प्यारे छोटे व बड़े भाई बहनों का sscnotespdf.com पर स्वागत है. मै बहुत अच्छे से जानता हू की आप एक उम्मीद लेकर मेरी वेबसाइट पर आये है वह उम्मीद है की आप यहाँ से Best Study Material PDF डाउनलोड करे जो आपके सरकारी जॉब लगने में सहायक हो सके. SSCNOTESPDF का एक मात्र उद्देश्य है की जो भी मेरा छोटा बड़ा भाई बहन हमारी वेबसाइट पर आये, हम उसके सपने में अपना छोटा सा योगदान Best Study Material PDF उपलब्ध करवा के दे सके. We share Science Technology Current Affairs Hindi.
आज मै आपके साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 2018 “करेंट अफेयर्स” सामान्य ज्ञान PDF शेयर कर रहा हु. मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 2018 PDF आपको पसंद आएगी. यदि आपको हमारी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 2018 आपके Exam में सहायक लगे तो आप हमारी वेबसाइट के लिंक को अपने दोस्तों के साथ Facebook, Whatsapp आदि पर शेयर करना मत भूलना.
We share science and technology current affairs 2019 pdf, current affairs in science and technology, current affairs in hindi, current affairs in hindi objective.

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जनवरी से दिसंबर तक करंट अफेयर्स 2018 MCQ

  1. अगस्त, 2018 में विश्व का पहला थर्मल-बैटरी संयंत्र कहां स्थापित किया गया?

(a) बंगलुरू
(b) अमरावती
(c) देहरादून
(d) नागपुर
उत्तर- (b) अमरावती

  1. 30 मई से 12 जून, 2018 के मध्य भारत एवं नेपाल का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्यकिरण’ का 13वां संस्करण कहां आयोजित हुआ?

(a) ग्वालियर
(b) जैसलमेर
(C) सालझंडी
(d) पिथौरागढ़
उत्तर- (d) पिथौरागढ़
.

  1. निम्नलिखित में से किस तिथि को 21वीं सदी का सबसे बड़ा ‘पूर्ण चंद्रग्रहण’ (Total Lunar Eclipse) लगा?

(a) 31 जनवरी, 2018
(b) 27-28 जुलाई, 2018
(c) 15-16 जून, 2014
(d) 27-28 जून, 2017
उत्तर- (b) 27-28 जुलाई, 2018

  1. 30 अप्रैल से 13 मई, 2018 के मध्य किन देशों के बीच सैन्य अभ्यास ‘हरिमऊ शक्ति, 2018′ संपन्न हुआ?

(a) भारत – श्रीलंका
(b) भारत – मलेशिया
(c) भारत – बांग्लादेश
(d) भारत – जापान
उत्तर- (b) भारत – मलेशिया

  1. अक्टूबर, 2018 में भारत के किस युद्धक टैंक के लिए 1000 इंजनों की खरीद के लिए मंजूरी प्रदान की गई?

(a) T-55 टैंक
(b) T-90 टैंक
(c) T-72 टैंक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (c) T-72 टैंक

  1. 27 जुलाई से 17 अगस्त, 2018 के मध्य बहुराष्ट्रीय अभ्यास पिच ब्लैक, 2018′ कहां आयोजित किया गया?

(a) अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इस्राइल
(d) जापान
उत्तर- (b) ऑस्ट्रेलिया

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा नासा का आवाजरहित भावी सुपरसोनिक यात्री विमान है?

(a) एक्स-प्लेन
(b) बेल एक्स-2
(C) डेल्टा-2
(d) बीएसी-221
उत्तर- (a) एक्स-प्लेन

  1. मार्च, 2018 में बहुराष्ट्रीय सैन्याभ्यास ‘मिलन, 2018’ कहां आयोजित किया गया?

(a) विशाखापत्तनम
(b) कोचीन
(C) पोर्ट ब्लेयर
(d) ग्वालियर
उत्तर- (C) पोर्ट ब्लेयर

  1. ‘हेलिनिक स्पेस एजेंसी’ किस देश की पहली अंतरिक्ष एजेंसी है?

(a) इटली
(b) ग्रीस
(c) स्वीडन
(d) डेनमार्क
उत्तर- (b) ग्रीस

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जनवरी से दिसंबर तक करंट अफेयर्स MCQ

 

  1. फरवरी, 2018 में स्वदेश निर्मित एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का परीक्षण कहां पर किया गया? (a) आंध्र प्रदेश

(b) ओडिशा
(c) तमिलनाडु
(d) राजस्थान
उत्तर- (d) राजस्थान

  1. 10-23 दिसंबर, 2018 के मध्य किन देशों की सेनाओं के मध्य संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास ‘हैंड-इन-हैंड, 2018′ का आयोजन किया जा रहा है?

