30 रूपये में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड-पात्रता एवं दस्तावेजों की जानकारी देखे - SSC NOTES PDF

30 रूपये में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड-पात्रता एवं दस्तावेजों की जानकारी देखे

30 रूपये में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड-पात्रता एवं दस्तावेजों की जानकारी देखे | 30 रूपये में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड-पात्रता एवं दस्तावेजों  | 30 रूपये में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड | आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड-पात्रता एवं दस्तावेजों की जानकारी देखे | 30 रूपये में आयुष्मान भारत  पात्रता एवं दस्तावेजों की जानकारी देखे | 30 रूपये में आयुष्मान भारत गोल्डन  जानकारी देखे | भारत गोल्डन कार्ड-पात्रता एवं दस्तावेजों की जानकारी देखे | 30 रूपये में  गोल्डन कार्ड-पात्रता एवं दस्तावेजों की जानकारी देखे | 30 रूपये में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड-पात्रता दस्तावेजों की जानकारी देखे | 30 रूपये में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड-पात्रता  की जानकारी देखे |

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

No.-1. आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड 30 रूपये में बनवाये, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे,Ayushman Bharat Golden Card Ducuments list,

No.-2. नमस्कार दोस्तोंSSC NOTES PDF टीम आपको इस आर्टिकल के द्वारा हम आप सभी को आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड तथा आयुष्मान भारत योजना के बारे में बताने जा रहे हैं।

No.-3. आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के ज़रिए देश के गरीब लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत चयनित सरकारी और निजी अस्पतालों में अपना लगभग 5 लाख रूपयों तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे।

No.-4. यह सुविधा आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थिओं को प्राप्त होगी। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

No.-5. जन आरोग्य योजना के तहत आवेदन करने के पश्चात लाभार्थी गोल्डन कार्ड को डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकेंगे।

No.-6.  लाभार्थी गोल्डन कार्ड को बनवाने हेतु नज़दीकी जन सेवा केंद्र में जा कर आवेदन कर सकेंगे तथा आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड को भी बनवा सकेंगे।

No.-7. देश के जो गरीब लोग हैं वे कई बार पैसों की कमी के वजह से अपनी बीमारी का इलाज नही करवा पाते, जिसके वजह से उनकी मौत तक हो जाती है। यह योजना ऐसे लोगों की मदद करने हेतु ही शुरू की गई है

No.-8.  ताकि वे गंभीर बीमारिओं का सही समय पर इलाज करवा सकें। सरकार उन लोगों को 5 लाख रूपयों तक का बीमा दे रही है। गोल्डन कार्ड हर गाँव तथा शहर में बन सकेंगे, इसीलिए इच्छुक लाभार्थी जल्द ही गोल्डन कार्ड बनवा लें।

No.-9. इस योजना को श्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन के तहत साल 2018 में शुरू किया था।

No.-10. इस योजना के तहत पहले 1350 तरह के उपचार जैसे कि – डायग्नोसिस, सर्जरी, मेडिकल डे केयर ट्रीटमेंट, इत्यादि पैकेज शामिल थे। अब इनमे 19 और पैकेज जैसे कि – होम्योपैथिक, यूनानी, आयुर्वेदिक, योग, इत्यादि भी शामिल किए गए हैं।

Ayushman bharat golden card

No.-1. इस योजना के लाभार्थिओं की सूची 2011 की जनगणना के आधार पर बनाई जाएगी। सूची में नाम आने के बाद लाभार्थिओं को पहचान पत्र की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

No.-2. आपका रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं यह आप Mera.pm.jay.gov.in इस वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे अथवा 14555 पर कॉल कर के या फिर नज़दीकी अस्पताल में जा कर भी यह पता कर सकेंगे कि आपको इस योजना के लाभ मिल सकेंगे की नहीं।

आयुष्मान भारत योजना के लाभ:

No.-1. आयुष्मान भारत योजना के लाभ निम्नलिखित हैं –

No.-1. इस योजना के तहत गुजरात में 1185, झारखंड में 646, छत्तीसगढ़ में 1000, मध्य प्रदेश में 700, राजस्थान में 505, महाराष्ट्र में 1450, हरियाणा में 255, पंजाब में 800 एवं बिहार में 643 हेल्थ वेलनेस सेंटर खोले जाएँगे।

