साप्ताहिक करेंट अफेयर्स कैप्सूल अप्रैल 2020 | Weekly Current Affairs April 2020
Weekly Current Affairs

Weekly Current Affairs

Weekly Hindi Current Affairs April 2020 : दोस्तों, कोरोना लॉकडाउन के बाद होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हमने यहां अप्रैल 2020 का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स कैप्सूल का संग्रह दिया है। जो केंद्र सहित राज्य सरकारों की परीक्षाओं के ​लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। इसमें विशेष रूप से कोरोना यानि कोविड 19 संबंधी काफी प्रश्न दिये गये है। इससे आपको अच्छे अंक मिलने की संभावना बढ़ जायेगी। आप नीचे दिये गये लिंक की सहायता से इसकी PDF भी डाउनलोड कर सकते है। जिससे Offline भी तैयारी की जा सकें।

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स कैप्सूल अप्रैल 2020 | Weekly Current Affairs April 2020

Q.-1. ‘फिल्म ‘खूबसूरत’, ‘मिसीसिपी मसाला’ और अमेरिकी टीवी सीरीज़ ‘द ऑफिस’ व ‘प्रिज़न ब्रेक’ के किस अभिनेता का निधन हुआ? – रंजीत चौधरी
Q.-2. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने नकदी प्रवाह बनाए रखने के लिए हाल ही में कितने फीसदी रिवर्स रेपो रेट में कटौती करने की घोषणा की? – 0.25 फीसदी
Q.-3. एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2020 की मेजबानी कौन सा देश करेगा? – भारत
Q.-4. दृष्टिहीन लोगों के लिए ‘टॉकबैक’ कीबोर्ड किस कंपनी ने विकसित किया है? – गूगल
Q.-5. किस भारतीय शतरंज खिलाड़ी को WWF (वर्ल्ड वाइड फंड) इंडिया के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है? – विश्वनाथन आनंद
Q.-6. किस राज्य ने लॉकडाउन की अवधि को 7 मई तक के लिए बढ़ा दिया है? – तेलंगाना
Q.-7. केंद्र सरकार ने स्थिति का आकलन करने और COVID-19 की प्रभावी ढंग से रोकथाम के लिए कितने अंतर-मंत्रालयीय टीमों का गठन किया? – 6
Q.-8. किस देश में हुए संसदीय चुनावों में राष्ट्रपति मून जे इन ने जीत हासिल की है? – दक्षिण कोरिया
Q.-9. जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) कितनी कंपनियों को कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए धन मुहैया करायेगी? – 3
Q.-10. भारत को कौनसा पहला ऐसा ग्रीन राज्य है जहां कोरोनो वायरस का कोई मामला नहीं हैं? – गोवा
Q.-11. हिमाचल दिवस कब मनाया जाता है? – 15 अप्रैल
Q.-12. किस भारतीय खिलाड़ी को दुबई स्थित क्रिकेट अकादमी ‘क्रिककिंगडम’ का ब्रांड दूत नियुक्त किया गया है? – रोहित शर्मा
Q.-13. राष्ट्रीय पालतू दिवस (National Pet Day) कब मनाया जाता है? – 11 अप्रैल
Q.-14. विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) कब मनाया जाता है? – 18 अप्रैल
Q.-15. विश्व हीमोफीलिया दिवस कब मनाया जाता है? – 17 अप्रैल

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Weekly Hindi Current Affairs

Q.-16. सिविल सेवा दिवस कब मनाया जाता है? – 21 अप्रैल
Q.-17. विश्व कला दिवस कब मनाया जाता है? – 15 अप्रैल
Q.-18. भारतीय रेल परिवहन दिवस कब मनाया जाता है? – 16 अप्रैल
Q.-19. ‘शटलिंग टू द टॉप द स्टोरी ऑफ पी वी सिन्धु’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? – कृष्णास्वामी वी
Q.-20. संयुक्त राष्ट्र चीनी भाषा दिवस कब मनाया गया? – 20 अप्रैल
Q.-21. हाल ही में 2020 के लिए ‘ASEAN’ की अध्यक्षता किस देश को मिली है? – वियतनाम
Q.-22. 2022 के एशियाई पैरा खेलों के शुभंकर का अनावरण कहां किया गया? – चीन
Q.-23. Covid-19 के लिए रैपिड टेस्टिंग करने वाला पहला राज्य कौन है? –राजस्थान
Q.-24. Covid-19 मरीजों के लिए आयुर्वेद का उपयोग करने वाला पहला राज्य कौन बना है? – गोवा
Q.-25. Covid-19 संबंधित अतरिक्त लाभ देने वाली पहली जीवन बीमा कंपनी कौन है? – TATA AIA
Q.-26. हाल ही में Crickingdom के ब्रांड अम्बेसडर कौन बने हैं? – रोहित शर्मा
Q.-27. G-20 देशों की FMCBG दूसरी बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है? – निर्मला सीतारमण
Q.-28. MTNL के नए CMD कौन नियुक्त हुए हैं? – पी के पुरवार
Q.-29. हाल ही में NASA द्वारा खोजे गये पृथ्वी के आकार के एक्सोप्लेनेट का नाम क्या है? – केप्लर 1649c
Q.-30. Paytm इंश्योरेंस लिमिटेड का नया MD&CEO किसे बनाया गया है? – विनीत अरोड़ा
Q.-31. हाल ही में अब सार्वजनिक स्थलों पर थूकने को आपदा प्रबंधन कानून की किस धरा के तहत दंडनीय अपराध बनाया गया है? – धारा 51 (B)
Q.-32. कोरोना के चलते अमेरिका की किस यूनिवर्सिटी ने फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किये हैं? –हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
Q.-33. एक अलग तरह का कोरोना वायरस हाल ही में किस जानवर में पाया गया है? – चमगादड़

