Reasoning (MCQs) questions in hindi with answer - SSC NOTES PDF
Reasoning (MCQs) questions in hindi with answer

Reasoning (MCQs) questions in hindi with answer

इस पोस्ट में रीजनिंग के कुछ महत्वपूर्ण सवालों और उनके जवाब के बारे में जानेंगे ,जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में जैसे-UPSC,STATE PCS,RRB, NTPC,RAIWAY,BANKING PO,BANKING CLERK और अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। रीजनिंग में  स्कोर  करना अन्य विषयों की तुलना में आसान माना जाता है ,इसलिए रीजनिंग का अभ्यास अवश्य करना चाहिए। आज हम आपके लिए रीजनिंग के टॉप 10 MCQ लेकर आये हैं, जो आपकी तैयारी को पुख्ता करने में मदद करेंगे।

Reasoning (MCQs) questions in hindi with answer

Que:-1. 40 लड़कों की किसी पंक्ति में मनीष का स्थान दायीं छोर से 14वां है। बायीं छोर से उसका स्थान क्या है?

(a) 24वां

(b) 25वां

(c) 26वां

(d) 27वां

Ans:- 27वां

Que:-2. यदि किसी सांकेतिक भाषा में EARTHQUAKE को MOGPENJOSI लिखा जाता है, तो उसी भाषा में EQUATE को किस प्रकार लिखा जाएगा?

(a) MNJOPM

(b) MJOGPM

(c) MENOMP

(d) MENOPM

Ans:- MNJOPM

Que:-3. निम्न से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है?

(a) JKL

(b) LMO

(c) QRT

(d) VWY

Ans:- JKL

Que:-4. कपास : गठरी : …?

(a) दही : पनीर

(b) अनाज : बोरा

(c) मक्खन : मथना

(d) शराब : किण्वन

Ans:- अनाज : बोरा

Que:-5. एक घड़ी 15 मिनट प्रति दिन आगे हो जाती है। 12 बजे इस घड़ी का सही समय मिलान किया जाता है। अगले दिन 4.00 बजे इस घड़ी द्वारा दर्शाया गया समय क्या होगा?  (Reasoning Questions in Hindi)

(a) 4:10 a.m.

(b) 4:45 a.m.

(c) 4:20 a.m.

(d) 5:00 a.m.

Ans:- 4:10 a.m.

Reasoning (MCQs) questions in hindi with answer

Que:-6. इनमें से कौन-सा अन्य से भिन्न है?

(a) 133

(b) 143

(c) 163

(d) 120

Ans:- 120

Que:-7. PS : DG::…? … : …? …

(a) FH : JL

(b) CE : TR

(c) KM : 0Q

(d) EH : TW

Ans:- EH : TW

Que:-8. कलम : लेखक॥ … : बल्लेबाज

(a) बल्ला

(b) स्टिक

(c) सेनानी

(d) ब्रश

Ans:- बल्ला

Que:-9. इनमें से कौन-सा भिन्न है ?

(a) TIK

(b) TIH

(c) ITS

(d) NITK

Ans:- TIK

Que:-10. P, Q, R और 5 कैरम खेल रहे हैं जिसमें P-R और S-Qभागीदार (partners) हैं। S, R के दायीं ओर है जिसका मुख पश्चिम की ओर है, तो ए का मुख किस दिशा में है?

(a) उत्तर दिशा

(b) दक्षिण दिशा

(c) पूर्व दिशा

(d) पश्चिम दिशा

Ans:- उत्तर दिशा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top