(a) भारत एवं जापान
(b) भारत एवं चीन
(C) भारत एवं रूस
(d) भारत एवं अमेरिका
उत्तर- (b) भारत एवं चीन

  1. 9-16 दिसंबर, 2018 के मध्य भारतीय नौसेना और रूसी नौसेना के बीच वार्षिक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास इंद्र नेवी-2018′ के 10वें संस्करण का आयोजन कहां किया गया?

(a) अरब सागर
(b) कोचीन
(c) मन्नार की खाड़ी
(d) विशाखापत्तनम
उत्तर- (d) विशाखापत्तनम

  1. 10 दिसंबर, 2018 को नाभिकीय सक्षम अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का ओडिशा के डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (व्हीलर द्वीप) से सफल परीक्षण किया गया। यह वार करता है

(a) सहत से हवा
(b) सतह से सतह
(c) हवा से हवा
(d) हवा से सतह
उत्तर- (b) सतह से सतह

  1. 5 दिसंबर, 2018 को भारत के किस दूरसंचार उपग्रह का फ्रेंच गुयाना से सफल प्रक्षेपण किया गया?

(a) जीसैट-17
(b) जीसैट-16
(c) जीसैट-11
(d) जीसैट-20
उत्तर- (c) जीसैट-11

  1. दिसंबर, 2018 में किस निजी अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा एक साथ 64 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया है?

(a) स्पेस एक्स
(b) फाल्कन
(c) एयरबस
(d) बाइदोऊ
उत्तर- (a) स्पेस एक्स

  1. 18-28 नवंबर, 2018 के मध्य किन दो देशों के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘इंद्र, 2018’ का आयोजन किया गया?

(a) भारत एवं जापान
(b) भारत एवं रूस
(c) भारत एवं अमेरिका
(d) भारत एवं इस्राइल
उत्तर- (b) भारत एवं रूस

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जनवरी से दिसंबर करंट अफेयर्स 2018 MCQ

 

  1. 12-18 नवंबर, 2018 के मध्य किन दो देशों की नौसेनाओं के मध्य द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘समुद्र शक्ति’ का आयोजन किया गया?

(a) भारत एवं ओमान
(b) भारत एवं रूस
(C) चीन एवं नेपाल
(d) भारत एवं इंडोनेशिया
उत्तर- (d) भारत एवं इंडोनेशिया

  1. 16 जुलाई, 2018 को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ का सफल परीक्षण कहां पर किया गया?

(a) जैसलमेर
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) चांदीपुर
(d) पोखरण
उत्तर- (c) चांदीपुर

  1. 1 से 14 नवंबर, 2018 के मध्य किन देशों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्डियन’, 2018 का आयोजन किया गया?

(a) भारत-इस्राइल
(b) भारत-जापान
(c) भारत-मलेशिया
(d) भारत-ऑस्ट्रेलिया
उत्तर- (b) भारत-जापान

  1. निम्नलिखित में से किस देश ने विश्व के सबसे बड़े ऐम्फिबीअस (उभयचर) वायुयान (AVIC-AG 600) का सफल परीक्षण किया है?

(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) चीन
उत्तर- (d) चीन

  1. अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने मारिजुआना से निर्मित किस दवा को मंजूरी प्रदान की?

(a) कोलोप्सा रिटार्ड
(b) सिनफ्राम
(c) एपिडायोलेक्स
(d) यूरेटिया
उत्तर- (c) एपिडायोलेक्स

  1. हाल ही में किस विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा ‘बायोनिक आंख हेतु 3डी प्रिंट प्रोटोटाइप’ तैयार किया गया?

(a) मिनिसोटा विश्वविद्यालय
(b) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
(c) हार्वर्ड विश्वविद्यालय
(d) येल विश्वविद्यालय
उत्तर-(a) मिनिसोटा विश्वविद्यालय

  1. 24 अक्टूबर, 2018 को रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा अगली पीढ़ी के किस प्रशिक्षण पोत का जलावतरण संपन्न किया गया?

(a) ICGS विक्रम
(b) ICGS वरुण
(c) ICGS विजया
(d) ICGS वज्र
उत्तर- (b) ICGS वरुण

  1. 6 अक्टूबर, 2018 को भारत ने स्वदेश निर्मित परमाणु सक्षम पृथ्वी-II मिसाइल का एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से सफल रात्रिकालीन परीक्षण किया। इसकी मारक क्षमता है

(a) 750 किमी.
(b) 550 किमी.
(c) 1000 किमी.
(d) 350 किमी. उत्तर- (d) 350 किमी.

