Top 100 Questions Answers in Hindi General Knowledge in Hindi - SSC NOTES PDF
Top 100 Questions Answers in Hindi General Knowledge in Hindi

Top 100 Questions Answers in Hindi General Knowledge in Hindi

top 100 gk questions in hindi :- यहां पर आप बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे जो अक्सर प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते हैं यह प्रश्न आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा | अगर आप एक स्टूडेंट हैं और प्रतियोगिता परीक्षा कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्पूर्ण होने वाला हैं तो इसे ध्यान से अंत तक जरुर पढ़ें

हिंदी में सामान्य ज्ञान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

No.-1. ‘बिहार सोशलिस्ट पार्टी’ की पहली बैठक कहां हुई?

उत्तर:- पटना में ।

No.-2. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन–सा है?

उत्तर:- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ।

No.-3.  ‘तीन बीघा गलियारा’ किन दो देशों के बीच है?

उत्तर:- भारत व बांग्लादेश के बीच ।

No.-4.  धान का ‘खैरा रोग’ किस तत्व की कमी के कारण होता है?

उत्तर:- जस्ता ।

No.-5.  सर्वाधिक वनाच्छादित केंद्रशासित प्रदेश कौन–सा है?

उत्तर:- अंडमान व निकोबार द्वीप समूह ।

No.-6.  ग्राम पंचायतों की स्थापना संविधान के किस भाग में है?

उत्तर:- भाग-4

No.-7. विश्व का सबसे पुराना खाद्यान्न कौन–सा है?

उत्तर:- जौ ।

No.-8.  कौन–सा आयोग राजनीतिक दलों के लिए आचार संहिता तैयार करता है?

उत्तर:- निर्वाचन आयोग ।

No.-9.  गौतम बुह् के पिता का नाम क्या था?

उत्तर:- शुद्दोधन ।

No.-10.  नेपाल की मुद्रा का नाम क्या है?

उत्तर:- नेपाली रुपया ।

No.-11.  ‘छायावादी युग का प्रवर्तक’ किसे कहा जाता है?

उत्तर:- जयशंकर प्रसाद को ।

No.-12.  वल्लभाचार्य ने अपने मत का प्रचार कहां किया?

उत्तर:- गुजरात एवं राजस्थान में ।

No.-13.  दक्षिणी गोलार्ध में सबसे छोटा दिन कब होता है?

उत्तर:- 21 जून ।

No.-14.  ‘द मैन हु डिवाइडेड इंडिया’ पुस्तक किसकी रचना है?

उत्तर:- रफीक जकारिया ।

No.-15.  कार्कोट वंश का सबसे शक्तिशाली शासक कौन था?

उत्तर:- ललितादित्य मुक्तापीड ।

No.- 16. ‘शंघाई-5’ संगठन का गठन किस वर्ष किया गया?

उत्तर:- वर्ष 1996

No.-17.  भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय सम्मान कौन–सा है?

उत्तर:- पद्म विभूषण ।

No.-18.  खैबर का दर्रा किस देश में है?

उत्तर:- पाकिस्तान ।

No.-19.  किस अनुच्छेद द्वारा मानव के दुर्व्यापार और बलात श्रम प्रतिबंधित है?

उत्तर:- अनु. 23 द्वारा ।

No.-20.  अंग्रेजों का पेंशनर बनने वाला पहला मुगल बादशाह कौन था?

उत्तर:- शाह आलम द्वितीय ।

हिंदी में सामान्य ज्ञान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

No.-21.  ‘खिलाफत कमिटी’ का गठन किस वर्ष और कहां किया गया था?

उत्तर:- 1920 ई. में, बंबई में ।

No.-22.  ‘विद्यापति‘ किस भाषा के प्रसिह् कवि हैं?

उत्तर:- मैथिली भाषा ।

No.-23.  फैराडे का नियम किससे संबंधित है?

उत्तर:- विद्युत अपघटन ।

No.-24.  अरब यात्री सुलेमान किसके शासन काल में भारत आया था?

उत्तर:- मिहिर भोज ।

No.- 25. ‘ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी’ की स्थापना कब की गई?

उत्तर:- 1600 ई. में ।

No.-26.  केन्द्रीय गन्ना प्रजनन संस्थान कहां स्थित है?

उत्तर:- कोयम्बटूर ।

No.-27.  किस मुगल शासक के शासन काल को हिन्दी साहित्य स्वर्ण युग कहा जाता है?

उत्तर:- अकबर ।

No.-28.  वर्ष 2008 का भारत रत्न सम्मान किसे प्रदान किया गया?

उत्तर:- पं. भीमसेन जोशी ।

No.-29.  द्वितीय विश्वयुह् में जर्मनी की पराजय का श्रेय किसे दिया जाता है?

उत्तर:- रूस ।

No.-30.  किस राज्य में कोई अभिज्ञात जनजातीय समुदाय नहीं है?

उत्तर:- पंजाब ।

No.-31.  चन्दबरदाई रचित ‘पृथ्वीराजरासो‘ किस भाषा में लिखा गया है?

