Reserve bank of india related Question Answer - SSC NOTES PDF

Reserve bank of india related Question Answer

नमस्कार दोस्तों  SSC NOTES PDF शिक्षात्मक वेबसाइट में आपका स्वागत है। इस लेख में भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। यह आर्टिकल बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा आईएएस, PSC, एसएससी, अकाउंटेंट अफसर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है।

भारतीय रिज़र्व बैंक संबंधित जानकारी, रिज़र्व ब, Reserve Bank of India Question Answer

No.-1. भारत में केंद्रीय बैंक की स्थापना का सर्वप्रथम प्रयास 1773 में किसने किया? उत्तर➜ वारेन हेस्टिग्ज

No.-2. वारेन हेस्टिग्ज कहाँ के गवर्नर जनरल थे? उत्तर➜ बंगाल

No.-3. वारेन हेस्टिंग्स ने 1773 में किसको ‘General Bank of Bengal and Bihar’ की स्थापना का सुझाव दिया? उत्तर➜ब्रिटिश सरकार को

No.-4. 1807-08 में बांबे सरकार के किस सदस्य द्वारा एक जनरल बैंक की योजना का प्रस्ताव किया गया? उत्तर➜ रॉबर्ट रिचर्ड

No.-5. 1931 में गठित भारतीय वित्त एवं मुद्रा के रॉयल आयोग के एक सदस्य के रूप में किसने ‘Proposal for the Establishment of Bank of India’ नाम से एक ज्ञापन दिया? उत्तर➜ जान मेनार्ड कीन्स

No.-6. कीन्स द्वारा प्रस्तावित इस बैंक को किस रूप में काम करना था? उत्तर➜ केंद्रीय तथा वाणिज्यिक बैंकिंग, दोनों

No.-7. किस आयोग द्वारा 1926 में अपनी रिपोर्ट में देश में एक केंद्रीय बैंक की स्थापना की अनुशंसा की गई? उत्तर➜ हिल्टन आयोग

No.-8. हिल्टन आयोग के बाद किस समिति का गठन किया गया जिसकी सिफारिशें आने के बाद भारत में रिजर्व बैंक की स्थापना को आवश्यक समझा गया? उत्तर➜केंद्रीय बैंकिंग जाँच समिति

No.-9. किस तिथि से भारतीय रिजर्व बैंक अस्तित्व में आया? उत्तर➜1 अप्रैल, 1935

No.-10.  अप्रैल 1937 में किस देश के भारत से अलग हो जाने के बाद तथा अगस्त 1947 में देश का विभाजन हो जाने के कारण भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यक्षेत्र में काफी परिवर्तन हो गया? उत्तर➜ बर्मा

No.-11.  बर्मा के अलग राज्य बन जाने के बाद भी किस तिथि तक भारतीय रिजर्व बैंक ने बर्मा के मुद्रा अधिकारी के रूप में कार्य किया? उत्तर➜5 जून, 1942

No.-12. बर्मा के अलग राज्य बन जाने के बाद किस तिथि तक भारतीय रिजर्व बैंक ने बर्मा सरकार के बैंकर के रूप में कार्य किया? उत्तर➜31 मार्च, 1947

No.-13. पाकिस्तान के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने किस तिथि तक केंद्रीय बैंक के रूप में कार्य किया? उत्तर➜30 जून, 1948

No.-14. किस वर्ष भारतीय संसद द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक राष्ट्रीयकरण अधिनियम, 1948 पारित किया गया? उत्तर➜सितंबर 1948

No.-15. भारतीय रिजर्व बैंक राष्ट्रीयकरण अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार किस तिथि को भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया? उत्तर➜1 जनवरी,1949

No.-16. भारत में केंद्रीय बैंक के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना के प्रमुख उद्देश्य कौन से हैं? उत्तर➜