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जनवरी से दिसंबर तक करंट अफेयर्स

 

  1. भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका का पहला त्रि-सेवा (थल सेना, वायु सेना एवं नौसेना) अभ्यास कब आयोजित किया जाएगा?

(a) 2018 में
(b) 2019 में
(c) 2020 में
(d) 2021 में
उत्तर- (b) 2019 में

  1. किस देश की अंतरिक्ष संस्था द्वारा ‘हायाबुसा-2’ प्रोब का प्रक्षेपण किया गया था?

(a) जापान
(b) फ्रांस
(c) चीन
(d) जर्मनी
उत्तर- (a) जापान

  1. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने विश्व की पहली बायो इलेक्ट्रॉनिक दवा का आविष्कार किया है?

(a) ब्रिटेन
(b) जापान
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) चीन
उत्तर- (c) संयुक्त राज्य अमेरिका

  1. निम्नलिखित में से किस देश ने पहनने योग्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को विद्युत प्रदान करने के लिए एक नैनोजेनरेटर विकसित किया है?

(a) भारत
(b) चीन
(c) जापान
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर- (b) चीन

  1. 1 से 13 अक्टूबर, 2018 के मध्य भारतीय, ब्राजीलियाई और दक्षिण अफ्रीकी नौसेना के बीच संयुक्त बहुराष्ट्रीय समुद्री नौसैन्य अभ्यास इब्समर VI का आयोजन कहां किया गया?

(a) विशाखापत्तनम (भारत)
(b) सिमन्स टाउन (दक्षिण अफ्रीका)
(c) रियो-डि-जेनेरियो (ब्राजील)
(d) साओ सेबास्टिओ (ब्राजील)
उत्तर- (b) सिमन्स टाउन (दक्षिण अफ्रीका)

  1. 6 अक्टूबर, 2018 को भारत ने स्वदेश निर्मित सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु सक्षम पृथ्वी-II मिसाइल का एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर (ओडिशा) से सफल रात्रिकालीन परीक्षण किया। इसकी मारक क्षमता है

(a) 350 किमी.
(b) 550 किमी.
(c) 750 किमी.
(d) 1000 किमी.
उत्तर- (a) 350 किमी.

  1. 16-29 सितंबर, 2018 के मध्य भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास, 2018′ कहां आयोजित किया गया?

(a) जैसलमेर, राजस्थान
(b) ग्वालियर, मध्य प्रदेश
(c) चौबटिया, उत्तराखंड
(d) ज्वाइंट बेस लुइस मैक्कॉर्ड, वाशिंगटन
उत्तर- (c) चौबटिया, उत्तराखंड

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करंट अफेयर्स 2018 MCQ

 

  1. 17-28 सितंबर, 2018 के मध्य किन दो देशों के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का दूसरा संस्करण आयोजित किया गया?

(a) भारत एवं नेपाल
(b) नेपाल एवं चीन
(c) भारत एवं भूटान
(d) चीन एवं भूटान
उत्तर- (b) नेपाल एवं चीन

  1. सितंबर, 2018 में किस देश में विश्व की पहली हाइड्रोजन संचालित रेलगाड़ी का शुभारंभ किया गया?

(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) इंग्लैंड
(d) जापान
उत्तर- (a) जर्मनी

  1. 29 अगस्त से 15 सितंबर, 2018 के मध्य किस देश की नौसेना द्वारा ‘अभ्यास ककाडू, 2018’ का आयोजन किया गया?

(a) ओमान
(b) अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जापान
उत्तर- (c) ऑस्ट्रेलिया

  1. 19 फरवरी से 4 मार्च, 2018 के मध्य किन देशों के बीच संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘गरुण शक्ति, 2018′ का आयोजन किया गया?

(a) भारत एवं थाईलैंड
(b) भारत एवं श्रीलंका
(c) भारत एवं रूस
(d) भारत एवं इंडोनेशिया
उत्तर- (d) भारत एवं इंडोनेशिया

  1. जनवरी, 2018 में कहां पर उच्च कार्य निष्पादन कंप्यूटिंग सुविधा (सुपर कंप्यूटर) ‘मिहिर’ को राष्ट्र को समर्पित किया गया?

(a) नई दिल्ली
(b) पुणे
(C) जोधपुर
(d) नोएडा
उत्तर- (d) नोएडा

  1. 14 सितंबर, 2018 को अपतटीय गश्ती पोत आईसीजीएस विजया को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया। इस पोत का निर्माण किया गया है

(a) एलएंडटी शिपबिल्डिंग द्वारा
(b) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा
(c) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा
(d) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा
उत्तर- (a) एलएंडटी शिपबिल्डिंग द्वारा

  1. कोच्चि स्थित आईरोव टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित आईरोव ट्यूना क्या है?

