राज कौशल योजना -Online Registration 2022 - SSC NOTES PDF

राज कौशल योजना -Online Registration 2022

राज कौशल योजना -Online Registration 2022 | राज कौशल योजना -Online Registration 2022 @ Raj Kaushal Portal  | राज कौशल योजना -Online Registration 2022 | राज कौशल योजना  | कौशल योजना -Online Registration 2022 @ Raj Kaushal Portal rajkaushal.rajasthan.gov.in | राज योजना -Online Registration 2022 |

No.-1. Raj Kaushal Yojana Apply Online & Registration on rajkaushal.rajasthan.gov.in. राज कौशल योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और ऑनलाइन पंजीकरण |

No.-2. राज कौशल योजना की शुरूआत राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने इस उद्देश्य से किया है कि जिन श्रमिकों को कोरोना वायरस महामारी के वजह से बेरोज़गारी झेलनी पड़ रही है, उन्हें रोज़गार की प्राप्ति हो सके। इसके अलावा जिन उद्योगों में श्रमिकों की कमी हो,

No.-3. वह उद्योग भी इस योजना के तहत मजदूर तथा श्रमिक प्राप्त कर सकेंगे। यह योजना सूचना प्रौद्योगि एवं संचार विभाग ने विकसित की है, तथा इस योजना का जो पोर्टल है वह एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज की भाँति कार्य करेगा। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को राज कौशल योजना से जुड़ी सारी जानकारियाँ प्रदान करेंगे।

No.-4. इस योजना के तहत श्रमिकों को अपनी नौकरी को चुनने का अवसर भी मिलेगा। यह योजना श्रमिक पलायन तथा प्रवासी श्रमिक आगमन को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है।

No.-5. जल्द ही योजना का ऐप भी शुरू होगा। इस योजना के तहत अभी तक लगभग 53 लाख श्रमिकों एवं लगभग 11 लाख नियोक्ताओं का पंजीकरण हुआ है। इच्छुक श्रमिक एवं नियोक्ता इस योजना के तहत जल्द ही पंजीकरण कर लें।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

राज कौशल योजना से संबंधित कुछ ज़रूरी तथ्य:

योजना का नाम                

No.-1. राज कौशल योजना

योजना से संबंधित विभाग का नाम           

No.-1. सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग

सरकारी योजना का उद्देश्य         

No.-1. राजस्थान के बेरोज़गार श्रमिकों को रोज़गार प्रदान करना एवं नियोक्ताओं को श्रमिक देना

योजना को किसके द्वारा लॉन्च किया गया है          

No.-1. राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा लॉन्च किया गया है

योजना को लॉन्च कब किया गया है           

No.-1. 5 जून 2020 को लॉन्च किया गया है

योजना के लाभार्थी          

No.-1. राजस्थान के बेरोज़गार श्रमिक

आवेदन की प्रक्रिया        

No.-1. ऑनलाइन आवेदन

ऑफिसियल वेबसाइट  

No.-1. https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/

राज कौशल योजना -Online Registration 2022

राज कौशल योजना की पात्रता:

No.-1. राज कौशल योजना की पात्रता निम्नलिखित हैं–

No.-1. यह ज़रूरी है कि आवेदक राजस्थान के निवासी हों तभी वे इस योजना के लिए पात्र होंगे।

No.-2. राजस्थान के बेरोज़गार श्रमिक एवं जिन नियोक्ताओं के पास श्रमिकों की कमी हो तथा श्रमिकों की ज़रूरत हो, वे भी इस योजना के लिए पात्रता रखेंगे।

No.-3. दूसरे जगह से पलायन कर के आए हुए श्रमिक इस योजना के लिए पात्र तभी होंगे, यदि उनके पास नौकरी न हो।

राज कौशल योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़:

No.-1. राज कौशल योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ निम्नलिखित हैं–

No.-1. आवेदक का आधार कार्ड

No.-2. भामशाह एनरोलमेंट आईडी

No.-3. मोबाइल नंबर

No.-4. नियोक्ताओं का बीआरएन (यदि ना हो तो https://br.raj.nic.in/BRNApply.aspx#! पर जाकर बीआरएन हेतु आवेदन करें)

राज कौशल योजना के उद्देश्य:

No.-1. राज कौशल योजना के उद्देश्य निम्नलिखित हैं–

No.-1. राजस्थान के जिन श्रमिकों को कोरोना वायरस महामारी के कारण बेरोज़गारी झेलनी पड़ रही है, उन बेरोज़गार श्रमिकों को रोज़गार एवं जिन उद्योगों में श्रमिकों की कमी हो, उनके नियोक्ताओं को श्रमिक प्रदान करना।

No.-2. इस योजना का पोर्टल एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज की तरह कार्य करेगा।

No.-3. श्रमिकों को उनके घर के समीप ही ट्रेनिंग तथा नौकरी देना।

No.-4. श्रमिकों की कमाई में भी वृद्धि की कोशिश करना।

No.-5. आपदा प्रबंधन के लिए स्थानीय संसाधन उपलब्ध करवाना।

राज कौशल योजना के लाभ:

