स्ट्रीट वेंडर, रेहड़ी, ठेले वालो को मिलेगा 10,000 का लोन – स्ट्रीट वेंडर लोन योजना 2020 - SSC NOTES PDF

स्ट्रीट वेंडर, रेहड़ी, ठेले वालो को मिलेगा 10,000 का लोन – स्ट्रीट वेंडर लोन योजना 2020

स्ट्रीट वेंडर, रेहड़ी, ठेले वालो को मिलेगा 10,000 का लोन – स्ट्रीट वेंडर लोन योजना 2020 | स्ट्रीट वेंडर, रेहड़ी, ठेले वालो को मिलेगा 10,000 का लोन  | स्ट्रीट वेंडर, रेहड़ी, ठेले वालो को मिलेगा  | स्ट्रीट वेंडर लोन योजना 2020 | स्ट्रीट वेंडर रेहड़ी  ठेले वालो को मिलेगा  |  ठेले वालो को मिलेगा 10,000 का लोन – स्ट्रीट वेंडर लोन योजना 2020 | रेहड़ी  ठेले वालो को मिलेगा 10,000 का लोन |

No.-1. Street Vendors Loan Yojana 2020– केंद्र सरकार ने स्ट्रीट वेंडर, रेहड़ी, ठेले, छोटी दुकान, फेरीवालों के लिए दस हजार रुपये लोन दे रही है |

No.-2.  इस सरकारी योजना की शुरुआत 14 मई 2020 को गई है। इस योजना को स्ट्रीट वेंडर दस हज़ार लोन योजना नाम दिया गया है।

No.-3. इस योजना के अंतर्गत छोटी-मोटी दुकान चलाने वालों, स्ट्रीट वेंडरो, रेहड़ी, ठेले, फेरीवालों को कार्य करने के लिए दस हज़ार तक का ऋण दिया जाएगा।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Street Vendors को 10000 तक का लोन सरकारी योजना के तहत

No.-1. इस योजना की घोषणा वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत 20 लाख करोड़ के पैकेज के दूसरे चरण के तहत की है। जिसमें उन्होंने कहा है, कि कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा नुकसान Street Vendors को हुआ है।

No.-2. काफी लोग इस lockdown में बेरोजगार भी हो गए है | इस नुकसान से स्ट्रीट वेंडरों को उबारने के लिए दस हज़ार रुपए तक का ऋण इस योजना के तहत दिया जाएगा।

Street Vendors Loan सरकारी योजना 2020 – 10,000 का लोन की पूरी जानकारी

No.-1. इस योजना को स्पेशल क्रेडिट योजना भी कहा जा रहा है। इस योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है।

No.-2. इस लेख के जरिये हम आपको आवेदन की प्रक्रिया और आवेदन के लिए पात्रता की पूरी जानकारी देंने जा रहे हैं। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लेख को पूरा पढ़ें।

योजना का अधिकारिक नामस्ट्रीट वेंडर स्पेशल क्रेडिट योजना।
आरम्भ की गईवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा
लाभार्थियों की संख्या50 लाख
लाभार्थीरेहड़ी वाले,ठेले वाले, फेरीवाले, छोटी मोटे दुकानदार
आवेदन प्रक्रिया।ऑनलाइन आवेदन  रजिस्ट्रेशन
आवेदन प्रारम्भ की तिथिजून माह में
उद्देश्यलोकडाउन के कारण स्ट्रीट वेंडर्स को हुए नुकसान में आर्थिक सहायता
लाभ10,000 रुपये Special Street Vendors Loan
योजना की घोषणा14 मई 2020
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटwww.india.gov.in/

किसको मिलेगा Street Vendors Loan फायदा ?

No.-1. केंद्र सरकार की इस योजना में उन लोगों को शामिल किया गया है, जो सड़क किनारे छोटी- मोटी दुकान या ठेला लगा कर परिवार चला रहे हैं। इस योजना के जरिये 50 लाख Street Vendors को लाभ पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत लाभार्थियों को दो हज़ार से दस हज़ार तक का ऋण प्रदान किया जाएगा।

स्ट्रीट वेंडर कौन होते हैं?

No.-1. स्ट्रीट वेंडर उस व्यक्ति को कहा जाता है , जो सड़क पर स्टॉल, ठेला लगाकर कुछ बेचता है। Street Vendors में छोटे मोटे दुकानदार, रेहड़ी या फुटपाथ समान बेचने वाले लोगो को शामिल किया जाता है।

स्ट्रीट वेंडर 10000 लोन योजना के लिए पात्रता-

No.-1. भारत देश के स्थायी निवासी।

No.-2. कोरोना संकटकाल में आर्थिक तंगी का सामना करने वाले।

No.-3. स्ट्रीट वेंडर, रेहड़ी,ठेले, फेरीवाले और छोटी मोटी दुकान लगाने वाले दुकानदार।

Street Vendors Loan 10000 लोन योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज

