Religious Movement Related Knowledge in Hindi - SSC NOTES PDF

Religious Movement Related Knowledge in Hindi

इस लेख में धार्मिक आंदोलन (Religious Movement) से संबंधित जानकारी है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। यह जानकारी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं UPSC, PSC, SSC, रेलवे, पुलिस, विद्युत विभाग, NET इत्यादि के लिए बहुत उपयोगी है। धार्मिक आंदोलन GK की pdf फ़ाइल लेख के अंत में दी गयी है, जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

Religious Movement, ancient india history, धार्मिक आंदोलन

धार्मिक आंदोलन से संबंधित जानकारी | Religious Movement Related Knowledge in Hindi

No.-1.  पाश्र्वनाथ की माता का क्या नाम था→ वामा

No.-2.  पाश्र्वनाथ की पत्नी का क्या नाम था → प्रभावती

No.-3.  पार्श्वनाथ की मृत्यु 100 वर्ष की आयु में कहाँ हुई → सम्मेद पर्वत शिखर

No.-4.  540 ई.पू. महावीर का जन्म कहाँ हुआ था → वैशाली के निकट कुण्डग्राम

No.-5.  महावीर के पिता का क्या नाम था → सिद्धार्थ

No.-6.  सिद्धार्थ क्षत्रियों के किस संघ के प्रधान थे → ज्ञातृक

No.-7.  महावीर की माता का क्या नाम था → त्रिशला

No.-8.  महावीर का विवाह किसके साथ हुआ था → यशोदा

No.-9.  महावीर की पुत्री का क्या नाम था → अर्णोज्जा या प्रियदर्शना

No.-10.  अर्णोज्जा का विवाह किसके साथ हुआ था → जमालि

No.-11.  महावीर को अन्य किस नाम से जाना जाता है → वर्द्धमान

No.-12.  वर्द्धमान ने कितने वर्ष की आयु में गृह त्याग किया → 30 वर्ष

No.-13.  नालंदा में उनकी मुलाकात किस संन्यासी से हुई → मक्खलि गोसाल

No.-14.  महावीर की पहली अनुयायी (भिक्षुणी) कौन थी → चन्दना

No.-15.  चन्दना किसकी पुत्री थी → दधिवाहन

No.-16.  दधिवाहन कहाँ के शासक थे → चम्पा

No.-17.  मक्खलि गोसाल ने महावीर का साथ छोड़कर किस नए संप्रदाय की स्थापना → आजीवक

No.-18.  जृम्भिक ग्राम के समीप ऋजुपालिका नदी के तट पर किस वृक्ष के नीचे महावीर को ज्ञान (कैवल्य) प्राप्त हुआ → साल

No.-19.  468 ई.पू. 72 वर्ष की आयु में महावीर ने कहाँ पर शरीर त्याग किया → पावा

No.-20.  सम्यक् ज्ञान, सम्यक् दर्शन व सम्यक् चरित्र जैन धर्म में क्या कहलाते हैं → त्रिरत्न

No.-21.  प्रथम जैन संगीति पाटलिपुत्र में कब हुई → 322 से 298 ई.पू.

No.-22.  जैन साहित्यों की भाषा कौन-सी थी  → अर्द्ध मागधी

No.-23.  जैन धर्म किन दो शाखाओं में विभाजित हुआ → श्वेताम्बर और दिगम्बर

No.-24.  देवर्धि क्षमाश्रमण की अध्यक्षता में वल्लभी में दूसरी जैन संगीति कब हुई → 512 ई.

No.-25.  श्वेताम्बर सम्प्रदाय के साधु क्या कहलाते हैं → छुल्लक, ऐल्लक, निग्रंथ

No.-26.  दिगम्बर सम्प्रदाय के साधु क्या कहलाते हैं → यति, साधु, आचार्य

No.-27.  श्वेताम्बर सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे → स्थूल भद्र

No.-28.  वर्द्धमान, केवलिन, जिन, यति, अर्हत् और वीतराग किनके अन्य नाम हैं → महावीर

No.-29.  जैन धर्म के अंतिम केवलिन कौन थे → जम्बू स्वामी

No.-30.  पुजेरा, स्थानकवासी, थेरापंथी जैन धर्म के किस उपसंप्रदाय के अंतर्गत हैं → श्वेताम्बर

No.-31.  बीसपंथी, थेरापंथी, तारणपंथी, गुमानपंथी, तोतापंथी किसके अंतर्गत हैं → दिगम्बर

No.-32.  जब कर्म का आत्मा की ओर प्रवाह होता है, उसे क्या कहते हैं → आसन

No.-33.  जैन धर्म का संस्थापक किसे माना जाता है → ऋषभदेव

No.-34.  ऋषभदेव कौन थे → सम्राट भरत के पिता

No.-35.  जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर कौन थे → पाश्र्वनाथ

