Rajasthan CET 2023 Exam Pattern - SSC NOTES PDF

Rajasthan CET 2023 Exam Pattern

Rajasthan CET Syllabus 2023 In Hindi: Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) के द्वारा Rajasthan CET परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती हैं जिसमें पहला इंटर मीडिएट स्तर और दूसरी स्नातक स्तर पर आयोजित की जाती है।

Rajasthan CET Syllabus 2023 In Hindi: Rajasthan CET exam is organized by Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB). This exam is conducted at two levels in which the first is conducted at the intermediate level and the second at the graduate level.

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरने की योग्यता रखते हैं वे सभी उम्मीदवार इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। इस लेख के जरिये हम आपको Rajasthan CET Syllabus 2023 और Rajasthan CET Exam Pattern 2023 की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं जो इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं या परीक्षा में भाग लेने वाले हैं उनके लिए जरूरी और उपयोगी हैं।

All the candidates who are eligible to fill this form can apply online for this form. Through this article, we are going to give you complete information about Rajasthan CET Syllabus 2023 and Rajasthan CET Exam Pattern 2023, which are necessary and useful for those who are preparing for this exam or are going to appear in the exam.

यदि आप Rajasthan CET Exam 2023 में बढ़िया अंक लाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको Rajasthan CET Syllabus In Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए इसके साथ आपको पता होना चाहिए कि Rajasthan CET Syllabus In Hindi से परीक्षा में किस विषय से कितने प्रश्न पुछे जाते हैं साथ ही आपको Rajasthan CET Exam सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण टॉपिक जो Rajasthan CET Exam Syllabus के साथ आते हैं।

If you are thinking of getting good marks in Rajasthan CET Exam 2023, then for this you should have complete knowledge about Rajasthan CET Syllabus In Hindi, along with this you should know that from which subject in the exam from Rajasthan CET Syllabus In Hindi, how many questions Also you are asked all the important topics related to Rajasthan CET Exam which come with Rajasthan CET Exam Syllabus.

Rajasthan CET Syllabus 2023 In Hindi – शैक्षिक योग्यता

जो उम्मीदवार Rajasthan CET Exam में सफल होने के लिए आवेदन फॉर्म को भरना चाहते हैं उन सभी उम्मीदवारों के पास 10+2 इंटर मीडिएट डिग्री के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती के योग्यता सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन पढ़े, जिसको आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं।

Rajasthan CET Syllabus 2023 – Educational Qualification

Candidates who want to fill the application form to get success in Rajasthan CET Exam all those candidates must have 10+2 Intermediate Degree with Graduation Degree from any Recognized Institute. For more information related to the eligibility of this recruitment, read the recruitment notification, which you can get through the official website.

Rajasthan CET Exam 2022 में बैठने के लिए निम्नलिखित शैक्षिक योग्यताएँ होनी चाहिए –

हाई स्कूल डिग्री  (high school degree)

इंटर मीडिएट डिग्री (intermediate degree )

स्नातक डिग्री  (graduate degree)

Rajasthan CET Syllabus 2023 In Hindi- संक्षिप्त विवरण

संस्था का नाम (Name of Institution)Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
पद का नाम  (Post name)राजस्थान समान योग्यता परीक्षा, Common Eligibility Test (CET)
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)ऑनलाइन (Online)
लेख कैटेगरी (article category)Syllabus
लेख का नाम (article name)Rajasthan CET Syllabus 2022
आवेदन शुरू होने की तिथि (Application start date)22/09/2022
आवेदन की अंतिम तिथि  (Last date of application)21/10/2022
कुल पदों की संख्या (Total No. of Posts)2996
प्रश्न प्रकार (question type)वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय प्रकार)  (Objective Type (Multiple Choice Type)
परीक्षा मोड (exam mode)ऑफलाइन (पेन पेपर मोड आधारित) (Offline (Pen Paper Mode Based)
प्रश्नपत्रों के प्रकार (types of papers)Paper-I (Senior secondary Level)
Paper-II (Graduate Level)
Rajasthan CET Exam Date6 से 9 जनवरी 2023 (ग्रेजुएट लेवल)
18, 19, 25 और 26 जनवरी 2023 (सीनियर सेकेंडरी लेवल)
चयन प्रक्रिया (Selection Process)Category wise
परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या (Total number of questions in the exam)150 प्रश्न (Question)
परीक्षा के कुल अंक की संख्या (Total number of marks in the exam)300 अंक (Number)
Rajasthan CET 2022 अंकन योजना (marking scheme)प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। (1 mark will be awarded for each correct answer).
  
परीक्षा के लिए मिलने वाला समय (exam time)3 घण्टा (hour)
शैक्षिक योग्यता (educational qualification)10+2 इंटर मीडिएट और स्नातक (ग्रेजुएशन) (10+2 Intermediate and Graduation)
नेगेटिव मार्किंग होती है| (there is negative marking)नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है | (There is no negative marking)
जॉब लोकेशन (job location)राजस्थान (Rajasthan)
CET Rajasthan official websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/

 Rajasthan CET Exam Pattern 2022-23

जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी बोर्ड (PNP) द्वारा आयोजित Rajasthan CET Exam 2022 के लिए आवेदन कर चुके हैं उन उम्मीदवारों को सही ढंग से तैयारी करने के लिए Rajasthan CET Exam Pattern को जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि बिना परीक्षा पैटर्न की जानकारी के तैयारी सही दिशा में नहीं की जा सकती है इस लेख में हम आपको Rajasthan CET Exam Pattern के बारे में विस्तार से जानकारी दिए हैं जिसको पढ़कर आपके सभी संदेह स्पष्ट हो जाएंगे कि Rajasthan CET Exam Pattern क्या है।

Rajasthan CET Exam Pattern 2022-23:- Candidates who have applied for the Rajasthan CET Exam 2022 organized by the Uttar Pradesh Examination Regulatory Authority Board (PNP), it is very important for those candidates to know the Rajasthan CET Exam Pattern to prepare properly because without the knowledge of the exam pattern Preparation cannot be done in the right direction. In this article, we have given you detailed information about Rajasthan CET Exam Pattern, by reading which all your doubts will be cleared that what is Rajasthan CET Exam Pattern.

