PM Kisan Yojana : इन किसानों को फिर से नहीं मिलेगी अगली क़िस्त, देखें लिस्ट - SSC NOTES PDF

PM Kisan Yojana : इन किसानों को फिर से नहीं मिलेगी अगली क़िस्त, देखें लिस्ट

PM Kisan Samman Nidhi Yojana New Update : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के सभी किसान वर्गों को किस्त के रूप में सरकार द्वारा 6 हजार की राशि प्रदान की जाती है, तथा इस योजना के माध्यम से करोड़ो किसानो को धनराशि दी गयी है, परन्तु इस महीने उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल जिले – वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़ और जौनपुर में 25.25 प्रतिशत किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त नहीं मिल सकेगी।

No.-1. आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के इन जिलों में कुल 34.69 लाख किसानो ने पंजीकरण कराया था, जिसमे से 8.85 लाख किसानो का ई – केवाईसी उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण 13वीं किस्त रोक दी गयी है।

No.-2. इस लेख के माध्यम से हम प्रधानमंत्री किसान सम्म्मान निधि योजना से जुड़ी सभी जानकारियों को आपसे साझा करेंगे तथा इस योजना का लाभ लेने के तरीके भी बताएँगे साथ ही उम्मीदवार इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी हेतु आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं।

No.-3. आपको बता दें कि सरकार ने पीएम किसान की 13वीं किस्त के तहत 16,800 हजार करोड़ रुपये सीधे किसान परिवारों के खातों में ट्रांसफर कर दी है।

किन किसानों को नहीं मिल पायेगी 13वीं क़िस्त, देखें लिस्ट

No.-1. यदि अभी तक आपकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किश्त नहीं आयी है तो आपको अपने रजिस्ट्रेशन का स्टेटस अवश्य री-चेक कर लें एवं देख लें कि क्या आपकी KYC प्रक्रिया संपन्न हुई है या नहीं।

No.-2. PM Kisan की किश्त रुकने का सबसे मुख्य कारण यही होता है कि आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अच्छे से संपन्न नहीं हुई है इसलिए आप जल्द से नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अच्छे से पूरा कर लें.

 किसान सम्मान निधि योजनासंक्षिप्त विवरण

योजना का नामप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
लॉन्च किया गयाकेंद्र सरकार के द्वारा
लाभार्थीभारत के छोटे और सीमांत किसान
मुख्य लाभ :₹6000/ प्रतिवर्ष – 3 किश्तों में
योजना का उद्देश्यकिसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in/

किसानो को क्यों नहीं मिलेगी 13वीं किस्त?

No.-1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस बार उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल जिले – वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर और आजमगढ़ के 8 लाख 85 हजार 446 किसानो का ई – केवाईसी नहीं हो पाने के कारण उनकी 13वीं किस्त रोक दी गयी है, बता दें की भारत सरकार द्वारा ई – केवईसी का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है

No.-2.  जिसके लिए सरकार ने पात्र किसानो को समय दिया था और 31 मार्च तक औपचारिकता पूरी करने के लिए कहा गया था साथ ही इसकी अंतिम तिथि 10 फ़रवरी को तय की गयी थी

No.-3. जो की अब बीत चुकी है परन्तु लाखो किसान अपना ई – केवईसी नहीं उपलब्ध करा पाए है जिसके फलस्वरूप वे 13वीं किस्त का लाभ उठाने से वंचित रह सकते हैं।

क्या है PM किसान सम्मान निधि योजना?

No.-1. भारत सरकार द्वारा भारत के छोटे और सीमांत किसानो के लिए यह योजना जारी की गयी है इस योजना के तहत केंद्र सरकार भारत के किसानो को सालभर में 6 हजार रूपये देती है

No.-2. तथा यह किस्त के रूप में हर चार महीने में सरकार द्वारा छोटे और सीमांत किसानो के खाते में 2 – 2 हजार रूपये करके भेज दिया जाता है।

No.-3.  ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे PM किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।

कब हुई थी शुरुआत?

No.-1. भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा PM किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को की गयी थी।

No.-2.  जिसके अब 4 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं बता दें कि चौथी वर्षगांठ पूरी होने पर 13वीं किस्त जारी होने की संभावना बढ़ गयी है तथा यह बताया जा रहा है कि 27 फरवरी तक यह किस्त पात्र किसानो के खाते में भेज दी जाएगी।

इतने किसान नहीं करा पाए ई- केवाईसी (जिलानुसार)

जिलापंजीकृत किसानकेवाईसी नहीं कराने वाले किसान
सोनभद्र2,02,01942,000
जौनपुर7,10,0001,05,000
मिर्जापुर3,40,78064,000
भदोही85,00034,000
चंदौली2,26,00050,000
गाजीपुर4,29,6521,72,769
आजमगढ़7,35,1181,96,611
मऊ2,81,45569,070
बलिया4,59,3321,51,996

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top