इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन - SSC NOTES PDF

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन | इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 2022 के लिए ऑनलाइन | इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 2022 के लिए | इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना  | इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन  | इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय  | गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन | इन्दिरा गाँधी  विधवा पेंशन योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन |

No.-1. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन/इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना की पात्रता/इंदिरा गाँधी नेशनल विधवा पेंशन योजना के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए /इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना की सम्पूर्ण जानकारी देखे

No.-2. हम सब जानते है की पति  की मौत के बाद पत्नी का कोई सहारा नहीं होता उसे ही अपने व् अपने परिवार का पालन पोषण करना पड़ता है जो की जरूरी है परन्तु इसमें कई मुश्किलें आती है । सब बातों  को देखते हुए सरकार द्वारा एक योयना चलायी गयी थी जिसका नाम है “मुख्यमंत्री पेंशन विधवा योजना ” ।

No.-3. नई सूचना देखे-SSC NOTES PDF  टीम द्वारा इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना से समन्धित सम्पूर्ण जानकारी डाली जा रह है, आप इस पेज में विधवा पेंशन योजना की जानकारी देख सकते है-धन्यवाद

No.-4. इस योजना के अंतर्गत विधवा महिला को आर्थिक सहायता दी जाती है जिससे वो अपना जीवन यापन कर सके । इस योजना के तहत महिला को पहले डाक द्वारा रूपए बजे जाते थे

No.-5.  परन्तु इसमें कई दिक्क़ते आती थी । इन सब से बचने के लिए सरकार ने सभी देश वासियों के बैंक खता बनवायर ताकि साड़ी राशि उनके कहते में आये ।ये एक अच्छी पहल थी पर जिससे की महिला की राशि सुरक्षित रहती थी ।

No.-6.  महिला को अपनों विधवा पेंशन के लिए आवेदन करना पढता था अपनी ग्राम पंचायत में जाकर जिसमे काफी दिक्क़ते आ रही थी ।

No.-7. ज्यादातर महिलाएं तो अपनी पेंथिन से रह ही जाती थी इन सब समस्यांओ को देखते हुए अब सरकार ने आवेदन ऑनलाइन कर दिए है। अब आपके सभी के दिमाग में यह प्रश्न आएगा कि कौन सी ऐसी विधवाएं हैं जो इस योजना का लाभ उठा सकती हैं

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Rashtriya-Penshan-Yojana-2020

No.-1. और इन को क्या-क्या लाभ मिलेंगे दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं, इस योजना के अंतर्गत सरकार महिलाओ को 500 रूपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।

No.-2. इस योजना को चलाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि विधवा महिलाएं किसी के ऊपर भी निर्भर ना रहे तथा वह अपना काम स्वयं कर सकें।

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना राजस्थान के लाभ:

No.-1.   राजस्थान सरकार का उद्देश्य है यदि विधवा महिलाओं को पेंशन मिलेगी तो वह अपने ऊपर आत्मनिर्भर बनेगी ।

No.-2.   उनको हर महीने सहायता राशि दी जाएगी इससे महिलाओं का आत्मबल बढ़ेगा।

No.-3.   महिलाओं को सम्मान मिलेगा।

राजस्थान विधवा पेंशन योजना की राशि:

No.-1. राजस्थान में विधवा महिलाओं को 500 महीना दिया जाएगा।

राजस्थान विधवा पेंशन योजना के लिए पात्रता:

No.-1.  आवेदक को राजस्‍थान का वास्‍तविक निवासी होना चाहिए और आवेदन करने की तिथि से कम से कम सात वर्ष की अवधि से राजस्‍थान का निवासी होना चाहिए ।

No.-2.   जीवन निर्वाह हेतु आय का कोई स्रोत नहीं हो अथवा नियमित आय न हो ।

No.-3.   आवेदक के परिवार का कोई सदस्‍य 25 वर्ष या उससे अधिक आयु का न हो अथवा आजीविका कमाने में शारीरिक रूप से अक्षम हो ।

No.-4.   गरीबी रेखा से नीचे परिवार की सूची एवं सहरिया परिवार की किसी भी आयु की विधवा को जो H।I।V/Aids positive हो और Rajasthan State Aids Control Society के यहॉं पंजीकृत हो, को भी निराश्रित माना जायेगा एवं पात्रता सम्‍बन्‍धी शर्तों में छूट प्रदान की जाएगी ।

No.-5.   सीमान्‍त कृषकों के लिये विहित सीमा की आधी से कम कृषि भूमि की आय को इन नियमों के अधीन पेंशन की मंजूरी के लिये पात्रता की अवधारणा हेतु आय में सम्मिलित नहीं किया जाएगा ।

No.-6.   गरीबी रेखा से नीचे के परिवार की सूची में सूचीबद्ध विधवा/परित्यक्ता को पात्रता सम्‍बन्‍धी शर्तों में छूट प्रदान की जाएगी ।

राजस्थान विधवा पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज:

No.-1.   आधार कार्ड होना चाहिए।

No.-2.   बैंक अकाउंट होना चाहिए।

No.-3.  आवेदक का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।

No.-4.  आवेदक के पास आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए।

No.-5.  वोटर कार्ड

No.-6.  आवेदन करने के लिए पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र होना चहिये।

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :

No.-1.  जो भी विधवा महिला पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहती है उसको निचे दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा |

No.-2.  वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा |

No.-3.  अब आप यहां पर दिए गए राजस्थान विधवा पेंशन योजना एप्लीकेशन फॉर्म पर जल्दी से क्लिक करें |

एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें |

No.-4.   दोस्तों हम आपसे एप्लीकेशन फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी गई है उसको ध्यानपूर्वक भरें |

No.-5.  जानकारी भरते समय ध्यान दें कि कोई भी त्रुटि ना हो यदि आप कोई भी गलती करते हैं तो आपका फॉर्म कैंसिल हो जाएगा |

No.-6.  अब सबमिट बटन पर क्लिक करें|

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें :

No.-1.  पेंशन हेतु पात्र आवेदक निर्धारित प्रपत्र में विकास अधिकारी, पंचायत समिति (जिसमें आवेदन निवास कर रहा है) एवं शहरी क्षेत्र का आवेदन उपखण्‍ड अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्‍तुत कर सकता है |

No.-2.  आवेदन पत्र पंचायत समिति, तहसील कार्यालय एवं जिला कलेक्‍टर कार्यालय में नि:शुल्‍क उपलब्‍ध हैं |

FAQs for Indira Gandhi Rashtriya Vidhawa Pension Yojana

No.-1. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते है?

No.-1. विभाग की अधिकारिक वेबसाइट-http://www.nsap.nic.in/statedashboard.do?method=intialize

No.-2. क्या इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन राज्य के अनुसार भी कर सकते है?

No.-2. हाँ, जी प्रत्येक राज्य की सामाजिक न्याय और अधकारिता विभाग की वेबसाइट से भी आवेदन कर सकते है |

No.-3. राजस्थान विधवा पेंशन योजना के फॉर्म किस वेबसाइट पर उपलब्ध है?

No.-3. आप यहाँ से देखे-http://www.sje.rajasthan.gov.in/

No.-4. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में कितनी राशि मिलती है?

No.-4. 500/- रूपये

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ

Que.-1. केरल राज्य की राजधानी कहाँ है?

(a) कोचीन

(b) त्रिवेन्द्रम

(c) कालीकट

(d) कोची

Que.-2. तानसेन किसके दरबार में रहते थे?

(a) जहाँगीर

(b) हुमायूँ

(c) अकबर

(d) शाहजहाँ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top