No.-1. मुद्रा एवं साख मुद्रा नीति में समन्वय स्थापित करना

No.-2. रुपए के आंतरिक तथा बाह्य मूल्यों में स्थिरता कायम करना

No.-3. बैंकों के नकद कोषों का केंद्रीकरण करना

No.-4. देश में बैंकिंग प्रणाली का विकास करना

No.-5. मुद्रा बाजार का नियमित एवं संगठित रूप से विकास करना

No.-6. कृषि साख की वित्त व्यवस्था सुनिश्चित करना

No.-7. विदेशों से मौद्रिक संबंध कायम करना

No.-8. बैंकिंग की आदतों को बढ़ावा देकर बचतों को संस्थागत करना

No.-9. अखिल भारतीय तथा क्षेत्रीय स्तर पर उद्योगों के लिए सांविधिक वित्त एवं व्यापक

No.-10. सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बहुत सी विशिष्ट वित्तीय संस्थाओं की स्थापना अथवा विकास करना

No.-11. सरकार के सामाजिक न्याय तथा स्थिरता पूर्ण आर्थिक विकास की गति को बढ़ाने में सहायता देना

No.-17. भारतीय रिजर्व बैंक का सामान्य प्रबंधन नीति एवं संचालन का कार्य किसके द्वारा किया जाता है? उत्तर➜केंद्रीय निदेशक मंडल अथवा केंद्रीय संचालक मंडल

No.-18. रिजर्व बैंक के केंद्रीय संचालक मंडल में कितने सदस्य होते हैं? उत्तर➜20

No.-19. रिजर्व बैंक के केंद्रीय संचालक मंडल के सदस्यों में एक गवर्नर तथा कितने डिप्टी गवर्नर होते हैं? उत्तर➜ 4

No.-20. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर तथा डिप्टी गवर्नर की कार्यविधि कितने वर्ष होती है? उत्तर➜ 5 वर्ष

No.-21. क्या भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर तथा डिप्टी गवर्नर की पुनः नियुक्ति की जा सकती है? उत्तर➜ हाँ

No.-22. भारतीय रिजर्व बैंक का प्रधान कार्यालय अथवा मुख्यालय किस शहर में स्थित है? उत्तर➜ मुंबई

No.-23. मुख्यालय के अलावा किन चार शहरों में भारतीय रिजर्व बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय हैं? उत्तर➜ नई दिल्ली, कलकत्ता, मद्रास तथा मुंबई

No.-24. अहमदाबाद, भुवनेश्वर, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, जयपुर, मद्रास के अलावा किन अन्य शहरों में भारतीय रिजर्व बैंक के शाखा कार्यालय हैं? उत्तर➜हैदराबाद, मुंबई, कानपुर, नागपुर तथा पटना

No.-25. जहां पर भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यालय नहीं है, वहां पर कौन सा बैंक रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता है? उत्तर➜भारतीय स्टेट बैंक

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

No.-26. भारतीय रिजर्व बैंक का एक कार्यालय इंग्लैंड के किस शहर में है जिसका कार्य अभिकर्ता के कार्यों को करने के अतिरिक्त भारत के उच्चायुक्त का हिसाब-किताब भी रखना है? उत्तर➜लंदन

No.-27. भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्य कार्य कौन से हैं? उत्तर➜ करेंसी नोटों का निर्गमन

No.-1. सरकारी बैंकर का काम करना

No.-2. बैंकों के बैंक का कार्य

No.-3. विदेशी विनिमय का नियंत्रण

No.-4. साख नियंत्रण

No.-5. आंकड़ों का संकलन और प्रकाशन

No.-6. विकास संबंधी एवं प्रवर्तन कार्य

No.-28.  भारत में किस संस्था को एक रुपए के सिक्के/नोटों एवं छोटे सिक्कों को छोड़कर विभिन्न मूल्य वर्ग के करेंसी नोटों के निर्गमन का एकाधिकार प्राप्त है? उत्तर➜ भारतीय रिजर्व बैंक

No.-29. भारत में 1 अप्रैल, 1935 यानी भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना के समय तक नोट जारी करने का कार्य कौन करता था? उत्तर➜भारत सरकार

No.-30.  देश में मुद्रा प्रबंधन का कार्य कौन संभालता है? उत्तर➜ भारतीय रिजर्व बैंक

No.-31. देश में प्रतिवर्ष मुदित किए जाने वाले बैंक नोटों की मात्रा व मूल्य कौन निर्धारित करता है? उत्तर➜भारतीय रिजर्व बैंक