उत्तर:- ब्रज भाषा ।

No.-32. लंदन का ‘बेम्बले स्टेडियम’ किस खेल से सम्बन्धित है?

उत्तर:- फुटबॉल ।

No.-33.  ग्राम पंचायत का सदस्य बनने हेतु न्यूनतम उम्र सीमा क्या है?

उत्तर:- 21 वर्ष ।

No.-34.  इल्तुतमिश ने लाहौर के स्थान पर कहां सल्तनत की राजधानी बनवायी?

उत्तर:- दिल्ली ।

No.-35.  रजिया बेगम ने याकूत को किस पद पर नियुक्त किया था?

उत्तर:- अमीर-ए-आखूर ।

No.-36.  किस मिट्टी को ‘कपास मिट्टी’ कहा जाता है?

उत्तर:- काली मिट्टी ।

No.-37.  ‘अम्बेडकर जयंती’ कब मनायी जाती है?

उत्तर:- 14 अप्रैल ।

No.-38.  ‘परमहंस मंडली’ की किसने स्थापना की?

उत्तर:- गोपाल हरिदेशमुख ।

No.-39.  किस राज्य में विधान परिषद् के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?

उत्तर:- उत्तर प्रदेश ।

No.-40. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को ‘देशरत्न’ की उपाधि किसने दी?

उत्तर:- महात्मा गांधी ।

No.-41.  ‘हिन्दी रंगमंच का जनक’ किसे कहा जाता है?

उत्तर:- भारतेंदु हरिश्चन्द्र ।

No.-42.  विद्युत चुंबक बनाने के लिए सामान्यतः किस धातु का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर:- लोहा ।

No.-43. झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री कौन हुए?

उत्तर:- बाबूलाल मरांडी ।

No.-44.  पृथ्वी की अपनी कक्षा में गति किस दिशा में होती है?

उत्तर:- पश्चिम से पूर्व ।

No.-45.  ‘दलित वर्ग एसोसिएशन’ की स्थापना किसने की?

उत्तर:- बी. आर. अम्बेडकर ।

Top 100 Questions Answers in Hindi General Knowledge in Hindi

No.-46.  कलिंग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

उत्तर:- विज्ञान के क्षेत्र में ।

No.-47.  अंग्रेजों ने मद्रास में एक किला का निर्माण किस वर्ष करवाया?

उत्तर:- 1640 ई. ।

No.-48.  किसने संविधान के भाग-3 को संविधान का ‘सर्वाधिक आलोकित भाग’ कहा है?

उत्तर:- डॉ. बी. आर. अंबेडकर ।

No.-49.  ‘हाथी उत्सव’ भारत में कहां मनाया जाता है?

उत्तर:- जयपुर ।

No.-50.  किस सभ्यता को ‘नील नदी का वरदान’ कहा जाता है?

उत्तर:- मिस्र की सभ्यता ।

No.-51.  अग्निकुल के राजपूतों में सर्वाधिक प्रसिह् राजवंश कौन–सा था?

उत्तर:- प्रतिहार वंश ।

No.-52.  ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ को किस अन्य नाम से जाना जाता है?

उत्तर:- अगस्त क्रांति ।

No.-53.  भारत सरकार द्वारा नई खनिज नीति की घोषणा किस वर्ष की गयी?

उत्तर:- 1993 ई. ।

No.-54.  संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब की गई थी?

उत्तर:- 24 अक्टूबर, 1945 ई. ।

No.-55.  सूर्यग्रहण में पूर्ण सूर्यग्रहण की अधिकतम अवधि कितनी होती है?

उत्तर:- 7 मिनट, 40 सेकंड ।

No.-56. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख क्षेत्र कौन–सा है?

उत्तर:- सेवा क्षेत्र ।

No.-57.  ‘इंडिया हाउस’ की स्थापना किसने की?

उत्तर:- श्यामजी वमष्ण वर्मा ।

No.-58.  कौन–सा संगठन भारत में राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाता है?

उत्तर:- केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन ।

No.-59.  किस घटना के कारण आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है?

उत्तर:- प्रकीर्णन के कारण ।

No.-60.  भूकंप विज्ञान क्या कहलाता है?

उत्तर:- सिस्मोलॉजी ।

No.-61.  अस्थियों और पेशियों को कौन आपास में जोड़ता है?

उत्तर:- टेण्डन ।

No.-62.  अर्थतंत्र में ज्ञान, तकनीकी, कुशलता, शिक्षा आदि को क्या माना जाता है?

उत्तर:- मानव पूंजी ।

No.-63.  सूरज सदैव पूरब दिशा से क्यों निकलता है?

उत्तर:- पृथ्वी के पश्चिम से पूरब दिशा में घूमने के कारण ।

No.-64.  राज्यसभा के सदस्य कितने वर्षों तक अपने पद पर रहते हैं?

उत्तर:- 6 वर्ष ।

No.-65. सुप्रसिह् कविता ‘विद्रोही’ की रचना किसने की?

