पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़ डाउनलोड
पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़ डाउनलोड

पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़ डाउनलोड

73वें संविधान संशोधन अधिनियम 1992 के पारित होने से देश के संघीय लोकतान्त्रिक ढांचे में एक नये युक का सूत्रपात हुआ और पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ। इस संविधान संशोधन द्यारा संविधान में भाग 9 को पुन: स्थापित कर 16 नये अनुच्छेद और 11वीं अनुसूची जोड़ी गयी। इसके द्यारा पंचायतों के गठन, संरचना, निर्वाचन, सदस्यों की अर्हताऐं एवं निरहर्ताऐं, पंचायतों की शक्तियों, प्राधिकार और उत्तरदायित्व आदि के लिए प्रावधान किए गए है। साथ ही इस अधिनियम द्यारा ग्राम सभा (Gram Sabha) को संवैधानिक दर्जा दिया गया है। बतादें किसी ग्राम की निर्वाचक नामावली में दर्ज नामों वाले व्यक्तियों को सामूहिक रूप से ग्राम सभा कहा जाता है। ग्राम सभा में एक या एक से अधिक गांव शामिल किये जा सकते है।

ग्राम पंचायत से संबंधित परीक्षापयोगी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

  1. संविधान के किस भाग में ग्राम पंचायतों की स्थापना की बात कही गई है?

(A) भाग-3
(B) भाग-4 ✔
(C) भाग-5
(D) भाग-6

  1. ग्राम पंचायतों की आय का स्त्रोत कौन-सा है?

(A) भूमि एवं स्थानीय कर
(B) मेला एवं बाजार कर ✔
(C) मृत्यु कर
(D) मकान एवं पशु कर

  1. भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और………. में आरम्भ की गई।

(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश ✔

  1. पंचायत राज प्रणाली पहले किन दो राज्यों में लागू की गई थी?

(A) आन्ध्र प्रदेश और राजस्थान ✔
(B) असोम और बिहार
(C) अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब और चण्डीगढ़

  1. पंचायती राज प्रणाली किस पर आधारित है?

(A) सत्ता के केन्द्रीयकरण पर
(B) सत्ता के विकेन्द्रीयकरण पर ✔
(C) प्रशासक व जनता के सहयोग पर
(D) उपर्युक्त सभी पर

  1. सामुदायिक विकास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था–

(A) जरूरतमन्दों को पदार्थों तथा सेवाओं का वितरण
(B) पिछड़े समुदायों की समस्याओं का समाधान
(C) छुआछूत का उन्मूलन
(D) विकास में जनता का सहयोग सुनिश्चित करना ✔

  1. पंचायती राज की अनुशंसा की गई–

(A) 1935 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा
(B) 1942 के क्रिप्स मिशन द्वारा
(C) 1947 के भारत स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा
(D) बलवन्त राय मेहता समिति, 1957 द्वारा ✔

  1. जिस समिति की सिफारिश पर भारत में पंचायती राज की स्थापना की गई, उसका अध्यक्ष कौन था?

(A) अशोक मेहता
(B) बलवन्त राय मेहता ✔
(C) डॉ. इकबाल नारायण
(D) जीव राज मेहता

  1. देश में पंचायती राज व्यवस्था का आरम्भ किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर किया गया?

(A) कृष्णमाचारी समिति
(B) बलवन्त राय मेहता समिति ✔
(C) जी. डी. सेठी समिति
(D) एन. जी. रंगा समिति

  1. प्रजातांत्रिक विकेन्द्रीकरण पर्यात है–

(A) शहरी प्रशासन का
(B) पंचायती राज का ✔
(C) साम्यवादी व्यवस्था का
(D) उदारीकरण

ग्राम पंचायत से संबंधित परीक्षापयोगी महत्वपूर्ण प्रश्न

 

  1. पंचायत समिति का मुख्य निष्पादक होता है–

(A) प्रधान
(B) सरपंच
(C) जिला प्रमुख
(D) खण्ड विकास पदाधिकारी ✔

  1. एक विकास खण्ड पर पंयायत समिति होती है–

(A) एक सलाहकार समिति
(B) एक प्रशासकीय अधिकरण ✔
(C) एक परामर्शदात्री समिति
(D) एक निरीक्षण प्राधिकरण

  1. पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य है–

(A) ग्रामवासियों के बीच प्रतिद्वन्द्व को बढ़ाना
(B) चुनाव में लड़ने के लिए ग्रामवासियों को प्रशिक्षण देना
(C) ग्रामवासियों में शक्ति का विकेन्द्रीकरण ✔
(D) इनमें से कोई नहीं

  1. बलवन्त राय मेहता समिति प्रतिवेदन में पंचायती राज संस्थाओं को कितने स्तर पर करने का सुझाव दिया गया?