No.-1. राज कौशल योजना के लाभ निम्नलिखित हैं–

No.-1. इस योजना के तहत राजस्थान के बेरोज़गार श्रमिकों को रोज़गार एवं नियोक्ताओं को श्रमिक प्रदान किए जाएँगे।

No.-2. इस योजना के जरिये राजस्थान के श्रमिकों के स्किल डवलपमेंट में भी वृद्धि की कोशिश की जाएगी।

No.-3. इस योजना के माध्यम से राजस्थान के ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक कोई काम ना किया हो, उन्हें ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।

No.-4. इस योजना के तहत श्रमिकों की कमाई में भी वृद्धि हो सकेगी तथा उनकी आर्थिक हालत भी सुधरेगी।

No.-5. आवेदक Raj Bot नामक Artificial Intelligence तकनीक के ज़रिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें बस कुछ प्रश्नों के उत्तर देने पड़ेंगे।

No.-6. इस योजना का जो पोर्टल है वे एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज का बिकल्प जैसे कार्य करेगा।

राज कौशल योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया:

No.-1. राज कौशल योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है–

No.-1. सबसे पहले आवेदक को राज कौशल योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/ को विज़िट करना चाहिए।

No.-2. एसा करने से आवेदक के सामने स्क्रीन पर होम पेज आएगा।

No.-3. होम पेज पर आवेदक को पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा।

No.-4. इसके बाद आवेदक के सामने स्क्रीन पर दूसरा पेज आएगा, जिस पर वे सिटीजन के लिंक पर क्लिक करें।

No.-5. फिर आवेदक अपना मोबाइल नंबर तथा ई-मेल आईडी भरें।

No.-6. इसके बाद आवेदक के मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को भरें।

No.-7. फिर आवेदक के सामने स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा।

No.-8. रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें, उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

No.-9. इस तरह आवेदक का रजिस्ट्रेशन पूर्ण होगा।

No.-10. राज कौशल योजना के तहत रोज़गार कैसे खोजें:

No.-11. राज कौशल योजना के तहत रोज़गार खोजने की प्रक्रिया निम्नलिखित है–

No.-1. पहले आवेदक राज कौशल योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/ को विज़िट करें।

No.-2. फिर आवेदक के सामने स्क्रीन पर होम पेज आएगा।

No.-3. होम पेज पर आवेदक श्रमिक/जन शक्ति का जो सेक्शन है, उसमे ‘रोज़गार की तलाश करें’ के विकल्प पर क्लिक करें।

No.-4. फिर आवेदक के सामने स्क्रीन पर दूसरा पेज आएगा, जिस पर वे ‘SSO’ पर लोग इन करें।

No.-5. लोग इन करने हेतु SSO पर लोग इन के विकल्प पर क्लिक करें।

No.-6. फिर आवेदक के सामने लोग इन फॉर्म आएगा।

No.-7. इस फॉर्म में वे यूज़र नाम तथा पासवर्ड डालें एवं Login बटन पर क्लिक करें।

No.-8. फिर आवेदक को पिछले पेज पर जाना पड़ेगा, वहाँ पर मोबाइल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर, इत्यादि में से कोई एक विकल्प चुनें।

No.-9. फिर आवेदक ‘राज कौशल के डेटा में तलाश करें’ के बटन पर क्लिक करें।

No.-10. अंत में आवेदक रोज़गार की तलाश कर लें।

राज कौशल योजना के तहत प्रोफाइल कैसे बदलें:

No.-1. राज कौशल योजना के तहत प्रोफाइल बदलने की प्रक्रिया निम्नलिखित है–

No.-1. पहले आवेदक को राज कौशल योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/ को विज़िट करना होगा।

No.-2. इसके बाद आवेदक के सामने स्क्रीन पर होम पेज आएगा।

No.-3. होम पेज पर आवेदक ‘अपना प्रोफाइल बदले’ के विकल्प पर क्लिक करें।

No.-4. इसके बाद आवेदक के सामने स्क्रीन पर दूसरा पेज आएगा।

No.-5. इस पेज पर आवेदक मोबाइल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर, इत्यादि में से कोई एक विकल्प चुनें तथा उसे बताए गए जगह पर भरें।

No.-6. इसके बाद आवेदक ‘राज कौशल में तलाश करें’ के बटन पर क्लिक करें।

No.-7. इसके बाद आवेदक के सामने स्क्रीन पर अगला पेज आएगा।

No.-8. इस पेज पर आवेदक अपना प्रोफाइल बदल सकेंगे।

No.-9. राज कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण की आवश्यकता को किस प्रकार दर्ज करें:

No.-10. राज कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण की आवश्यकता दर्ज करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है–

No.-11. आवेदक राज कौशल योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/ को विज़िट करें।

No.-12. फिर आवेदक के सामने स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।

No.-13. होम पेज पर आवेदक अपना प्रशिक्षण की आवश्यकता दर्ज करें के विकल्प पर क्लिक करें।

