Solar System in Hindi || सौरमंडल के ग्रहों के नाम और जानकारी
Solar System in Hindi

Solar System in Hindi

Solar System in Hindi:- About Solar System in Hindi MCQ Questions and answers with easy explanations. Meaning of Solar System in Hindi section provides you all type of mcq questions on World History with explanations.
Information of Solar System in Hindi MCQ for general knowledge through Objective Question Answer for Exam test, interview. Includes a lots of GK questions on Information About Solar System in Hindi which asked in different competitive exams.
Solar System in Hindi Name objective questions answers mcq are important in ssc, upsc, ibps and competitive examination and entrance tests.
सौरमंडल के ग्रहों के नाम और चित्र, सौरमंडल के ग्रहों के नाम, सौरमंडल किसे कहते हैं, सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है, सौरमंडल के ग्रहों के नाम और जानकारी, सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है, सौरमंडल से आप क्या समझते हैं, सौरमंडल का मॉडल, सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Solar System in Hindi

Join Our Telegram Channel For PDF Files

बुध (MERCURY)
No.-1. यह सूर्य के सबसे निकट है (nearest to the sun).
No.-2. यह सबसे छोटा ग्रह है (smallest planet)
No.-3. इसका गुरुत्वाकर्षण (gravity) पृथ्वी का 3/8 भाग है.
No.-4. यह सूर्य के चारों ओर 88 दिन में एक बार चक्कर (rotation) लगाता है.
No.-5. यहाँ दिन अत्यधिक गर्म और रातें बर्फीली होती हैं.
No.-6. अपनी धुरी (axis) पर 58.65 दिल में एक घूमता है.
No.-7. परिमाण (mass) में यह पृथ्वी का 18वां भाग है.
शुक्र (VENUS)
No.-1. यह ग्रहों में पृथ्वी के निकटतम (nearest to the earth) है.
No.-2. इसका कोई उपग्रह (satellite) नहीं है.
No.-3. इसके चारों और Sulfuric Acid के जमे हुए बादल हैं.
No.-4. यह “शाम का तारा- evening star” और “सुबह का तारा- morning star” के रूप में ज्यादा प्रसिद्ध है.
No.-5. यह सबसे गर्म ग्रह है (hottest planet) —लोग बुध को सबसे गर्म ग्रह मानने की गलती कर देते हैं क्योंकि वह सूर्य के सबसे नजदीक है.
No.-6. यहाँ रात तथा दिन के तापमान (temperature) लगभग समान होते हैं.
No.-7. शुक्र ग्रह के वायुमंडल में 90-95 % CO2 है.
No.-8. यह सौरमंडल में सूर्य से दूसरे निकटतम स्थान पर है.
No.-9. इसे पृथ्वी की बहन (sister planet of the earth) भी कहा जाता है क्योंकि पृथ्वी और शुक्र के कई लक्षण (features) एक समान हैं (भार, आकार etc)
No.-10. यह सूर्य की परिक्रमा 225 दिन में पूरी करता है.

About Solar System in Hindi

मंगल (MARS)
No.-1. यह सौरमंडल में सूर्य से चौथे स्थान पर स्थित है.
No.-2. सूर्य से इसकी दूरी 22.79 cr km. है.
No.-3. इसके दो उपग्रह हैं – फोबस और डीमोस (Phobos and Deimos)
No.-4. इस ग्रह को  “लाल ग्रह” (red planet)  भी कहते हैं.
No.-5. मंगल के दो ध्रुव (poles) हैं तथा यहाँ भी पृथ्वी की भांति ऋतु परिवर्तन (climate change) होता है. ऐसा पृथ्वी की तरह इसकी धुरी झुकी होने के कारण होता है.
No.-6. सबसे ऊंचा पर्वत “निक्स ओलम्पिया” (Nix Olympia)  है जो एवरेस्ट से भी तीन गुना ऊँचा है.
बृहस्पति (JUPITER)
No.-1. यह सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है.
No.-2. इसका घनत्व (density) पृथ्वी के घनत्व का एक चौथाई है.
No.-3. यह सूर्य की परिक्रमा (orbit)  में 11.9 वर्ष लगाता है.
No.-4. यह तारों की तरह सूर्य से प्राप्त ऊर्जा (energy) से दोगुनी या तिगुनी ऊर्जा उत्सर्जित (release) करता है.
No.-5. यह सूर्य से पाँचवे स्थान पर है.
No.-6. इसकी अपनी रेडियो उर्जा (radio energy) है.
No.-7. इसके वायुमंडल (वायुमंडल << के बारे में पढ़ें) में अधिकांशतः हाइड्रोजन (hydrogen) और हीलियम (helium) गैसें हैं.
No.-8. इसके 79 उपग्रह (satellites) हैं.
No.-9. शनि के समान इसके उपग्रहों में कुछ विपरीत तो कुछ अनुकूल दिशा में परिक्रमा करते हैं.
No.-10. इसका द्रव्यमान सौरमंडल के सभी ग्रहों का 71% एवं आयतन (volume) उनका डेढ़ गुना है.

Meaning of Solar System in Hindi

शनि (SATURN)
No.-1. यह नंगी आँखों द्वारा दिखने वाला सबसे दूर का ग्रह (farthest planet) है.
No.-2. इसका व्यास (diameter) 1,20,0000 कि.मी. है.
No.-3. इसका घनत्व पृथ्वी से कम है.
No.-4. यह बृहस्पति के बाद दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है.
No.-5. इसके उपग्रह हैं – 82 (अभी तक माना जाता रहा है कि सौर मंडल में जिस ग्रह के पास सबसे ज्यादा चंद्रमा हैं, वह ग्रह वृहस्पति (79 चन्द्रमा) है. परन्तु पिछले दिनों शनि के 20 नए चंद्रमाओं का पता चला जिससे इस ग्रह की चंद्रमाओं की पूर्ण संख्या 82 हो गई है अर्थात् अब शनि सबसे अधिक चंद्रमाओं वाला ग्रह हो गया है. इस प्रकार की घोषणा पिछले दिनों अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ के क्षुद्र ग्रह केंद्र ने की) Updated : October, 2019
No.-6. यह सूर्य की परिक्रमा 29.5 वर्ष में पूरी करता है.
No.-7. यह सूर्य से छठे स्थान पर स्थित है.
No.-8. इसके उपग्रह “टाइटन” पर नाइट्रोजन वाला वायुमंडल है.
No.-9. इसका सबसे बड़ा उपग्रह टाइटन (Titan) है.

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top