Environment Study (पर्यावरण अध्ययन) Notes in Hindi for CTET 2019
Environment Study

Environment Study (पर्यावरण अध्ययन) Notes in Hindi for CTET 2019

आपका SSC NOTES PDF पर स्वागत है जैसा की आप सभी साथियों को पता है की हमे अध्यापक बनने के लिए Teacher Eligiblity Test देना होता है जिसको अलग अलग राज्यों में अलग अलग नामों से जाना जाता है. CTET, HTET, UPTET, BTET, PTET, REET etc Teacher Eligibility Test के ही उपनाम है. आज से हम आपके लिए पर्यावरण अध्ययन (Environment Studies) के नोट्स लेकर आये है जिनको आप अच्छे से पढ़ लेगे तो आपको Exam में बहुत ज्यादा सहायता मिलेगी. CTET Environment Study Notes in Hindi पर्यावरण अध्ययन का एक अध्याय हम इससे पहले शेयर कर लिए है आप उसको भी जरुर पढ़े.

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

No.-1. भारत में दशमलव मुद्रा प्रणाली कब शुरू की गई?

(A) 1934

(B) 1945

(C) 1957

(D) 1965

Ans : (C) 1957

 

No.-2. भारत में कागजी मुद्रा का प्रचलन किस वर्ष हुआ?

(A) 1862

(B) 1975

(C) 1880

(D) 1885

Ans : (A) 1862

 

No.-3. भरतनाट्यम किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?

(A) केरल

(B) आंध्र प्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) असम

Ans : (C) तमिलनाडु

  1. EVS Study Material For TET अध्याय – पौधे

CTET Environment Study Notes in Hindi

अध्याय 2 – जन्तु

प्रश्‍न 1- निम्न में से कौन सा जानवर अंडे देता है?

उत्‍तर – पेंग्विन ।

प्रश्‍न 2- कौन सा जानवर पहले अपने एक तरफ के दोनों पैर आगे बढ़ाता है और फिर दूसरी तरफ के दोनों पैर आगे बढ़ाता है?

उत्‍तर – जिराफ ।

प्रश्‍न 3- हमारे आस-पास में से पाएं वाले जाने वाले निम्न जानवरों में से किस जानवर का प्रयोग मनोरंजन के लिए किया जाता है?

उत्‍तर – बंदर ।

प्रश्‍न 4- सूरज के पास एक पालतू गाय है उसके अध्यापक गाय को स्तनधारी जंतु बताया क्योंकि?

उत्‍तर – यह बच्चा देती है ।

प्रश्‍न 5- पशुओं को किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए रखना वा पालन-पोषण करना क्या कहलाता है?

उत्‍तर – पशुपालन ।

प्रश्‍न 6- जंतुओं का वर्गीकरण किन-किन आधारों पर होता है?

उत्‍तर – पोषण,आवास, शारीरिक रचना ।

प्रश्‍न 7- अन्य मृत जंतुओं पर निर्वाह करने वाले प्राणी को क्या कहते हैं?

उत्‍तर – स्कैवेंजर ।

प्रश्‍न 8- जीवो के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है?

उत्‍तर – इथोलोजी ।

प्रश्‍न 9- रात में जागने वाले जानवर हर चीज को किस रंग में देखते है?

उत्‍तर – केवल काली और सफेद ही देखते हैं ।

प्रश्‍न 10- निम्न में से कौन सा गरम पौधों को जंतुओं से अलग करता है?

उत्‍तर – क्लोरोफिल तथा रसधानी ।

Last One Year Current Affairs PDF Download Free

प्रश्‍न 11- कोई पक्षी पेड़ की ऊंची डाल पर घोंसला बनाता है यह पक्षी हो सकता है?

उत्‍तर – कौवा।

प्रश्‍न 12- टैडपोल किसके जीवन की प्रारंभिक अवस्था है?

उत्‍तर – मेंढक।

प्रश्‍न 13-भैंस की पीठ पर अक्‍सर बगुला (इग्रेट) पक्षी बैठा दिखाई देता है। ऐसा इसलिए होता है, क्‍योंकि बगुला-

उत्‍तर – भैंस की पीठ पर बैठकर परजीवी कीट रखता है।

प्रश्‍न 14- इनकी 1859 की पुस्‍तक “ऑन द ओरिजिन ऑफ स्‍पीशीज ” में इनके प्राकृतिक चयन सम्‍बन्‍धी शोध का विवरण है, यह उद्भव जीवविज्ञान में मील का पत्‍थर है। इस पुस्‍तक के रचयिता है?

उत्‍तर – चार्ल्‍स डार्विन ।

प्रश्‍न 15- जब एक जीव लाभ लेता है बिना दूसरे सहवासी जीव को प्रभावित किए, तो कहलाता है?

उत्‍तर – सहभोजी ।

प्रश्‍न 16- बिहार के गांवों में बहुत से किसान अतिरिक्‍त धन कमाने के लिए मधुमक्‍खी-पालकर शहद एकत्रित करने का कार्य करते हैं। मधुमक्‍खी-पालन करने का सबसे अच्‍छा समय है।

उत्‍तर – अक्‍टूबर से दिसम्‍बर ।

प्रश्‍न 17- कौन जैवीय कारक नहीं है?

उत्‍तर -प्रस्तर ।

प्रश्‍न 18-निम्न पंछियों में से कौन काफी हद तक अपनी गर्दन को पीछे तक घुमा सकता है?

उत्‍तर – उल्लू ।

प्रश्‍न 19- कुछ पक्षी हमारी तुलना में 4 गुनी अधिक दूरी तक देख सकते हैं यह पक्षी हैं?

उत्‍तर – चील, बाज, गिद्ध ।

प्रश्‍न 20- जन्‍तुओं में पाने वाले धारीदार चिन्‍ह किस कारण से होते है?

उत्‍तर – जलवायु ।

दोस्तों आप को हमारी यह पोस्ट कैसी लगी आप हमे comment के माध्यम से बता सकते है इससे अगली पोस्ट में हम ओर नये अध्याय के साथ कल फिर आजिर होंगे.

धन्यवाद

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top