No.-1. आधार कार्ड

No.-2. स्थायी प्रमाण पत्र

No.-3. बैंक खाता

No.-4. पासपोर्ट साइज फोटो

No.-5.Registred मोबाइल नंबर

स्ट्रीट वेंडर 10000 लोन योजना के लाभ-

No.-1. स्ट्रीट वेंडर 10000 लोन योजना का फायदा देश के स्थायी लोगो को मिलेगा।

No.-2. इस योजना के द्वारा सरकार लाभार्थियों को मिनिमम 2000 से  अधिकतम 10000 रुपए तक का ऋण प्रदान कर रही है।

No.-3. इस योजना का लाभ स्ट्रीट वेंडर, रेहड़ी,ठेले, फेरीवाले और छोटी मोटी दुकान लगाने वाले दुकानदारों को मिलेगा।

No.-4. इस योजना से प्राप्त ऋण के द्वारा लाभार्थी अपने काम में हुए नुकसान। की भरपाई कर पायेगा। और अपने काम को फिर से शुरू कर सकेगा।

No.-5. इस योजना से लाभार्थी की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

No.-6. इस योजना को कोरोना काल में स्ट्रीट वेंडरों के लिए शुरू किया गया है।

No.-7. इस योजना के द्वारा 50 लाख लाभार्थियों को लाभ प्राप्त होगा।

No.-8. इस योजना के तहत जो भी स्ट्रीट वेंडर्स डिजिटल पेमेंट करेगा, उसे इनाम देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। डिजिटल पेमेंट पर एक लाभ यह भी है कि आने वाले समय में उन्हें ​कामकाज बढ़ाने के लिए अतिरिक्त धन उपलब्ध कराया जाएगा।

No.-9. लोकडाउन के इस कठिन समय में यह लोन योजना स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी।

No.-10. इस योजना के द्वारा रेहड़ी-पटरी, ठेले वालों को आसानी से ऋण मिल सकेगा। इसके लिए सरकार अगले महीने यानि जून में स्ट्रीट वेंडर 10000 लोन योजना शुरू कर देगी।

Street Vendors Loan 10000 लोन योजना के ऑनलाइन आवेदन एवं रजिस्ट्रेशन फॉर्म-

No.-1. केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को ऑनलाइन शुरू किया जाएगा । तथा लभार्थी को इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

No.-2. इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत जून के महीने में होने वाली है। शीघ्र ही इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट शुरू कर दी जाएगी

No.-3. जिसके द्वारा आवेदक इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेगा।

No.-4. आवेदक को सबसे पहले केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के लिए शुरु की गयी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

No.-5. अब वेबसाइट के होमपेज पर आपको “ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन” के विकल्प पर क्लिक करना है।

No.-6. जैसे ही आपके द्वारा विकल्प पर क्लिक किया जाएगा तो आपके सामने कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर सामने आ जायेगा।

No.-7. अब इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारियों जैसे: – Aadhaar Card Number, नाम, पिता का नाम, व्यवसाय आदि को भरना होगा।

No.-8. अब अंत में दिए गए स्थान में सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। इसके बाद आपके द्वारा दर्ज जानकारी की जांच हो जाएगी और अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

यहाँ से देखे-पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी

No.-1. पीएम स्वनिधि योजना से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल?

No.-1. पीएम स्वनिधि योजना में कितने रुपयों तक की लोन मिलेगा?

No.-1. 10 हजार रुपयों तक का सिक्योरिटी फ्री लोन मिल सकेगा |

No.-2. डिजिटल लेन-देन पर साल में कितने रूपये तक का कैशबैक मिलेगा?

No.-2. 1200 रुपयों तक |

No.-3. अगर योजना में नियमित भुगतान किया जाये तो ब्याज सब्सिडी कितने प्रतिशत मिल सकेगी?

No.-3. 7% तक ब्याज सब्सिडी मिलेगी |

No.-4. पीएम स्वनिधि योजना में समय पर भुगतान करने पर क्या फायदा मिलेगा?

No.-4. अगली बार बड़ा लोन मिल सकेगा|

No.-5. अधिक जानकारी के लिए कहाँ विजिट करे?

No.-5. आप पीएम स्वनिधि की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे- http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/

No.-6. अब आपकी इस योजना में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही हम आपको इस योजना से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी अपने इस पेज के माध्यम से अपडेट कर देंगे।

No.-7.  इसके लिए आप हमारे पेज से जुड़े रहें। ऊपर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। अपनी राय कमेंट बॉक्स में हमें जरूर दें। आप अपने सवालो भी कमेंट के जरिये पूछ सकते हैं। हम आपके सवालो के उचित जवाब आपको देंगे।

No.-8. 4 thoughts on “स्ट्रीट वेंडर, रेहड़ी, ठेले वालो को मिलेगा 10,000 का लोन – स्ट्रीट वेंडर लोन योजना 2020”

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री

(c) उपराष्ट्रपति

(d) मुख्य न्यायाधी

Ans   (c) उपराष्ट्रपति

Que.-2.भारत छोड़ो आंदोलन का नारा किसने दिया?

(a) महात्मा गांधी

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) सरदार पटेल

(d) भगत सिंह

Ans   (a) महात्मा गांधी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top