Film Awards Related Knowledge in Hindi - SSC NOTES PDF

Film Awards Related Knowledge in Hindi

इस लेख में फ़िल्म पुरस्कार (Film Awards)से संबंधित सामान्य ज्ञान दिया गया है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। भारत में हर साल सैकड़ो फ़िल्म रिलीज होती है। इमसें से कुछ फिल्में ऑस्कर अवार्ड के लिए भी नामांकित की जाती है। ऑस्कर अवार्ड फ़िल्म इंडस्ट्री में विभिन्न क्षेत्र में दिए जाते है, जैसे कि बेस्ट संगीतकार, बेस्ट फ़िल्म, बेस्ट सॉन्ग इत्यादि।

फ़िल्म पुरस्कार संबंधित जानकारी | Film Awards Related Knowledge in Hindi

No.-1. दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है → फिल्मों के

No.-2. दादा साहब फाल्के पुरस्कार कब प्रारंभ हुआ → 1929 में

No.-3. ऑस्कर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है →  फिल्मों में

No.-4. ऑस्कर पुरस्कार का शुभारंभ कब हुआ → 1929 में

No.-5. ऑस्कर पुरस्कार किस देश में दिए जाते हैं→ अमेरिका में

No.-6. ऑस्कर का ऑफिशियल नाम क्या है → एकेडमी अवॉर्ड ऑफ मेरिट

No.-7. ऑस्कर पुरस्कार किस थियेटर में दिया जाता है → हॉलीवुड के कोडेक थियेटर में

No.-8. प्रथम ऑस्कर अवॉर्ड समारोह किस स्थान पर हुआ → रूजवेल्ट होटल में

No.-9. ऑस्कर पुरस्कार में दी जाने वाली प्रतिमा किस प्रकार बनायी जाती है → काली मेटल बेस पर सोने की परत चढ़ाकर

No.-10.  ऑस्कर व नोबेल पाने वाले एकमात्र व्यक्ति कौन थे → जॉर्ज बर्नाड शॉ

No.-11. जॉर्ज बर्नाड शॉ को नोबेल कब व किस क्षेत्र में दिया गया → 1925, साहित्य में

No.-12. जॉर्ज बर्नाड शॉ को ऑस्कर क्यों व कब दिया गया → 1838 में बेस्ट स्क्रीन प्ले के लिए

No.-13. ऑस्कर पाने वाली प्रथम व एकमात्र भारतीय महिला कौन थी → भानु अथैया (1983)

No.-14. भानु अथैया को किस श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला → गाँधी फिल्म में रिचर्ड एटनबरो की कास्ट्यूम डिजाइनिंग

No.-15.ऑस्कर पुरस्कार किसके द्वारा दिया जाता है → नेशनल अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज

No.-16. किस भारतीय को 1992 में ऑस्कर का लाइफटाइम अवॉर्ड दिया गया → सत्यजीत रे

No.-17. किस भारतीय संगीतकार को ऑस्कर पुरस्कार मिला है → ए. आर. रहमान

No.-18.  ए.आर.रहमान को किस गीत के लिए ऑस्कर पुरस्कार दिया गया → स्लमडॉग मिलेनियर के गीत ‘जय हो’

No.-19.  मदर इंदिया किस सन में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 1957 में

No.-20. सलाम बॉम्बे किस सन में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 1988 में

No.-21.  लगान किस सन् में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2001 में

No.-22.  भारत की ओर से श्वास किस सन में ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित की → 2004 में

No.-23. भारत की ओर से पहेली किस सन में ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित की गई → 2005 में

No.-24. भारत की ओर से रंग दे बसन्ती किस सन् में ऑस्कर के लिए नामांकित की → 2006 में

No.-25. भारत की ओर से एकलव्य दी रॉयल गार्ड किस सन में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2007 में

No.-26. भारत की ओर से तारे जमीन पर किस सन् में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2008 में

No.-27. भारत की ओर से हरिश्चंद्राची फैक्टरी किस सन में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2009 में

No.-28. भारत की ओर से पीपली लाइव किस सन में ऑस्कर के लिए नामांकित की → 2010 में

No.-29.  भारत की ओर से अदामिंते माकन अबू किस सन् में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2011 में

No.-30.  भारत की ओर से बर्फी किस सन् में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2012 में

No.-31.  भारत की ओर से द गुड रोड किस सन में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2013 में

No.-32. भारत की ओर से लायर्स डाइस किस सन् में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2014 में

No.-33. भारत की ओर से कोर्ट किस सन में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2015 में

No.-34. भारत की ओर से एन्टेरोगेशन किस सन में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2016 में

No.-35. भारत की ओर से न्यूटन किस सन में ऑस्कर के लिए नामांकित की गई → 2017 में

आशा है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी। प्रतियोगी परीक्षाओं के सभी विषयों की तैयारी करने के लिए हमसे जुड़े रहें।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ

Que.-1. सबसे बड़ा नदी बेसिन है?

(a) ब्रह्मपुत्रा

(b) गोदावरी

(c) हुगली

(d) गंगा

Ans : (d) गंगा

Que.-2. पर्वतीय नगर ऊँटी किस पहाड़ी पर स्थित है?

(a) नीलगिरि

(b) कामम

(c) पातनी

(d) सतपुड़ा

Ans : (a) नीलगिरि

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top