Atmosphere Related Knowledge in Hindi - SSC NOTES PDF

Atmosphere Related Knowledge in Hindi

इस लेख में वायुमण्डल (Atmosphere) से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, जो अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

वायुमण्डल संबंधित जानकारी | Atmosphere Related Knowledge in Hindi

No.-1.  भूतल से कितने किमी (ऊँचाई) तक वायुमण्डल में समस्त वायु का 90% भाग रहता है → 5 किमी

No.-2.  वायुमण्डल का कितने प्रतिशत भाग नाइट्रोजन से निर्मित है → 78.8%

No.-3.  वायुमण्डल का कितने प्रतिशत भाग ऑक्सीजन से निर्मित है → 20.95%

No.-4.  वायुमण्डल का कितने प्रतिशत भाग आर्गन से निर्मित है → 0.93%

No.-5.  वायुमण्डल का कितने प्रतिशत भाग कार्बन डाइऑक्साइड से निर्मित है → 0.036%

No.-6.  वायुमण्डल का कितने प्रतिशत भाग निऑन से निर्मत है→ 0.002%

No.-7.  वायुमण्डल का कितने प्रतिशत भाग हीलियम से निर्मित है→ 0.0005%

No.-8.  वायुमण्डल का कितने प्रतिशत भाग क्रिप्टन से निर्मित है → 0.001%

No.-9.  वायुमण्डल का कितने प्रतिशत भाग जेनन से निर्मित है → 0.00009%

No.-10.  वायुमण्डल का कितने प्रतिशत भाग हाइड्रोजन से निर्मित है → 0.00005%

No.-11.  वायुमण्डल का कितने प्रतिशत भाग ओजोन से निर्मित है→ 0.0000001%

No.-12.  आधुनिक अंतरिक्ष युग में वायुमण्डल का विस्तार कितना माना गया है → 10,000 किमी

No.-13.  धरातल के निकट जलवाष्प की मात्रा कितने प्रतिशत पाई जाती है → 1 से 4%

No.-14.  अधिक जलवाष्प कहाँ पाई जाती है → विषुवत रेखा

No.-15.  सूर्यताप से प्रति सेकेंड कितने जल का वाष्पन होता है → 1.6 करोड़ टन

No.-16.  समस्त जल वाष्पन के बाद पूरे धरातल पर कितनी वर्षा होती है → 2.5 सेमी

No.-17.  किसके कारण सूर्योदय, सूर्यास्त, मेघ तथा इंद्रधनुष के विभिन्न रंग बिखरते है → धूलकण

No.-18.  धरातल से कितने किमी ऊँचा वायुमण्डल अधिक महत्वपूर्ण है → 8 किमी

वायुमण्डल की परतें | Layers of Atmosphere

No.-1.  वायुमण्डल के सबसे निचले भाग को क्या कहा जाता है → क्षोभमण्डल

No.-2.  क्षोभमण्डल की ऊँचाई धरातल से कितने किमी होती है → 12 किमी

No.-3.  धरातल से ऊपर जाने पर प्रति एक हजार मीटर पर किस दर से तापमान कम हो जाता है → 6.5°C

No.-4.  परिवर्तनमण्डल तथा समतापमण्डल के बीच 1.5 किमी मोटी परत को क्या कहते हैं→ क्षोभसीमा

No.-5.  विषुवत रेखा पर ट्रोपोपॉज की ऊँचाई अधिकतम कितनी होती हैं → 16 से 18 किमी

No.-6.  ध्रुवों पर ट्रोपोपॉज न्यूनतम् ऊँचाई कितनी होती है → 8 से 10 किमी

No.-7.  ट्रोपोपॉज की निचली सीमा पर कौन-सी पवनें चलती हैं → जैट

No.-8.  क्षोभसीमा के ऊपर कितने किमी की ऊँचाई तक विस्तृत क्षेत्र पर तापमान स्थिर रहता है → 50 किमी

No.-9.  ओज़ोन गैस के कारण इस मण्डल को क्या कहते हैं → ओजोन मण्डल

No.-10.  ओज़ोन गैस की अधिकता के कारण किसका अवशोषण अधिक होता है → पराबैंगनी विकिरण

No.-11.  वायुमण्डल का अधिकांश ओज़ोन कितने किमी की ऊँचाई पर सबसे अधिक सघन पाया जाता है → 22 किमी

No.-12.  समताप मण्डल में तापक्रम ट्रोपोपॉज के पास -60°C से बढ़ता हुआ स्ट्रेटोपॉज तक कितना हो जाता है → 0° सेग्रे

No.-13.  कितनी ऊँचाई वाले वायुमण्डलीय भाग को मध्य मण्डल कहा जाता है → 50 से 80 किमी

No.-14.  धरातल से 80 किमी की ऊँचाई पर तापमान कितना हो जाता है→80° सेग्रे (-120° फा.)

