Monkeypox Virus in Hindi

Monkeypox Virus in Hindi

Monkeypox Virus in Hindi:-जब दुनिया भर के लोग COVID-19 महामारी का डटकर मुकाबला कर रहे हैं तभी लगातार एक के एक बाद एक नई बीमारी के बारे में जानकारी मिल रही है। बीते सप्ताह मिस्टीरियस ब्रेन सिंड्रोम के बारे में जानकारी मिली थी और अब मंकीपॉक्स (Monkeypox) नाम के संक्रमण के बारे में खबर मिली है। जानकारी के अनुसार, यूके के नॉर्थ वेल्स में मंकीपॉक्स इंफेक्शन के मामले आए हैं जिससे लोगों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है। मंकीपॉक्स की जानकारी नॉर्थ वेल्‍स (North Wales) के पब्लिक हेल्‍थ ऑफिसर्स ने दी है। आइए, जानते हैं क्या है मंकीपॉक्स और कितना है खतरनाक?

Monkeypox Virus in Hindi

No.-1.WHO के अनुसार, मंकीपॉक्स वायरस एक डबल स्ट्रैंडेड DNA और एक जूनोटिक वायरस है। मंकीपॉक्स एक ऐसी संक्रामक बीमारी है, जिसका वायरस संक्रमित जानवर से इंसानों में पहुंचता है। यह वायरस संक्रमित जानवर के खून, पसीना या लार के संपर्क में आने या किसी संक्रमित जानवर या पशु उत्पादों के संपर्क में आने पर इंसान में फैल सकता है। हालांकि मंकीपॉक्स के एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के मामले बहुत ही कम हैं।
No.-2.मंकीपॉक्स का वायरस स्मॉलपॉक्स यानि चेचक के समूह से संबंधित है। मंकीपॉक्स वायरस Poxviridae परिवार में ऑर्थोपॉक्सवायरस जीन्स से संबंधित है। ऑर्थोपॉक्सवायरस जीन्स में वेरियोला वायरस, वैक्सीनिया वायरस और काउपॉक्स वायरस भी शामिल हैं।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

No.-3.मंकीपॉक्स वायरस की खोज 1958 में डेनमार्क के कोपेनहेगन में प्रीबेन वॉन मैग्नस द्वारा केकड़े खाने वाले मैकाक बंदरों में हुई थी। इसकी पहचान सबसे पहले प्रयोगशाला के बंदरों में की गई थी इसलिए इसे मंकीपॉक्‍स नाम दिया गया। मंकीपॉक्स ज्यादातर मध्य और पश्चिमी अफ्रीका में होता है।
No.-4.मंकीपॉक्स का मनुष्‍य में पहला मामला 1970 में कॉन्गो लोकतांत्रिक गणराज्य में सामने आया था। 2003 में पहली बार अमेरिका में अफ्रीकी कृन्तकों से पालतू प्रैरी कुत्तों में वायरस फैलने के मामले सामने आए।

Monkeypox symptoms

No.-5.मंकीपॉक्स के मुख्य लक्षण स्किन पर छाले, चकत्ते, बुखार, सिरदर्द, पीठ व मांसपेशियों में दर्द और थकान महसूस होना हैं। इसके अलावा रोगी के चेहरे और हाथ-पांव पर बड़े आकार के दाने हो सकते हैं। अधिकांश तौर पर संक्रमण 2 – 4 सप्ताह तक चलते हैं।
No.-6.मंकीपॉक्स से संक्रमित में 1 से 5 दिन के बाद वायरस के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। त्वचा पर चकत्ते दिखाई देने लगते हैं। यह चेहरे से शुरु होकर धीरे-धीरे शरीर के दूसरे हिस्सों तक फैल जाते हैं। ये चकत्ते धीरे-धीरे छालों में बदलने लगते हैं फिर इनमें तरल सा पदार्थ भर जाता है।
No.-7.WHO के अनुसार, वर्तमान में मंकीपॉक्स वायरस का कोई इलाज उपलब्ध नहीं है। चेचक को खत्म करने के लिए दी जाने वाली वैक्सीन – वैक्सीनिया इम्यून ग्लोब्यूलिन का इस्तेमाल मंकीपॉक्स वायरस की रोकथाम के लिए किया जाता है। हालिया वर्षों में चेचक और मंकीपॉक्स की रोकथाम के लिए वैक्सीनिया इम्यून ग्लोब्यूलिन वैक्सीन के थर्ड जनरेशन को मंजूरी दी गई है।

Important MCQ’s

Que.-1.’विशप’ शब्द का संबंध किससे है?

(a) बैडमिंटन

(b) पोलो

(c) शतरंज

(d) शूटिंग

Ans   (c) शतरंज

Que.-2.पहली बार टेलीविजन का प्रसारण कब हुआ?

(a) 1952 $

(b) 1954ई

(c) 1957 ई.

(d) 1959 ई.

Ans   (d) 1959 ई.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top