Weekly Hindi Current Affairs April 2020

Q.-34. Covid-19 के इलाज के लिए दो वैक्सीन के मानव परीक्षण को मंजूरी किस देश ने दी है? – चीन
Q.-35. हाल ही में किस देश ने ऑपरेशन लाइफलाइन उड़ान लांच किया है? – भारत
Q.-36. कोरोना महामारी के बीच ही किस देश ने एंटी शिप मिसाइल का परीक्षण किया? – उत्तर कोरिया
Q.-37. किस देश ने प्रत्येक घर में दो मास्क की डिलीवरी शुरू की है? – जापान
Q.-38. हाल ही में किस नेशनल पार्क में जानवरों को क्वारंटीन करने के लिए अलगावं वार्ड बनाए गये हैं? – जिम कार्वेट नेशनल पार्क
Q.-39. किस बैंक ने ATM लेनदेन पर लगने वालो सेवा शुल्क को बंद किया है? –SBI
Q.-40. ग्राहकों के लिए वॉयस बैंकिंग सेवा किस बैंक ने लांच की है? – ICICI बैंक
Q.-41. हाल ही में किस बैंक ने सुरक्षा ग्रिड अभियान शुरू किया है? – HDFC बैंक
Q.-42. 13 दिनों में सबसे अधिक डाउनलोड किये जाने का विश्व रिकॉर्ड किस मोबाइल एप ने बनाया है? – आरोग्य सेतु
Q.-43. किस राज्य के वैज्ञानिकों ने कोविड 19 वायरस का जिनोम सिक्वेंस खोज निकालने का दावा किया है? – गुजरात
Q.-44. किस राज्य ने 15 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस मनाया? – हिमाचल प्रदेश
Q.-45. किस राज्य ने ICMR से कोरोना वायरस के ‘पूल परीक्षण’ शुरू करने के लिए मंजूरी ली? – उत्तर प्रदेश
Q.-46. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा एक अध्यादेश के माध्यम से ‘राज्य निर्वाचन आयुक्त’ (State Election Commissioner) के कार्यकाल में कटौती की गई है? – आंध्र प्रदेश
Q.-47. Covid-19 पोर्टल्स का शुभारंभ किस राज्य सरकार ने किया है? – आंध्र प्रदेश
Q.-48. किस राज्य सरकार ने Covid-19 मरीजों के लिए COBOT Robotics का उपयोग शुरू किया है? – झारखंड
Q.-49. किस राज्य सरकार ने कॉमिक पाठ्य पुस्तकों का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण लांच किया है? – मणिपुर
Q.-50. बाहर फसे अपने नागरिकों को 3500 रुपये देने की घोषणा किस राज्य सरकार ने की है? – अरुणाचल प्रदेश

Weekly Hindi Current Affairs PDF

Q.-51. किस संस्था ने COVID-19 संक्रमित रोगियों से नमूने प्राप्त करने के लिए COVSACK का विकास किया है? – डीआरडीओ
Q.-52. हाल ही में किसने ‘एक्टिविटी करो ना’ थीम के साथ आॅनलाइन प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की है? – लद्दाख
Q.-53. किसने Covid-19 रोगियों के लिए एयर इवैक्यूएशन पॉड तैयार किया है? –भारतीय नौसेना
Q.-54. सामाजिक नवाचार के लिए एडिसन पुरस्कार किसने जीता है? – टाटा पॉवर
Q.-55. हाल ही में किसने स्थानीय स्टोर्स की जानकारी के लिए Nearby Sports लांच किया है? – गूगल
Q.-56. गूगल द्वारा लांच किये गये ब्रेल कीबोर्ड का नाम क्या है? – TalkBack
Q.-57. हाल ही में जारी ‘ITTF World Ranking 2020’ में कौन शीर्ष पर रहा है? – फेन जेंड़ोंग
Q.-58. जियोटैग कोम्युनिटी किचन वाला पहला राज्य कौन बना है? – उत्तर प्रदेश
Q.-59. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान वितरण का रिकॉर्ड किस राज्य ने बनाया है? – उत्तर प्रदेश
Q.-60. फार्मूला वन स्पोर्ट्स चीन वर्चुअल ग्रैंड प्रिक्स चैंपियनिशप किसने जीती है? – चार्ल्स लेक्लर
Q.-61. हाल ही में फेसबुक ने ‘Super App’ बनाने के लिए किस भारतीय कंपनी के साथ समझौता किया है? – रिलायंस
Q.-62. भारत की किस अग्रणी दुपहिया कंपनी ने यूनाइटेड किंगडम की 122 साल पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी ‘Norton’ का अधिग्रहण कर लिया है? – टीवीएस
Q.-63. मोहम्मद रफीक जियोटैग किस राज्य के हाईकोर्ट के नए उच्च न्यायधीश नियुक्त हुए हैं? – ओड़िसा
Q.-64. हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सचिव किसे नियुक्त किया गया है? – कपिल देव त्रिपाठी
Q.-65. किस राज्य में ‘ई संजीवनी OPD’ का शुभारम्भ हुआ है? – हिमाचल प्रदेश

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top