Samagra ID Online Registration | Search SSSM ID Online by Name - SSC NOTES PDF

Samagra ID Online Registration | Search SSSM ID Online by Name

Samagra ID Online Registration | Search SSSM ID Online by Name | Samagra ID Online Registration | Search SSSM ID Online by Name | Samagra ID Online  | Samagra ID Online Registration  SSSM ID Online by Name | Samagra ID Online Registration | Search SSSM ID | Samagra ID Online Registration | Search SSSM ID Online by Name

No.-1. Samagra ID Online Registration, समग्र आईडी कैसे बनाये (Create SSSM ID Online), Samagra ID Online Search by Name, Mobile Number and Family Member Name, Samagra ID for MP Government Schemes, Samagra Portal- samagra.gov.in

No.-2. Register for Samagra ID Online:  समग्र आईडी एक महत्वपूर्ण आईडी है जिसकी आवश्यकता आपको मध्य प्रदेश राशन कार्ड बनवाते समय पर पड़ती है।

No.-3. बिना समग्र आईडी (SSSM ID) के आप राशन कार्ड नहीं बनवा सकते है। तो अब आपको इसकी महत्ता का अनुमान तो हो ही गया होगा। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे की किस प्रकार आप अपनी समग्र आईडी बना सकते है

No.-4.  (How to Generate Samagra ID Online Registration)। इसके साथ ही इस पोस्ट में आपको इसकी भी जानकारी दी जाएगी की

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

No.-5. किस प्रकार आप अपने नाम या मोबाइल नंबर से समग्र आईडी सर्च (Search Samagra ID) कर सकते है। तो आइए अब इसके बारे में आपको विस्तृत जानकारी दी जाये।

SSSM ID: Register for Samagra ID Online

No.-1. मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ समय पूर्व ही समग्र पोर्टल (Samagra Portal) शुरू किया है। यह एक ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल  है

No.-2. जिसके जरिये आम नागरिक सभी सरकारी योजनाओ तक आसानी से पहुंच सके। एक महत्वपूर्ण बात यह भी है की इस पोर्टल के जरिये आप मध्य राशन कार्ड भी ऑनलाइन ही बनवा सकते है।

Samagra ID Online

No.-1. परन्तु उसके लिए आपकी समग्र आईडी (Create Samagra ID Online) होना आवश्यक है। समग्र आईडी (SSSM ID) पूर्णतः निशुल्क है

No.-2. एवं इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नागरिको से नहीं लिया जायेगा। एवं साथ ही साथ यह आईडी आपके जीवन काल में वही रहेगी।

समग्र आईडी के लाभ (Benefits of Samagra SSSM ID)

No.-1. समग्र आईडी के जरिये आप मध्य प्रदेश सरकार की सात सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकेंगे।

No.-2. अब आपको राशन कार्ड बनवाने के लिए किसी भी सरकारी दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा। आप घर बैठे भी अपना मध्य प्रदेश राशन कार्ड बनवा सकेंगे।

No.-3. छात्रवृत्ती एवं शाला में प्रवेश जैसे अन्य कार्य भी समग्र आईडी (Register for SSSM ID Online) से हो सकेंगे।

No.-4. बीमा, समस्‍त पेंशन योजनाएं, विवाह सहायता, अनुग्रह राशि, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, आम आदमी बीमा और मातृत्व अवकाश सहायता इत्‍यादि का लाभ भी आप इस आईडी के जरिये ले सकेंगे।

कैसे बनाये समग्र आईडी (How to Generate Samagra ID Online)

No.-1. समग्र आईडी बनाने (Samagra ID Online Registration) का सबसे आसान तरीका है ऑनलाइन SSSM पोर्टल के जरिये स्वयं अपनी आईडी बनाना। इसकी जानकारी आप नीचे पोस्ट में देख सकते है।

No.-2. आईडी बनाने (Create SSSM ID Online) के लिए आपको एक पंजकृत मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।

No.-3. अब आप मध्य प्रदेश के समग्र पोर्टल को ओपन करे- http://samagra.gov.in/Citizen/Pages/RequestForAddNewFamilies.aspx

No.-4. इसके बाद दिए गए आवेदन पत्र में आप अपने नाम, पता, जन्म, दिनांक, जोन, तहसील, ग्राम, जिला एवं अन्य मांगी गयी सभी जानकारी सावधानी से एवं पूरी भरे।

No.-5. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज की स्कैन की हुई प्रति अपलोड करे।

No.-6. अंत में दिए गए Captcha को यथावत दर्ज करे एवं रजिस्टर बटन (Register) पर क्लिक करे।

No.-7. समग्र आईडी में आप अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य को जोड़ना चाहते है तो वह भी आप कर सकते है।

समग्र आईडी में परिवर्तन कैसे करे- (How to Make Changes in SSSM Samagra ID)

No.-1. समग्र आईडी में परिवर्तन (Change in Samagra ID) करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन भी कर सकते है।

No.-2. समग्र आईडी (SSSM ID Online) में परिवर्तन के लिए आपका पूर्व में पंजीकृत नंबर होना आवश्यक है।

No.-3. इसके लिए भी आपको आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा।

No.-4. अब आप इस पेज पर दी गयी लिंक से समग्र आईडी में परिवर्तन के लिए आवेदन कर सकते है।

