e-Aadhar Card : ई-आधार कार्ड क्या है, और इसे कैसे डाउनलोड करें? जानें - SSC NOTES PDF

e-Aadhar Card : ई-आधार कार्ड क्या है, और इसे कैसे डाउनलोड करें? जानें

E Aadhar– आधार कार्ड भारत का एक मूल पहचान प्रमाण पत्र है, आधार कार्ड भारत के सभी नागरिकों के पास होना अनिवार्य है एवं सरकार की योजना एवं सुविधा का लाभ भी आधार कार्ड के द्वारा दिया जाता है, सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सेवाओं एवं योजना का लाभ बिना आधार कार्ड के कोई भी नागरिक नहीं उठा सकता है, और हर नागरिक Aadhar Card Apply कर सकता है।

No.-1. आज हम इस लेख में आपको e Aadhar Card Download, e-Aadhar Password से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आप अपना आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे, और Aadhar Card Status चेक कर सकेंगे।

e Aadhar का संक्षिप्त विवरण

सेवा का नामआधार कार्ड
शुरू किया गयाUIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के द्वारा
शुरू किया गया29 सितंबर 2010
फायदेंप्रत्येक नागरिक को यूनिक पहचान नंबर प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uidai.gov.in/en/

आधार कार्ड क्या है?

No.-1. आधार कार्ड 12 अंको वाला एक कार्ड है, जो यह सत्यापित करता है कि आधार कार्ड धारक भारत के किसी एक राज्य का नागरिक है, आधार कार्ड यूआईडीएआई (“प्राधिकरण”) द्वारा जारी किया जाता है।

No.-2. आधार कार्ड के लिए कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक है, आवेदन कर सकता है। इसके लिए उसके पास कुछ बुनियादी दस्तावेज होने चाहिए जो यह साबित करें कि नागरिक भारत का निवासी है। आधार कार्ड भारत में किसी भी व्यक्ति की पहचान साबित करने वाला एक अहम दस्तावेज है।

No.-3. अगर Aadhar Card Launch Date की बात करें तो यह 29 सितंबर 2010 है, तब से लेकर आज तक 21 करोड़ आधार नंबर आधिकारिक वेबसाइट द्वारा जेनरेट हो चुके हैं।

आधार कार्ड का उद्देश्य क्या है?

No.-1. आधार कार्ड का उद्देश्य भारत में नागरिकों की पहचान को सत्यापित करना है, इसकी मदद से यह पता चल पाता है कि नागरिक भारत के किस राज्य / जिले / शहर या गांव का निवासी है।

No.-2. इसके अलावा आधार कार्ड के साथ उस व्यक्ति का बायोमेट्रिक भी संलग्न होता है, जो किसी भी प्रकार के वेरिफिकेशन में काफी मददगार होता है।

e Aadhar क्या है?

No.-1. e-Aadhar आधार की एक पासवर्ड से सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है, जिस पर UIDAI के सक्षम प्राधिकारी द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षर किए जाते हैं और इसे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन से डाउनलोड किया जा सकता है।

No.-2. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा नागरिकों को आधिकारिक वेबसाइट Eaadhaar.uidai.gov.in से अपने कुछ जानकारियों को दर्ज करके ई आधार कार्ड डाउनलोड करने की अनुमति देता है।

No.-3. भारत में सभी नागरिक अपना आधार कार्ड रजिस्टर मोबाइल नंबर एवं अपनी पहचान जानकारी का उपयोग करके PVC Aadhar Card Download कर सकतें हैं।

e-Aadhar Card Download कैसे करें?

No.-1. जिन लोगों ने हाल ही में अपना UADAI के जरिए आधार कार्ड बनवाया है, आसानी से e-Aadhar Card Download कर सकते हैं। ई आधार कार्ड डाउनलोड / Download Aadhar Card PDF

No.-2. करने के लिए आप सभी के पास आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए क्योंकि आधार कार्ड डाउनलोड करते वक्त रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जिसके माध्यम से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे e- Aadhar कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया दी गई है-

No.-1. आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

No.-2. उसके बाद डाउनलोड आधार कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

No.-3. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे डाउनलोड आधार कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

No.-1. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें यूडीआई नंबर और आधार कार्ड के नंबर डालने के दो विकल्प मौजूद रहेगा।

No.-2. यदि आप आधार कार्ड के नंबर से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आधार कार्ड के विकल्प को चुनें

No.-3. नया आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए एनरोलमेंट आईडी विकल्प का चुनाव करें।

No.-4. आधार कार्ड नंबर या एनरोलमेंट आईडी नंबर दर्ज करें, और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें और फिर उसके बाद Download Aadhar Card को क्लिक करें उसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा।

No.-5. उसको डालकर डाउनलोड आधार कार्ड पर क्लिक करें, उसके बाद आपके फोन में आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

No.-6. यह आधार कार्ड पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा।

No.-7. इसके अलावा अगर आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड में कोई त्रुटि है, तो आप अपना Aadhar Card Update भी कर सकते हैं।

e Aadhar Password क्या होता है?

No.-1. e-Aadhar को डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको e Aadhar Password दर्ज करना होगा, जो आपके नाम का पहला चार अक्षर (अंग्रेजी के कैपिटल) अक्षर में और उसके बाद अपने जन्म का वर्ष दर्ज करना होगा।

No.-2. उदाहरण के तौर पर मान लीजिए मेरा नाम Robin Singh है और मेरे जन्म का वर्ष 1997 है, तो मैं अपना e Aadhar Password ऊपर बॉक्स में ROBI1997 डालूंगा,

No.-3. ऐसा करते ही मेरा e Aadhar Card PDF के रूप में डाउनलोड हो जाएगा, जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है। इसके अलावा अगर आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप Aadhar Card हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।

e- Aadhar से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

No.-1. e- Aadhar क्या है?

Ans. e- Aadhar आपके ओरिजनल आधार कार्ड की एक कॉपी है, जो आपके आधार नंबर / एनरोलमेंट नंबर और मोबाइल नंबर का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है।

No.-2. e-Aadhar का पासवर्ड क्या होता है?

Ans. e-Aadhar का पासवर्ड आपके नाम के पहले 4 अक्षर और आपके जन्म का वर्ष होता है।

No.-3. e-आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल क्या है?

Ans. e-आधार कार्ड को आधिकारिक पोर्टल – https://uidai.gov.in/en/my-aadhaar/get-aadhaar.html से डाउनलोड किया जा सकता है।

No.-4. हमें उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी, इसके अलावा अगर आपके ई-आधार कार्ड डाउनलोड से जुड़े कोई प्रश्न हों तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top