No.-32. देश में नए सिक्कों का चलन कब शुरू हुआ? उत्तर➜15 अगस्त, 1950

No.-33. सिक्का अधिनियम 1906 के अनुसार किस मूल्यवर्ग तक के सिक्के जारी किए जा सकते है? उत्तर➜1,000 रुपए

No.-34. भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्त मांग पत्रों के आधार पर काले जाने वाले सिक्का की मात्रा किसके द्वारा निर्धारित की जाती है? उत्तर➜भारत सरकार

No.-35. किस कानून द्वारा सरकार को बैंक नोट जारी करने का अधिकार मिला जिससे प्राइवेट और प्रेसीडेंसी बैंकों का नोट जारी करने का अधिकार समाप्त हो गया? उत्तर➜ कागजी मुद्रा अधिनियम 1881

No.-36. रिजर्व बैंक ने किस वर्ष बैंक नोट जारी किए जिनमें पहले 5 रुपए के नोट पर जॉर्ज षष्ठम् का चित्र बना हुआ था? उत्तर➜1938

No.-37. जॉर्ज षष्ठम् के चित्र वाले नोटों की श्रृंखला किस वर्ष तक जारी रही? उत्तर➜ 1947

No.-38. जॉर्ज षष्ठम् के चित्र वाले नोटों की श्रृंखला के बाद किस वर्ष तक अशोक स्तंभ के वाटरमार्क शृंखला वाले बैंक नोट चलन में रहे? उत्तर➜1950

No.-39. भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 के प्रावधानों के अनुसार रिजर्व बैंक किस मूल्यवर्ग तक के बैंक नोट जारी कर सकता है? उत्तर➜10,000 रुपए

No.-40. आजादी से पहले 10,000 रुपए के नोट चलन में थे लेकिन अघोषित धन पर नियंत्रण रखने के लिए किस वर्ष 1,000 व 10,000 के नोटों को विमुद्रीकृत कर दिया गया? उत्तर➜1946

No.-41. आजादी के बाद किस वर्ष फिर से 1,000 व 5,000 और 10,000 मूल्यवर्ग के नोट जारी किए गए? उत्तर➜1954

No.-42. मोदी सरकार ने किस दिन 1,000 व 500 मूल्यवर्ग के नोटों को विमुद्रीकृत कर दिया? उत्तर➜ 8 नवंबर, 2016

No.-43. महात्मा गांधी श्रृंखला में क्रमिक रूप से जारी किए गए बैंक नोट किस वर्ष चलन में आए? उत्तर➜1996

No.-44. बैंक नोट और रुपया सिक्कों के वितरण में सुगमता लाने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों की चुनिंदा शाखाओं को…………खोलने के लिए अधिकृत किया गया है? उत्तर➜मुद्रा तिजोरियां

No.-45. वर्तमान में देश में कितनी मुद्रा तिजोरियां हैं? उत्तर➜4428

No.-46. छोटे सिक्कों का भंडार रखने के लिए रिजर्व बैंक ने बैंक शाखाओं को ………खोलने के लिए अधिकृत किया है? उत्तर➜लघु सिक्का डिपो

No.-47. वर्तमान में देश में कितनी लघु सिक्का डिपो हैं? उत्तर➜4,102

No.-48. रिजर्व बैंक के पूर्ण स्वामित्व में किस तिथि को रिजर्व बैंक नोट मुद्रण (प्रा.) लि. की स्थापना की गई? उत्तर➜ फरवरी, 1995

No.-49. रिजर्व बैंक नोट मुद्रण (प्रा.) के तत्वाधान में मैसूर (कर्नाटक) करेंसी प्रिंटिंग प्रेस ने कब से नोट छापने का कार्य शुरु कर दिया? उत्तर➜1 जून, 1996

No.-50. रिजर्व बैंक नोट मुद्रण (प्रा.) के तत्वाधान में सालबोनी (प. बंगाल) करेंसी प्रिंटिंग प्रेस ने कब से नोट छापने का कार्य शुरु कर दिया? उत्तर➜11 दिसंबर, 1996