No.-5. आईडी में परिवर्तन का आवेदन करने पर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का OTP आएगा।

No.-6. इस OTP नंबर को दर्ज करके आप आगे की प्रोसेस को कर पाएंगे।

No.-7. अगर आप अपनी समग्र आईडी में किसी प्रकार का परिवर्तन (जैसे की नाम अथवा पता) करना चाहते है तो आप इसके लिए आईडी का सबूत प्रदान करते हैं। यह संबंधित स्थानीय व्यक्ति को आपके अनुरोध को स्वीकार करने की अनुमति देगा।

No.-8. इसके बाद आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों में किसी एक को वेबसाइट पर स्कैन करके अपलोड करना होगा।

No.-1. आधार कार्ड (Unique ID Card)

No.-2. 10 वीं मार्कशीट (10th Marksheet)

No.-3. राशन कार्ड (Ration Card)

No.-4. वोटर आई कार्ड (Voter ID)

No.-5. पासपोर्ट (Passport)

No.-6. पैन कार्ड (PAN Card)

No.-7. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)

No.-8. मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाणपत्र (Medical certificate issued by medical board)

No.-9. आधिकारिक परिचय पत्र (Official ID Card)

No.-10. सार्वजनिक क्षेत्र इकाई द्वारा जारी पहचान पत्र (Identity card issued by PSU)

No.-11. समग्र आईडी कैसे सर्च करे (How to Search Samagra ID Online)

No.-13. अगर आप अपनी समग्र आईडी भूल गए है तो चिंता की बात नहीं है। आप अपने नाम, मोबाइल नंबर अथवा आपके परिवार के किसी सदस्य के नाम से भी अपनी आईडी सर्च (Search SSSM ID) कर सकते है।

No.-14. इसकी जानकारी हमने नीचे पोस्ट में दी हुई है।

नाम से समग्र आईडी सर्च करना (Search Samagra ID by Name)-

No.-1. अगर आप अपने स्वयं के नाम से समग्र आईडी सर्च करना (SSSM ID Search Online) चाहते है तो इसके लिए आवश्यक है आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number)।

No.-2. जब आप समग्र आईडी सर्च करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करेंगे तो इसके बाद आपको समग्र आईडी सर्च के लिए संबंधित लिंक को ओपन करना पड़ेगा।

No.-3. ऐसा करने के उपरांत आपको अपने नाम, पता एवं कुछ  अन्य जानकारियां प्रविष्ट करनी होंगी। जिसके बाद आप वेरिफिकेशन के बटन पर क्लिक कर सकते है।

No.-4. ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इस OTP नंबर को दर्ज करते ही आपकी संपूर्ण जानकारी आपकी स्क्रीन पर होगी एवं साथ ही साथ आपकी समग्र आईडी भी आप पुनः प्राप्त कर सकेंगे।

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी सर्च करना (Search SSSM ID by Mobile Number)-

No.-1. आप अपने मिबले नंबर के जरिये भी अपनी समग्र आईडी को वेबसाइट पर सर्च कर सकते है। इसके लिए आपको संबंधित लिंक ओपन करने के बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

No.-2. जिस पर OTP भेजा जायेगा। OTP को वेबसाइट पर दर्ज करके आप अपनी समग्र आईडी को सर्च (Search Samagra ID online) कर सकते है।

No.-3. परिवार के सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करना (Search Samagra ID by Family Member Name)

No.-4. अगर आपकी समग्र आईडी (Samagra ID Online) में आपके परिवार के अन्य किसी सदस्य का नाम भी जुड़ा हुआ है तो आप उसके नाम से भी अपनी आईडी सर्च (Search) कर सकते है।

No.-5. इसके लिए आप सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ब्राउज़र में ओपन करे। अब समग्र आईडी सर्च करने के लिए दी हुई लिंक पर क्लिक करे-

No.-6. अब दिए गए पेज पर मांगी गयी जानकारी ठीक से दर्ज करे। अंत में captcha को भर कर, खोजे (search button) पर क्लिक करे। आपकी समग्र आईडी (SSSM ID) एवं पूर्ण जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखा दी जाएगी।

Official Website of Samagra Portal Madhya Pradesh

No.-1. इस पोस्ट में हमने मध्य प्रदेश समग्र आईडी (Samagra ID Online) से जुडी जानकारी देने का प्रयास किया है।  अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधी किसी प्रकार की जानकारी हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके SMC Education टीम  की सहायता ले सकते है। धन्यवाद…!!!

No.-2. Disclaimer: यहां दी गयी सभी जानकारी सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया सोर्सेज से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित की गयी है। योजना की सत्यता एवं पूर्ण जानकारी के लिए आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट अवश्य विजिट करे।

No.-3. 6 thoughts on “Samagra ID Online Registration | Search SSSM ID Online by Name”

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन है?

(a) मनोज सिंहा

(b) राजीव कुमार

(c) सुनील अरोड़ा

(d) गिरीश चंद्र मुर्मू

Ans   (d) गिरीश चंद्र मुर्मू

Que.-2.55वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार-2019 से किसे सम्मानित किया गया?

(a) अक्कीचम नंबूदरी

(b) अमिताव घोष

(c) प्रो. शंख घोष

(d) डॉ. सत्यनारायण

Ans   (a) अक्कीचम नंबूदरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top