No.-15.  इस न्यूनतम तापमान (-80° सेग्रे) की सीमा को क्या कहते हैं  → मेसोपॉज

No.-16.  कितनी ऊँचाई से ऊपर वाला वायुमण्डलीय भाग मेसोपॉज कहलाता है → 80 किमी से ऊपर तक

No.-17.  मेसोपॉज की ऊपरी सीमा पर तापमान कितना हो जाता है → 1700° सेग्ने

No.-18.  वायुमण्डल का कौन-सा भाग 80 से 60 किमी तक विस्तृत है → आयन मण्डल

No.-19.  आयन मण्डल की सबसे नीचे की तह क्या कहलाती है → डी तह

No.-20.  आयन मण्डल की अन्य दो महत्वपूर्ण तहें कौन-सी हैं →  E1 और E2

No.-21.  ये तहें कितनी ऊँचाई तक मिलती हैं → 80 से 140 किमी

No.-22.  रेडियो की मीडियम तरंगें किन तहों से परिवर्तित होती हैं → E1E2

No.-23.  इन तहों के ऊपर 140 किमी की ऊँचाई पर कौन-सी तह पाई जाती है → F1

No.-24.  रेडियो की मीडियम तरंगें किन तहों से परिवर्तित होती हैं → E1E2

No.-25.  इन तहों के 248 किमी ऊँचाई पर कौन-सी तह पाई जाती हैं → F2

No.-26.  ये तहें रेडियो की कौन-सी तरंगों को परिवर्तित करती हैं → लघु तरंगे

No.-27.  बाह्य या चुंबकीय मण्डल कितनी ऊँचाई पर विस्तृत है → 60 किमी से अधिक

No.-28.  चुंबकीय मण्डल में कितनी ऊँचाई पर इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन पाए जाते हैं → 10,000 किमी

यह भी पढ़ें:-

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

ऊष्मा ताप | Heat and Heating

No.-29.  वायुमण्डल तथा पृथ्वी की ऊष्मा का प्रधान स्रोत क्या हैं → सूर्य

No.-30.  सूर्य से प्राप्त ऊर्जा को क्या कहा जाता है → सूर्यातप

No.-31.  सूर्य का व्यास पृथ्वी से कितना अधिक है → 10 गुना

No.-32.  सूर्य का आयतन पृथ्वी के आयतन से कितना अधिक है → 100 गुना

No.-33.  सूर्य के धरातल का तापमान कितना हैं → 11000°F या 6000

No.-34.  किसने कहा है कि सूर्य एक विशाल इंजन है, जो धरातल पर पवनों, समुद्री धाराओं, विभिन्न ऋतुओं को उत्पन्न करता है → ट्रिवार्था

No.-35.  निम्न अक्षांशीय मण्डल (उष्ण कटिबंध) का विस्तार किन रेखाओं के मध्य पाया जाता है → कर्क और मकर

No.-36.  मध्य अक्षांशीय मण्डल (शीतोष्ण कटिबंध) का विस्तार किन अक्षांशों के मध्य है → 23.5 से 66.5

No.-37.  ध्रुवीय मण्डल (शीत कटिबंध) कहाँ तक विस्तृत हैं→ 66.5 अक्षांश से ध्रुवों तक

No.-38.  उपसौर की स्थिति में 3 जनवरी को पृथ्वी की सूर्य से निकटतम दूरी कितनी  होती है → 91.5 मिलियन मील

No.-39.  अपसौर की स्थिति में 4 जुलाई को पृथ्वी की सूर्य से दूरतम दूरी होती है → 94.5 मिलियन मील

No.-40.  सूर्य का कितना ताप भूपृष्ठ तक पहुँचता है → 43%

No.-41.  पृथ्वी से सौर शक्ति का जो भाग परावर्तित होता है, उसे क्या कहते हैं → अलबिडो

No.-42.  किम्बर्ले के अनुसार पूर्ण मेघाच्छादित आकाश होने पर कितने सौर विकिरण की प्राप्ति होती है → 22%

