10 lakh का loan- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करे - SSC NOTES PDF

10 lakh का loan- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करे

10 lakh का loan- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करे | 10 lakh का loan- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए ऑनलाइन | 10 lakh का loan- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन  | 10 lakh का loan- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना | 10 lakh का loan | 10 lakh का loan- योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करे |  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करे | 10 lakh का loan- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन आवेदन करे |  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन |

No.-1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन आवेदन 2021 – Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत 10 लाख का लोन लेने के लिए आप (लघु एवं मध्यम उद्यमियों) ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

No.-2. आज इस आर्टिकल के ज़रिए हम आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

No.-3. प्रधानमंत्री मुद्रा सरकारी योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा लघु एवं मध्यम उद्यमियों को उद्योग शुरू करने हेतु 10 लाख रूपए तक का लोन प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है।

No.-4. यह योजना 8 अप्रैल, 2015 को आरंभ की गई थी। इस योजना के तहत लाभार्थिओं को बिना किसी गारंटी के लोन मिल सकेगा तथा लोन को चुकाने के हेतु उन्हें 5 साल का समय मिलेगा।

No.-5.  (गलत जानकारी देने पर योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा-पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी का हर साल होगा वेरिफिकेशन)

No.-6. लोन लेने हेतु अब उन्हें बैंक के चक्कर नहीं काटने होंगे। इस योजना के तहत लाभार्थिओं से लोन हेतु 12 प्रतिशत का ब्याज़ दर लिया जाएगा। इस योजना से जुड़ी बहुत सी जानकारियाँ आपको आगे मिलेंगी, तो कृपया इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से संबंधित कुछ ज़रूरी तथ्य:

योजना का नाम                

No.-1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

नोडल एजेंसी का नाम    

No.-1. माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी

लॉन्च किसके द्वारा किया गया    

No.-1. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा

लॉन्च करने की तिथि      

No.-1. 8 अप्रैल, 2015

उद्देश्य

No.-1. 10 लाख रूपए तक का लोन लघु एवं मध्यम उद्यमी को उद्योग शुरू करने हेतु प्रदान करना

लाभार्थी              

No.-1. लघु एवं मध्यम उद्यमी

लोन की धनराशि            

No.-1. अधिकतम 10 लाख रूपए

आवेदन की  प्रक्रिया       

No.-1. ऑफलाइन आवेदन

ऑफिसियल वेबसाइट  

No.-1. www.mudra.org.in/

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन आवेदन के हेतु पात्रता:

No.-1. आवेदक को कम से कम 18 साल का होना आवश्यक है, तभी वे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के ऑनलाइन आवेदन के हेतु पात्र होंगे।

PM Mudra Loan Yojana

ऑनलाइन आवेदन करने हेतु ज़रूरी दस्तावेज़:

No.-1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन आवेदन करने हेतु ज़रूरी दस्तावेज़ निम्नलिखित हैं-

No.-1. आवेदक का पैन कार्ड

No.-2. आधार कार्ड

No.-3. बैंक में अकाउंट होना चाहिए

No.-4. पहचान पत्र

No.-5. इनकम टैक्स रिटर्न, सेल्स टैक्स रिटर्न

No.-6. मोबाइल नंबर

No.-7. वोटर आईडी कार्ड

No.-8. ड्राइविंग लाइसेंस

No.-9. आवेदक के पत्र व्यवहार का पता

No.-10. आवेदक की पिछले सालों की बैलेंस शीट

 Pradhan Mantri Mudra Yojana के उद्देश्य:

No.-1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन आवेदन के निम्नलिखित उद्देश्य हैं-

No.-1. उन उद्यमियों को उद्योग शुरू करने हेतु 10 लाख रूपए तक का लोन भारत सरकार के द्वारा प्रदान करना, जो कि पैसे ना होने के वजह से अपना उद्योग शुरू नहीं कर पाते हैं।

No.-2. लाभार्थिओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना।

No.-3. लाभार्थिओं को लोन प्रदान कर के उद्योग शुरू करने हेतु प्रोत्साहना देना।

योजना के लाभ:

No.-1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन आवेदन के लाभ निम्नलिखित हैं-

No.-1. इस योजना के तहत देश के उद्यमियों को आर्थिक सहायता की प्राप्ति होगी।

No.-2. उद्यमियों को उद्योग शुरू करने हेतु 10 लाख रूपए तक का ऋण भारत सरकार के द्वारा दिया जाएगा।

