Old pension  scheme  Rajasthan - SSC NOTES PDF

Old pension  scheme  Rajasthan

Old Pension Scheme in Rajasthan Budget 2022-23| Old Pension Scheme in Hindi | Old Pension Scheme Kya Hai | Old Pension Rajasthan | पुरानी पेंश योजना | Pension Yojana Rajasthan | New Pension Scheme in Rajasthan.

Old Pension Scheme: राजस्थानवासियों के लिए आज का दिन सौगातों का दिन बना हुआ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा में साल 2022-23 का बजट (Rajasthan Budget) पेश किया हैं. बजट में कई क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए उनपर फोकस किया गया है. इस बार का बजट इस वजह से भी बेहद अहम है क्योंकि राजस्थान में पहली बार कृषि बजट (Agriculture budget) अलग से पेश किया गया है.

No.-1. सीएम अशोक गहलोत ने कर्मचारियों की वेतन कटौती का 2017 का फैसला वापस लिया. इससे सरकार पर 1000 करोड़ का भार आएगा. वंचित कर्मचारियों को 7वें वेतनमान की घोषणा की गई है. कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना पर सबसे ज्यादा देर टेबल बजाकर विधायकों ने स्वागत किया.

Old Pension Scheme Rajasthan

No.-1. Old Pension Scheme Rajasthan: 1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाएगा: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा की है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी है

No.-2. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने Rajasthan Budget 2022 23 में घोषणा करते हुए नवीन पेंशन स्कीम के कारण अभी भी असुरक्षा की स्थिति है इसके कारण 1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त कर्मिय को पहले की तरह पेंशन दी जाएगी कर्मचारियों को यह अशोक गहलोत की तरफ से बड़ा तोहफा दिया गया है

No.-3. सरकार ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2020 के बाद नियुक्त किए गए सभी कर्मचारियों को पूर्ण पेंशन दी जाएगी

Pension Yojana Rajasthan

No.-1. Pension Yojana Rajasthan: अप्रैल 2005 के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की केंद्र सरकार ने नियुक्तियों के लिए पुरानी पेंशन को बंद कर दिया था. नई पेंशन योजना लागू की गई थी.

No.-2. केंद्र सरकार के बाद नई पेंशन योजना लागू करने में राज्य भी पीछे नहीं रहे. हालांकि, ये अनिवार्य नहीं था. यूनियन का मानना है कि उस वक्त कर्मचारी इस नई पेंशन योजना को समझ नहीं पाए,

No.-3. उन्हें ऐसा लगा था, जैसे यह योजना सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें पुरानी पेंशन योजना से ज्यादा फायदा देगी, लेकिन ये भ्रम टूटा और पिछले कई सालों से नई पेंशन योजना का विरोध शुरू हो गया.

Old Pension Scheme Rajasthan

No.-1. Old Pension Scheme Rajasthan: ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) में पेंशन के लिए वेतन से कोई कटौती नहीं होती. पुरानी पेंशन योजना में GPF (General Provident Fund) की सुविधा है. पुरानी पेंशन (OPS) एक सुरक्षित पेंशन योजना है. इसका भुगतान सरकार की ट्रेजरी के जरिए किया जाता है.

Old Pension Scheme Kya Hai

No.-1. Old Pension Scheme Kya Hai: पुरानी पेंशन योजना OPS में रिटायरमेंट के समय अंतिम बेसिक सैलरी के 50 फीसदी तक निश्चित पेंशन मिलती है. NPS में रिटायरमेंट के समय निश्चित पेंशन की कोई गारंटी नहीं है. पुरानी पेंशन योजना में 6 माह के बाद मिलने वाला महंगाई भत्ता लागू होता है. NPS में 6 माह के बाद मिलने वाला महंगाई भत्ता लागू नहीं होता है.

No.-2. नई और पुरानी पेंशन स्कीम के बीच अंतर: (NPS Vs OPS)

No.-3. पुरानी पेंशन और नई पेंशन स्कीम में क्या हैं बड़े अंतर? केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है फायदा! नीचे देखे

पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme)

No.-1.  GPF की सुविधा.

