Important Scientific Equipments Information in Hindi - SSC NOTES PDF

Important Scientific Equipments Information in Hindi

इस आर्टिकल में महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उपकरण (Scientific Equipment)की जानकारी दी गयी है। यह लेख एसएससी(SSC), यूपीएससी(UPSC), राज्य पीएससी(State PSC), रेलवे(Railway), पीएसयू(PSU) एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उपकरणों की जानकारी | Important Scientific Equipments Information in Hindi

No.-1.  विद्युत ऊर्जा का संग्रह किस उपकरण द्वारा किया जाता हैं→ एक्यूमुलेटर (Accumulator)

No.-2.  वायु एवं गैस का भार तथा घनत्व ज्ञातं करने में किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है →  एयरोमीटर (Aerometer)

No.-3.  उड़ते हुए विमान की ऊँचाई नापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया किया जाता है → अल्टीमीटर (Altimeter)

No.-4.  किस उपकरण का प्रयोग हवा की शक्ति तथा गति को मापने में प्रयोग किया जाता है → अनिमोमीटर (Anemometer)

No.-5.  ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है → ऑडियो मीटर (Audiometer)

No.-6.  किस उपकरण का उपयोग लोग सुनने में सहायता के लिए कान में लगाने के लिए करते हैं → ऑडियो फोन (Audio phone)

No.-7.  किस उपकरण का उपयोग लघु धारा (माइक्रो एम्पियर) को मापने में किया जाता है → बेलिस्टिक गैल्वेनोमीटर (Ballistic Galvanometer)

No.-8.  किस उपकरण का उपयोग दूर की वस्तुओं को देखने में किया जाता है → दूरबीन (Binocular)

No.-9.  किस उपकरण का उपयोग वायुदाब मापने में किया जाता है → बैरोमीटर (Barometer)

No.-10.  किस उपकरण द्वारा बेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर के व्यास मापने में जाते हैं→ कैलीपर्स (Calipers)

No.-11.  किस उपकरण का उपयोग ऊष्मा की मात्रा ज्ञात करने में किया जाता है → कैलोरीमीटर (Calorimeter)

No.-12.  किस उपकरण का उपयोग अन्तःदहन पेट्रोल इंजनों में होता है → कारबुरेटर (Carburetor)

No.-13.  किस उपकरण द्वारा हृदय गति की जाँच की जाती है → कार्डियोग्राम (Cardiogram)

No.-14.  किस उपकरण का उपयोग जल-यानों पर सही समय का पता लगाने हेतु किया जाता है → क्रोनोमीटर (Chronometer)

No.-15.  किस उपकरण द्वारा छोटी-छोटी फिल्म को बड़ा करके पर्दे पर लगातार क्रम में प्रक्षेपित किया जाता है → सिनेमेटोग्राफ (Cinematograph)

No.-16.  किस उपकरण द्वारा किसी स्थान पर उत्तर-दक्षिण दिशा का ज्ञान होता है → कम्पास-बाक्स (Compass Box)

No.-17.  किस उपकरण का उपयोग गणितीय समस्याओं एवं गणनाओं को हल करने में किया जाता है → संगणक (Computer)

No.-18.  किस उपकरण की सहायता से आवेशित कणों जैसे नाभिक-कण प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन आदि को त्वरित किया जाता है → साइक्लोट्रॉन (Cyclotron)

No.-19.  किस उपकरण का प्रयोग घनत्व ज्ञात करने में किया जाता है → डेनसिटी मीटर (Density Meter)

No.-20.  किस उपकरण का उपयोग अपनी बात तथा आदेश दूसरे व्यक्ति को सुनाने के लिए रिकॉर्ड हेतु किया जाता है → डिक्टाफोन (Dictaphone)

No.-21.  किस उपकरण का प्रयोग किसी स्थान पर नमन कोण मापने के लिए किया जाता है → नमनमापी (Bow Angle)

No.-22.  किस उपकरण का प्रयोग इंजन द्वारा उत्पन्न की गयी शक्ति को मापने में होता है → डाइनेमोमीटर (Dynamometer)

No.-23.  किस उपकरण का प्रयोग चित्रों को पर्दे पर प्रक्षेपित करने के लिए किया जाता है → ऐपीडायस्कोप (Epidiascope)

No.-24.  किस उपकरण का प्रयोग समुद्र की गहराई नापने में किया जाता है → फैदोमीटर (Fathometer)