No.-51. केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों के बैंकर, एजेंट तथा आर्थिक एवं वित्तीय मामलों पर परामर्शदाता के रूप में कौन सी संस्था कार्य करती है? उत्तर➜भारतीय रिजर्व बैंक

No.-52. केंद्र तथा राज्य सरकारों के नकद कोष रखने तथा सरकार के भुगतानों को स्वीकार करने का काम कौन करता है? उत्तर➜रिजर्व बैंक

No.-53. क्या रिजर्व बैंक केंद्र तथा राज्य सरकारों के नकद कोष रखने के बदले में सरकारों को किसी प्रकार का ब्याज देता है? उत्तर➜नहीं

No.-54. सरकार की करों से होने वाली आय को जमा करने, सरकार के आदेशानुसार भुगतान करने और सरकारी कोषों को एक स्थान से दूसरे स्थान को स्थानांतरित करने का कार्य किसका है? उत्तर➜रिजर्व बैंक

No.-55. सार्वजनिक ऋण की संपूर्ण व्यवस्था करना, उनको जमा कराना तथा उनका भुगतान कराना किसका कार्य है? उत्तर➜रिजर्व बैंक

No.-56. देश के विदेशी विनिमय भंडार के परिरक्षक (Custodian) के रूप में कौन कार्य करता है? उत्तर➜रिजर्व बैंक

No.-57.  अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के सभी सदस्य देशों की मुद्राओं का क्रय-विक्रय देश में कौन करता है? उत्तर➜रिजर्व बैंक

No.-58.  साख मुद्रा का नियंत्रण किस संस्था का एक प्रमुख कार्य है? उत्तर➜भारतीय रिजर्व बैंक

No.-59.  केंद्रीय बैंक की साख नियंत्रण नीति कौन सी नीति होती है? उत्तर➜ मौद्रिक नीति

No.-60.  किस नीति के अंतर्गत उन सभी मौद्रिक निर्णयों एवं उपायों को सम्मिलित किया जाता है जिनका उद्देश्य मौद्रिक प्रणाली को प्रभावित करना होता है? उत्तर➜मौद्रिक नीति

No.-61.  क्या देश में पूर्ण रोजगार की प्राप्ति हेतु सहयोग प्रदान करना मौद्रिक नीति के उद्देश्यों में शामिल है? उत्तर➜हाँ

No.-62.  क्या नवीन उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित करना मौद्रिक नीति के उद्देश्यों में शामिल है? उत्तर➜ हाँ

No.-63.  क्या साख निर्माण को प्रोत्साहित करने तथा हतोत्साहित करना मौद्रिक नीति के उद्देश्यों में शामिल है? उत्तर➜ हाँ

No.-64.  क्या मूल्यों को स्थिर रखना मौद्रिक नीति के उद्देश्यों में शामिल है? उत्तर➜ हाँ

No.-65.  क्या मुद्रा की चलन की मात्रा को स्थिर रखना मौद्रिक नीति के उद्देश्यों में शामिल है? उत्तर➜हाँ

No.-66.  क्या देश में आर्थिक स्थिरता बनाए रखना मौद्रिक नीति के उद्देश्यों में शामिल है? उत्तर➜ हाँ

No.-67.  क्या मंदी की दशा में विनियोग बढ़ाना मौद्रिक नीति के उद्देश्यों में शामिल है? उत्तर➜ हाँ

No.-68.  क्या विदेशी विनिमय दरों को स्थिर रखना मौद्रिक नीति के उद्देश्यों में शामिल है? उत्तर➜ हाँ

No.-69.  रिजर्व बैंक किसके माध्यम से विनिमय, मूल्यों तथा अन्य आर्थिक गतिविधियों में स्थिरता बनाए रखता है? उत्तर➜ साख नियंत्रण

No.-70.  रिजर्व बैंक साख नियंत्रण के लिए किन विधियों का प्रयोग करता है? उत्तर➜ परिमाणात्मक (Quantitative) व गुणात्मक (Qualitative) विधि

No.-71.  साख नियंत्रण के लिए रिजर्व बैंक द्वारा प्रयोग में लायी जाने वाली किस विधि के अंतर्गत बैंक दर, खुले बाजार की क्रियाएं, परिवर्तनशील कोष अनुपात तथा तरलता कोष अनुपात का प्रयोग किया जाता है? उत्तर➜परिमाणात्मक विधि