No.-36.  जैन धर्म के 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर कौन थे → महावीर

No.-37.  उपवास द्वारा शरीर का त्याग जैन धर्म में क्या कहलाता है → संलेखना

No.-38.  जैन उपासकों का उल्लेख किस पुस्तक में हैं → उवासगदसाओ

No.-39.  दिगंबर सम्प्रदाय किसकी शिक्षाओं को प्रामाणिक मानता है → भद्रबाहु

No.-40.  जैन तीर्थंकर ऋषभदेव का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → सांड/वृषभ

No.-41.  अजितनाथ का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → हाथी

No.-42.  संभवनाथ का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → घोड़ा

No.-43.  अभिनंदन का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → कणि

No.-44.  सुमतिनाथ का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → सारस

No.-45.  पद्मप्रभा का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → लाल कमल

No.-46.  संपश्र्व का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → स्वास्तिक

No.-47.  चंद्रप्रभा का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → चाँद

No.-48.  सुविधि का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → डॉल्फिन

No.-49.  सीतलनाथ का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → वृक्ष

No.-50.  श्रेयंसनाथ का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → गैंडा

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

No.-51.  वसुपूज्य का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → भैंस

No.-52.  विमलनाथ का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → शूकर

No.-53.  अनंतनाथ का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → बाज या साही

No.-54.  धर्मनाथ का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → वज्र

No.-55.  शांतिनाथ का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → हिरण

No.-56.  कुंथुनाथ का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → वज्र

No.-57.  अरनाथ का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → मत्स्य

No.-58.  मल्लिनाथ का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → कलश

No.-59.  सुव्रतनाथ का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → नीलकमल

No.-60.  नामिनाथ का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → कच्छप

No.-61.  अरिष्टनेमि का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → शंख

No.-62.  पाश्र्वनाथ का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → सर्पफण

No.-63.  महावीर का प्रतीक चिन्ह कौन-सा है → सिंह

No.-64.  स्यादवाद को अन्य किस नाम से जानते हैं → अनेकांतवाद

No.-65.  पुद्गल कणों का जीव में प्रवेश का क्या अर्थ है → बंधन

No.-66.  कर्म का जीव की ओर प्रवाह रुक जाना क्या कहलाता है → संवर

No.-67.  जीव में पहले से विद्यमान कर्मों का समाप्त हो जाने का क्या अर्थ है → निर्जरा

No.-68.  बौद्ध धर्म प्रवर्तक गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ → 563 ई.पू.

No.-69.  गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था → कपलवस्तु के समीप लुम्बिनी वन

No.-70.  गौतम बुद्ध के पिता का क्या नाम था → शुद्धोधन

No.-71.  गौतम बुद्ध की माता का क्या नाम था → मायादेवी

No.-72.  गौतम बुद्ध के बचपन का नाम क्या था → सिद्धार्थ

No.-73.  गौतम बुद्ध का विवाह किसके साथ हुआ था → यशोधरा

No.-74.  गौतम बुद्ध के पुत्र का क्या नाम था → राहुल

No.-75.  गौतम बुद्ध के गृहत्याग के समय इनकी उम्र कितनी थी → 29 वर्ष

No.-76.  ज्ञान प्राप्ति हेतु गौतम बुद्ध सर्वप्रथम सांख्य दर्शन के किस आचार्य के पास पहुँचे → अलार कलाम

No.-77.  गौतम बुद्ध को कितनी आयु में गया में वट (पीपल) वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ → 35 वर्ष

No.-78.  गौतम बुद्ध के द्वारा दिया गया प्रथम उपदेश क्या कहलाता है → धर्मचक्रप्रवर्तन

No.-79.  चार आर्य सत्य, अष्टांगिक मार्ग, सदाचार पर बल किनकी शिक्षाएँ थीं → महात्मा बुद्ध

No.-80.  बौद्ध धर्म के त्रिरत्न कौन-से हैं → बुद्ध, धम्म, संघ

No.-81.  बुद्ध के जीवन से संबंधित चिन्हों में जन्म का चिन्ह क्या है → कमल व सांड

No.-82.  गृहत्याग का चिन्ह क्या है → घोड़ा

No.-83.  ज्ञान का चिन्ह क्या है → पीपल (बोधिवृक्ष)

No.-84.  निर्वाण संबंधी चिन्ह क्या है → पद चिन्ह

No.-85.  मृत्यु संबंधी चिन्ह क्या है → स्तूप

No.-86.  483 ई.पू. में राजगृह में हुई प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की → महाकस्सप

