SI Unit क्या है ? इससे सम्बंधित प्रश्न PDF में Download करे . - SSC NOTES PDF
SI Unit क्या है ? इससे सम्बंधित प्रश्न PDF में Download करे .

SI Unit क्या है ? इससे सम्बंधित प्रश्न PDF में Download करे .

Si Unit List : मात्रक – किसी राशी के मापन के निर्देश मानक को मात्रक कहते है|

मात्रक दो प्रकार के होते है – (I) मूल मात्रक (Ii) व्युत्पन्न मात्रक

S.I पद्धति में मूल मात्रक की संख्या सात है -लंबाई Si Unit List PDF Given Download Below.

No.-1. द्रव्यमान

No.-2. समय

No.-3. ताप

No.-4. विद्युत धारा

No.-5. ज्योति तीव्रता

No.-6. पदार्थ का परिमाण

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

SI मात्रक क्या है (SI Unit List In Hindi)

No.-1. हम आप सभी प्रतियिगी विधार्थी को बता दे की हमारी टीम आपको मात्रक क्या है? और इससे जुडी प्रणाली के सभी जानकारी Topics wise बताएगे | जो सभी परीक्षा उपयोगी है, आप सभी अच्छे से अवश्य पढ़े !! Matrak Kise Kehte Hai

SI Unit List In Hindi PDF

No.-1. शक्ति का मात्रक है– वाट

No.-2. बल का मात्रक है– न्यूटन

No.-3. कार्य का मात्रक है– जूल

No.-4. चालक की वैधुत प्रतिरोधकता की मात्रक है– ओम मीटर

No.-5. प्रकाश वर्ष इकाई है– दूरी का

No.-6. प्रकाश वर्ष है– वह दूरी, जो प्रकाश 1 वर्ष में तय करता है|

No.-7. एक पारसेक, तारों संबंधी दूरियां मापने का मात्रक, बराबर है– 3.25 प्रकाश वर्ष

No.-8. पारसेक मात्रक है– दूरी की

No.-9. एंपियर मापने की इकाई है– Current

No.-10. मेगा वाट बिजली के नापने की इकाई है जो– उत्पादित की जाती है

No.-11. त्वरण का मात्रक है– मीटर प्रति सेकंड स्क्वायर

No.-12. आवेश का मात्रक है– न्यूटन सेकंड

No.-13. उष्मा का मात्रक है – कैलोरी

No.-14. समुद्री जहाज की गति मापी जाती है– नॉट

No.-15. नौसंचालन का मात्रक है– नॉटिकल मील

No.-16. विभवांतर का मात्रक है– वोल्ट

No.-17. प्रकाश के तरंगधैर्य का मात्रक है – Angastram

No.-18. एक हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं-746

No.-19. ऊर्जा का मात्रक है– जूल

No.-20. दाब का मात्रक है– पास्कल

No.-21. उच्च वेग को प्रदर्शित करता है– मैक(Mach)

No.-22. ध्वनि की प्रबलता की मात्रक है– डेसीबल

No.-23. शक्ति की इकाई है– अश्वशक्ति(हॉर्स पॉवर)

No.-24. नौसंचालन में दूरी की इकाई है– समुद्री मील

No.-25. क्यूसेक में मापा जाता है – जल का बहाव

No.-26. ओजोन परत की ऊंचाई मापी जाती है– Dabson(डॉबसन)

No.-27. महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए यंत्र का प्रयोग करते हैं– सोनार

No.-28. नौसंचालाको द्वारा प्रयोग में लाया जाता है– सोनार

No.-29. ध्वनि की तीव्रता मापने वाले यंत्र हैं– ऑडियो मीटर

No.-30. वायु की चाल मापने वाला यंत्र है– एनीमोमीटर

No.-31. विधुत प्रतिरोध का मात्रक है– ओम

No.-32. विधुत आवेश का मात्रक है  -कूलाम

No.-33. करेंट का मात्रक है– एम्पिएर

No.-34. लम्बाई की न्यूनतम इकाई है– फर्मिमीटर

No.-35. भूकम्प की तीव्रता मापी जाती है– रिक्टर पैमाने पर

No.-36. डॉबसन इकाई का प्रयोग  जाता है – ओजोन परत की मोटाई मापने में

No.-37. ध्वनि की तीव्रता को मापने वाला यन्त्र है– ऑडियोमीटर

No.-38. पईरोमीटर मापन में प्रयोग होता है– उच्च ताप

No.-39. मैनोमीटर के द्वारा माप की जाती है – गैसों के दाब

No.-40. दाब मापने हेतु प्रयोग की जाती है – बैरोमीटर

No.-41. अमीटर प्रयोग की जाती है – करंट

No.-42. हाइग्रोमीटर मापन में प्रयोग होता है – आर्द्रता

No.-43. रक्त दब मापने के यन्त्र है – स्फिग्मोमैनोमीटर

No.-44. प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए प्रयोग की जाती है – लक्समीटर

No.-45. सिस्मोग्राफ क्या रिकॉर्ड करता है– भूचाल

No.-46. रेनगेज का प्रयोग होता है – वर्षामापी के लिए

No.-47. मात्रकों का अंतरराष्ट्रीय पद्धति कब लागू हुआ– 1971

No.-48. एस आई पद्धति में लेंस की शक्ति का मात्रक है– डायोप्टर

No.-49. ल्यूमेन मात्रक है- ज्योति फ्लक्स का

No.-50. कैंडेला मात्रक है– ज्योति तीव्रता का

No.-51. रेडियोऐक्टिव धर्मिता का मात्रक है- क्यूरी

मात्रक (Unit)

No.-1. किसी भी भौतिक राशि को मापने के लिए उस राशि के एक निश्चित परिणाम को मानक मान लेते हैं तथा मानक को कोई नाम दे देते हैं, किसी को उस राशि का मात्रक (Unit) कहते हैं |

No.-2. किसी राशि के मापन के निर्देश मानक को मात्रक (Unit) कहते हैं| मात्रक दो प्रकार के होते हैं –

No.-1. मूल मात्रक (Fundamental Unit)

No.-2. व्युत्पन्न मात्रक (Derived Unit)

No.-3. वह सभी मात्रक जो मूल मात्रक की सहायता से व्यक्त किए जाते हैं व्युत्पन्न मात्रक कहलाते हैं|

मात्रकों की चार प्रणालियाँ होती है-

No.-1. सेंटीमीटर ग्राम सेकंड (CGS):- इसे फ्रेंच या मीट्रिक पध्दति भी कहते है.

No.-2. मीटर किलोग्राम सेकंड (MKS):- यह CGS पध्दति का ही एक बड़ा रूप है.

No.-3. फूट पाउंड सेकंड (FPS):- इसे ब्रिटिश पध्दति भी कहते है.

No.-4. अंतर्राष्टीय मानक (S.I):- इस पध्दति में 7 मूल मात्रक (Fundamental Unit) और दो संपूरक मात्रक (Supplementary Unit) होते है. भारत में मीट्रिक प्रणाली 1 अप्रैल 1957 से लागू हुई.

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.जवाहर लाल नेहरू का जन्म कब हुआ था?

(a) 1869

(b) 1889

(c)1819

(d) 1866

Ans   (b) 1889

Que.-2.मोसाद किस देश की गुप्तचर संस्था है ?

(a) ईरान

(b) जापान

(c) इजराईल

(d) इराक

Ans   (c) इजराईल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top