No.-72.  साख नियंत्रण के लिए रिजर्व बैंक द्वारा प्रयोग में लायी जाने वाली किस विधि के अंतर्गत चयनित साख नियंत्रण, साख समायोजन, नैतिक अनुनय प्रचार तथा प्रत्यक्ष कार्यवाही की जाती है? उत्तर➜गुणात्मक विधि

No.-73.  साख नियंत्रण के लिए रिजर्व बैंक परिमाणात्मक विधि व गुणात्मक विधि के अलावा और किस विधि का प्रयोग भी करता है? उत्तर➜चयनात्मक साख नियंत्रण

No.-74.  चयनात्मक साख नियंत्रण का प्रयोग किस प्रकार की वस्तुओं के विरुद्ध किया जाता है? उत्तर➜ कम आपूर्ति वाली वस्तुएँ

No.-75.  कम आपूर्ति वाली वस्तुओं में खाद्यान्न, तिलहन, तेल, वनस्पति घी, कपास व खांडसारी के अलावा और कौन-कौन सी वस्तुएं शामिल हैं? उत्तर➜गुड़, चीनी, सूती कपड़ा एवं सूती धागा

No.-76.  प्रत्येक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों को अपनी जमा का जो निश्चित हिस्सा भारतीय रिजर्व बैंक के पास नकद रूप में रखना अनिवार्य होता है, वह क्या कहलाता है? उत्तर➜नकद आरक्षित अनुपात (Cash Reserve Ratio-CRR)

No.-77.  नकद आरक्षित अनुपात का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है? उत्तर➜ भारतीय रिजर्व बैंक

No.-78.  नकद आरक्षित अनुपात सामान्यतः कितना होता है? उत्तर➜3% से 15% के मध्य

No.-79.  जब भारतीय रिजर्व बैंक को मुद्रा का प्रसार करना होता है तो वह नकद आरक्षित अनुपात को कम करता है या ज्यादा? उत्तर➜कम करता है

No.-80.  क्या भारतीय रिजर्व बैंक नकद आरक्षित अनुपात पर बैंकों को कोई ब्याज देता है? उत्तर➜नहीं

No.-81.  रिजर्व बैंक के पास CRR के अंतर्गत रखे गए नकद के अतिरिक्त सभी वाणिज्यिक बैंकों को अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा नकद, स्वर्ण या विदेशी मुद्रा की स्वीकृत प्रतिभूतियों में रखना पड़ता है। इसे क्या कहते हैं? उत्तर➜ वैधानिक तरलता अनुपात (Statutory Liquidity Ratio-SLR)

No.-82.  केंद्रीय बैंक द्वारा वैधानिक तरलता अनुपात में वृद्धि किए जाने पर वाणिज्यिक बैंकों द्वारा साख सृजन कम मात्रा में होता है या ज्यादा मात्रा में? उत्तर➜कम मात्रा में

No.-83. केंद्रीय बैंक द्वारा वैधानिक तरलता अनुपात में कमी किए जाने पर साख सृजन…….होता है? उत्तर➜अधिक

No.-84. भारतीय रिजर्व बैंक जब मुद्रा बाजार में सरकारी हुंडियों के क्रय-विक्रय द्वारा देश में मुद्रा बाजार तथा वाणिज्यिक बैंकों पर नियंत्रण करता है, तो इसे क्या कहा जाता है? उत्तर➜खुले बाजार की क्रियाएं

No.-85.  जब रिजर्व बैंक बाजार से प्रतिभूतियां या इंडियों का क्रय करता है तो बाजार में मुद्रा की पूर्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है? उत्तर➜बाजार में मुद्रा यानि तरलता बढ़ जाती है

No.-86. . जब रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिभूतियों का………किया जाता है, तब बाजार में तरलता की कमी हो जाती है? उत्तर➜ विक्रय

No.-87. बैंक जिस ब्याज दर पर रिजर्व बैंक से कम अवधि (24 घंटे से लेकर 15 दिन तक) के ऋण लेते हैं, उसे क्या कहा जाता है? उत्तर➜रेपो रेट