No.-3. उद्यमियों को ऋण बिना किसी गारंटी के मिल सकेगा।

No.-4. इस योजना के तहत उद्यमी अपना व्यवसाय आरम्भ कर सकेंगे तथा सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

No.-5. इस योजना के तहत उद्यमियों से ऋण हेतु केवल 12 प्रतिशत का ब्याज़ दर देना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण के प्रकार:

No.-1. प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण के निम्नलिखित 3 प्रकार होते हैं-

No.-1. शिशु ऋण- शिशु ऋण के अंतर्गत बैंक 50 हज़ार रूपयों तक का लोन प्रदान करेगी। यह ऋण उन लोगों को मिलेगा जो व्यवसाय आरंभ करने जा रहे हैं।

No.-2. किशोर ऋण- किशोर ऋण के अंतर्गत बैंक 50 हज़ार रूपयों से 5 लाख रूपयों तक का लोन प्रदान करेगी। यह ऋण उन लोगों को मिलेगा जो व्यवसाय आरंभ कर चुके हैं तथा उसके विकास हेतु आर्थिक मदद चाह रहे हैं।

No.-3 .तरूण ऋण- तरूण ऋण के अंतर्गत बैंक 5 लाख रूपयों से 10 लाख रूपयों तक का लोन प्रदान करेगी। यह ऋण उन लोगों को मिलेगा जो व्यवसाय अच्छे से स्थापित है तथा उसके और बढ़ाने हेतु उन्हें पैसे चाहिए।

कुछ मामले जिनमें मुद्रा लोन लिया जा सकता है:

No.-1. ड्रॉपलाइन ओवरड्राफ्ट

No.-2. ऑफिसों का नवीनीकरण

No.-3. ओवरड्राफ्ट सुविधा

No.-4. मशीनरी तथा दूसरे संसाधनों को खरीदने हेतु

No.-5. कृषि से संबंधित गतिविधियों हेतु

No.-6. वाणिज्यिक वैन, दोपहिया वाहनों हेतु

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत निम्नलिखित बैंक आते हैं-

No.-1. बैंक ऑफ इंडिया

No.-2. इलाहाबाद बैंक

No.-3. पंजाब एंड सिंध बैंक

No.-4. इंडियन बैंक

No.-5. कॉरपोरेशन बैंक

No.-6. कोटक महिंद्रा बैंक

No.-7. कर्नाटक बैंक

No.-8. तमिलनाडु मर्सेंटाइल बैंक

No.-9. सिंडिकेट बैंक

No.-10. सारस्वत बैंक

No.-11. पंजाब नेशनल बैंक

No.-12. आंध्रा बैंक

No.-13. एक्सिस बैंक

No.-14. फेडरल बैंक

No.-15. देना बैंक

No.-16. ICICI बैंक

No.-17. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

No.-18. J & K बैंक

No.-19. HDFC बैंक

No.-20. बैंक ऑफ बड़ौदा

No.-21. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

No.-22. UCO बैंक

No.-23. ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

No.-24. बैंक ऑफ महाराष्ट्र

No.-25. केनरा बैंक

No.-26. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

No.-27. IDBI बैंक

No.-28. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

No.-29. इंडियन ओवरसीज़ बैंक

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार करें:

No.-1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन आवेदन करने की निम्नलिखित प्रक्रिया है-

No.-1. सबसे पहले आवेदक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आवेदन करने हेतु जो संबंधित बैंक है वहाँ पर जाएँ।

No.-2. फिर वे आवेदन फॉर्म लें तथा उसमें पूछी हुई सारी इंफॉरमेशन जैसे कि- अपना नाम, अपना पता, अपना मोबाइल नंबर, अपना आधार नंबर, इत्यादि भरें।

No.-3. इसके बाद वे आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक कागज़ात को अटैच करें।

No.-4. फिर बैंक अधिकारी उनके फॉर्म को सत्यापित करेंगे तथा 1 माह के भीतर ही धनराशि उनके बैंक खाते में डाल दी जाएगी।

No.-5. इस प्रकार उनका आवेदन पूर्ण होगा तथा वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगे।

Latest News प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की नई अपडेट:

No.-1. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने के वजह से देश की आर्थिक हालत पर काफी असर हुआ है, जिसे देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने 14 मई 2020 को आत्मनिर्भर भारत अभियान को शुरू करने की घोषणा की।

No.-2. आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जिन लोगों ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत शिशु ऋण लिया होगा, उन लोगों को ब्याज़ की जो धनराशि है उसमे 1 साल तक 2 प्रतिशत की आर्थिक मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार डाउनलोड करें:

