Biography of Gita Gopinath In Hindi - SSC NOTES PDF
Biography of Gita Gopinath In Hindi

Biography of Gita Gopinath In Hindi

Biography of Gita Gopinath In Hindi:- आज के समय में भारतीय अपने कामो से पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं फिर चाहे वो गूगल के CEO सुंदर पीचई हो या फिर Microsoft के CEO सत्य नदेला। ऐसा ही एक नाम गीता गोपीनाथन का भी है। गीता गोपीनाथन इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड (IMF) की चीफ इकोनॉमिस्ट (Chief Economist of International Monetary Fund) हैं। इनको 2018 में चेइफ इकोनॉमिस्ट बनाया गया था।

गीता गोपीनाथन की जीवनी Biography of Gita Gopinathan In Hindi

No.-1. गीता का जन्म 8 दिसम्बर 1971 को कोल्कता, पश्चिम बंगाल में हुआ था।
No.-2. इनके पिता का नाम टी. वी. गोपीनाथ तथा माता का नाम वी. सी. विजयलक्ष्मी है।
No.-3. गीता अपने माता पिता की दो बेटियों में से सबसे छोटी हैं तथा इनका परिवार कन्नूर, करेला से है।
No.-4. जब गीता 9 साल की थी तब इनका परिवार करेला से Mysore आके बस गया था।
No.-5. इनकी माता जी mysore में एक प्ले स्कूल चलाती हैं।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Education of Geeta Gopinath in hindi

No.-1. गीता गोपीनाथन ने अपनी स्कूल की पढाई निर्मला कान्वेंट स्कूल mysore से पूरी की।
No.-2. बचपन के दिनों में वहा पढाई में ज्यादा अच्छी नहीं थी क्यूकी बचपन में उनका ध्यान खेल में ज्यादा रहता था।
No.-3. धीरे धीरे उन्होंने अपना ध्यान खेल से हटा कर पढाई की ओर कर लिया और 10वी तथा 12वी में वह अव्वल आई।
No.-4. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से 1992 में B.A. की डिग्री हासिल की तथा दिल्ली स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से 1994 में M.A. की डिग्री हासिल की।
No.-5. इसी दौरान इनकी मुलाकात इक़बाल से हुई जिनसे आगे चल कर इन्होंने शादी भी की।
No.-6. इनके पति इकबाल ने 1996 में IAS की परीक्षा उतीर्ण की इसके बाद 1999 में इकबाल और गीता ने शादी कर ली।
No.-7. इकबाल और गीता का 1 बेटा राहुल है जो की अमेरिका में रहते हैं।
No.-8. 1996 में M.A करने के बाद वहा phd करने अमेरिका चली गयी और 2001 में प्रिन्सटन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की।
No.-9. इस दौरान इनको प्रिन्सटन वूड्रो विल्सन फेल्लोशिप रिसर्च अवार्ड भी दिया गया।
No.-10. गोपीनाथन की रिसर्च इंटरनेशनल फाइनेंस तथा मैक्रोइकॉनॉमिक्स पर केन्द्रित हैं ।
No.-11. इनकी रिसर्च बहुत सी महत्वपूर्ण इकोनॉमिक्स पत्रिकाओ में प्रकाशित हुई हैं।
No.-12. इन्होंने बहुत से आर्टिकल जैसे एक्सचेंज रेट, ट्रेड और इन्वेस्टमेंट, इंटरनेशनल फाइनेंसियल क्रिसेस, मोनितारी पालिसी, डेब्ट, और इमर्जिंग मार्किट क्रिसेस के बारे में लिखा है।

Career of Gita Gopinath in hindi

No.-1. गीता गोपीनाथन इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स की हैंडबुक (Handbook of International Economics), अमेरिकन इकनोमिक रिव्यु (American Economic Review ) तथा रिव्यु ऑफ़ इकनोमिक स्टडीज ( Review of Economic Studies ) की एडिटर रह चुकी हैं।
No.-2. यह 2016 से 2018 तक केरेल के मुख्यमंत्री की इकनोमिक एडवाइजर भी रह चुकी हैं।
No.-3. यह एमिनेंट पर्सन्स एडवाइजरी ग्रुप (Eminent Persons Advisory Group) की भी सदस्य हैं जो की G-20  मामलो में भारत के वित्त मंत्रालय का प्रतिनिधित्व करता है।
No.-4. 2019 में फॉरेन पालिसी ने इनको टॉप ग्लोबल थिंकर की सूची में रखा था।
No.-5. 2014 में IMF ने इनका नाम 45 साल से कम उम्र वाले विश्व के टॉप 25 इकोनॉमिस्ट की सूची में रखा था।
No.-6. 2011 में इनको वर्ल्ड इकनोमिक फोरम द्वारा यंग ग्लोबल लीडर के सामान से नवाजा जा चूका है।
No.-7. इसी के साथ इनको 2018 में IMF का चीफ इकोनॉमिस्ट चुना गया।
No.-8. इनको भारत सरकार की ओर से प्रवासी भारतीय सम्मान से नवाजा जा चूका है।
No.-9. अब यह अमेरिका की नागरिक हैं तथा ओवरसीज भारतीय नागरिक कार्ड धारक हैं ।
No.-10. गीता अभी हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाती हैं।

Biography of Gita Gopinath In Hindi की अन्य उपलब्धियां

No.-1. गीता गोपीनाथ को इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड का चीफ इकोनॉमिस्ट बनाया गया है।
No.-2. साथ ही साथ इनको इकनोमिक कोउन्सेलर और IMF  रिसर्च डिपार्टमेंट का डायरेक्टर भी नियुक्त किआ गया है।
No.-3. गोपीनाथ से पहले इस पद पर मौरिस ओब्स्त्फेल्ड तैनात थे जो की 2018 में सेवानिवृत हो गए।
No.-4. गीता गोपीनाथ दूसरी भारतीय हैं जो की इस पद पर नियुक्त हुई हैं।
No.-5. उनसे पहले भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी इस पद पर कार्य कर चुके हैं।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top