No.-87.  द्वितीय बौद्ध संगीति 383 ई.पू. में कहाँ हुई थी → वैशाली

No.-88.  तृतीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी → मोग्गलिपुत्त तिस्स

No.-89.  प्रथम सदी ई. में चतुर्थ सभा में क्या कार्य किया गया → विभाषा शास्त्र का संकलन

No.-90.  महासंघिक, स्थविरवादी, वज्रयान, कालचक्रयान किस धर्म के अन्य सम्रदाय थे → बौद्ध

No.-91.  बौद्ध साहित्य के पिटक साहित्य के अंतर्गत कौन-से आते हैं → सुत्तपिटक, विनयपिटक, अभिधम्मपिटक

No.-92.  हिरण्यकुंज आम्रवन कहाँ स्थित है → सारनाथ

No.-93.  चीनी भाषा में बौद्ध ग्रंथों का अनुवाद सर्वप्रथम किसने किया था → कश्यप मातंग

No.-94.  बौद्ध धर्म का सबसे प्राचीन सम्प्रदाय कौन था → थेरवाद

No.-95.  बौद्ध संघ में प्रविष्ट होने को क्या कहा जाता था → उपसंवदा

No.-96.  बुद्ध की सबसे पहली जीवनी का उल्लेख किस पुस्तक में हुआ है → ललित विस्तार

No.-97.  बौद्ध धर्म में प्रत्यक्ष मतदान को क्या कहा जाता था → विवतक

No.-98.  बौद्ध धर्म को अन्य किस नाम से भी पुकारा जाता है → वैदिक धर्म

No.-99.  किस काल में ब्राह्मण धर्म ने विशेष प्रतिष्ठा प्राप्त की → गुप्तकाल

No.-100.  बद्रीनाथ, पुरी, काँची तथा द्वारिका किस नाम से प्रसिद्ध हैं → चार धाम

No.-101.  अयोध्या, मथुरा, माया (हरिद्वार), काशी, उज्जैन, काँची, द्वारिका को क्या कहा गया → मोक्षदायी जगह

No.-102.  ऐतरेय ब्राह्मण में सर्वोच्च देवता किसे कहा गया हैं → विष्णु

No.-103.  नारायण का सर्वप्रथम उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है → शतपथ ब्राह्मण

No.-104.  मेगस्थनीज ने कृष्णा को अन्य किस नाम से संबोधित किया→ हेराक्लीज

No.-105.  किन राजाओं ने खजुराहो में विष्णु के मंदिर बनवाए → चंदेल

No.-106.  वैदिक काल में विष्णु की मूर्तियाँ कैसी हैं → चतुर्भुजी

No.-107.  यूनानी राजदूत मेगस्थनीज शिव की पूजा का उल्लेख अन्य किस नाम से करता है → डायनोसस

No.-108.  किस काल में शिव पूजा का प्रसार लिंग के रूप में हुआ → गुप्तकाल

No.-109.  किस विदेशी यात्री ने लिखा-वाराणसी शैव धर्म का प्रमुख केंद्र है, जहाँ शिव के एक सौ मंदिर हैं → व्हेनसांग

No.-110.  पाशुपत संप्रदाय के अनुयायी क्या कहलाते थे → पंचार्थिक

No.-111.  लकुलीश का जन्म कहाँ हुआ था → कायावरोहण

No.-112.  कापालिकों का प्रमुख केंद्र कौन-सा स्थान था → श्री शैल

No.-113.  ऋग्वेद के दसवें मंडल में देवीसूक्त में किसकी उपासना की गई है → वाक् शक्ति

No.-114.  शाक्त धर्म में किस रहस्य शक्ति का अत्यधिक महत्व है → कुंडलिनी

No.-115.  शिव की प्राचीन मूर्ति गुडीमल्लम लिंग कहाँ से मिली है → रेनगुंटा

No.-116.  बौद्ध ग्रंथों में बुद्ध के गृहत्याग को क्या संज्ञा दी गई → महाभिनिष्क्रमण

No.-117.  बुद्ध का जन्म, उन्हें ज्ञान प्राप्ति उनकी मृत्यु (महापरिनिर्वाण) किस तिथि को हुए → वैशाख की पूर्णिमा

No.-118.  मंजूश्रीकल्प में वर्णित किस ध्यानी बुद्ध की शक्तियाँ पांडर, बोधिसत्व पद्मपाणि, मानुषी बुद्ध गौतम हैं → अमिताभ

No.-119.  किस ध्यानी बुद्ध की शक्तियाँ लोचन, बोधिसत्व अवलोकितेश्वर, मानुषी बुद्ध कनकमुनि हैं → अक्षोम्य

