विवाद से विश्वास योजना 2022-आवेदन प्रक्रिया एवं लाभार्थियों की जानकारी देखे - SSC NOTES PDF

विवाद से विश्वास योजना 2022-आवेदन प्रक्रिया एवं लाभार्थियों की जानकारी देखे

विवाद से विश्वास योजना 2022-आवेदन प्रक्रिया एवं लाभार्थियों की जानकारी देखे | विवाद से विश्वास योजना 2022-आवेदन प्रक्रिया एवं लाभार्थियों | विवाद से विश्वास योजना 2022-आवेदन प्रक्रिया | विवाद से विश्वास योजना 2022 | विवाद से विश्वास योजना  | विवाद से विश्वास  | विश्वास योजना 2022-आवेदन प्रक्रिया एवं लाभार्थियों की जानकारी देखे

No.-1.  क्‍या है विवाद से विश्‍वास स्‍कीम,कौन उठा सकता है स्‍कीम का फायदा, विवाद से विश्वास योजना शुरू करने का मुख्या उदेश्य क्या है, विवाद से विश्वास योजना योजना का लाभ किसको मिलेगा, विवाद से विश्वास योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है

No.-2. नमस्कार दोस्तों  SSC NOTES PDF टीम आपको विवाद से विश्वास योजना के विषय में जानकारी प्रदान करेंगे। अतः आप अवश्य ही इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। विवाद से विश्वास योजना को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा तब आरंभ किया था, जब वे 2022 को बजट को पेश कर रहीं थीं।

No.-3. इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्यक्ष करों से संबंधित मुक़द्दमों का समाधान करना है। इस योजना के तहत जो करदाता हैं उन्हें सिर्फ उन्ही राशि का भुगतान करना पड़ेगा जो कि विवादित करों के तहत आती हों, एवं किसी भी प्रकार का दंड अथवा ब्याज़ इस राशि के तहत करदाताओं को नहीं देना पड़ेगा।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

No.-4. इस योजना के तहत जिन करदाताओं के केस फोरम में काफी समय से अटके हुए हैं, उनके केस का निर्णय हो सकेगा, एवं उनकी पहचान भी किसी के सामने नहीं लाई जाएगी।

विवाद से विश्वास योजना से संबंधित कुछ मुख्य तथ्य:

No.-1. योजना का नाम क्या है

No.-1. विवाद से विश्वास योजना

No.-2. योजना को शुरू किसने किया है

No.-2. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने

No.-3. योजना को कब शुरू किया गया है

No.-3. 2022 को

No.-4. योजना के मुख्य उद्देश्य क्या हैं

No.-4. प्रत्यक्ष करों से संबंधित मुक़द्दमों का समाधान करना

No.-5. योजना के लाभार्थी कौन होंगे

No.-5. देश के कर दाता निवासी

No.-6. विवाद से विश्वास योजना का जो बिल है उसकी पेशी लोकसभा में की गई है।

No.-7. इस योजना के ज़रिए उन व्यक्तियों को लाभ की प्राप्ति होगी जिन्होनें 2022 तक अपना आय कर जमा कर दिया होगा।

No.-8. अगर मामले से जुड़ी बस नोटिस भी जारी हुई हो तब भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं।

योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य:

No.-1. विवाद से विश्वास योजना को आरंभ करने के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं-

No.-1. प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना           Aadhaar Card & PAN Card Name Correction Online Link

No.- 2. (गलती सुधारे अपनी) PM किसान सम्मान निधि की छठी किस्त नहीं मिली तो, ये काम करे                Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

No.-3. विवाद से विश्वास योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्यक्ष करों से जुड़े हुए मुक़द्दमों का समाधान प्रदान करना है ताकि आयकर दाताओं को थोड़ी राहत की प्राप्ति हो सके।

No.-4. विवाद से विश्वास योजना के तहत जो करदाता हैं उन्हें केवल उन राशियों का भुगतान ही करना पड़ेगा जो कि विवादित करों के तहत शामिल हों, एवं किसी भी तरह का दंड अथवा ब्याज़ इस राशि के अंतर्गत करदाताओं को ना देना पड़े।

No.-5. करदाता तथा प्रशासन के प्रति विश्वास को बढ़ाने की कोशिश करना ताकि आयकर से संबंधित विवाद कुछ कम हो सके।

No.-6. करदाता के जो हक हैं वो स्पष्ट करना भी इस योजना का एक मुख्य उद्देश्य है।

No.-7. जिन मामलों की केवल नोटिस मात्र ही जारी हुई है सुलह के माध्यम से भी उस समस्या का समाधान किया जा सकेगा।

योजना के द्वारा मिलने वाले लाभ:

No.-1. विवाद से विश्वास योजना के द्वारा मिलने वाले लाभ निम्नलिखित हैं-

No.-1. विवाद से विश्वास योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्यक्ष करों से जुड़े हुए मुक़द्दमों को समाधान प्रदान करना है, जिससे आयकर दाताओं को थोड़ी राहत की प्राप्ति हो पाएँगी।

No.-2. विवाद से विश्वास योजना के तहत जो करदाता हैं उन्हें केवल उन राशियों का भुगतान ही करना पड़ेगा जो कि विवादित करों के तहत शामिल हों, एवं किसी भी तरह का दंड अथवा ब्याज़ इस राशि के अंतर्गत करदाताओं को नहीं देना पड़ेगा।

No.-3. वित्त मंत्री के अनुसार कुल 4,83,000 प्रत्यक्ष कर से जुड़े केस हैं, जिनका समाधान इस योजना के ज़रिए हो सकेगा एवं फलस्वरूप आयकर दाताओं की मुश्किलें कुछ हद तक कम हो पाएँगी।

