ssc cgl meaning in hindi - SSC NOTES PDF
ssc- cgl -meaning -in -hindi

ssc cgl meaning in hindi

SSC CGL kya hai पूरी जानकारी प्राप्त करें – दोस्तों अगर SSC CGL के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

SSC CGL full details in hindi –

इस आर्टिकल में हमने SSC CGL से जुड़ी पूरी जानकारी दी है। तो चलिए सबसे पहले हम देख लेतें हैं कि इस आर्टिकल में हमने किस-किस पॉइंट पर लिखा है-

SSC CGL एग्जाम के लिए आवेदन करना
SSC CGL में वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जिसके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है और SSC CGL एग्जाम देने के लिए स्नातक की डिग्री होना बहुत जरूरी है. डिग्री एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की होनी चाहिए. आपकी उम्र 18 से लेकर 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए तभी आप SSC CGL में आवेदन कर सकते हैं और रिजर्वेशन केटेगरी के लिए अलग से उम्र की छुट दिया जाएगा. जिसमें अलग Relaxation उम्र के हिसाब से दिया गया और इसी तरह SSC CGL एग्जाम का आवेदन कर सकते हैं.

ssc cgl की क्या जिम्मेदारियां है।

No.-1.विभिन्न एसएससी सीजीएल पदों की नौकरी की भूमिका को समझना महत्वपूर्ण है। SSC CGL नौकरी की जिम्मेदारियां निम्नलिखित है।

No.-2.डेटा प्रविष्टि, प्रसंस्करण और रिकॉर्डिंग लेनदेन।

No.-3.सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों में लेखा परीक्षा में सहायता करना।

No.-4.विभिन्न लिपिकीय जिम्मेदारियाँ जैसे फाइलें, रिपोर्ट संकलित करना, चल रहे मामलों पर नज़र रखना आदि।

No.-5.assistant section officer एक डेस्क जॉब है और केंद्रीय सचिवालय सेवाओं में सबसे निचला पद है।

No.-6.टीडीएस और रिफंड दावों का प्रबंधन।

No.-7.व्यक्तियों अथवा कंपनियों द्वारा देय इन्कम टैक्स का आकलन करना।

No.-8.उत्पाद शुल्क हस्तक्षेप की जाँच करना, तस्करी को रोकना और छापेमारी टीमों की सहायता करना।

No.-9.जालसाजी और मनी लॉन्ड्रिंग को रोकना।

No.-10.जानकारी इकट्ठा करना, पूछताछ करना और जांच करना।

No.-11.नशीले पदार्थों का अवैध निर्माण और परिवहन रोकना।

No.-12.वेतन भत्ते, कार्यालय व्यय, पेंशन संबंधी मामलों से संबंधित कार्य आदि।

No.-13.ड्राफ्ट तैयार करना, Survey रिपोर्ट तैयार करना, मौजूदा डेटा का संपादन और संकलन करना।

CGL के लिये योग्यता

अगर आप CGL के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप पहले नीचे दी गयी जानकारी को अच्छे से पढ़ें.

No.-1.इसके लिये उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिये.

No.-2.इसके लिये उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. इसमें उम्र सीमा अलग अलग विभाग में भिन्न होती है एवं अनारक्षित के लिए उम्र में छुट का भी प्रावधान है ST और SC के लिए 5 वर्ष और OBC वालो के लिए 3 वर्ष एवं शारीरिक विकलांग वालो के लिए 10 वर्ष की छुट दी गयी है.

No.-3.CGL Post के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना अनिवार्य है. इसमें अलग-अलग Post के अनुसार इसके शैक्षिणिक योग्यता में परिवर्तन होता रहता है.

CGL के भाग

CGL को निम्नलिखित चार भागो में विभाजित किया गया है जैसे कि –

No.-1.Combined Graduate Level (Tier 1)

No.-2.Combined Graduate Level (Tier-2)

No.-3.Descriptive Test (Tier-3)

No.-4.Skills Test

Combined Graduate Level ( Tier 1 )

भागप्रश्न संख्याअंक
General Intelligence और रीजनिंग25 प्रश्न50 अंक
Quantitative Aptitude25 प्रश्न50 अंक
English Comprehension25 प्रश्न50 अंक
General Awareness25 प्रश्न50 अंक
कुल100 प्रश्न200 अंक
Combined Graduate Level (Tier-2)
भागप्रश्न संख्याअंक
Quantitative Ability100 प्रश्न200 अंक
General English100 प्रश्न200 अंक
कुल200 प्रश्न400 अंक

Descriptive Test (Tier-3)

इस भाग में आपसे निबंध और लैटर लिखने के लिए कहा जाता है. इसको आपको कंप्यूटर पर नही लिखना है इसके लिए आपको पेपर और पेन दिया जाएगा. यह 100 नम्बर का पेपर होता है. यह हिंदी और English दोनों भाषा में होता है. इस भाग के लिए आपके पास 1 घंटा होता है.

Skills Test
SSC CGL में पद के लिए भर्ती में स्किल टेस्ट लिया जाता है जैसे कंप्यूटर की टाइपिंग की स्पीड और कंप्यूटर की नॉलेज के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए और इस परीक्षा टेस्ट में इस परीक्षा का प्रयोग कम होता है कुछ पदों के लिए इसका Test लिया जाता है

SSC CGL salary kitna hota hai -SSC CGL की सैैलरी कितना होता है?

SSC CGL में कई सारे पोस्ट होते हैं जिसमे उन्हें उनके पद के अनुसार सैलरी दी जाती है। फिर भी अगर हम बात करें सैलरी की तो इसकी न्यूनतम सैलरी लगभग ₹18,000 एवं अधिकतम सैलरी लगभग ₹2,50,000 तक है किंतु ये अलग अलग पद के लिए है ।

निष्कर्ष – एसएससी CGL क्या है ?

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको SSC CGL से जुडी संपूर्ण जानकारी प्रदान की है। आशा करता हूँ यह आर्टिकल पढ़कर आपके सारे doubts क्लियर हो गए होंगे।

लेकिन फिर भी आपको कुछ जानना या पूछना है तो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते हैं।

दोस्तों! ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ये भी आप कमेंट कर के जरूर बताएं एवं इसे अपने दोस्तों में भी शेयर कीजिये …..धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top