फ्री राशन कार्ड बनवाएं- State Wise Online आवेदन करे Free Ration Card के लिए - SSC NOTES PDF

फ्री राशन कार्ड बनवाएं- State Wise Online आवेदन करे Free Ration Card के लिए

फ्री राशन कार्ड बनवाएं- State Wise Online आवेदन करे Free Ration Card के लिए | फ्री राशन कार्ड बनवाएं- State Wise Online आवेदन करे Free Ration Card | फ्री राशन कार्ड बनवाएं- State Wise Online आवेदन कर | State Wise Online आवेदन करे Free Ration Card के लिए | फ्री राशन कार्ड बनवाएं आवेदन करे Free Ration Card के लिए | फ्री राशन कार्ड   State Wise Online आवेदन करे Free Ration Card के लिए | State Wise Online आवेदन करे Free Ration Card के लिए |

No.-1. Free Ration Card Apply Online State Wise – अगर आप सरकारी खाद्य योजना के लिए फ्री में राशन कार्ड बनवाना चाहते हो तो अपने राज्य की खाद्य विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करे |

No.-2. राज्यवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट की सूचि निचे दी गई |

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

No.-3. देश के जो लोग बीपीएल एवं एपीएल परिवार के हैं, परन्तु उन्होंने अब तक राशन कार्ड नहीं बनवाया, राज्य एवं केंद्र सरकार ने उन्हें बिना किसी भी शुल्क के राशन कार्ड प्रदान करने हेतु यह योजना शुरू की है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इसी सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

No.-4. यदि किसी व्यक्ति के पास राशन कार्ड ना हो, परन्तु वे सरकार के द्वारा दिए जाने वाले फ्री राशन को प्राप्त करना चाह रहें हों,

No.-5. तो वे राज्य सरकार के द्वारा दिए जा रहे ई-कूपन के माध्यम से यह सुविधा ले सकेंगे। PMGKY तथा GOI NFSA के अंतर्गत रजिस्टर्ड लोगों को हर महिने 1 किलोग्राम दाल हर परिवार को तथा 5 किलोग्राम गेहूँ हर सदस्य को 3 माह तक फ्री में मिलेगा।

No.-6. दिल्ली सरकार यह सुविधा प्रदान करना शुरू कर चुकी है एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है कि पीडीएस प्रणाली के ज़रिए राज्य के गरीब व्यक्तिओं को राशन दिया जाएगा।

No.-7. माननीय प्रधानमंत्री जी ने नवंबर 2020 तक 80 करोड़ व्यक्तिओं को फ्री राशन प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके हेतु कुल लागत लगभग 90 हज़ार करोड़ रूपयों की होगी।

Free Ration Card Online आवेदन के बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य :

योजना का नाम

No.-1. फ्री राशन कार्ड

विभाग का नाम

No.-1. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग

उद्देश्य

No.-1. बीपीएल एवं एपीएल परिवार के जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें फ्री में राशन कार्ड प्रदान करना

लाभार्थी              

No.-1. भारत के गरीब नागरिक

राज्य     

No.-1. सभी राज्य

ऑफिसियल वेबसाइट  

No.-1. राज्यों के खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट

आवेदन करने की प्रक्रिया             

No.-1. ऑनलाइन

फ्री राशन कार्ड के उद्देश्य:

No.-1. फ्री राशन कार्ड के उद्देश्य निम्नलिखित हैं–

No.-1. कोरोना वायरस के वजह से बहुत लोग बेरोज़गारी का सामना कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में ग़रीबों को मुफ्त में राशन दे कर उन्हें राहत देना ही फ्री राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य है।

Free Ration Card Apply Online

No.-1. फ्री राशन कार्ड आवेदन के हेतु पात्रता:

No.-1. Free Ration Card आवेदन के हेतु निम्नलिखित पात्रता आवश्यक हैं–

No.-1. यह आवश्यक है कि आवेदक भारत के नागरिक हों, तभी वे फ्री राशन कार्ड के तहत आवेदन के लिए पात्रता रखेंगे।

No.-2. आवेदक का बीपीएल अथवा एपीएल परिवार का होना आवश्यक है, तभी वे इस योजना के तहत आवेदन के हेतु पात्र होंगे।

No.-3. यह आवश्यक है कि आवेदक 18 वर्ष या उससे ज़्यादा के हों, तभी वे फ्री राशन कार्ड के तहत आवेदन के लिए पात्रता रखेंगे।

No.-4. आवेदक का या उनके परिवार में किसी का भी राशन कार्ड पहले से ना हो यह भी आवश्यक है, तभी वे इस योजना के तहत आवेदन के हेतु पात्र होंगे।

