History of Rajasthan Ancient Time - SSC NOTES PDF
History of Rajasthan

History of Rajasthan Ancient Time

History of Rajasthan Ancient Time:-राजस्थान के इतिहास की शुरुआत प्रागैतिहासिक काल से होती है इस अध्याय में हम राजस्थान के प्रागैतिहासिक काल से मध्य काल तक के इतिहास का अध्ययन करेंगे जिसे  हमने निम्नलिखित शीर्षकों में विभाजित किया है| कर्नल जेम्स टॉड को राजस्थान के इतिहास का प्रणेता कहा जाता है

History of Rajasthan Ancient Time

No.-1.  पाषाण काल

(a) पाषाण काल का समय लगभग 25 लाख ई.पू. से 1000 ई.पू. तक माना जाता है पाषाण काल को तीन भागो में विभाजित किया गया है पुरा पाषाण काल, मध्य  पाषाण काल एवं नव  पाषाण काल|

(b) राजस्थान में पाषाण के अवशेष अजमेर , चित्तौरगढ़, भीलवाड़ा, जालौर, टोंक, अलवर, उदयपुर, जयपुर आदि स्थानों से मिले है

No.-2. कालीबंगा व आहड़ संस्कृति

(a) कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ है काले रंग की चूड़ियाँ जो गंगानगर के निकट सरस्वती-घग्गर नदियों के किनारे बसा था

(b) कालीबंगा की खोज सबसे पहले अमलानंद घोष ने 1951 में की थी और इसका उत्खलन कार्य बी.के. थापर व बी.पी. लाल के निर्देशन में किया गया|

(c) कालीबंगा से हड़प्पा संस्कृति के अवशेष मिले है

(d) आहड़ राजस्थान के उदयपुर के निकट बनास नदी घटी में स्थित था आहड़ के आस पास तांबा बहुत अधिक मात्र में पाया जाता था इसलिए इसे तम्रावती य ताम्बवती के नाम से भी जाना जाता था

(e) आहड़ स्थल का उत्खलन ए.के.व्यास , एच.डी. सांकलिया के निर्देशन में किया गया

(f) आहड़ संस्कृति का काल लगभग 2100  से 1500  ई.पू. तक माना जाता है

No.-3. महाजनपद काल

(a) प्राचीन भारत के सोलह महाजनपदो में से दो महाजनपद मत्स्य व अवन्ती राजस्थान में स्थित थे

(b) मतस्य महाजनपद का संस्थापक राजा विराट था इसी के नाम पर इसकी राजधानी का नाम विराटनगर रखा गया था

(c) अवन्ती महाजनपद के दो भाग थे उत्तरी अवन्ती व दक्षिणी अवन्ती

(d) उत्तरी अवन्ती की राजधानी उज्जियनी तथा दक्षिणी अवन्ती की राजधानी महिष्मति थी

(e) अवन्ती का राजा चंडप्रघोत महात्मा बुद्ध का समकालीन था

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.मोहनजोदड़ों की खुदाई (उत्खनन) किसने करवाया था?

(a) दयाराम साहनी

(b) राखालदास बनर्जी

(c) गोपाल मजूमदार

(d) यज्ञदत शर्मा

Ans : (b) राखालदास बनर्जी

Que.-2.टेलीग्राफी का आविष्कार किसने किया है?

(a) मारकोनी

(b) न्यूटन

(c) आइन्सटीन

(d) जगदीश चन्द्रबसु

Ans : (a) मारकोनी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top