No.-4. करदाता तथा प्रशासन के मध्य विश्वास बढ़ सकेगा।

No.-5. करदाता के जो हक हैं वो स्पष्ट हो सकेगा।

No.-6. मामले से जुड़ी नोटिस जारी हो जाने पर भी इस योजना के तहत लाभ लिए जा सकेंगे।

No.-7. यदि मामले की केवल नोटिस मात्र ही जारी हुई हो तो सुलह के ज़रिए भी समस्या का समाधान हो सकेगा।

योजना के लाभार्थी कौन होंगे:

No.-1. विवाद से विश्वास योजना के लाभार्थी निम्नलिखित लोग होंगे-

No.-1. Rajasthan Jan Aadhar Card            मात्र 5% ब्याज दर पर लोन-निर्मल आत्मनिर्भर त्रृण योजना

No.-2. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना               एक क्लिक से देखे Gas Subsidy आपके खाते में जमा हुई या नहीं

No.-3. ऐसे आयकर दाता जिनका प्रत्यक्ष करों से जुड़ा कोई केस काफी समय से लंबित हो।

No.-4. उन व्यक्तियों को ही इस योजना के ज़रिए लाभ की प्राप्ति होगी जिन्होनें 31 मार्च तक अपना आय कर जमा कर दिया होगा।

योजना के नवीन अपडेट:

No.-1. इस योजना के तहत 31 दिसम्बर तक समय की सीमा कर दी गई है। इस योजना के तहत समय की सीमा को बढ़ाने की घोषणा हमारे देश की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने तथा वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर जी ने की है।

No.-2. अब जो भी व्यक्ति अपने प्रत्यक्ष करों से संबंधित मुक़द्दमों का समाधान करवाना चाहते हैं, वे शीघ्र ही आवेदन करें। उन्हें अलग से किसी भी तरह की कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी।

योजना के तहत लाभ की प्राप्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया:

No.-1. जो लोग विवाद से विश्वास योजना के तहत लाभ की प्राप्ति करना चाह रहें हों, वे अपने कर का भुगतान सही वक्त पर अवश्य करें एवं थोड़ी प्रतिक्षा करें, क्योंकि विवाद से विश्वास योजना के तहत आवेदन से संबंधित कोई भी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।

No.-2. 10 lakh का loan- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करे              30 रूपये में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड

No.-3. पीएम किसान सम्मान निधि योजना सूची-राज्यों के अनुसार लिस्ट देखे     प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना-पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी

No.-4. हम यह आशा रखते हैं कि आज का हमारा यह आर्टिकल आप लोगों को अवश्य पसंद आया होगा। आप लोगों के लिए यह आर्टिकल सहकारी था या नहीं यह आप हमें अपने कमेंट के ज़रिए ज़रूर बताएँ।

योजना से जुड़े हुए कुछ सामान्य प्रश्न एवं उनके उत्तर (FAQs):

No.-1. क्या विवाद से विश्वास योजना के तहत किसी जाति, जनजाति, इत्यादि को किसी स्पेशल सुविधाओं की प्राप्ति होगी?

No.-1. जी नहीं, विवाद से विश्वास योजना के तहत किसी भी जाति, जनजाति, इत्यादि को किसी भी तरह की स्पेशल सुविधाओं की प्राप्ति नहीं होगी। इस योजना के तहत किसी के साथ भी जाति, जनजाति, इत्यादि के अनुसार कोई भी भेद-भाव नहीं किया जाएगा।

No.-2. क्या विवाद से विश्वास योजना के तहत केवल प्रत्यक्ष कर के मामलों में ही लाभ की प्राप्ति होगी या फिर और भी कोई कर इस योजना से जुड़ी हुई है जो बाद में पेश किया जाएगा?

No.-2. जी हाँ, विवाद से विश्वास योजना के तहत सिर्फ प्रत्यक्ष कर के मामलों में ही लाभ की प्राप्ति हो सकेगी, और अभी तक दूसरे किसी कर को इस योजना के तहत लाया जाने का कोई फैसला नहीं लिया गया है सरकार के द्वारा।

No.-3. क्या विवाद से विश्वास योजना के तहत महिलाओं को किसी प्रकार की स्पेशल सुविधाएँ दी जाएँगी?

No.-3. जी नहीं, विवाद से विश्वास योजना के तहत किसी भी महिला को किसी भी तरह की कोई भी स्पेशल सुविधा प्राप्त नहीं होगी। इस योजना के तहत किसी के साथ भी लिंग के अनुसार कोई भी भेद-भाव नहीं होगा।

No.-4. इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट को प्राप्त कैसे किया जा सकेगा?

No.-4. योजना के ऑफिसियल वेबसाइट को पाने के लिए आपको कष्ट करने की कोई ज़रूरत नहीं है, जब भी वेबसाइट लॉन्च किया जाएगा हम तुरंत ही आपको सूचित कर देंगे, आपको सिर्फ हमारे वेबसाइट पर रोज़ाना नज़र रखनी होगी।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.संसद पर आतंकवादी हमला किस वर्ष हुआ था?

(a) 2000

(b) 1999

(c) 2004

(d) 2001

Ans   (d) 2001

Que.-2.भारत के प्रथम फील्ड मार्शल कौन थे?

(a) एस. मुखर्जी

(b) जनरल करियप्पा

(c) जनरल मानेकशॉ

(d) रामदास कयरी

Ans   (b) चंद्रमा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top