(a) एक आर्टिलरी गन
(b) हवाई ड्रोन
(C) अंतर्जलीय ड्रोन
(d) एक लड़ाकू विमान
उत्तर- (C) अंतर्जलीय ड्रोन

  1. ट्राम्बे (मुंबई) स्थित भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में अप्सरा-U नाभिकीय अनुसंधान रिएक्टर का परिचालन कब प्रारंभ हुआ?

(a) 8 सितंबर, 2018
(b) 9 सितंबर, 2018
(c) 10 सितंबर, 2018
(d) 11 सितंबर, 2018
उत्तर-  10 सितंबर, 2018

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जनवरी से दिसंबर तक करंट

 

  1. 4 सितंबर, 2018 को भारत के किस लड़ाकू विमान में हवा में ईंधन भरने का सफल परीक्षण किया गया?

(a) मिग-29
(b) मिराज-2000
(c) तेजस
(d) जगुआर
उत्तर- (c) तेजस

  1. सितंबर, 2018 में कहां चिकित्सकीय साइक्लोट्रॉन सुविधा ‘साइक्लॉन 30’ का परिचालन प्रारंभ हुआ?

(a) कोलकाता
(b) चेन्नई
(c) अहमदाबाद
(d) लखनऊ
उत्तर- (a) कोलकाता

  1. 27 अगस्त, 2018 को जैव ईंधन से देहरादून से दिल्ली तक उड़ान भरने वाला भारत का पहला विमान कौन है?

(a) स्पाइसजेट बॉम्बर्डियर क्यू 400 (Q400) एयरक्राफ्ट
(b) क्यू 300 टर्बोप्रॉप विमान
(c) क्यू 500 टर्बोप्रॉप विमान
(d) क्यू 450 टर्बोप्रॉप विमान
उत्तर- a

  1. 9 जुलाई, 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहां पर ड्रोन एप्लीकेशन अनुसंधान केंद्र एवं साइबर सुरक्षा केंद्र का उद्घाटन किया?

(a) हरिद्वार में
(b) नैनीताल में
(c) मसूरी में
(d) देहरादून में
उत्तर- (d) देहरादून में

  1. 2 अगस्त, 2018 को भारत ने कहां से स्वदेश निर्मित बैलिस्टिक इंटरसेप्टर मिसाइल ‘एडवांस्ड एरिया डिफेंस’ (AAD) का सफल परीक्षण किया?

(a) श्रीहरिकोटा
(b) बालासोर
(c) पोखरण
(d) जैसलमेर
उत्तर- (b) बालासोर

  1. 21 जुलाई, 2018 को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहां पर एक अत्याधुनिक वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) का अनावरण किया?

(a) मुंबई
(b) पुणे
(c) जयपुर
(d) दिल्ली
उत्तर- (d) दिल्ली

  1. 5 जुलाई, 2018 को अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी केंद्र (ICAT) ने किस ऑटोमोबाइल कंपनी को प्रथम बीएस-VI इंजन प्रमाण-पत्र जारी किया?

(a) टाटा मोटर्स
(b) मारुति सुजुकी कंपनी
(c) मेसर्स वोल्वो आयशर कामर्शियल वेहिकल लि.
(d) हुंडई मोटर्स कंपनी
उत्तर- c

प्रौद्योगिकी जनवरी से दिसंबर तक करंट अफेयर्स 2018 MCQ

 

  1. देश का पहला मिसाइल ट्रैकिंग पोत जिसे फिलहाल VCil184 नाम दिया गया है, यह कहां निर्माणाधीन है?

(a) माझगांव डॉक लिमिटेड, मुंबई में
(b) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, कोच्चि में
(c) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड, विशाखापत्तनम में
(d) गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, कोलकाता में
उत्तर-(c) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड, विशाखापत्तनम में

  1. 29 जुलाई, 2018 को केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहां स्थित अवाडी इंजन फैक्ट्री में मुख्य युद्धक टैंक टी-72 और टी-90 के लिए स्वदेश में विकसित इंजन को सेना को सौंपा?

(a) बंगलुरू
(b) भोपाल
(c) पुणे
(d) चेन्नई
उत्तर- (d) चेन्नई
We share current affairs of may 2019 in hindi, current affairs of july 2019 in hindi, april 2019 current affairs in hindi, current affairs march 2019 in hindi.

प्रौद्योगिकी जनवरी से दिसंबर तक करंट अफेयर्स

No.-43. भारत का सबसे गहरा बंदरगाह कौन-सा है?

  • मुंबई
  • कांडला
  • चेन्नई
  • विशाखापतनम्

Ans : (D) विशाखापतनम्

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top