Forests of Bihar - SSC NOTES PDF
Forests of Bihar

Forests of Bihar

Forests of Bihar:-In undivided Bihar about 17% of total geographical area was forest amounting to 29.48 lakh hectare. After it’s division in 2000,  the forest cover in Bihar remained only 6.87% amounting to 6.16 lakh hectare of its total geographical area. By this division 79% of the total forest went to Jharkhand and only 21% remained in Bihar.

Forests of Bihar

No.-1. बिहार में कुल 6,764 वर्ग किमी भू भाग पर वन है जो राज्य के कुल क्षेत्रफल का 7.1 प्रतिशत है  बिहार में वन मुख्यतः चंपारण, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद , नालंदा, नवादा, बांका, जमुई और मुंगेर आदि जिलो में पाए जाते है

No.-2. बिहार में मुख्यतः आद्र पर्णपाती व शुष्क पर्णपाती वन पाए जाते है बिहार में वनों के वर्गीकरण को निम्न चार्ट की मदद से समझा जा सकता है|

No.-3. आद्र पर्णपाती वन ऐसे स्थानों पर पाए जाते है जहाँ वार्षिक वर्षा 120 सेमी. से अधिक होती है बिहार में तराई क्षेत्र व सोमेश्वर और दून क्षेत्र में इस प्रकार के वन पाए जाते है   साल , अशोक,  केन, आम, जामून आदि इन वनों के प्रमुख वृक्ष हैं.

No.-4. शुष्क पर्णपाती वन ऐसे स्थानों पर पाए जाते है जहाँ वार्षिक वर्षा 120 सेमी. से कम होती है बिहार में  पूर्वी मध्यवर्ती क्षेत्र व दक्षिण पठार के पश्चिमी क्षेत्र में इस प्रकार के वन पाए जाते है  इन वनों में पाए जाने वाले वृक्षों की पत्तियां पतझड़ के मौसम में गिर जाती है  साल, बांस, खैर, अमलतास, महुआ आदि इन वनों के प्रमुख वृक्ष है.

No.-5. कुल वन क्षेत्र – 6493 वर्ग किमी

No.-6. आरक्षित वन – 693 वर्ग किमी

No.-7. संरक्षित वन – 5,779 वर्ग किमी

No.-8. अवर्गीकृत वन – 1  वर्ग किमी

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Bihar Forest Question

No.-9. बिहार वनों से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

No.-10. राज्य कुल वन क्षेत्र – 6,764 वर्ग किमी

No.-11. ज्य के क्षेत्रफल में वनों का प्रतिशत – 7.1 %

No.-12. सबसे अधिक वन क्षेत्र वाला जिला – पश्चिमी चंपारण

No.-13. सबसे कम वन क्षेत्र वाला जिला – स्योहर

No.-14. सबसे अधिक वन प्रतिशत वाला जिला – कैमूर

No.-15. सबसे कम  वन प्रतिशत वाला जिला – शेखपुरा

Important MCQ’s

Que.-1.यूनिसेफ दिवस कब मनाई जाती है?

(a) 11 दिसम्बर

(b) 12 मार्च

(c) 8 सितम्बर

(d) 6 अप्रैल

Ans   (a) 11 दिसम्बर

Que.-2.संतरा की खेती कहाँ पर अधिक होती है?

(a) सूरत

(b) नागपुर

(c) नासिक

(d) अहमदाबाद

Ans   (b) नागपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top