No.-25.  किस उपकरण का उपयोग छोटे विद्युत परिपथों में विद्युत धारा की दिशा एवं मात्रा ज्ञात करने में किया जाता है → गैल्वेनोमीटर (Galvanometer)

No.-26.  किस उपकरण की सहायता से रेडियोएक्टिव स्रोत के विकिरण की गणना की जाती है → गीगर मूलर काउंटर (Geiger-Muller Counter)

No.-27.  किस उपकरण द्वारा पानी की सतह पर तेल की उपस्थिति ज्ञात की जाती है → ग्रेवीमीटर (Gravimeter)

No.-28.  किस उपकरण द्वारा घूमती हुई वस्तुओं की गति ज्ञात की जाती है → गाइरोस्कोप (Gyroscope)

No.-29.  किस उपकरण द्वारा द्रवों का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जाता है → हाइड्रोमीटर (Hydrometer)

No.-30.  किस उपकरण की सहायता से पानी के अंदर ध्वनि तरंगों की गणना की जाती है → हाइड्रोफोन (Hydrophone)

No.-31.  किस उपकरण की सहायता से वायुमंडल में व्याप्त आर्द्रता नापी जाती है → हाइग्रोमीटर (Hygrometer)

No.-32.  किस उपकरण का उपयोग बारीक तारों का व्यास नापने में किया जाता है → स्क्रू गेज (Screw gaze)

No.-33.  किस उपकरण द्वारा रेखागणितीय आकृति भिन्न-भिन्न प्रकार की दिखाई देती है → कैलिडोस्कोप (Kaleidoscope)

No.-34.  किस उपकरण का प्रयोग ऊँची इमारतों के ऊपर बिजली के प्रभाव को शून्य करने के लिए किया जाता है ताकि इमारतें सुरक्षित रहें → तड़ित चालक (Lighting Conductor )

No.-35.  किस उपकरण द्वारा ध्वनि को दूर स्थान पर ले जाया जाता है → मेगाफोन (Megaphone)

No.-36.  गैस का दाब ज्ञात करने में किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है → मैनोमीटर (Manometer)

No.-37.  मिमी के हजारवें भाग को किस पैमाने के द्वारा ज्ञात किया जाता है → माइक्रोमीटर (Micrometer)

No.-38.  किस उपकरण की सहायता से छोटी वस्तुओं को बड़ा करके देखा जा सकता है → माइक्रोस्कोप (Microscope)

No.-39.  किस उपकरण का प्रयोग वस्तु को बहुत छोटे-छोटे टुकड़ों में काटने में किया जाता है → माइक्रोटोम (Microtome)

No.-40.  किस उपकरण का प्रयोग पहिए वाली गाड़ी द्वारा चली गई दूरी नापने में किया जाता है → ओडोमीटर (Odometer)

No.-41.  विद्युतीय तथा यांत्रिक कंपनों को ग्राफ पर चित्रित करने वाला उपकरण कौन-सा है → ओसिलोग्राफ (Oscillograph)

No.-42.  किस उपकरण का उपयोग पानी में डूबी हुई किसी वस्तु से पानी के ऊपर का दृश्य देखने में किया जाता है → पेरिस्कोप (Periscope)

No.-43.  किस उपकरण का प्रयोग विद्युत वाहक बलों की तुलना करने में, लघु प्रतिरोधों के मापन में तथा वोल्टमीटर व अमीटर के केलीब्रेशन में किया जाता है → पोटेंशियोमीटर (Potentiometer)

No.-44.  दूर स्थित वस्तुओं के ताप को ज्ञात करने हेतु किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है → पायरोमीटर (Pyrometer)

No.-45.  ध्वनि लेखन के काम आने वाले उपकरण को क्या कहते हैं → फोनोग्राफ (Phonograph)

No.-46.  किस उपकरण का प्रयोग दो स्रोतों की प्रदीपन तीव्रता की तुलना करने में किया जाता है →  फोटोमीटर (Photometer)

No.-47.  फोटोग्राफ को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाने वाले उपकरण को क्या कहते है → फोटो टेलीग्राफ (Photo telegraph)

No.-48.  कृत्रिम मौसम उत्पन्न करने के काम आने वाला उपकरण कौन-सा है → साइटोट्रान (Cytotron)

No.-49.  किस उपकरण का प्रयोग अंतरिक्ष में आने-जाने वाले वायुयानों के संसुचन और उनकी स्थिति ज्ञात करने में किया जाता है → रडार (Radar)

