Gargi award last date 15 april 2022 - SSC NOTES PDF

Gargi award last date 15 april 2022

बालिकाएं Gargi Award के 15 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकेंगी, राजस्थान प्रदेश की 10वीं/ 12वीं पास छात्राएं गार्गी पुरस्कार के लिए फॉर्म 15-04-2022 तक भर सकेंगी, गार्गी पुरस्कार की दूसरी किस्त में 3000 रूपये की राशि मिलेगी |

No.-1. गार्गी पुरस्कार के बारे में तो आपने सुना ही होगा l Gargi Award राजस्थान राज्य कि बालिकाओं को दिया जाता हैं। गार्गी पुरस्कार उन बालिकाओं को दिया जाता है जो 10वीं और 12वीं की कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करती हैं। गार्गी पुरस्कार के तहत बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है ताकि वह आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।

SSC ने MTS & Havaldar के 3603 पदों पर निकाली भर्ती

No.-1. गार्गी पुरस्कार योग्य बालिकाओं को तभी मिल पाता है जब वह इसके तहत आवेदन करती हैं। जो बालिकाएं गार्गी पुरस्कार के तहत आवेदन नहीं करती, तो उन्हें प्रोत्साहन राशि भी नहीं मिल पाती हैं।

Gargi Award 2022 form last date

No.-1. गार्गी पुरस्कार को लेकर हाल ही में यह सूचना मिली है कि Rajasthan Gargi Award 2022 के तहत आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है ताकि हर एक बालिका आसानी से आवेदन कर सकें। आगे हम आपको गार्गी पुरस्कार की अंतिम तिथि व इससे संबंधित दी गई महत्वपूर्ण सूचना की जानकारी देते हैं।

15 अप्रैल 2022 तक बढ़ाई गई , गार्गी पुरस्कार की तिथि

No.-1. गार्गी पुरस्कार के तहत आवेदन की संख्या देखते हुए इसकी अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है। अब से पहले Gargi Award के तहत बालिकाओं को आवेदन करने के लिए 25 मार्च 2022 तक का समय दिया गया था। परंतु गार्गी पुरस्कार की दूसरी किस्त के लिए 52,000 में से सिर्फ 15,000 बालिकाओं ने आवेदन किया हैं।

10वीं/ 12वीं पास लड़कियों को मिलेगा गार्गी पुरस्कार

No.-1. इसी वजह से Gargi Award के तहत आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अप्रैल 2022 कर दी गई है। बता दें कि एक बार पहले भी गार्गी पुरस्कार की अंतिम तिथि बढ़ाई जा चुकी है।

No.-2. इस वजह से नहीं कर पा रहे हैं, गार्गी पुरस्कार के तहत आवेदन

No.-3. गार्गी पुरस्कार के तहत राशि प्राप्त करने के लिए बालिकाओं का Bank Account उनके Aadhar Card से लिंक होना बहुत ही जरूरी है। ज्यादातर बालिकाओं व अभिभावकों को तो इस बात की जानकारी ही नहीं है कि, उनका आधार कार्ड बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना जरूरी है।

No.-4. जो बालिकाएं आवेदन नहीं कर पा रही हैं, तो वह इसी समस्या के कारण आवेदन नहीं कर पा रही हैं। इसलिए बालिकाओं को जल्दी से जल्दी अपने बैंक अकाउंट से अपना Aadhar Card Link करवाना होगा।

दूसरी किस्त के रूप में मिलेंगे, 3 हजार रुपए

No.-1. Girl Child Education Foundation की तरफ से गार्गी पुरस्कार के तहत बालिकाओं को दूसरी किस्त के रूप में 3,000 रुपए की राशि मिलने वाली हैं जोकि सीधे उनके बैंक खाते में ही ट्रांसफर की जाएगी।

No.-2.  गार्गी पुरस्कार के तहत सभी बालिकाओं को 15 अप्रैल तक आवेदन करना होगा। यदि कोई बालिका गार्गी पुरस्कार के तहत आवेदन नहीं कर पाती, तो फिर उसे आवेदन का कोई अन्य विकल्प नहीं मिलेगा।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1. भारत का राष्ट्रीय वक्ष क्या है?

(a) पीपल

(b) नीम

(c) युकलिष्टस

(d) बरगद

Ans :    (d) बरगद

Que.-2.महाभारत के रचयिता कौन है?

(a) कालिदास

(b) तुलसीदास

(c) विद्यापति

(d) वेद व्यास

Ans :    (d) वेद व्यास

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top