Banking in india related question answer - SSC NOTES PDF

Banking in india related question answer

नमस्कार दोस्तों SSC NOTES PDF शिक्षात्मक वेबसाइट में आपका स्वागत है। इस लेख में भारत में बैंकिंग (Banking in India) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। यह आर्टिकल बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा आईएएस, PSC, एसएससी, अकाउंटेंट अफसर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है।

भारत में बैंकिंग संबंधित प्रश्न उत्तर

No.-1. आधुनिक बैंकों की शुरुआत 1157 में इटली में किस बैंक की स्थापना से मानी जाती है? उत्तर➜ बैंक ऑफ वेनिस

No.-2. कौन सा बैंक आधुनिक बैंकिंग व्यवस्था की सबसे प्राचीन इकाई माना जाता है? उत्तर➜बैंक ऑफ इंगलैंड

No.-3.  बैंक ऑफ इंगलैंड की स्थापना कब हुई? उत्तर➜1694

No.-4. यूरोपीय बैंकिंग पद्धति पर आधारित भारत का पहला बैंक कौन सा था? उत्तर➜ बैंक ऑफ हिंदुस्तान

No.-5. बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना कब हुई? उत्तर➜1770

No.-6. विदेशी पूंजी के सहयोग से किस कंपनी द्वारा बैंक ऑफ हिंदुस्तान कलकत्ता में स्थापित किया गया? उत्तर➜एलेक्जेंडर एंड कंपनी

No.-7. देश में निजी अंशधारियों द्वारा स्थापित तीन प्रेसीडेंसी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1806

No.-8. देश में निजी अंशधारियों द्वारा स्थापित तीन प्रेसीडेंसी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बांबे की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1840

No.-9.  देश में निजी अंशधारियों द्वारा स्थापित तीन प्रेसीडेंसी बैंकों में से एक बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1843

No.-10. भारत सरकार द्वारा किस वर्ष एक संयुक्त पूंजी कंपनी अधिनियम पारित किया गया? उत्तर➜1860

No.-11. इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1865

No.-12. एलाइंस बैंक ऑफ शिमला की स्थापना कब की गई? उत्तर➜ 1881

No.-13. पीपुल्स बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1901

No.-14. भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक कौन सा था? उत्तर➜अवध कॉमर्शियल बैंक

No.-15. अवध कॉमर्शियल बैंक की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1881

No.-16. पूर्णरूपेण भारतीयों का पहला बैंक या पहला स्वदेशी बैंक कौन सा था? उत्तर➜ पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)

No.-17. पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1894

No.-18. पंजाब नेशनल बैंक ने कार्य करना कब शुरू किया? उत्तर➜12 अप्रैल, 1895

No.-19. लाला लाजपत राय, ईसी जेस्सा वाला, बाबू काली प्रसीनो राय, लाला हरिकिशन लाल और सरदार दयाल . सिंह मजीठिया ने किस बैंक की स्थापना में अपना योगदान दिया? उत्तर➜ पंजाब नेशनल बैंक

No.-20.  बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1906

No.-21. बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1908

No.-22. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई? उत्तर➜ 1911

No.-23. बैंक ऑफ मैसूर की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1913

No.-24. 1921 में तीनों प्रेसीडेंसी बैंकों (बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ बांबे तथा बैंक ऑफ मद्रास) का आपस में विलय करके किस बैंक की स्थापना की गई? उत्तर➜इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया

No.-25. किस वर्ष केंद्रीय बैंकिंग जांच समिति का गठन किया गया? उत्तर➜ 1930

No.-26. केंद्रीय बैंकिंग जाँच समिति की सिफारिशों के आधार पर किस वर्ष भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम पारित किया गया? उत्तर➜1934

No.-27. भारतीय रिजर्व बैंक ने कब कार्य करना शुरू किया? उत्तर➜1 अप्रैल, 1935

No.-28. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया? उत्तर➜1 जनवरी, 1949