No.-1.  Pradhan Mantri Mudra Yojana की हेल्पलाइन नंबर डाउनलोड करने की निम्नलिखित प्रक्रिया है-

No.-1. सबसे पहले आवेदक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को विज़िट करें।

No.-2. इसके बाद आवेदक के सामने होम पेज स्क्रीन पर आएगा।

No.-3. होम पेज पर आवेदक ‘कॉन्टैक्ट अस’ के लिंक पर क्लिक करें।

No.-4. इसके बाद आवेदक के सामने दूसरा पेज स्क्रीन पर आएगा, जिस पर वे पीएमएमवाई टोल फ्री नंबर  के आगे जो डाउनलोड का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।

No.-5. क्लिक करते ही सभी राज्यों के टोल फ्री नंबर आपके सामने आ जाएगा, आप चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे।

Pradhan Mantri Mudra Yojana के पोर्टल पर इस प्रकार लॉग इन करें:

No.-1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के पोर्टल पर लॉग इन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है-

No.-1. सबसे पहले आवेदक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को विज़िट करें।

No.-2. फिर आवेदक के सामने होम पेज स्क्रीन पर आएगा।

No.-3. होम पेज पर आवेदक ‘पीएमएमवाई लॉग’ इन के लिंक पर क्लिक करें।

No.-4. फिर आवेदक के सामने लॉग इन फॉर्म स्क्रीन पर आएगा, जिसमें वे यूज़र नेम, पासवर्ड, कैप्चा कोड, इत्यादि भरें तथा लॉग इन करें।

No.-5. इस प्रकार वे पीएमएमवाई के पोर्टल पर लॉग इन कर सकेंगे।

No.-6. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की हेल्पलाइन नंबर एवं ई-मेल आईडी:

No.-7. यदि आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत किसी भी प्रकार की दिक्कत झेलनी पड़े तो आप योजना के हेल्पलाइन नंबर अथवा ई-मेल आईडी पर कॉन्टैक्ट कर सकेंगे तथा आपकी जो भी दिक्कत होगी उसे दूर कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ई-मेल आईडी- [email protected]

No.-1. हम यह उम्मीद करते हैं कि आपको आज का हमारा यह आर्टिकल ज़रूर पसंद आया होगा। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह आप हमें अपने बहुमूल्य कमेंट के माध्यम से ज़रूर बताइएगा।

No.-2. और यदि आप भी इस योजना के लाभ लेना चाहते हैं, परन्तु आपने अब तक इस योजना के तहत आवेदन ना किया हो, तो इस योजना के लाभ लेने हेतु जल्द से जल्द इस योजना के तहत आवेदन कर लें।

 Pradhan Mantri Mudra Yojana के बारे में पूछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्न और उनके उत्तर (FAQs):

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए गरीब होना ज़रूरी है क्या?

No.-1. नहीं, कोई भी जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहे, वो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण ले सकेगा।

योजना के तहत आवेदन करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा कितनी उम्र होनी चाहिए?

No.-1. योजना के तहत आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है, किसी भी उम्र के व्यक्ति इस योजना के लाभ उठा सकेंगे।

क्या सिर्फ नया व्यवसाय शुरू करने हेतु ही इस योजना के तहत ऋण दिए जाते हैं?

No.-1. जी नहीं, जो लोग पहले से व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें अपना व्यवसाय बढ़ाने हेतु भी इस योजना के तहत ऋण दिए जाते हैं।

इस योजना में आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन चार्ज कितना है?

No.-1. इस योजना में आवेदन करने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन चार्ज किसी भी व्यक्ति को देने की आवश्यकता नहीं है, सभी व्यक्ति मुफ्त में आवेदन  के लाभ उठा सकेंगे।

इस योजना को एक ही परिवार के दो व्यक्ति ले सकेंगे क्या?

No.-1. नहीं, एक परिवार के केवल एक ही व्यक्ति इस योजना के लाभ उठाने हेतु आवेदन कर सकेंगे।

No.-2. 6 thoughts on “10 lakh का loan- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करे”

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.कौन अब यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं रहा ?

(a) जर्मनी

(b) इटली

(c) फ्रांस

(d) ब्रिटेन

Ans   (d) ब्रिटेन

Que.-2.सर्वप्रथम 11 देशों ने ‘यूरो’ को अपनी आधिकारिक मुद्रा के रूप में किस वर्ष अपनाया?

(a) 1999

(b) 2000

(c)2001

(d) 2002

Ans   (a) 1999

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top