(A) दो
(B) एक
(C) तीन ✔
(D) चार

  1. बलवन्त राय मेहता समिति ने किसको अधिक शक्तिशाली बनाने का सुझाव दिया?

(A) ग्राम सभा
(B) ग्राम पंचायत
(C) पंचायत समिति ✔
(D) जिला परिषद्

  1. पंचायती राज प्रदान करता है–

(A) पिछड़े क्षेत्रों का कृषि विकास
(B) स्थानीय स्तर पर लोकतांत्रिक प्रशासन ✔
(C) ग्रामीण स्तर पर उचित राजस्व का संचालन
(D) देहाती क्षेत्र में शिक्षा का फैलाव

  1. पंचायती राज संस्थायें अपनी निधि हेतु निर्भर हैं–

(A) सम्पत्ति कर पर
(B) सरकारी अनुदान पर ✔
(C) स्थानीय कर पर
(D) विशेष कर पर

  1. पंचायत समिति के प्रशासन का प्रबन्ध एक सरकारी अधिकारी करता है, जिसे कहते हैं–

(A) खण्ड विकास पदाधिकारी ✔
(B) डिप्टी कमिश्नर
(C) म्युनिसिपल कमिश्नर
(D) सरपंच

  1. पंचायत समिति का गठन होता है–

(A) ग्राम स्तर पर
(B) प्रखंड स्तर पर ✔
(C) अनुमंडल स्तर पर
(D) जिला स्तर पर

  1. पंचायती राज संस्थान के अधिकतम आय का स्त्रोत है–

(A) स्थानीय कर
(B) क्षेत्रीय निधि
(C) सरकारी अनुदान ✔
(D) संघीय राजस्व में अंश

 ग्राम पंचायत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़ डाउनलोड

 

  1. पंचायती राज को………. के अन्तर्गत स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया?

(A) भारतीय संविधान के मूल अधिकारों
(B) भारतीय संविधान की प्रस्तावना
(C) राज्य के नीति-निर्देशक तत्व ✔
(D) भारतीय संविधान का 73वाँ संशोधन

  1. 73वें संशोधन का सम्बन्ध किससे है?

(A) नगरपालिका निगम से
(B) मकान किराया अधिनियम से
(C) पंचायती राज अधिनियम से ✔
(D) संसदों के वेतन एवं महँगाई भत्ता से वृद्धि से

  1. पंचायती राज की आधारशिला है–

(A) ग्राम सभा ✔
(B) ग्राम पंचायत
(C) पंचायत समिति
(D) जिला परिषद्

  1. पंचायतों के द्वारा कौन-सा कर वसूला जाता है?

(A) स्थानीय मेलों पर कर ✔
(B) बिक्री कर
(C) भू-राजस्व
(D) सीमा कर

  1. ग्राम पंचायत का निर्वाचन कराना निर्भर करता है–

(A) कलेक्टर
(B) चुनाव आयोग
(C) केन्द्र सरकार
(D) राज्य सरकार ✔

  1. पंचायती राज संस्थाओं के निम्नतर स्तर पर कौन है?

(A) ग्राम सभा व पंचायत ✔
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद्
(D) इनमें से कोई नहीं

  1. 1977 में पंचायती राज व्यवस्था की समीक्षा के लिए गठित समिति की मध्यस्थता किसने की थी?