उत्तर:- रफीक नजरुल इस्लाम ।

No.-66.  ‘नैना देवी मंदिर’ भारत के किस राज्य में स्थित है?

उत्तर:- हिमाचल प्रदेश ।

Top 100 Questions Answers in Hindi General Knowledge

No.-67.  किस संस्था द्वारा अंग्रेजी पुस्तकों का उर्दू में अनुवाद किया जाता था?

उत्तर:- सर सैयद अहमद खाँ द्वारा गठित ‘साइन्टिफिक सोसाइटी’ ।

No.-68.  भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष की गयी?

उत्तर:- 1935 ई. ।

No.-69.  सबसे लवणीय सागर कौन–सा है?

उत्तर:- मृत सागर ।

No.-70.  मेहरौली लौह स्तंभ का निर्माण किस सदी में हुआ?

उत्तर:- चतुर्थ सदी ।

No.-71.  सर्वप्रथम रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन किसने किया था?

उत्तर:- विलियम हार्वे ।

No.-72.  परमाणु भट्टी में ग्रेफाइट का उपयोग किया जाना क्या कहलाता है?

उत्तर:- परमाणु पाइल ।

No.-73.  ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ कब मनाया जाता है?

उत्तर:- 7 अप्रैल ।

No.-74.  मद्रास में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किला क्या कहलाता है?

उत्तर:- फोर्ट सेंट जार्ज ।

No.-75.  मुगल साम्राज्य का संस्थापक कौन था?

उत्तर:- बाबर ।

No.-76.  किस वंश के शासकों ने दिल्ली सल्तनत की स्थापना की?

उत्तर:- गुलाम वंश के शासकों ने ।

No.-77.  संसद के दोनों सदनों में प्रश्न काल के ठीक बाद के समय को क्या कहा जाता है?

उत्तर:- शून्य काल ।

No.-78.  बाल गंगाधर तिलक ने ‘होमरूल लीग’ की स्थापना कब की थी?

उत्तर:- अप्रैल, 1916 ई. ।

No.-79.  मानव शरीर में कौन–सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?

उत्तर:- ऑक्सीजन ।

No.-80.  किस मूल कण की खोज सर्वप्रथम हुई थी?

उत्तर:- प्रोटॉन ।

No.-81. नगरपालिका परिषद् के सदस्यों को क्या कहा जाता है?

उत्तर:- पार्षद ।

No.-82.  लौंग के तेल का कौन–सा प्रमुख घटक दांत के दर्द को दूर करने में प्रयुक्त होता है?

उत्तर:- यूजेनाल ।

No.-83.  ‘आनन्द वन’ की स्थापना किसने की?

उत्तर:- बाबा आम्टे ।

No.-84.  वर्ष 1888 ई. में ‘इंडियन पैटिन्न्याटिक एसोसिएशन’ की स्थापना किसने की?

उत्तर:- सर सैयद अहमद खाँ ।

No.- 85. ‘सरहुल’ किस राज्य का प्रसिह् लोकनृत्य है?

उत्तर:- झारखंड ।

No.-86.  50 सेमी. से कम औसत वार्षिक वर्षा वाले भागों में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?

उत्तर:- मरुस्थलीय वन ।

No.-87.  नरसी मेहता कहां के प्रसिह् संत थे?

उत्तर:- गुजरात ।

No.-88.  सुभाषचंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की कमान किस वर्ष संभाली थी?

उत्तर:- वर्ष 1943 ई. में ।

No.-89.  ‘दक्षिण अमेरिका का द्वार’ किसे कहा जाता है?

उत्तर:- वेनेजुएला ।

No.-90.  ऋग्वेदिक काल में सबसे पवित्र नदी कौन–सी थी?

उत्तर:- सरस्वती ।

No.-91.  किसे छिपता हुआ महासागर कहा जाता है?

उत्तर:- आर्कटिक महासागर ।

No.-92.  धनवंतरि पुरस्कार किस वर्ष प्रारंभ किया गया?

उत्तर:- 1971 ई. ।

No.-93.  उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को वेतन किस माध्यम से दिया जाता है?

उत्तर:- भारत की संचित निधि से ।

No.-94.  रावतभाटा परमाणु विद्युत संयंत्र कहां स्थित है?

उत्तर:- राजस्थान ।

No.-95.  वोल्टीय सेल किस प्रकार के सेल का उदाहरण है?

उत्तर:- प्राथमिक सेल ।

No.-96. भारत में सर्वाधिक मात्रा में उत्पादित होने वाला पुष्प कौन–सा है?

उत्तर:- गेंदा ।

No.-97.  कौन–सी नकदी फसल के निर्यात से अधिकतम विदेशी मुद्रा प्राप्त की जाती है?

उत्तर:- चाय ।

No.-98.  कैप्सूल का आवरण किसका बना होता है?

उत्तर:- स्टार्च ।

No.-99.  पंचायतों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

उत्तर:- 5 वर्ष ।

No.-100.  किस सुल्तान ने कुतुबमीनार के निर्माण को पूर्ण करवाया?

उत्तर:- इल्तुतमिश ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top