No.-29. भारतीय बैंकिंग अधिनियम कब पारित किया गया? उत्तर➜ मार्च 1949

No.-30. भारतीय बैंकिंग अधिनियम के अंतर्गत अनुसूचित बैंकों का निरीक्षण करने के लिए किस संस्था को अधिक व्यापक अधिकार प्रदान किए गए? उत्तर➜भारतीय रिजर्व बैंक

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

No.-31. इंपीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया? उत्तर➜1 जुलाई, 1955

No.-32. राष्ट्रीयकरण के बाद इंपीरियल बैंक का नाम क्या रखा गया? उत्तर➜ भारतीय स्टेट बैंक

No.-33. भारत सरकार ने किस वर्ष 14 बड़े व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया? उत्तर➜19 जुलाई, 1969

No.-34. भारत सरकार ने 19 जुलाई, 1960 को उन्हीं 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया जिनकी कुल जमा पूंजी_____रुपए या इससे अधिक थी ? उत्तर➜ 50 करोड़

No.-35. 19 जुलाई, 1969 को जिन 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया, उसमें  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड कमर्शियल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया सिंडीकेट बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और देना बैंक के अलावा और कौन-कौन से बैंक शामिल थे? उत्तर➜इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक

No.-36. वर्ष 1969 के राष्ट्रीयकरण के बाद किस वर्ष 6 अन्य बड़े व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया? उत्तर➜15 अप्रैल, 1980

No.-37. 15 अप्रैल, 1980 को जिन 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया, उनमें आंध्र प्रदेश बैंक बैंक लिमिटेड, कॉरपोरेशन बैंक लिमिटेड, ओरिएंटल बैंक ऑफ इंडिया के अलावा और कौन से तीन बैंक शामिल थे? उत्तर➜न्यू बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक और विजया बैंक

No.-38. भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना करने की प्रक्रिया किस वर्ष शुरू की गई? उत्तर➜1975

No.-39. 1907 में नई आर्थिक नीति लागू होने के बाद किस वर्ष निजी क्षेत्र में बैंक खोलने की अनुमति दी गई? उत्तर➜1993-94

No.-40. वर्ष 2015 में किन दो नए निजी बैंकों ने अपने परिचालन का शुभारंभ किया? उत्तर➜ बंधन बैंक और आईडीएफसी बैंक

No.-41. बंधन बैंक ने देशभर में 501 शाखाओं के साथ कार्य करना कब शुरू किया? उत्तर➜23 अगस्त, 2015

No.-42. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किस राज्य में माइक्रोफाइनेस संस्थान  बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज के बैंक का उद्घाटन किया? उत्तर➜ पश्चिम बंगाल

No.-43. आईडीएफसी बैंक ने देशभर में 23 शाखाओं के साथ कब से कार्य करना शुरू किया? उत्तर➜ 1 अक्टूबर, 2015

No.-44. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 1 अप्रैल, 2015 को कोटक महिंद्रा बैंक  के साथ किस बैंक के विलय को मंजूरी दे दी? उत्तर➜आईएनजी वैश्य बैंक 01807-08

No.-45. आईएनजी वैश्य बैंक का विलय करने के साथ ही कोटक महिंद्रा निजी क्षेत्र  का किस नंबर का सबसे बड़ा बैंक बन गया? उत्तर➜चौथा

No.-46. वाणिज्यिक बैंक संबंधित प्रश्न उत्तर

No.-47. किस अधिनियम के तहत पंजीकृत बैंकों को वाणिज्यिक बैंक की संज्ञा दी गई? उत्तर➜भारतीय कंपनी अधिनियम, 1956

No.-48. उन बैंकों को क्या कहा जाता है जो देश की औद्योगिक एवं व्यापारिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अल्पकालीन वित्त उपलब्ध कराते हैं? उत्तर➜वाणिज्यिक बैंक