(A) बलवन्त राय मेहता
(B) अशोक मेहता ✔
(C) के. एन. काटजू
(D) जगजीवन राम

  1. पंचायती राज की मुख्य उपलब्धि है–

(A) राजनीतिक चेतना का विकास ✔
(B) ग्रामीण विकास
(C) ग्रामीण समृद्धि
(D) ग्रामीण एकता का निर्माण

  1. पंचायती राज की प्रधान समस्या है–

(A) निर्धनता
(B) दलगत राजनीति ✔
(C) अशिक्षा
(D) सामाजिक कुरीतियाँ

  1. पंचायती राज विषय है–

(A) समवर्ती सूची में
(B) केन्द्र सूची में
(C) राज्य सूची में ✔
(D) विशेषाधिकार सूची में

  1. पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य है–

(A) कृषि उत्पादन को बढ़ाना
(B) रोजगार सृजित करना
(C) जनता को राजनीतिक रूप से जागृत करना
(D) जनता को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना ✔

ग्राम पंचायत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़

 

  1. देश में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को किन राज्यों में सर्वप्रथम अपनाया गया?

(A) प. बंगाल एवं कर्नाटक
(B) गुजरात एवं राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान एवं आंध्र प्रदेश ✔

  1. भारत में किसके अन्तर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है?

(A) मौलिक अधिकार
(B) मौलिक कर्त्तव्य
(C) नीति-निर्देशक सिद्धान्त ✔
(D) चुनाव आयोग अधिनियम

  1. भारत में पंचायती राज का प्रारम्भ किया गया?

(A) 1956 ई.
(B) 1957 ई.
(C) 1958 ई.
(D) 1959 ई. ✔

  1. पंचायती राज प्रथम प्रवर्तित किया गया–

(A) आंध्र प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) हिमाचल प्रदेश में
(D) राजस्थान में ✔

  1. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है?

(A) 71वाँ
(B) 72वाँ
(C) 73वाँ ✔
(D) 74वाँ

  1. 73वें संविधान संशोधन के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं में अध्यक्ष के कम-से-कम कितने पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं?

(A) एक-तिहाई ✔
(B) दो-तिहाई
(C) तीन-चौथाई
(D) आधी

  1. भारतीय संविधान के किस भाग में नगरपालिकाओं से सम्बंधित प्रावधान है?

(A) भाग-4 क
(B) भाग-9 क ✔
(C) भाग-14 क
(D) भाग-22

  1. सामान्यतः पंचायत समिति में कितने प्रकार के सदस्य होते हैं?

(A) पदेन सदस्य
(B) सहयोग सदस्य
(C) सहयोजित सदस्य
(D) उपर्युक्त सभी ✔

  1. पंचायती राज की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रतिवेदन है–

(A) सरकारिया आयोग प्रविवेदन
(B) प्रशासनिक सुधार आयोग प्रतिवेदन
(C) बलवन्त राय मेहता समिति प्रतिवेदन ✔
(D) आनन्दपुर साहिब प्रस्ताव

  1. 65. बलवन्त राय मेहता समिति की अनुशंसाओं के आधार पर किस वर्ष पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया गया?

(A) 1956 ई.
(B) 1958 ई.
(C) 1959 ई. ✔
(D) 1961 ई.

  1. पंचायती राज प्रणाली कहाँ नहीं है?

(A) अरुणाचल प्रदेश ✔
(B) ओडिसा
(C) राजस्थान
(D) आंध्र प्रदेश

ग्राम पंचायत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़ डाउनलोड

  1. अशोक मेहता समिति किससे सम्बन्धित थी?

(A) केन्द्र राज्य सम्बन्ध
(B) आर्थिक सुधार
(C) पंचायती राज ✔
(D) बैंकिंग प्रणाली में सुधार

  1. पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?

(A) केन्द्र सरकार
(B) राज्य सरकार ✔
(C) जिला न्यायाधीश
(D) चुनाव आयोग

  1. 1957 में किस समिति ने भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राज की सर्वप्रथम सिफारिश की थी?

(A) अशोक मेहता समिति
(B) शीतलवाड़ समिति
(C) बलवंत राय मेहता समिति ✔
(D) हनुमतैया समिति

  1. पंचायतों में महिलाओं के लिए स्थान आरक्षित करने को दृष्टि से संविधान में संशोधन करने का सर्वप्रथम बीड़ा किसने उठाया?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) चन्द्रशेखर
(D) राजीव गाँधी ✔

  1. पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं तथा दुर्बल वर्गों के अधिक प्रतिनिधित्व के समर्थक थे–

(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मोरारजी देसाई
(D) राजीव गाँधी ✔

  1. 73वें संविधान संशोधन के अन्तर्गत यदि पंचायती राज संस्थाओं को भंग कर दिया जाए तो भंग करने की तिथि से कितने माह की अवधि समाप्त होने से पूर्व निकाय का गठन कर लिया जाना चाहिए?