No.-2.  पेंशन के लिए वेतन से कटौती नहीं.

No.-3.  रिटायरमेंट पर निश्चित पेंशन यानी अंतिम वेतन का 50 फीसद गारंटी.

No.-4.  पूरी पेंशन सरकार देती है.

No.-5.  रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी (अंतिम वेतन के अनुसार) में 16.5 माह का वेतन.

No.-6.  सेवाकाल में मृत्यु पर डेथ ग्रच्युटी की सुविधा जो सातवें वेतन आयोग ने 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी.

No.-7.  सेवाकाल में मृत्यु होने पर आश्रित को पारिवारिक पेंशन एवं नौकरी.

No.-8.  हर छह माह बाद महंगाई भत्ता, जीपीएफ से लोन लेने की सुविधा.

No.-9.  जीपीएफ निकासी (रिटायरमेंट के समय) पर कोई आयकर नहीं.

No.-10.  रिटायरमेंट के बाद मेडिकल भत्ता, रिटायरमेंट के बाद मेडिकल बिलों की प्रतिपूर्ति.

नई पेंशन स्कीम (New Pension Scheme)

No.-1.  GPF की सुविधा नहीं है.

No.-2.  वेतन से प्रतिमाह 10 फीसद कटौती.

No.-3.  निश्चित पेंशन की गारंटी नहीं. यह पूरी तरह शेयर बाजार व बीमा कंपनियों पर निर्भर होगी.

No.-4.  नई पेंशन बीमा कंपनी देगी. यदि कोई समस्या आती है तो बीमा कंपनी से ही लड़ना पड़ेगा.

No.-5.  रिटायरमेंट के बाद मेडिकल भत्ता बंद, मेडिकल बिलों की प्रतिपूर्ति नहीं होगी.

No.-6.  पारिवारिक पेंशन खत्म

No.-7.  लोन की कोई सुविधा नहीं (विशेष परिस्थितियों में जटिल प्रक्रिया के बाद ही केवल तीन बार रिफंडेबल लिया जा सकता है)

No.-8.  रिटायरमेंट पर अंशदान की जो 40 फीसद राशि वापस मिलेगी, उस पर आयकर लगेगा.

No.-9.  नई पेंशन स्कीम पूरी तरह शेयर बाजार पर पर आधारित, जो जोखिम पूर्ण है.

No.-10.  महंगाई व वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलेगा.

Old Pension Scheme Important Link

No.-1. Rajasthan Govt Official Portal      Click

No.-2. Old Pension Scheme Official Website       Click

No.-3.  Join Telegram                        Click Here

No.-4.   Join Whatsapp Group    Click Here

No.-1.  पुरानी पेंशन योजना क्या है?

Ans: पुरानी पेंशन (OPS) एक सुरक्षित पेंशन योजना है. इसका भुगतान सरकार की ट्रेजरी के जरिए किया जाता है

No.-2.  क्या पुरानी पेंशन बहाल हो सकती है?

Ans: कर्मचारी नेता और सरकार के जानकार अफसर बताते हैं कि पुरानी पेंशन बहाल करना बहुत मुश्किल नहीं है। यह बहाल हो सकती है।

No.-3.  पुरानी पेंशन योजना कब बंद हुई?

Ans: 1 अप्रैल 2005 के बाद पुरानी पेंशन बंद योजना राज्य में बंद की गई थी।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.भारत का केन्द्रीय बैंक किसे कहा जाता है?

(a) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को

(b) भारतीय स्टेट बैंक को

(c) भारतीय रिजर्व बैंक को

(d) पंजाब नेशनल बैंक को

Ans : (c) भारतीय रिजर्व बैंक को

Que.-2.देश का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन है ?

(a) NH-2

(b) NH4.

(c) NH-44

(d) NH-31

Ans : (c) NH-44

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top