No.-43.  सूर्य से विकिरित ऊर्जा का कितना अंश वायुमण्डल द्वारा प्रत्यक्ष रूप से ग्रहण किया जाता है → 14%

No.-44. सूर्य की अनुमानित आयु कितनी है → 5 अरब वर्ष

No.-45.  वायु का तापमान किस यंत्र द्वारा ज्ञात किया जाता है → थर्मामीटर

No.-46.  अधिकतम् व न्यूनतम् ताप के अंतर को क्या कहते हैं → दैनिक ताप परिसर

No.-47.  एक वर्ष के कुल महीनों के औसत मासिक तापमानों का योग करके उसे किस संख्या से भाग देने पर औसत वार्षिक तापमान होता है → 12 से

No.-48.  किसी भी स्थान विशेष के औसत तापमान तथा उस स्थान के अक्षांश के औसत तापमान के अंतर को क्या कहते हैं → तापीय विसंगति

No.-49.  सूर्य जब कर्क रेखा पर लंबवत् होता है, तब उत्तरी गोलार्द्ध में कौन-सी ऋतु होती है → ग्रीष्म

No.-50.  ग्रीष्म और शीत ऋतुओं में तापमानों के अंतर को क्या कहते हैं → वार्षिक ताप परिसर

No.-51.  ऊँचाई के साथ तापक्रम के बढ़ने की दशा को क्या कहते हैं → तापमान का प्रतिलोमन

No.-52.  पृथ्वी से ताप का विकिरण किस समय होता है → रात्रि

No.-53.   ताप ग्रहण करने की क्षमता किस वायु में होती है → आद्र

No.-54.  उच्च पहाड़ी एवं हिमाच्छादित ध्रुवीय भागों में सौर विकिरण ऊष्मा का कितना भाग परावर्तित हो जाता है → 90%

वायुदाब | Air pressure

No.-1.  धरातल के प्रति इकाई क्षेत्र में वायु जो भार डालती है उसे क्या कहते हैं → वायुदाब

No.-2.  सर्वाधिक वायुदाब कहाँ पाया जाता है → सागर तल पर

No.-3.  वायुदाब की इकाई क्या कहलाती है → मिलिबार

No.-4.  मिलिबार कितने वर्ग सेमी के बराबर होती है → 100 डाइन

No.-5.   वायुदाब को किस यंत्र के द्वारा मापा जाता है → बैरोमीटर

No.-6.  मानचित्र पर वायुमण्डलीय दाब के वितरण को किन रेखाओं से दिखाया जाता है → समदाब

No.-7.  समदाब रेखाओं की परस्पर दूरियाँ वायुदाब में अंतर की दिशा की उसकी दर को दर्शाती हैं, इसे क्या कहते हैं → दाब प्रवणता

No.-8.  तापमान व वायुदाब में किस प्रकार का संबंध होता है → विपरीतार्थक

No.-9.  भूमध्यरेखीय निम्न वायुदाब पेटी का विस्तार भूमध्य रेखा के समीप कितना है → 5° उत्तर व 5° दक्षिण

No.-10.  उपोष्ण उच्च वायुदाब की पेटियों में हवाओं के नीचे उतरने से क्या बनता है → उच्च दाब

No.-11.  दुर्बल पवनों के कारण पैदा हुई शांत वायु की दशा क्या कहलाती है → अश्व अक्षांश

No.-12.  उपध्रुवीय निम्न वायुदाब की पेटियों का विस्तार दोनों गोलार्दो पर कितने अक्षांशो में पाया जाता है → 60° से 65°

No.-13.  ध्रुव वृत्तों से ध्रुव की ओर जाने पर वायुदाब पर क्या प्रभाव पड़ता है → बढ़ता है

No.-14.  जनवरी की समदाब रेखाओं के समय वायु का सर्वाधिक दाब कहाँ होता हैं → यूरेशिया के मध्य

No.-15.  जनवरी की समदाब रेखाओं के समय वायुदाब कितना रहता है → 30.6 इंच (1030 mb)

यह भी पढ़ें:-

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.सर्वग्राही रक्त समूह किसे कहा जाता है ?

(a) AB

(b) A

(c) B

(d) 0

Ans : (a) AB

Que.-2. शरीर में हड्डियों की कुल संख्या होती है?

(a) 399

(b) 299

(c) 206

(d) 270

Ans : (c) 206

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top