यह परीक्षा पेन और पेपर आधारित परीक्षा होती है। (This exam is pen and paper based exam.)

यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होती है। (This exam is conducted in offline mode.)

इस परीक्षा मे वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है। (Objective type questions are asked in this exam.)

प्रत्येक प्रश्न लिखित परीक्षा में 2 अंक का होता है।(Each question carries 2 marks in the written test.)

इस परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाता है। (Total time given for this exam is 3 hours )

इस परीक्षा में माइनस मार्किंग नही होती है। (There is no minus marking in this exam )

इस परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि इस प्रकार है – गणित, राजस्थान सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, कंप्यूटर, तर्कशक्ति इत्यादि।

In this exam, questions will be asked from the following subjects which are as follows – Mathematics, Rajasthan General Knowledge, Hindi, English, Computer, Reasoning etc.

यह परीक्षा दो भाषाओं अंग्रेजी तथा हिंदी मे आयोजित की जाती है उम्मीदवार जिस भी भाषा में कंफर्टेबल है उस भाषा मे पेपर दे सकता है।

This exam is conducted in two languages ​​English and Hindi, the candidate can give paper in whichever language he is comfortable.

इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कि कुल 300 अंकों के होंगे।

A total of 150 questions will be asked in this exam, which will be of total 300 marks.

यह परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी। (This exam will be of total 300 marks )

इसमे Paper 1 में इंटर मीडिएट स्तर तक के प्रश्न पूछे जाते हैं। (In this, questions up to the intermediate level are asked in Paper 1)

इसमे Paper 2 में स्नातक स्तर तक प्रश्न पूछे जाते हैं। (In this, questions are asked in Paper 2 till graduation level)

Rajasthan CET Exam Pattern 2023 For Paper-1 (Senior Secondary Level)

विषय (Subject)कुल प्रश्न  (Total Question)कुल अंक(total score)
सामान्य विज्ञान (general Science)3876
राजस्थान का इतिहास  (history of Rajasthan)

राजस्थान की कला एवं संस्कृति  (Art and Culture of Rajasthan)
राजस्थान का भूगोल (Geography of Rajasthan)

3060
सामान्य हिंदी (general Hindi)
सामान्य अंग्रेजी (general English)
2244
मानसिक योग्यता एवं तर्कशक्ति (mental ability and reasoning)
गणित (Mathematics)
4590
कंप्यूटर (Computer)1530
कुल (Total )150300

Rajasthan CET Syllabus 2023 – Faq

No.-1. How can I prepare for CET 2022?

कठिन परिश्रम और उचित रणनीति के तहत आप CET की अच्छी तैयारी कर सकते हैं।

No.-2. How many marks is CET exam?

300 अंक

No.-3. What is passing percentile for CET?

Ans. 1. सामान्य वर्ग – 50℅

  1. ओबीसी/एस सी/एस टी- 40%

No.-4. What is CET in Rajasthan?

Ans. CET राजस्थान सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) इसको पास करने बाद आप टीचर का फॉर्म भरने की योग्यता प्राप्त कर लेंगे। यह परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती हैं जिसमें पहला इंटर मीडिएट स्तर और दूसरी स्नातक स्तर होता है।

No.-5. Rajasthan CET का फूल फॉर्म क्या है।

Ans. राजस्थान Common Eligibility Test (CET)

No.-6. Rajasthan CET Exam में माईनस मार्किंग होता है?

Ans. नही, इस परीक्षा में कोई माईनस मार्किंग नही होती है।

No.-7. Rajasthan CET परीक्षा में 1 प्रश्न गलत होने पर कितने अंक काटे जाएंगे।

Ans. कोई अंक नही कटेगा।

No.-8. Rajasthan CET परीक्षा किस मोड में आयोजित की जाती है?

Ans. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड (पेन और पेपर) में आयोजित की जाती है।

No.-9. Rajasthan CET Syllabus PDF कैसे डाउनलोड करें?

Ans. Rajasthan CET Syllabus PDF आप हमारे इस पोस्ट में दिए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं।

No.-10. Rajasthan CET Exam के लिए कितना समय मिलता है?

Ans. Rajasthan CET Exam के लिए कुल 3 घंटे का समय मिलता है।

No.-11. Rajasthan CET Exam में एक सही उत्तर के लिए कितना अंक मिलता है?

Ans. 2 अंक

No.-12. Rajasthan CET Exam में प्रश्न का कठिनाई स्तर क्या होता है?

Ans. इसमे Paper 1 में इंटर मीडिएट स्तर तक के प्रश्न पूछे जाते हैं और Paper 2 में स्नातक स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं।

No.-13. राजस्थान सीईटी फॉर्म भरने की योग्यता क्या है?

Ans. राजस्थान सीईटी का आवेदन दो स्तरों पर आयोजित किया जाता है: स्नातक और उच्चतर माध्यमिक(10+2)।

No.-14. Rajasthan CET Exam Date 2022?

Ans. राजस्थान CET की परीक्षा 6 से 9 जनवरी 2023 (ग्रेजुएट लेवल)

  1. 18, 19, 25 और 26 जनवरी 2023 (सीनियर सेकेंडरी लेवल) की होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top