General Knowledge Questions in Hindi 2023 - SSC NOTES PDF
General Knowledge Questions in Hindi 2023

General Knowledge Questions in Hindi 2023

हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम  GK जनरल नॉलेज 2023 के बारे में जानेंगे। जनरल नॉलेज के सवाल कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- UPSC, STATE PCS, SSC, RRB, NTPC ,RAILWAY,BANKING PO, BANKING CLERK, IBPS, CDS ,NET/JRF इत्यादि  में पूछे जाते हैं। उन्हीं परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न नीचे दिए गए हैं। जनरल नॉलेज ये सवाल आपको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सहायक साबित होगा। g.k questions and answers in hindi 2023.

General Knowledge Questions in Hindi 2023

प्रश्न:-1 – अफगानिस्तान देश की राजधानी है?

(a) आर्मेनिया

(b) अजरबेजान

(c)  इंडोनेशिया

(d)  काबुल

उत्तर – काबुल

प्रश्न:-2 – ईराक की राजधानी क्या है?

(a) तेहरान

(b) अस्ताना

(c)  जेरूसलम

(d)  बगदाद

उत्तर – बगदाद

प्रश्न:-3 – ‘हथेली पर सरसों जमाना’ इस मुहावरे का अर्थ क्या है?

(a) असंभव काम करने की कोशिश करना

(b) असंभव काम कर दिखाना

(c)  संभव काम ना कर दिखाना

(d)  संभव काम कर दिखाना

उत्तर – असंभव काम कर दिखाना

प्रश्न:-4 – दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान का नाम बदल कर क्या रखा गया है?

(a) अटल विहारी वाजपेई

(b) एपी जे अब्दुल कलाम स्टेडियम

(c)  रामनाथ कोविंद स्टेडियम

(d)  नरेंद्र मोदी स्टेडियम

उत्तर – नरेंद्र मोदी स्टेडियम

प्रश्न:-5 – भारत के प्रथम राष्ट्रपति का नाम क्या था?

(a) महात्मा गांधी

(b) डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद

(c)  पंडित जवाहरलाल नेहरू

(d)  डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

उत्तर – डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद

प्रश्न:-6 – RBI के प्रतीक चिन्ह (Logo) में कौन-सा पेड़ है?

(a) नीम (Neem) का पेड़

(b) पीपल (Ficus) का पेड़

(c)  ताड़ (Palm) का पेड़

(d)  आम (Mango) का पेड़

उत्तर – ताड़ (Palm) का पेड़

प्रश्न:-7 – हमारे सौरमंडल में सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है?

(a) बुध (Mercury)

(b) बृहस्पति (Jupiter)

(c)  पृथ्वी (Earth)

(d)  मंगल (Mars)

उत्तर – बुध (Mercury)

प्रश्न:-8 – ‘क्रिकेट का जन्मदाता’ किस देश को कहा जाता है

(a) भारत को

(b) इंग्लैंड को

(c)  ऑस्ट्रेलिया को

(d)  वेस्ट इंडीज को

उत्तर – इंग्लैंड को

General Knowledge Questions in Hindi 2023

प्रश्न:-9 – IP का पूरा नाम (full form) क्या है?

(a) इंटरनेट प्रोवाइडर (Internet Provider)

(b) इंटरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol)

(c)  इंटरनेट प्राइवेसी (Internet Privacy)

(d)  इनमें से कोई नहीं

उत्तर – इंटरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol)

प्रश्न:-10 – हमारे देश भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है?

(a) क्रिकेट

(b) हॉकी

(c)  कबड्डी

(d)  खो-खो

उत्तर – हॉकी

प्रश्न:-11 – भारत में शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 15 अगस्त

(b) 19 सितम्बर

(c)  5 सितम्बर

(d)  26 जनवरी

उत्तर – 5 सितम्बर

प्रश्न:-12 – शतरंज खेल के बोर्ड में कितने खाने/वर्ग होते है?

(a) 62

(b) 68

(c)  58

(d)  64

उत्तर – 64

प्रश्न:-13 – ‘माथा ठनकना’ मुहावरे का अर्थ क्या होता है?

(a) गंभीर होना

(b) सर दर्द होना

(c)  शक हो जाना

(d)  शक ना होना

उत्तर – शक हो जाना

प्रश्न:-14 – निम्न में से कौन-सा रंग शांति का प्रतीक माना गया है?

(a) पीला रंग (Yellow)

(b) सफेद रंग (White)

(c)  भगवा रंग (Saffron)

(d)  हरा रंग (Green)

उत्तर – सफेद रंग (White)

प्रश्न:-15 – गौतम बुद्ध के बचपन का नाम क्या था?

(a) गौतम

(b) अर्जुन

(c)  सिद्धार्थ

(d)  बुद्ध

उत्तर – सिद्धार्थ

General Knowledge Questions in Hindi

प्रश्न:-16 – राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के रचयिता कौन है?

(a) महात्मा गांधी

(b) बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय

(c)  रवींद्रनाथ टैगोर

(d)  इनमें से कोई नहीं

उत्तर – बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय

प्रश्न:-17 – भारत का राष्ट्रगीत क्या है?

(a) वन्दे मातरम्

(b) जन-गण-मन

(c)  मेरा भारत महान

(d)  मेरे देश की धरती

उत्तर – वन्दे मातरम्

प्रश्न:-18 – सबसे प्राचीन वेद (Veda) कौन सा है?

(a) अथर्ववेद (atharvaveda)

(b) सामवेद (Samaveda)

(c)  ऋग्वेद (Rigveda)

(d)  यजुर्वेद (Yajurveda)

उत्तर – ऋग्वेद (Rigveda)

प्रश्न:-19 – भारत का सबसे बड़ा सैन्य पुरस्कार (military award) कौन-सा है?

(a) वीर चक्र

(b) परमवीर चक्र

(c)  अशोक चक्र

(d)  इनमें से कोई नहीं

उत्तर – परमवीर चक्र

प्रश्न:-20 – निम्न में से कौन सा एक सर्च इंजन नहीं है?

(a) गूगल (Google)

(b) याहू (Yahoo)

(c)  बिंग (Bing)

(d)  इंस्टाग्राम (Instagram)

उत्तर – इंस्टाग्राम (Instagram)

General Knowledge Questions in Hindi

प्रश्न:-21 – किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?

(a) गुजरात

(b) कर्नाटक

(c)  केरल

(d)  तमिलनाडु

उत्तर – केरल

प्रश्न:-22 – विश्व का सर्वाधिक मतदाताओं वाला देश कौन सा है?

(a) बांग्लादेश

(b) सऊदी अरब

(c)  भारत

(d)  अन्य

उत्तर – भारत

प्रश्न:-23 – सुबह का तारा किस ग्रह को कहा जाता है?

(a) वरुण

(b) अरुण

(c)  मंगल

(d)  शुक्र

उत्तर – शुक्र

प्रश्न:-24 – वैज्ञानिकों के अनुसार विटामिन -D का प्राकृतिक स्त्रोत क्या है?

(a) जल

(b) अंकुरित दालें

(c)  प्रातः की धुप

(d)  हरी सब्जियां

उत्तर – प्रातः की धुप

प्रश्न:-25 – किस राज्य में सबसे ज्यादा सोयाबीन का उत्पादन होता है?

(a) मध्य प्रदेश

(b) राजस्थान

(c)  बिहार

(d)  उत्तर प्रदेश

उत्तर – मध्य प्रदेश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top