Namo Tablet Yojana Updates-मात्र 1000 रूपये में Branded & High-Quality Tablet मिलेगा | - SSC NOTES PDF

Namo Tablet Yojana Updates-मात्र 1000 रूपये में Branded & High-Quality Tablet मिलेगा |

Namo Tablet Yojana Updates-मात्र 1000 रूपये में Branded & High-Quality Tablet मिलेगा | Namo Tablet Yojana Updates-मात्र 1000 रूपये में Branded & High-Quality Tablet  | Namo Tablet Yojana Updates-मात्र 1000 रूपये में Branded & High-Quality | Namo Tablet Yojana Updates-मात्र 1000 रूपये में Branded & High | मात्र 1000 रूपये में Branded & High-Quality Tablet मिलेगा | Namo Tablet Yojana  मात्र 1000 रूपये में Branded & High-Quality Tablet मिलेगा | Namo Tablet Yojana Updates-  रूपये में Branded & High-Quality Tablet मिलेगा |

No.-1.Namo Tablet Yojana Updates, देश के छात्र-छात्राएं अब मात्र 1000 रूपये में Branded & High-Quality Tablet का लाभ उठा सकेंगे |

No.-2.  Gujarat सरकार छात्र-छात्राओं को नमो टेबलेट उपलब्ध करवाकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका देगी, Benefits Of Gujarat tablet Yojana

No.-3. Namo Tablet Yojana Application Process :हमारे देश में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री जी के द्वारा Namo Tablet Yojna की शुरुआत की गई हैं।

No.-4. इस बात को तो आप सभी जानते ही हैं कि , आज के समय में छात्रों की अच्छी पढ़ाई-लिखाई के लिए Internet के साथ-साथ एक Smart Phone की भी बहुत ही आवश्यकता हैं |

No.-5.  क्योंकि इंटरनेट के माध्यम से छात्र आसानी से हर एक Concept को समझ कर अच्छे से पढ़ाई कर सकतें हैं।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Namo Tablet Yojana 2022

No.-1. परंतु हर एक छात्र अच्छी पढ़ाई करने के लिए Smart Phone नहीं खरीद सकता l इसलिए इसी प्रकार के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने तथा डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए Namo Tablet Yojna 2022 की शुरुआत की गई हैं।

No.-2. नमो टेबलेट योजना के अंतर्गत छात्र अपनी शिक्षा को Digital  रूप से आगे बढ़ा पाएंगे। साथ ही इस टैबलेट की कीमत इतनी कम होगी कि वह आसानी से इसे खरीद सकेंगे।

Namo E-Tablet Yojana 2022 क्या है ?

No.-1. नमो टेबलेट योजना की शुरुआत Vijay Rupani के द्वारा गुजरात राज्य के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए की गई है। विजय रुपाणी गुजरात राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हैं।

No.-2. छात्राओं को 15000 रूपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी

No.-3. नमो टेबलेट योजना 2022 के तहत कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को Branded तथा High Quality Tablet मात्र 1000 रुपए में उपलब्ध कराए जाएंगे।

No.-4. राज्य सरकार Namo E-Tablet Yojana 2022 के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ता हुआ देखना चाहती है l इसीलिए  नमो टेबलेट की शुरुआत की गई है।

No.-5. सरकार के द्वारा बेहतरीन फीचर्स के साथ Tablet  की कीमत काफी कम इसीलिए रखी गई हैं ताकि हर एक छात्र Tablet प्राप्त करके इसका इस्तेमाल शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की करने के लिए कर सकें।

Namo Tablet Yojana के अंतर्गत मिलने वाले Tablet के Specifications & Features

No.-1. Namo Tablet Yojna 2022 के तहत मिलने वाले टेबलेट के फीचर्स तथा Specifications इस प्रकार है -:

No.-1. 7 Inch HD Display

No.-2. 2 GB Ram

No.-3. 16GB Internal Memory / Expandable Up to 64 GB

No.-4. 3450mAh Battery

No.-5. 4G Micro Single Sim

No.-6. 5 MP Rear Camera & 2 MP Front Camera

No.-7. Android Version 7

No.-8. Quad- Core Processor 1.3 GHz

Objectives Of Namo Tablet Yojana 

No.-1. Namo Tablet Scheme 2022 की शुरुआत के पीछे गुजरात सरकार का यह उद्देश्य है कि , देश के हर एक छात्र व छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए।

No.-2. आज के समय में अच्छी पढ़ाई करने के लिए छात्र का भी Digital होना बहुत ही आवश्यक है। यदि देश के छात्र वह छात्राएं Digital होंगे तो आने वाले समय में देश भी काफी अच्छे से तरक्की कर सकेगा।