(A) तीन माह
(B) छह माह ✔
(C) आठ माह
(D) दस माह

  1. पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के लिए उत्तरदायी है–

(A) केन्द्रीय निर्वाचन आयोग
(B) राज्य निर्वाचन आयोग ✔
(C) केन्द्रीय संसद
(D) राज्य विधान सभा

  1. 73वें संविधान संशोधन के अनुसार पंचायती राज संस्था का कार्यकाल कितने वर्ष रखा गया है?

(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 5 वर्ष ✔

  1. भारत के पंचायती राज के प्रबल समर्थक थे–

(A) महात्मा गाँधी
(B) सिद्धराज ढ़ड्ढा
(C) राजीव गाँधी
(D) उपर्युक्त सभी ✔

 ग्राम पंचायत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़ डाउनलोड

  1. भारत के किसके चुनाव में आरक्षित स्थानों की चक्रानुक्रम से भरे जाने का प्रावधान किया गया है?

(A) लोकसभा के चुनाव में
(B) राज्यसभा के चुनाव में
(C) विधान सभा के चुनाव में
(D) पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में ✔

  1. पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत का गठन होता है–

(A) ग्राम स्तर पर ✔
(B) प्रखण्ड स्तर पर
(C) नगर स्तर पर
(D) जिला स्तर पर

  1. भारत में पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ?

(A) 25 अप्रैल, 1993✔
(B) 24 अप्रैल, 1994
(C) 24 मई, 1993
(D) 24 मई, 1994

  1. 73वें संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के लिए किस तरह के चुनाव का प्रावधा किया गया है?

(A) प्रत्यक्ष एवं गुप्त मतदान ✔
(B) अप्रत्यक्ष मतदान
(C) गुप्त मदान
(D) खुला मतदान

  1. अशोक मेहता समिति ने पंचायती राज व्यवस्था के अन्तर्गत कितने स्तरीय ढांचे की स्थापना की सलाह दी?

(A) दो ✔
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

  1. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा महिला सदस्यों को प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया है–

(A) केवल पंचायतों में
(B) केवल पंचायत समितियों में
(C) केवल जिला परिषदों में
(D) उपर्युक्त सभी संस्थाओं में ✔

  1. 1977 में केन्द्र सरकार ने पंचायती राज संस्था की कार्य प्रणाली और ढाँचे में सुधार लाने के उद्देश्य से किस समिति को नियुक्त किया?

(A) अशोक मेहता समिति ✔
(B) रजनी कोठारी समिति
(C) राजमन्नार समिति
(D) ए. जी. नुरानी समिति

  1. 73वें संविधान संशोधन द्वारा 11वीं अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं को कितने कार्य सौंपे गए हैं?

(A) 97वाँ
(B) 66वाँ
(C) 47वाँ
(D) 29वाँ ✔

 ग्राम पंचायत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

No.-1. Ancient Indian History Handwritten By diwakar Gupta special classes

No.-2. UPSC History Handwritten by Bipin Chandra

No.-3. Ancient History Handwritten PDF

No.-4. भारतीय रास्ट्रीय आन्दोलन में महात्मा गाँधी का योगदान पीडीऍफ़

No.-5. प्राचीन भारत का इतिहास पीडीऍफ़ डाउनलोड

No.-6. मध्यकालीन भारत का इतिहास पीडीऍफ़

No.-8. Geomorphology by Alok Ranjan Hindi Medium Class notes 2014

No.-9. Modern History Handwritten Notes

No.-10. UP PCS Pre Ancient History PDF

No.-11. आधुनिक भारत इतिहास By Ratnesh Rai

No.-12. रास्ट्रीय आन्दोलन का तिथिवार घटनाक्रम by Ankur mishra

No.-13. NCERT History 6th Class Handwritten Notes

No.-14. NCERT History 7th Class Handwritten Notes

No.-15. NCERT History 8th Class Handwritten PDF

No.-16. NCERT History 9th Class Handwritten Notes PDF

No.-17. New Books National & International Days

No.-18. NCERT Class 6 to 8 handwritten notes by Mahendra mahi

No.-19. Ancient, medival and Modern History PDF

No.-20. Ancient History Book PDF Download

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

11 thoughts on “पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़ डाउनलोड”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top