No.-50.  किस उपकरण से वर्षा नापी जाती है → रेनगेज (Rain gauge)

No.-51.  किस उपकरण का उपयोग विकिरण की माप करने के लिए किया जाता है → रेडियोमीटर (Radiometer)

No.-52.  किस उपकरण की सहायता से दूर स्थान की घटनाओ को बेतार प्रणाली से दूसरे स्थान पर देखा जा सकता है → रेडियो टेलिस्कोप (Radio telescope)

No.-53.  किस उपकरण की सहायता से पारदर्शक माध्यमों का अपवर्तनांक ज्ञात किया जाता है →  रिफ्रेरेक्ट्रोमीटर (Refractometer)

No.-54.  किस उपकरण की सहायता से भूकंप का पता लगाया जाता है →  सिस्मोग्राफ (Seismograph)

No.-55.  किस उपकरण की सहायता से खानों में होने वाले विस्फोट को बचाया जा सकता है →  सेफ्टी लैम्प (Safety Lamp)

No.-56.  किसी ऊँचाई (मीनार आदि) को नापने में किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है →  सेक्सटेण्ट (Sextant)

No.-57.  आवर्तित गति से घूमने वाली वस्तुओं की चाल को किस उपकरण की सहायता से ज्ञात करते हैं →  स्ट्रोवोस्कोप (Stroboscope)

No.-58.  कार, ट्रक आदि वाहनों की गति को प्रदर्शित करने वाले उपकरण को क्या कहते हैं →  स्पीडोमीटर (Speedometer)

No.-59.  समुद्र की सतह पर होने वाली हलचल का पता किस उपकरण की सहायता से लगाया जाता है →  सबमेरीन (Submarine)

No.-60.  गोलीय तल की वक्रता की त्रिज्या ज्ञात करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है →  स्फेरोमीटर (Spherometer)

No.-61.  द्रवों की श्यानता ज्ञात करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है →  विस्कोमीटर (Viscometer)

No.-62.  किस उपकरण की सहायता से गतिशील वस्तु का चित्र दूसरे स्थान पर प्रदर्शित किया जा सकता है →  टेलीग्राफ (Telegraph)

No.-63.  किस उपकरण की सहायता से स्वतः ही समाचार टाइप होते रहते हैं →  टेलीप्रिन्टर (Teleprinter)

No.-64.  किस उपकरण की सहायता से दो स्थानों के मध्य समाचारों का सीधा आदान-प्रदान होता है →  टेलेक्स (Telex)

No.-65.  किस उपकरण की सहायता से दूर की वस्तुओं को स्पष्ट देखा जा सकता है→   टेलीस्कोप (Telescope)

No.-66.  किस उपकरण की सहायता से अंतरिक्ष में महाद्वीपों के आर-पार टेलीविजन तथा बेतार प्रसारण भेजे जाते हैं → टेलस्टार (Telstar)

No.-67.  किस उपकरण की सहायता से अनुप्रस्थ तथा लंबवत् कोणों की माप ज्ञात की जाती है →  थियोडोलाइट (Theodolite)

No.-68.  सूर्य किरणों की तीव्रता का निर्धारण किस उपकरण की सहायता से किया जाता है →  एक्टियोमीटर (Actinometer)

No.-69.  किस उपकरण की सहायता से वायुयानों तथा मोटरनाव की गति को नापा जाता है →  टैकोमीटर (Tachometer)

No.-70.  किसी वस्तु का ताप एक निश्चित बिंदु तक बनाए रखने वाले उपकरण को क्या कहते हैं →  थर्मोस्टेट (Thermostat)

हमारी हमेशा कोशिश रही है कि पाठकों को सभी विषयों के महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराए। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी भाषा में करने के लिए हमसे जुड़े रहें। इस जानकारी को अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करें।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ

Que.-1. भारत के प्रथम रक्षा मंत्री कौन थे?

(a) कैप्टन मोहन सिंह

(b) रघुवर सहाय

(c) बलदेव सिंह

(d) जगजीवन राम

Ans : (c) बलदेव सिंह

Que.-2. प्रथम फील्ड मार्शल कौन थे?

(a) जनरल के एम करियप्पा

(b) जनरल मानिक शॉ

(c) एस के मुखर्जी

(d) गोरे लाल चौहान

Ans : (b) जनरल मानिक शॉ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top