No.-3. क्योंकि छात्र ही देश का भविष्य हैं यदि यह तरक्की करेंगे तो इनके साथ देश भी तरक्की करेगा।

Free Laptop Vitran Yojana

No.-1. जब छात्रों को अच्छी पढ़ाई करने के लिए Tablet मिल जाएगा , तो इसकी सहायता से वह आसानी से Education  के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ सकते हैं।

No.-2.  क्योंकि Internet के माध्यम से छात्रों को हर एक सवाल का जवाब आसानी से मिल सकेगा।

Eligibility Required For Namo E-Tablet Yojana 2022

No.-1. Namo  Yojana 2022 Benefits जो भी छात्र लेना चाहते हैं , तो उनके परिवार की सालाना आय 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए तभी उन्हें नमो टेबलेट योजना के तहत Tablet मिल सकता है।

No.-2. NaMo Tablet Yojana 2022 के अंतर्गत आवेदन करने वाला छात्र गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए।

No.-3. आवेदन करने वाले छात्र 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने चाहिए। साथ ही कॉलेज में प्रथम वर्ष में दाखिला लिया हुआ होना चाहिए तभी उन्हें नमो टेबलेट योजना का लाभ मिलेगा।

No.-4. इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला छात्र केवल गुजरात राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए। क्योंकि फिलहाल Namo Tablet Yojana की शुरुआत गुजरात राज्य में ही की गई हैं।

Benefits Of Gujarat tablet Yojana

No.-1.  जो भी उम्मीदवार Namo Tablet Yojana 2022 का लाभ लेना चाहते हैं , तो उनके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने आवश्यक है जैसे कि -:

No.-1. आधार कार्ड

No.-2. वोटर आईडी कार्ड

No.-3. मूल निवास प्रमाण पत्र

No.-4. 12वीं पास सर्टिफिकेट

No.-5. जिस संस्था में ग्रेजुएशन कोर्स या Polytechnic Course करने के लिए दाखिला लिया है तो उसका सर्टिफिकेट

No.-6. जाति प्रमाण पत्र

No.-7. बीपीएल राशन कार्ड

Gujrat Namo Tablet Scheme 2022 Application Process

No.-1. जो भी उम्मीदवार Namo E-Tablet Yojana 2022 के तहत Apply  करके Tablet प्राप्त करना चाहते हैं , तो उन्हें अपने शैक्षणिक संस्थान या कॉलेज में बात करनी होगी।

No.-2. Namo Yojana के अंतर्गत आपका Registration केवल कॉलेज के माध्यम से ही किया जा सकता हैं।

No.-3. आपके College या Institution के द्वारा आपसे आपकी सभी जानकारी पूछ कर जरूरी Documents मांगे जाएंगे। सभी जानकारी तथा दस्तावेजों को इन्हीं के द्वारा Online Portal पर Submit किया जाएगा।

No.-4. इस योजना के अंतर्गत आपका Roll Number तथा Roll Code आदि जानकारी भी दर्ज की जाएगी।

No.-5. आपसे Tablet के लिए 1000 रुपए मांगे जाएंगे जिसकी आपको Payment Slip भी दी जाएगी। इसे आपको संभाल कर रखना होगा क्योंकि भविष्य में भी इसकी आवश्यकता पड़ सकती है।

No.-6. Payment हो जाने के पश्चात Online Portal पर Tablet मिलने की तिथि भी दिख जाती हैं जो आपको आपकी संस्था या कॉलेज के द्वारा बता दी जाएगी ।

Namo E-Tablet Yojana 2022 Helpline Number

No.-1. अगर किसी भी छात्र को नमो टेबलेट योजना के अंतर्गत टेबलेट प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है

No.-2. या फिर जो छात्र Namo E-Tablet Yojana से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायतें दर्ज करवाना चाहता हैं ,

No.-3. तो वह Helpline Number 07926566000 पर सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे के बीच कभी भी फोन कर सकता हैं। संबंधित विभाग के द्वारा तुरंत ही उस छात्र की समस्या का समाधान किया जाएगा।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ

Que.-1. सर्वाधिक भेड़ किस देश में पाले जाते है?

(a) USA

(b) भारत

(c) चीन

(d) आस्ट्रेलिया

Ans : (d) आस्ट्रेलिया

Que.-2. भूरी क्रांति का संबंध किससे है?

(a) अंडा उत्पादन

(b) उर्वरक उत्पादन

(c मछली उत्पादन

(d) सब्जी उत्पादन

Ans : (b) उर्वरक उत्पादन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top