SSC GD HINDI VYAKARAN :- साथियों आज SSC Notes PDF आपके लिए SSC GD hindi vyakaran, SSC GD HINDI VYAKARAN Notes PDF लेकर आया है. यदि आप Google पर SSC GD HINDI VYAKARAN Paper or SSC GD HINDI VYAKARAN Question को Search कर रहे थे तो आप बिलकुल सही वेबसाइट SSC Notes PDF पर है.
SSC GD HINDI VYAKARAN
इस पोस्ट में हम आपको SSC GD hindi vyakaran व SSC GD HINDI VYAKARAN Mock Test के बेहतरीन नोट्स उपलब्ध करवा रहे है.
No.-1. उस शब्द का चयन कीजिए जिसका अर्थ गहरे काले छपे शब्द के निकटतम है –
जब मैंने मरुस्थल में एक मरुद्यान देखा तब मैं चिल्ला पड़ा।
(a) प्रपात
(b) पानी तथा पेड़ों वाला स्थान
(c) घास का चप्पा
(d) जलमार्ग
Answer – (b) पानी तथा पेड़ों वाला स्थान
No.-2. उस शब्द का चयन कीजिए जिसका अर्थ गहरे छपे शब्द के विलोम के अर्थ के निकटतम है –
गुजरात में हजारों लोगों की मिलावटी/नकली शराब के कारण मृत्यु हो गई।
(a) डाइल्यूटड
(b) जैनुइन
(c) पॉयजनस
(d) इलिसिट
Answer – (b) जैनुइन
No.-3. निम्नलिखित में से एक तत्सम शब्द छाँटकर बताइए –
(a) अनजान
(b) सच
(c) पत्ता
(d) घोटक
Answer -(d) घोटक
No.-4. ‘निन्यानवे के फेर में पड़ना’ मुहावरा का सही अर्थ होगा –
(a) धन कमाने में लगे रहना
(b) मूर्खता के कार्य कर बैठना
(c) किसी चक्कर में पड़ जाना
(d) परिवार के झंझटों में फंसे रहना
Answer -(a) धन कमाने में लगे रहना
No.-5. ‘जो किसी भी पक्ष में न रहे’ वाक्य खण्ड के लिए एक शब्द होगा –
(a) विपक्षी
(b) तटस्थ
(c) निरपेक्ष
(d) पक्षहीन
Answer – (b) तटस्थ
No.-6. निम्नलिखित में शब्दों का विषम संयोजन कौन-सा है ?
(a) रस्सी-तद्भव
(b) सरकारी-फारसी
(c) लीची-तुर्की
(d) पुरोहित-तत्सम
Answer -(a) रस्सी-तद्भव
No.-7. ‘डॉक्टर’ शब्द की ‘ऑ’ ध्वनि किस भाषा से आई है ?
(a) फ्रेंच
(b) जर्मन
(c) रूसी
(d) अंग्रेजी
Answer -(d) अंग्रेजी
No.-8. ‘कुंजर’ का अर्थ होता है –
(a) मूर्ख
(b) हाथी
(c) बंजारा
(d) गंवार
Answer -(b) हाथी
No.-9. सामान्य वर्तमान काल का उदाहरण है –
(a) सीमा बाजार जाती होगी
(b) रमेश ने समाचार-पत्र पढ़ा
(c) वर्षा हो रही थी
(d) वह कोलकाता जाता है
Answer – (d) वह कोलकाता जाता है
No.-10. ‘पशु’ शब्द का विशेषण क्या है ?
(a) पाशविक
(b) पशुत्व
(c) पशुपति
(d) पशुता
Answer – (a) पाशविक
SSC GD HINDI VYAKARAN Complete Notes PDF Download
Download SSC GD HINDI VYAKARAN Complete Notes PDF = Click Here
Join SSC GD HINDI VYAKARAN Whatsapp Group = Click Here
Join SSC GD HINDI VYAKARAN Telegram Group = Click Here