how SSC CHSL marks are calculated - SSC NOTES PDF

how SSC CHSL marks are calculated

how SSC CHSL marks are calculated:- साथियों आज SSC Notes PDF आपके लिए how SSC CHSL marks are calculated लेकर आया है. यदि आप Google पर how SSC CHSL marks are calculated को Search कर रहे थे तो आप बिलकुल -सही वेबसाइट SSC Notes PDF पर है.

how SSC CHSL marks are calculated

इस पोस्ट में हम आपको how SSC CHSL marks are calculated SSC CHSL job timing के बेहतरीन नोट्स उपलब्ध करवा रहे है.

  1. राज्य सरकार के विरुद्ध लाए गए वाद में सरकार की तरफ से कौन वाद पत्र पर हस्ताक्षर कर सकेगा?

(a) राज्य का राज्यपाल (b) राज्य का मुख्यमंत्री (c) राज्य का मुख्य सचिव

(d) ऐसा व्यक्ति जो सरकार द्वारा विशेष अथवा सामान्य आदेश के द्वारा नियु​क्त किया गया हो (उत्तर : c)

  1. धन के संदाय की डिक्री के निष्पादन में निर्णीत ऋणी को सिविल कारागार में निरुद्ध करने के लिए कोई आदेश नहीं दिया जाएगा जहाँ डिक्री की कुल रकम अग्रलिखित से अधिक नहीं है–

(a) पाँच सौ रुपए (b) एक हजार रुपए

(c) दो हजार रुपए (d) पाँच हजार रुपए (उत्तर : c)

  1. न्यायालय अस्थायी व्यादेश (Temporary injunction) जारी नहीं करेगा–

(a) जहाँ वाद में विवादग्रस्त किसी सम्पत्ति के बारे में यह खतरा है कि वाद का कोई भी पक्षकार उसका दुर्व्ययन करेगा, नुकसान पहुँचाएगा या अन्य संक्रान्त करेगा

(b) जहाँ वादी को प्रतिपूर्ति धन से हो सकती है

(c) जहाँ प्रतिवादी अपने लेनदारों को कपटवंचित (Defrauding his creditors) करने की दृष्टि से अपनी सम्पत्ति को हटाने या व्ययनित करने की धमकी देता है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (उत्तर : b)

भारतीय संविदा अधिनियम, 1872

  1. निम्नलिखित में से किस मामले में ऐसा प्रस्थापन जो डाक से भेजा गया हो प्रतिसंहरित किया जा सकेगा?

(a) वचनगृहीता (Promisee) द्वारा स्वीकृति के पत्र को डाक में डालने से पूर्व

(b) स्वीकृति का पत्र वचनकर्ता तक पहुँचने से पूर्व

(c) वचनगृहीता द्वारा इस बात की अभिस्वीकृति प्राप्त होने तक कि उसके द्वारा भेजा गया स्वीकृति का पत्र वचनकर्ता को प्राप्त हो गया है

(d) प्रस्थापना (Proposal) एक बार करने के बाद प्रतिसं​हरित नहीं की जा सकती (उत्तर : a)

  1. एक व्यक्ति द्वारा दूसरे ​व्यक्ति को किसी प्रयोजन के लिए इस संविदा पर माल का परिदान करना है कि जब वह प्रयोजन पूरा हो जाए तब वह लौहा दिया जाएगा, या उसे परिदान करने वाले व्यक्ति के निर्देशाों के अनुसार अन्यथा व्ययनित कर दिया जाएगा, ऐसी संविदा कहलाती है–

(a) प्रत्याभूति (Guarantee) (b) उपनिधान (Bailment)

(c) क्षतिपूर्ति (Indemnity) (d) इनमें से कोई नहीं (उत्तर : b)

  1. निम्नलिखित में से किस मामले में कपट (Fraud) मौन रहकर किया गया?

(a) ‘अ’ ने ‘ब’ को कार बेचते समय यह नहीं बताया कि उसने कार चुराई थी

(b) ‘अ’ ने ‘ब’ को गेहूँ बेचते समय उसकी किस्म का नाम नहीं बताया

(c) ‘अ’ ने ‘ब’ को चाँदी बेचते समय यह नहीं बताया कि चाँदी के भाव गिरने की सम्भावना है

(d) ‘अ’ ने ‘ब’ को किताब बेचते समय यह नहीं बताया कि उसका नवीन संस्करण प्रकाशित हो चुका है (उत्तर : a)

  1. निम्नलिखित में से कौनसी संविदा शून्य (Void ab initio) है?

(a) ‘अ’ न अपनी पुत्री को ‘ब’ की रखैल बनाने हेतु (For concubinage) किराए पर देने का करार किया

(b) ‘अ’ ने ‘ब’ को गाय बेचने की संविदा करते समय गाय द्वारा पाँ लिटर दूध प्रतिदिन देना बताया, परन्तु गाय प्रतिदिन चार लिटर दूध देती थी

(c) ‘अ’ ने ‘ब’ को कार बेचने का करार करते हुए उसका एवरेज 20 किलोमीटर प्रति ​लिटर बताया, जबकि उसका एवरेज 18 किलोमीटर प्रति लिटर था

(d) ‘अ’ ने ‘ब’ को मकान बेचने का करार करते समय उसका क्षेत्रफल 1400 वर्ग ​फीट बताया, परन्तु मकान का क्षेत्रफल 1398 वर्ग फीट निकला (उत्तर : a)

  1. निम्नलिखित में से कौनसा व्यादेश (Injunction) न्यायालय जारी नहीं कर सकती है?

(a) मलबरी व्यादेश (Mulberry injunction) (b) शाश्वत व्यादेश (Perpetual injunction)

(c) अस्थायी व्यादेश (Temporary injunction) (d) आज्ञापक व्यादेश (Mandatory injunction) (उत्तर : a)

  1. एक व्यक्ति को अचल सम्पत्ति के कब्जे से विधिक प्रक्रिया का पालन किए बगैर बेदखली कर दिया. वह कब्जा प्राप्ति का वाद ​अधिनियम की धारा 6 के अनुसार कितने समय में ला सकता है?

(a) एक वर्ष (b) दो वर्ष (c) छ: वर्ष (d) नौ माह (उत्तर : c)

  1. विनिर्दिष्ट पालन (Specific performance) की डिक्री देना न्यायालय के लिए है-

(a) वैवेकिक (Discretionary) (b) आज्ञापक (Mandatory)

(c) स्वेच्छाचारी (Arbitrary) (d) बन्धनकारी (Obligatory) (उत्तर : a)

how SSC CHSL marks are calculated Complete Notes PDF Download

Download how SSC CHSL marks are calculated Complete Notes PDF = Click Here

Join how SSC CHSL marks are calculated Whatsapp Group = Click Here

Join how SSC CHSL marks are calculated Telegram Group = Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top