No.-88. रिजर्व बैंक अपने पास रखी नकदी के बदले में जिस दर पर बैंकों को ब्याज देता है, उसे क्या कहा जाता है? उत्तर➜वर्स रेपो रेट

No.-89. मुद्रा बाजार से तरलता खींचने के लिए, कॉल मनी रेट में होने वाले उग्र उच्चावचनों को नियंत्रित करने के लिए तथा इस प्रकार मुद्रा बाजार में प्रभावपूर्ण हस्तक्षेप की दृष्टि से रिजर्व बैंक ने किस तिथि से रेपो का प्रयोग शुरू किया? उत्तर➜4 नवंबर, 1996

No.-90. किस तिथि से रिजर्व बैंक ने रेपो तथा रिवर्स रेपो का अंतरराष्ट्रीय प्रयोग अपना लिया? उत्तर➜29 अक्टूबर, 2004

No.-91. मुद्रा बाजार से तरलता खींचने या निकालने के लिए रिजर्व बैंक किस दर का प्रयोग करता है? उत्तर➜रेपो दर

No.-92. तरलता को मुद्रा बाजार में डालने के लिए रिजर्व बैंक किस दर का प्रयोग करता है? उत्तर➜रिवर्स रेपो या उल्टी रेपो दर

No.-93. 3 मई, 2011 से मौद्रिक नीति में किस दर को एकमात्र स्वतंत्र परिवर्ती पॉलिसी रेट बनाया गया है? उत्तर➜ रेपो रेट

No.-94. वह न्यूनतम् दर जिस पर पूंजी बाजार में कोई उधार लिया तथा दिया जाता है, क्या कहलाती है? उत्तर➜संदर्भित दर या निर्देशक दर

No.-95. कौन सी दर मुद्रा उधारी बाजारों में मुद्रा के मूल्य के संबंध में एक लेंचमार्क  का काम करती है? उत्तर➜संदर्भित दर

No.-96. बाजार में प्रचलित ब्याज दर, जिस पर सामान्यतया समझौता होता है, वह  संदर्भित दर से……होती है? उत्तर➜ऊँची

No.-97. किस देश के लिए संदर्भित दर को फेड्स फंडस रेट (Feds Funds Rate) कहा जाता है? उत्तर➜ अमेरिका

No.-98.  किस देश के लिए संदर्भित दर को फिबोर (Frankfurt Inter Bank Offered Rate-FIBOR) कहा जाता है? उत्तर➜जर्मनी

No.-99. किस देश के लिए संदर्भित दर को टीबोर (Tokyo Inter Bank Offered Rate-TIBOR) कहा जाता है? उत्तर➜जापान

No.-100. किस देश के लिए संदर्भित दर को लिबोर (London Interbank Offered Rate-LIBOR) है कहा जाता है? उत्तर➜यूके

No.-101. चलनिधि समायोजन सुविधा (Liquidity Adjustment Facility-LAF) किस नीति का एक महत्वपूर्ण उपकरण है? उत्तर➜मौद्रिक नीति

No.-102. बैंकों और प्राथमिक व्यापारियों को दी जाने वाली वह ऐसी सुविधा कौन सी है जिसमें वे आवश्यकता पड़ने पर चलनिधि का उपयोग कर सकते हैं या अधिक चलनिधि होने पर रिजर्व बैंक के पास राज्य सरकार की प्रतिभूतियों सहित सरकारी प्रतिभूतियों को जमा के रूप में एक दिन के लिए रख सकते हैं? उत्तर➜ चलनिधि समायोजन सुविधा

No.-103. चलनिधि समायोजन सुविधा किस तरह के बैंकों को नहीं मिलती है? उत्तर➜क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

No.-104. किस सुविधा के तहत बैंक अपनी दैनिक जरुरतों के हिसाब से रेपो रेट पर रिजर्व बैंक से पैसे लेते हैं और रिवर्स रेपो रेट पर ज्यादा पैसे रिजर्व बैंक के पास रखते हैं? उत्तर➜चलनिधि समायोजन सुविधा

No.-105. चलनिधि समायोजन सुविधा के तहत ब्याज की दरें किसके द्वारा समय-समय पर निर्धारित की जाती हैं? उत्तर➜रिजर्व बैंक