No.-120.  किस ध्यानी बुद्ध की शक्तियाँ मरीचि, बोधिसत्व सामंतमद, मानुषी बुद्ध क्राकुच्छंद हैं → वैरोचन

No.-121.  किस ध्यानी बुद्ध की शक्तियाँ मामकि, बोधिसत्व रत्नपाणि, मानुषी बुद्ध कस्यप हैं → रत्नसंभव

No.-122.  किस ध्यानी बुद्ध की शक्तियाँ वज्र धत्वेश्वरि, बोधिसत्व विश्वपाणि, मानुषी बुद्ध मैत्रेय हैं → अमोघसिद्धि

No.-123.  बौद्ध धर्म के महासंघिक संप्रदाय का प्रधान केंद्र कौन-सा था → मगध

No.-124.  बाद में महासंघिक किस में परिणत हो गया → महायान

No.-125.  महासंघिक के दो उप संप्रदाय कौन-से हैं → माध्यमिक, योगाचार

No.-126.  माध्यमिक उप संप्रदाय के प्रवर्तक कौन थे → नागार्जुन

No.-127.  योगाचार उप संप्रदाय के प्रवर्तक कौन थे → मैत्रेयनाथ

No.-128.  स्थविरवादी संप्रदाय का प्रधान केंद्र कहाँ पर था → कश्मीर

No.-129.  बाद में यह संप्रदाय किसमें परिणत हो गया → हीनयान

No.-130.  स्थविरवादी के दो उप संप्रदाय कौन-से हैं → सौत्रान्तिक, वैभाषिक

No.-131.  सौत्रान्तिक उप संप्रदाय के प्रवर्तक कौन थे → कुमारपाल

No.-132.  वैभाषिक उप संप्रदाय के प्रवर्तक कौन थे → कात्यायनीपुत्र

No.-133.  बौद्ध धर्म की महायान शाखा का ही एक तांत्रिक संप्रदाय कौन-सा है → वज्रयान

No.-134.  कालचक्रयान संप्रदाय का उदय कब हुआ था → 9वीं, 10वीं सदी में

No.-135.  कालचक्रयान के प्रवर्तक कौन थे → मंजूश्री

No.-136.  कालचक्रयान संप्रदाय ने ब्रह्मांड का प्रतीक किसे माना → मानव शरीर

No.-137.  दीघ निकाय, अंगुत्तर निकाय तथा खुद्दक निकाय किसके उपांग हैं → सुत्तपिटक

No.-138.  सुत्त विभाग, संघका तथा पाचित्तिय किसके उपांग हैं → विनयपिटक

No.-139.  पुद्गल, कथावत्थु यमक तथा पञ्जाति किसके उपांग है → अभिधम्मपिटक

No.-140.  मिलिन्दपन्हो, दीपवंश तथा महावंश कैसे साहित्य हैं → पिटकोत्तर बौद्ध साहित्य

No.-141.  बुद्धचरित, सौन्दरानंद तथा सारिपुत्र प्रकरण पुस्तकों के रचयिता कौन हैं → अश्वघोष

No.-142.  शिखा समुच्चय, सूत्र समुच्चय तथा बोधिधर्मावतार पुस्तकें किसने लिखी हैं → शांतिदेव

No.-143.  महायानियों के आगम से संबंधित क्या है → वैपुल्य सूत्र

No.-144.  वैपुल्य सूत्र में कितनी पुस्तकें निहित हैं → 10

No.-145.  प्रज्ञापारमिता, ललित विस्तार, समाधिराज तथा दशभूमिश्वर किसके अंतर्गत हैं → वैपुल्य सूत्र

No.-146.  भगवान बुद्ध के सम्मान में निर्मित आम्रवन से संबंधित वेनुवन कहाँ स्थित है → राजगृह

No.-147.  आम्रवन से संबंधित शासक कौन थे → बिम्बिसार

No.-148.  आम्रपाली वन कहाँ स्थित था → वैशाली

No.-149.  सालवन कहाँ स्थित था → कुशीनगर

No.-150.  घोषितराम विहार कहाँ स्थित है → कौशाम्बी

आशा है यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसी ही जानकारी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े रहे। इस जानकारी अपने दोस्तों को ज़रूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें:-

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1. भारत का शेक्सपीयर किसे कहा जाता है?

(a) तुलसीदास को

(b) विद्यापति को

(c) कालिदास को

(d) मुंशी प्रेमचंद

Ans :    (c) कालिदास को

Que.-2.भारत का राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ को संविधान सभा ने कब अपनाया?

(a)22 जून, 1947

(b) 26 जनवरी, 1950

(c)24 जनवरी, 1950

(d) 15 अगस्त, 1947

Ans : (c)24 जनवरी, 1950

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top