No.-2. इन सेंटर्स पर मुफ्त में इलाज तो होगा ही, साथ ही मुफ्त में दवाइयाँ भी लोगों को प्राप्त होंगी। देश भर में लगभग 1.5 लाख गाँव में हेल्थ वेलनेस सेंटर खोले जाएँगे।

No.-3. यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना तथा सीनियर सिटीजन इंश्योरेंस स्कीम की जगह पर शुरू होगी एवं बीमा कवर हेतु उम्र की कोई सीमा नहीं होगी।

No.-4. पिछले 10 सालों में मेडिकल खर्च में बहुत वृद्धि हुई है, इसी का बोझ लोगों पर से कम करने हेतु प्रधानमंत्री जी के द्वारा इस योजना की शुरूआत की गई है।

आयुष्मान भारत योजना के उद्देश्य:

No.-1. आयुष्मान भारत योजना के उद्देश्य निम्नलिखित हैं –

No.-1. आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड का मुख्य उद्देश्य जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे हैं उन्हें 5 लाख रूपयों का बीमा प्रदान करना, ताकि वे कोई भी रोग होने पर अपना इलाज अच्छे से करवा सकें।

No.-2. आयुष्मान भारत योजना के तहत हर साल लगभग 10 करोड़ लोगों को स्वास्थय बीमा की प्राप्ति हो रही है।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड को बनवाने हेतु दस्तावेज-

No.-1. अगर आप आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते हो तो, इसके लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने जरुरी है | अगर इनमे से कोई भी दस्तावेज नहीं है, तो तुरंत बनवा लेवे |

No.-2. अन्यथा आप आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड नहीं बनवा पाएंगे |

No.-1. आवेदक का राशन कार्ड

No.-2. आधार कार्ड

No.-3. पासपोर्ट साइज की फोटो

No.-4. मोबाइल नंबर

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के प्राप्ति की पात्रता जाँचने की प्रक्रिया:

No.-1. आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के प्राप्ति की पात्रता जाँचने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

Visit official website

No.-1. सबसे पहले आवेदक को योजना के ऑफिसियल वेबसाइट pmjay.gov.in/ को विजिट करना होगा।

Home page

No.-1. इसके बाद एक वेब पेज आवेदक के सामने स्क्रीन पर खुलेगा।

Enter details

No.-1. वेब पेज पर आवेदक को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा कॅप्टचा कोड भरना पड़ेगा।

No.-2.  इसके बाद उन्हें ‘Generate OTP’ के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा, जिसके बाद उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे उन्हें खाली जगह पर भरना पड़ेगा।

इसके बाद उनके सामने निम्नलिखित विकल्प आएँगे –

No.-1. नाम से,मोबाइल नंबर से,राशन कार्ड से,RSBI URN से आदि|

Enter required detail

No.-1. आवेदक को वांछित विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा तथा अपना नाम खोजना होगा। जिसके बाद उन्हें पूछी गई सारी जानकारी भरनी पड़ेगी।

Closed current tab

No.-1. जिसके बाद खोज का जो परिणाम रहेगा वो उनके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

No.-1. आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

No.-1. सबसे पहले आवेदक को योजना के ऑफिसियल वेबसाइट pmjay.gov.in/ को विजिट करना होगा।

No.-2. इसके बाद होम पेज आवेदक के सामने स्क्रीन पर खुलेगा।

No.-3. होम पेज पर आवेदक को लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा।

No.-4. लॉग इन के फॉर्म में ई–मेल आई डी तथा पासवर्ड देने के पश्चात ‘SIGN IN’ के विकल्प पर आवेदक को क्लिक करना हैं।

No.-5. इसके बाद अगला पेज आवेदक के सामने खुलेगा, जिसमें उन्हें आधार नंबर भरना होगा, फिर अगले पेज पर अँगूठे के निशान को वेरीफाई करना पड़ेगा।

No.-6. इसके बाद अगले पेज पर ‘Approved Beneficiary’ के विकल्प पर आवेदक को क्लिक करना पड़ेगा। इसके बाद आवेदक के सामने Approved गोल्डन कार्ड की सूची आएगी।

No.-7. इसके बाद आवेदक सूची में अपना नाम देख सकेंगे। इसके बाद उन्हें कन्फर्म प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा, जिसके बाद पेज जन सेवा केंद्र के वेलेट पर रीडायरेक्ट होगा।