No.-106. किसी बैंक की वह न्यूनतम ब्याज दर है क्या कहलाती है जिस पर बैंक अपने सबसे विश्वसनीय ग्राहक को, जिसके संबंध में जोखिम शून्य हो, उधार देने के लिए तैयार है? उत्तर➜प्रधान उधारी दर (Prime Lending Rate-PLR)

No.-107. कौन सी दर एक तरह से आधार दर के रूप में कार्य करती है जिसको ध्यान में रखकर अन्य उद्यमियों के संबंध में बैंक अपनी ब्याज दर निर्धारित करते हैं? उत्तर➜प्रधान उधारी दर

No.-108. जिस दर पर रिजर्व बैंक बिलों की पुनर्कटौती करता है, उसे क्या कहते हैं? उत्तर➜बैंक दर

No.-109. व्यावहारिक रूप में कौन सी दर वह दर होती है जिस पर रिजर्व बैंक व्यापारिक उधार देता है? उत्तर➜बैंक दर

No.-110. किस दर के जरिये रिजर्व बैंक साख उपलब्धता तथा साख की लागत को प्रभावित कर सकता है और इस प्रकार बैंकों की साख सृजन शक्ति को प्रभावित कर सकता है? उत्तर➜बैंक दर

No.-111. यदि रिजर्व बैंक बैंक दर को कम कर दे तो व्यापारिक बैंकों को अपनी प्रतिभूतियों पर, जिनके आधार पर वे ऋण ले सकते थे, पहले की अपेक्षा कम बट्टा देना पड़ेगा या ज्यादा? उत्तर➜कम

No.-112. यदि रिजर्व बैंक बैंक दर को कम कर दे तो व्यापारिक बैंकों को पहले की  अपेक्षा कम फंड प्राप्त होगा या ज्यादा? उत्तर➜ज्यादा

No.-113.  जब रिजर्व बैंक मुद्रा की आपूर्ति कम करना चाहता है तो वह किस दर में वृद्धि कर देता है जिसके परिणामस्वरूप वाणिज्यिक बैंकों को पूर्व की तुलना में अधिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होता है? उत्तर➜बैंक दर

No.-114.  किस दर में बढ़ोतरी के कारण ऋणों की लागत बढ़ जाती है जिसके फलस्वरूप औद्योगिक क्षेत्र को वाणिज्यिक बैंकों से कम वित्तीय सहायता मिलती है? उत्तर➜बैंक दर

No.-115. जब किसी व्यापारी को धन की जरूरत होती है तो वह अपने बिल ऑफ एक्सचेंज या प्रतिभूतियों को व्यापारिक बैंकों को बट्टे पर बेचता है, जैसे 100 रुपए की प्रतिभूति 80 रुपए पर बेचना। जिस अवधि में बैंक इस प्रतिभूति को अपने पास रखेगा, उस अवधि के लिए बट्टा था 20 रुपया व्याज होगा। अब यदि बैंक को धन की आवश्यकता हो तो बैंक इस बट्टे पर प्राप्त बिल को रिजर्व बैंक को बट्टे पर बेच सकता है। इसे क्या कहा जाता है? उत्तर➜ ‘पुनर्कटौतीकरण’ या ‘पुनर्बट्टा पर बेचना

No.-116. बैंकों के जमाकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से किस वर्ष ‘जमा बीमा निगम’ की गई? उत्तर➜1962

No.-117. बचतों को प्रोत्साहन देने के लिए किस वर्ष ‘यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ की स्थापना की गई? उत्तर➜1964

No.-118. अल्पकालीन साख की व्यवस्था के लिए सहकारी समितियों के विकास के अतिरिक्त दीर्घकालीन कृषि वित्त की व्यवस्था के लिए रिजर्व बैंक ने 1963 में किस संस्था की स्थापना की? उत्तर➜कृषि पुनर्वित्त विकास निगम

No.-119. रिजर्व बैंक द्वारा व्यापार तथा उद्योग पर साख मुद्रा निरोधक नीति के पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों को रोकने तथा वाणिज्यिक एवं उद्योग की वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु किस तिथि को बिल बाजार योजना अथवा एक नई हुंडी बाजार योजना शुरू की गई? उत्तर➜16 जनवरी, 1952

