Ashok Chakra in Hindi || अशोक चक्र के बारे में महत्व पूर्ण जानकारी
Ashok Chakra in Hindi

Ashok Chakra in Hindi

Ashok Chakra in Hindi:- Here are the selective and important Ashok Chakra GK questions and answers for all types of competitive exams. About Ashok Chakra in Hindi have been asked in competitive exams and there are chances to ask again for competitive exams.
So practice with Important Information About Ashok Chakra in Hindi for upcoming competitive exams. You should also check Brief Information About Ashok Chakra in Hindi.
So, our team gathered the Latest and Revised Important fact About Ashok Chakra For All Competitive Exams.
सम्राट अशोक के बहुत से शिलालेखों पर प्रायः एक चक्र (पहिया) बना हुआ है इसे अशोक चक्र कहते हैं. यह चक्र “धर्मचक्र” का प्रतीक है.
उदाहरण के लिये सारनाथ स्थित सिंह-चतुर्मुख (लॉयन कपिटल) एवं अशोक स्तम्भ पर अशोक चक्र विद्यमान है. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में अशोक चक्र को स्थान दिया गया है.

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Ashok Chakra in Hindi

No.-1. भारत का प्रतीक अशोक चक्र जिसे कर्तव्य का पहिया भी कहा जाता है ।
No.-2. इसमें कुल 24 तीलियाँ है जो मनुष्य के 24 गुणों को दर्शातीं हैं । साथ ही इन्हें मनुष्य के लिए बनाये गए 24 धर्म मार्ग भी कहा जाता है ।
No.-3. 22 जुलाई 1947 के दिन संविधान सभा ने तिरंगे को, देश के झंडे के रूप में स्वीकार किया था और हमारे रष्ट्र ध्वज के निर्माताओं ने जब इसका अंतिम रूप फाइनल किया तो झंडे के बीच में चरखे को हटाकर इस अशोक चक्र को स्थापित किया था ।
No.-4. अशोक चक्र में दी गयी 24 तीलियाँ देश और समाज के चहुमुखी विकास के प्रति देशवासियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बतातीं हैं । जाने हमारे राष्ट्रीय ध्वजा के अशोक चक्र का हमारे लिए संदेश ।
इसमे समाहित रंगों के माध्यम से भी अद्भुत संदेश दिया गया हैं-
No.-1 केसरिया- त्याग और बलिदान का प्रतीक
No.-2. सफेद- सत्य, शांति और पवित्रता का प्रतीक
No.-3. हरा- समृद्धता का प्रतीक
No.-4. अशोक चक्र- न्याय का प्रतीक

जानें अशोक चक्र के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी – Know About Important Information About Ashok Chakra

मनुष्य के लिए बनाये गए 24 धर्म मार्ग की तुलना अशोक चक्र की 24 तीलियों से की गयी है आइये अब अशोक चक्र में दी गयी सभी तीलियों का मतलब (चक्र के क्रमानुसार) जानते हैं –
No.-1. पहली तीली – संयम (संयमित जीवन जीने की प्रेरणा देती है)
No.-2. दूसरी तीली – आरोग्य (निरोगी जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है)
No.-3. तीसरी तीली – शांति (देश में शांति व्यवस्था कायम रखने की सलाह)
No.-4. चौथी तीली – त्याग (देश एवं समाज के लिए त्याग की भावना का विकास)
No.-5. पांचवीं तीली – शील (व्यक्तिगत स्वभाव में शीलता की शिक्षा)
No.-6. छठवीं तीली – सेवा (देश एवं समाज की सेवा की शिक्षा)
No.-7. सातवीं तीली – क्षमा (मनुष्य एवं प्राणियों के प्रति क्षमा की भावना)
No.-8. आठवीं तीली – प्रेम (देश एवं समाज के प्रति प्रेम की भावना)
No.-9. नौवीं तीली – मैत्री (समाज में मैत्री की भावना)
No.-10. दसवीं तीली – बन्धुत्व (देश प्रेम एवं बंधुत्व को बढ़ावा देना)
No.-11. ग्यारहवीं तीली – संगठन (राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत रखना)
No.-12. बारहवीं तीली – कल्याण (देश व समाज के लिये कल्याणकारी कार्यों में भाग लेना)
No.-13. तेरहवीं तीली – समृद्धि (देश एवं समाज की समृद्धि में योगदान देना)
No.-14. चौदहवीं तीली – उद्योग (देश की औद्योगिक प्रगति में सहायता करना)
No.-15. पंद्रहवीं तीली – सुरक्षा (देश की सुरक्षा के लिए सदैव तैयार रहना)

About Ashok Chakra in Hindi

No.-16. सौलहवीं तीली – नियम (निजी जिंदगी में नियम संयम से बर्ताव करना)
No.-17. सत्रहवीं तीली – समता (समता मूलक समाज की स्थापना करना)
No.-18. अठारहवी तीली – अर्थ (धन का सदुपयोग करना)
No.-19. उन्नीसवीं तीली – नीति (देश की नीति के प्रति निष्ठा रखना)
No.-20. बीसवीं तीली – न्याय (सभी के लिए न्याय की बात करना)
No.-21. इक्कीसवीं तीली – सहकार्य (आपस में मिलजुल कार्य करना)
No.-22. बाईसवीं तीली – कर्तव्य (अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना)
No.-23. तेईसवी तीली – अधिकार (अधिकारों का दुरूपयोग न करना)
No.-24. चौबीसवीं तीली – बुद्धिमत्ता (देश की समृधि के लिए स्वयं का बौद्धिक विकास करना)
अशोक चक्र में दी गयी सभी तीलियाँ देश और समाज के चहुमुखी विकास को प्रदर्शित करती हैै ये तीलियाँ सभी देशवासियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बतातीं हैं इसके अलावा भारतवासियों को अपने रंग, रूप, जाति और धर्म को भुलाकर पूरे देश को एकता के धागे में बॉधने की शिक्षा देती है

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top