E shram card ka fayda koun utha sakega - SSC NOTES PDF

E shram card ka fayda koun utha sakega

E-Shram Card का लाभ कौन उठा सकेगा, E-Shram Card का लाभ पहले से सरकारी पेंशन का लाभ लेने वाले व्यक्ति को नहीं मिलेगा, E-Shram Card से आर्थिक सहायता मिलती है, जानिए ई-श्रम कार्ड से जुड़े सभी महत्वपूर्ण नियम

No.-1. e-Shram Card के बारे में तो आपने सुना ही होगा यह ई-श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि सभी श्रमिकों को इसी के माध्यम से हर एक योजना का लाभ दिया जाएगा। सरकार के द्वारा देश के श्रमिकों को आर्थिक सहायता व हर एक तरह का लाभ पहुंचाने के लिए ही e-Shram Card की सुविधा दी गई हैं।

E-Shram Card बनवाने से फायदे

No.-1. हमारे देश के 24 करोड़ से भी अधिक मजदूर ऐसे हैं जिन्होंने e-Shram Portal पर Registration करा लिया है। अब से पहले सरकार के द्वारा श्रमिकों के लिए बहुत सी योजनाओं की शुरुआत की जाती थी परंतु योजनाओं का लाभ श्रमिकों को नहीं मिल पाता था।

E-Shram Card ka benefits koun le sakega

No.-1. अब हर एक श्रमिक e-Shram Card से जुड़ जाएगा तो इसके बाद सरकार के पास पूरी जानकारी होगी कि हमारे देश में असंगठित क्षेत्र के कितने श्रमिक हैं और फिर उसी हिसाब से श्रमिकों के लिए योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।

E-Shram Yojana क्या हैं

No.-1. e-Shram Card के माध्यम से मुख्य तौर पर असंगठित क्षेत्र के लोगों को ही लाभान्वित किया जाता हैं, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण लोगों के रोजगार छिन गए थे। बहुत से लोगों के मन में यह भी सवाल हैं कि, क्या किसान e-Shram Card का लाभ उठा सकते हैं तो उन्हें आगे इस पोस्ट में सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

यह लोग नहीं ले सकतें, e-Shram Card का फायदा

No.-1.  यदि कोई भी व्यक्ति पहले से ही किसी सरकारी पेंशन का लाभ उठा रहा हैं, तो वह e-Shram Card का फायदा नहीं उठा सकता हैं। क्योंकि यह योजना केवल असंगठित क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर मजदूरों के लिए ही हैं ताकि वह आसानी से जीवन यापन कर सकें।

No.-2.  जो व्यक्ति इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं, तो वह भी e-Shram Card के लिए e-shram Portal पर अपना Registration नहीं करवा सकते हैं।

38 करोड़ को मिलेगा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का कवच

No.-1.  जो श्रमिक प्राइवेट नौकरी करते हैं और उनका PF Account भी हैं, तो वह भी e-Shram Card का फायदा नहीं उठा सकते हैं। इसलिए पीएफ खाता धारक ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन ना दें।

No.-2.  जो श्रमिक श्रम मंत्रालय की किसी भी दूसरी योजना का लाभ उठा रहे हैं, तो वह भी श्रम मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ई-श्रम कार्ड का फायदा नहीं उठा सकते हैं।

e-Shram Card के माध्यम से मिलती हैं, आर्थिक सहायता

No.-1.  e-Shram Card के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को हर महीने 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं।

No.-2.  e-Shram Card के माध्यम से श्रमिकों को 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर भी मिलता हैं। यदि श्रमिकों की किसी भी प्रकार की दुर्घटना में मौत हो जाती है, तो उनके परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं।

मोदी सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया

No.-1.  यदि कोई व्यक्ति किसी भी हादसे में विकलांग हो जाता हैं, तो उसे 1 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं।

इस प्रकार के किसान उठा सकते हैं, e-Shram Card का फायदा

No.-1.  यदि कोई किसान कृषि के क्षेत्र में मजदूरी करता हैं, तो वह e-Shram Card का फायदा उठा सकता हैं।

No.-2.  जिन किसानों के पास कृषि योग्य भूमि नहीं है और वह दूसरे के खेतों में मजदूरी करते हैं, तो वह आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। किसानों के पास इस योजना से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ के रचयिता है?

(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(b) सत्येन्द्र नाथ टैगोर

(c) बंकिमचन्द्र चटर्जी

(d) नारायण दत्त

Ans :    (a) रवीन्द्रनाथ टैगोर

Que.-2.भारत का राष्ट्रीय चिन्ह को भारत सरकार ने कब अपनाया?

(a) 26 जनवरी, 1950

(b) 24 जनवरी, 1950

(c) 15 अगस्त, 1947

(d) 26 मार्च, 1952

Ans : (a) 26 जनवरी, 1950

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top