No.-8. इसके बाद जन सेवा केंद्र के वेलेट पर अपना पासवर्ड तथा पिन भरने के पश्चात फिर से होम पेज आवेदक के सामने खुलेगा।

No.-9. इस पेज पर उन्हें अपने नाम के सामने जो डाउनलोड कार्ड के विकल्प होगा, उस पर क्लिक करना पड़ेगा कार्ड को डाउनलोड करने हेतु।

No.-10. इस तरह आवेदक अपना गोल्डन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया:

No.-1. आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड निम्नलिखित दो तरीकों से बनवाया जा सकता है –

जन सेवा केंद्र के द्वारा –

No.-1. पहले आवेदक को नज़दीकी जन सेवा केंद्र में जाना पड़ेगा।

No.-2. केंद्र वाले आवेदक का नाम लिस्ट में चेक करेंगे, यदि नाम लिस्ट में होगा तो वे आवेदक के ज़रूरी कागज़ात चेक करेंगे।

No.-3. सब ठीक होने पर उनका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा तथा उन्हें रजिस्ट्रेशन आईडी दी जाएगी।

No.-4. 10 – 15 दिनों में उन्हें गोल्डन कार्ड मिल जाएगा, जिसके लिए उन्हें 30 रूपए का शुल्क देना पड़ेगा।

रजिस्टर्ड तथा निजी अस्पतालों के द्वारा –

No.-1. पहले आवेदक को नज़दीकी रजिस्टर्ड तथा निजी अस्पताल में जाना पड़ेगा।

No.-2. वहाँ पर लिस्ट में उनका नाम चेक होगा, यदि नाम लिस्ट में होगा तो आवेदक के ज़रूरी कागज़ात चेक किए जाएँगे।

No.-3. सब कुछ ठीक होने पर उनको गोल्डन कार्ड मिल जाएगा।

No.-4. हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें अपने कमेंट के ज़रिए ज़रूर बताईएगा।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के बारे में पूछे जाने वाले सवाल?

आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

No.-1. आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को 5 लाख रूपयों का बीमा प्रदान करना।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड को बनवाने हेतु ज़रूरी कागज़ात क्या हैं?

No.-1. आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड को बनवाने हेतु ज़रूरी कागज़ात आवेदक का राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर तथा पासपोर्ट साइज की फोटो हैं।

आयुष्मान भारत योजना के ज़रिए हर साल लगभग कितने लोगों को बीमा प्रदान किया जाएगा?

No.-1. आयुष्मान भारत योजना के ज़रिए हर साल लगभग 10 करोड़ लोगों को बीमा प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के ज़रिए कितने रूपए तक का बीमा लोगों को प्राप्त होगा?

No.-1. आयुष्मान भारत योजना के ज़रिए 5 लाख रूपए तक का बीमा लोगों को प्राप्त होगा।

आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत किसने की थी ?

No.-1. आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत श्री नरेंद्र मोदी जी ने की थी।

इस योजना की शुरूआत कब की गई थी?

No.-1. आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत 2018 में की गई थी।

इस योजना के तहत कितने प्रकार के उपचार हो सकते हैं?

No.-1. इस योजना के तहत 1350 प्रकार के उपचार हो सकते हैं, और इसमें 19 प्रकार के पैकेज और जोड़े गए हैं।

इस योजना के लाभार्थी कौन होंगे?

No.-1. इस योजना के लाभार्थी देश के गरीब लोग होंगे।

आयुष्मान भारत योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

No.-1. आयुष्मान भारत योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmjay.gov.in/ है।

आवेदक का रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं यह कैसे पता किया जा सकता है?

No.-1. आवेदक का रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं यह ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर या फिर 14555 पर फोन कर के अथवा नज़दीकी अस्पताल में जा कर भी पता किया जा सकता है।

No.-2. 1 thought on “30 रूपये में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड-पात्रता एवं दस्तावेजों की जानकारी देखे”

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.वर्तमान में भारत के उपराष्ट्रपति कौन है ?

(a) हामिद अंसारी

(b) बैंकेया नायडू

(c) लालकृष्ण आडवानी

(d) मीरा कुमार

Ans   (b) बैंकेया नायडू

Que.-2.आईसीसी महिला क्रिकेट टी-20 विश्वकप का खिताब किसने जीता ?

(a) भारत

(b) ऑस्ट्रेलिया

(c) न्यूजीलैंड

(d) वेस्टइंडीज

Ans   (b) ऑस्ट्रेलिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top