SSC GD ke liye gk question:- साथियों आज SSC Notes PDF आपके लिए SSC GD ke liye gk question, SSC GD KE LIYE GK QUESTION Notes PDF लेकर आया है. यदि आप Google पर SSC GD KE LIYE GK QUESTION Paper or SSC GD KE LIYE GK QUESTION Question को Search कर रहे थे तो आप बिलकुल सही वेबसाइट SSC Notes PDF पर है.
SSC GD KE LIYE GK QUESTION
इस पोस्ट में हम आपको SSC GD ke liye gk question व SSC GD KE LIYE GK QUESTION Mock Test के बेहतरीन नोट्स उपलब्ध करवा रहे है.
No.-1. भारत में मूँगफली का प्रमुख उत्पादक राज्य है
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) आन्ध्र प्रदेश
Ans:- (b) गुजरात
NOTE – मूँगफली एक मुख्य तिलहन फसल है। मूँगफली उत्पादन के क्रय में राजस्थान और तमिलनाडु का स्थान क्रमशः दूसरा और तीसरा है।
No.-2. कोयना जलविद्युत परियोजना किस राज्य में है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) आन्ध्र प्रदेश
Ans:-(a) महाराष्ट्र
NOTE – कोयना जलविद्युत परियोजना महाराष्ट्र के सतारा में स्थित है। इस परियोजना का आरम्भ वर्ष 1962-63 में किया गया।
No.-3. भारत में सही मायने में किसे ‘स्थानीय स्व-शासन का जनक’ कहा जाता है?
(a) लॉर्ड मेयो
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड कर्ज़न
(d) लॉर्ड क्लाइव
Ans:- (b) लॉर्ड रिपन
No.-4. निम्नलिखित में से विशिष्टद्वैत दर्शनशास्त्र का प्रतिपादक कौन था?
(a) वल्लभाचार्य
(b) शंकराचार्य
(c) रामानुजाचार्य
(d) माधवाचार्य.
Ans:- (c) रामानुजाचार्य
No.-5. निम्नलिखित में से कौन व्यवसाय के आधार पर जुलाहा था?
(a) कबीर
(b) रामदास
(c) रविदास
(d) तुकाराम
Ans:- (a) कबीर
No.-6. स्वर्ण मन्दिर की स्थापना किसने की थी?
(a) गुरु अर्जुन देव
(b) गुरु गोविन्द सिंह
(c) गुरु नानक
(d) गुरु तेग बहादुर
Ans:- (a) गुरु अर्जुन देव
NOTE – अमृतसर स्थित स्वर्ण मन्दिर की स्थापना गुरु अर्जुन देव ने की थी। इस मन्दिर को हरमन्दिर साहिब या दरबार साहिब भी कहा जाता है।
No.-7. ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय कौन हैं ?
(a) भानु अथैया
(b) दिलीप कुमार
(c) मनोज कुमार
(d) राज कुमार
Ans:- (a) भानु अथैया
No.-8. विश्व की पहली महिला प्रधानमन्त्री कौन थी?
(a) सिरिमाओ भण्डारनायके
(b) मारग्रेट थ्रेचर
(c) खालिदा जिया
(d) इन्दिरा गाँधी
Ans:- (a) सिरिमाओ भण्डारनायके
NOTE – श्रीलंका की प्रधानमन्त्री सिरिमावो भण्डारनायके विश्व की पहली महिला प्रधानमन्त्री थी। वर्ष 1960 में देश के प्रधानमन्त्री पद को सुशोभित किया था
No.-9. सबसे बड़े क्षेत्रफल वाला भारतीय राज्य है
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
Ans:- (c) राजस्थान
NOTE – क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से राजस्थान देश का सर्वाधिक बड़ा राज्य है। इसका क्षेत्रफल 3,42,12,390 वर्ग किमी है।
No.-10. विजय नगर राजवंश की राजधानी हम्पी किस नदी के किनारे स्थित थी?
(a) कृष्णा
(b) तुंगभद्रा
(c) कावेरी
(d) गोदावरी
Ans:- (b) तुंगभद्रा
NOTE – विजयनगर राजवंश की राजधानी तुंगभद्रा नदी के किनारे स्थित थी।
SSC GD KE LIYE GK QUESTION Complete Notes PDF Download
Download SSC GD KE LIYE GK QUESTION Complete Notes PDF = Click Here
Join SSC GD KE LIYE GK QUESTION Whatsapp Group = Click Here
Join SSC GD KE LIYE GK QUESTION Telegram Group = Click Here