No.-14. फिर आवेदक के सामने स्क्रीन पर दूसरा पेज खुलेगा।

No.-15. इसके बाद पर आवेदक मोबाइल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर, इत्यादि में से कोई एक विकल्प चुनें तथा उसे बताए गए जगह पर भरें।

No.-16. फिर आवेदक ‘राज कौशल के डेटा में तलाश करें’ के बटन पर क्लिक करें।

No.-17. इसके बाद आवेदक के सामने स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा।

No.-18. इस पेज पर आवेदक अपना प्रशिक्षण की आवश्यकता दर्ज करें।

Raj Bot Technology के द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया:

No.-1. Raj Bot Technology के द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया निम्नलिखित है–

No.-1. सबसे पहले आवेदक को राज कौशल योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/ को विज़िट करना होगा।

No.-2. आवेदक को वहाँ पर दाहिने ओर चैंटिंग की तरह का एक छोटा सा विकल्प होगा उस पर क्लिक करना पड़ेगा।

अब पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दर्ज करें।

No.-1. इस प्रकार आवेदक का रजिस्ट्रेशन पूर्ण होगा।

राज कौशल योजना के कॉन्टैक्ट डिटेल्स:

No.-1. राज कौशल योजना के कॉन्टैक्ट डिटेल्स निम्नलिखित हैं–

No.-1. पहले आवेदक राज कौशल योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/  को विज़िट करें।

No.-2. इसके बाद आवेदक के सामने स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।

No.-3. होम पेज पर आवेदक संपर्क करें के विकल्प पर क्लिक करें।

No.-4.  इसके बाद आवेदक के सामने निम्नलिखित कॉन्टैक्ट डिटेल्स आएँगे।

No.-5. पता: Sh. Dharmpal Singh (Joint Labour Commissioner)

No.-6. ई-मेल आईडी: [email protected]

No.-7. हेल्पलाइन नंबर: 0141-2229928

No.-8. हमें यह उम्मीद है कि आपको आज का हमारा यह आर्टिकल अवश्य अच्छा लगा होगा। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह आप हमें अपने कमेंट के माध्यम से ज़रूर बताईएगा। अगर आप इस योजना के लाभ लेना चाहते हैं, परन्तु आपने अब तक इस योजना के तहत आवेदन नहीं किया है तो जल्द ही आवेदन कर लें।

राज कौशल योजना से संबंधित कुछ सामान्य प्रश्न और उनके उत्तर (FAQs):

No.-1. राज कौशल योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

No.-1. राज कौशल योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के बेरोज़गार श्रमिकों को रोज़गार प्रदान करना।

No.-2. राज कौशल योजना के लाभार्थी कौन होंगे?

No.-2. राज कौशल योजना के लाभार्थी राजस्थान के बेरोज़गार श्रमिक होंगे।

No.-3. इस योजना को कब शुरू किया गया?

No.-3. राज कौशल योजना को 5 जून 2020 को शुरू किया गया।

No.-4. इस योजना को किसके द्वारा शुरू किया गया है?

No.-4. राज कौशल योजना को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा शुरू किया गया है।

No.-5. क्या राज कौशल योजना के लाभ केवल राजस्थान के बेरोज़गार श्रमिकों को ही प्राप्त होंगे?

No.-5. जी हाँ, राज कौशल योजना के लाभ केवल राजस्थान के बेरोज़गार श्रमिकों को ही प्राप्त होंगे।

No.-6. राज कौशल योजना के लाभ लेने हेतु किस प्रकार आवेदन करना चाहिए?

No.-6. राज कौशल योजना के लाभ लेने हेतु ऑनलाइन मोड के द्वारा आवेदन करना चाहिए |

No.-7. राज कौशल योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

No.-7. राज कौशल योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/ है।

No.-8. इस योजना से संबंधित ई-मेल आईडी क्या है?

No.-8. राज कौशल योजना से संबंधित ई-मेल आईडी [email protected] है।

No.-9. क्या राज कौशल योजना के लाभ राजस्थान के बेरोज़गार श्रमिकों के अलावा और किसी राज्य के बेरोज़गार श्रमिकों को भी प्राप्त होंगे?

No.-9. जी नहीं, राज कौशल योजना के लाभ राजस्थान के बेरोज़गार श्रमिकों के अलावा और किसी राज्य के बेरोज़गार श्रमिकों को प्राप्त नहीं होंगे।

No.-10. राज कौशल योजना की हेल्पलाइन नंबर क्या है?

No.-10. राज कौशल योजना की हेल्पलाइन नंबर 0141-2229928 है।

No.-11. 2 thoughts on “राज कौशल योजना -Online Registration 2022

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.गुजरात राज्य की राजधानी कहाँ है?

(a) अहमदाबाद

(b) गाँधीनगर

(c) भावनगर

(d) सूरत

Ans   (b) गाँधीनगर

Que.-2.नल सरोवर पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में है?

(a) महाराष्ट्र

(b) केरल

(c) कर्नाटक

(d) गुजरात

Ans   (d) गुजरात

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top