No.-49. संवैधानिक आधार पर वाणिज्यिक बैंकों को किस तरह के बैंकों में विभाजित किया जाता है? उत्तर➜ अनुसूचित बैंक तथा गैर-अनुसूचित बैंक

No.-50. भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की किस अनुसूची में शामिल बैंकों को अनुसूचित बैंक की संज्ञा दी जाती है? उत्तर➜दूसरी अनुसूची

No.-51. किस प्रकार के बैंकों को अपनी जमा का एक निश्चित अंश भारतीय रिजर्व बैंक के पास नकद रूप में रखना पड़ता है? उत्तर➜अनुसूचित बैंक

No.-52. ऐसे बैंकों को क्या कहा जाता है जिन्हें भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में सम्मिलित नहीं किया गया है? उत्तर➜ गैर-अनुसूचित बैंक

No.-53. किस प्रकार के बैंक वैधानिक नकद आरक्षण आवश्यकताओं के अधीन हैं और इनको निश्चित राशि भारतीय रिजर्व बैंक के पास न रखकर अपने पास रखने का अधिकार है? उत्तर➜ गैर-अनुसूचित बैंक

No.-54. किस प्रकार के बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक से रियायती प्रेषण तथा उधार लेने की सुविधा नहीं प्राप्त होती है? उत्तर➜ गैर अनुसूचित बैंक

No.-55. अनुसूचित बैंकों में किस प्रकार के बैंक शामिल होते हैं? उत्तर➜अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक और अनुसूचित सहकारी बैंक

No.-56. अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों को उनके स्वामित्व और/अथवा कार्य प्रणाली की प्रकृति के आधार पर कितने वर्गों में विभाजित किया जाता है? उत्तर➜पाँच

No.-57. अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के पाँच विभिन्न वर्ग कौन-कौन से हैं? उत्तर➜राष्ट्रीयकृत बैंक, (ii) भारतीय स्टेट बैंक, (ii) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, (iv) विदेशी बैंक और (v) अन्य भारतीय निजी क्षेत्र के बैंक

No.-58. अनुसूचित सहकारी बैंकों को कितने वर्गों में विभाजित  किया जाता है? उत्तर➜ 2

No.-59 अनुसूचित सहकारी बैंकों के दो वर्ग कौन-कौन से हैं? उत्तर➜अनुसूचित राज्य सहकारी बैंक व अनुसूचित शहरी सहकारी बैंक

No.-60. स्वामित्व के आधार पर वाणिज्यिक बैंकों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया जाता है? उत्तर➜ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक तथा निजी क्षेत्र के बैंक

No.-61. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक किसके उपक्रम हैं? उत्तर➜भारत सरकार

No.-62. निजी क्षेत्र के बैंक किसके निजी बैंक होते हैं? उत्तर➜शेयरधारकों के

No.-63. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक तथा निजी क्षेत्र के बैंक किन बैंकों को छोड़कर एक समान कार्य, वेतन तथा ब्याज की एक समान दर अपनाते हैं? उत्तर➜ गैर-अनुसूचित बैंक

No.-64. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक कौन सा है? उत्तर➜ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)

उम्मीद है ‘भारत में बैंकिंग संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर’ आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में भारत में बैंकिंग संबंधित जानकारी, बैंकिंग संबंधित प्रश्न उत्तर, Banking related Important Questions इत्यादि की जानकारी दी गयी है। यदि आपके पास कोई प्रश्न या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ

Que.-1. पीरपंजाल पर्वत श्रेणी कहाँ में स्थित है?

(a) उत्तराखंड

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) जम्मू-कश्मीर

(d) सिक्किम

Ans : (c) जम्मू-कश्मीर

Que.-2. शिपकिला दर्रा कहाँ में स्थित है?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) अरुणाचल प्रदेश

(c) सिक्किम

(d) नागालैण्ड

Ans : (a) हिमाचल प्रदेश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top