No.-120. नई हुंडी बाजार योजना ‘बिल पुनर्भुगतान योजना’ किस वर्ष शुरू की गई? उत्तर➜नवंबर 1971

No.-121. किस योजना के अंतर्गत सभी लाइसेंस प्राप्त अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक भारतीय रिजर्व बैंकों से हुंडियों का बट्टा करा सकते हैं? उत्तर➜बिल पुनर्भुगतान योजना

No.-122. बिल पुनर्भुगतान योजना के तहत साधारणतः मुद्दती हुंडियों की भुगतान अवधि कितने दिन से अधिक नहीं होनी चाहिए? उत्तर➜90 दिन

No.-123. नए परिवर्तनों के अनुसार अखिल भारतीय स्तर पर उच्च स्तरीय साख की  आवश्यकताओं तथा प्राथमिकताओं का अध्ययन करने के लिए राष्ट्रीय साख परिषद की स्थापना कब की गई? उत्तर➜22 दिसंबर, 1977

No.-124. तदर्थ ट्रेजरी बिल के स्थान पर एक नई अर्थोपाय अग्रिम (Ways and Means Advances-WMA) प्रणाली कब लागू की गई? उत्तर➜1 अप्रैल, 1997

No.-125. रिजर्व बैंक ने 70 के दशक की शुरूआत में किसकी अध्यक्षता में एक समिति गठित की जिसका प्रमुख उद्देश्य विभेदात्मक ब्याज दर (Differential  Interest Rates) के प्रश्न पर विचार करना था? उत्तर➜ आर. के. हजारी

No.-126. किस वर्ष से विभेदात्मक ब्याज दर स्कीम लागू की गई जिसके अंतर्गत समाज के कमजोर वर्ग को कम ब्याज दर पर ऋण देना निश्चित किया गया? उत्तर➜1972

No.-127. किस स्कीम के अंतर्गत एक निश्चित सीमा तक 4% ब्याज दर पर कमजोर वर्ग को ऋण दिया जाता है? उत्तर➜ विभेदात्मक ब्याज दर स्कीम

No.-128. भारतीय रिजर्व बैंक ने किस वर्ष में भारतीय ऋण गारंटी निगम की स्थापना की जिसका उद्देश्य छोटे लेनदारों के लिए बैंकों के ऋण की उपलब्धि को प्रोत्साहित करना था? उत्तर➜1971

No.-129. किस वर्ष भारतीय ऋण गारंटी निगम का नाम बदलकर जमाराशि बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (Deposit insurance and Credit Guarantee Corporation -DICGC) कर दिया गया? उत्तर➜1978

No.-130. किस संस्था द्वारा बैंकों तथा अन्य संस्थाओं द्वारा अनुमोदित वित्तीय संस्थाओं द्वारा छोटे लेनदारों तथा लघु उद्योगों को दिए गए ऋणों तथा सभी प्राथमिकता क्षेत्र वाले ऋणों के लिए गारंटी सहायता प्रदान की जाती है? उत्तर➜  जमाराशि बीमा एवं ऋण गारंटी निगम

No.-131. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किस वर्ष ऋण प्राधिकरण योजना (Credit Authorisation Scheme-CAS) के स्थान पर ऋण देखरेख प्रबंध (Credit Monetary Arrangement-CMA) को प्रचलन में लाया गया? उत्तर➜अक्टूबर 1988

उम्मीद है ‘भारतीय रिज़र्व बैंक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न’ आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में भारतीय रिज़र्व बैंक संबंधित जानकारी, रिज़र्व बैंक संबंधित प्रश्न उत्तर, Reserve Bank of India Question Answer इत्यादि की जानकारी दी गयी है। यदि आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ

Que.-1.  GST के अंतर्गत कुल कितने अप्रत्यक्ष कर को शामिल किया गया है?

(a) 15

(b) 16

(c) 23

(d) 171

Ans : (d) 171

Que.-2. GST संख्या में कुल कितने डिजिट होते है?

(a) 13

(b) 15

(c) 18

(d) 11

Ans : (b) 15

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top