No.-5. राशन कार्ड घर के मुखिया के नाम से ही जारी हो सकेगा।

No.-6. शहर तथा गाँव हेतु राशन कार्ड मानदंड भिन्न-भिन्न होंगे।

Free Ration Card आवेदन के हेतु ज़रूरी कागज़ात :

No.-1. फ्री राशन कार्ड आवेदन के हेतु निम्नलिखित कागज़ात ज़रूरी हैं-

No.-1. घर के मुखिया की एक पासपोर्ट साइज़ की फोटो

No.-2. पैन कार्ड

No.-3. गैस के कनेक्श्न के डिटेल्स

No.-4. आधार कार्ड

No.-5. बैंक के अकाउंट का पासबुक

No.-6. आय प्रमाण पत्र

No.-7. मोबाइल नंबर

No.-8. जाति प्रमाण पत्र

राशन कार्ड किन – किन जगहों पर कागज़ात के तरह इस्तेमाल किए जा सकते हैं :

No.-1. Free Ration Card निम्नलिखित जगहों पर कागज़ात के तरह इस्तेमाल किए जा सकते हैं-

No.-1. राशन के दुकान से खाने की चीज़ें खरीदते वक्त

No.-2. LPG का कनेक्शन लेते वक्त

No.-3. मोबाइल का सिम खरीदते वक्त

No.-4. पैन कार्ड बनवाते वक्त

No.-5. आधार कार्ड बनवाते वक्त तथा उसकी डिटेल अपडेट करवाते वक्त

No.-6. स्कूल – कॉलेज तथा कोर्ट – कचहरी में

No.-7. पासपोर्ट के लिए आवेदन करते वक्त

No.-8. मतदान कार्ड बनवाते वक्त

No.-9. लैंडलाइन का कनेक्शन लेते वक्त अथवा वाईफाई लगवाते वक्त

No.-10. लाइफ इनश्योरेंस निकालते वक्त

No.-11. बैंक में खाता खुलवाने के वक्त

No.-12. ड्राईविंग लाइसेंस बनवाने के वक्त

No.-13. इसके अलावा दूसरे सरकारी कागज़ात के तरह से भी प्रयोग कर सकते हैं

राशन कार्ड के प्रकार :

No.-1. राशन कार्ड निम्नलिखित तीन प्रकार के होते हैं –

No.-1. बीपीएल राशन कार्ड- यह कार्ड जो भी परिवार गरीबी रेखा से नीचे होते हैं उन्हें मिलता है।

No.-2. एपीएल राशन कार्ड- यह कार्ड जो भी परिवार गरीबी रेखा से ऊपर होते हैं उन्हें मिलता है।

No.-3. अंत्योदय राशन कार्ड – यह कार्ड जो भी परिवार बहुत ज़्यादा गरीब होते हैं उन्हें मिलता है।

फ्री राशन कार्ड के तहत आवेदन इस प्रकार करें:

No.-1. Free Ration Card के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है–

No.-1. सबसे पहले आवेदक उनके राज्य की जो खाद्य वितरण की ऑफिसियल वेबसाइट उसको विज़िट करें। जैसे उत्तर प्रदेश की https://fcs.up.gov.in/ है,

No.-2. फिर आवेदक के सामने होम पेज स्क्रीन पर आएगा।

No.-3. होम पेज पर आवेदक ई-कूपन/अस्थायी राशन कार्ड लागू के लिंक पर क्लिक करें।

No.-4. फिर आवेदक के सामने दूसरा पेज स्क्रीन पर आएगा, जिस पर वे अपना मोबाइल नंबर भरें एवं सबमिट बटन पर क्लिक करें।

No.-5. इसके बाद आवेदक के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे वेबसाइट पर बताई गई जगह पर उन्हें डालना होगा।

No.-6. फिर आवेदक के सामने फॉर्म स्क्रीन पर आएगा, जिसमे पूछी गई सारी जानकारी वे भरें।

No.-7. अंत में परिवार के मुखिया तथा परिवार के बाकी लोगों की फोटो अपलोड करें।

No.-8. फिर आवेदक के मोबाइल नंबर पर आवेदन पूरा होने का संदेश आएगा, जिसमें एक लिंक भी होगा जिसके माध्यम से वे अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

फ्री राशन कार्ड की लिस्ट इस प्रकार देखें:

No.-1. Free Ration Card की लिस्ट को आवेदक ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं। सभी राज्यों में यह सुविधा उपलब्ध है।

No.-2. अलग-अलग राज्यों में भिन्न-भिन्न खाद्य विभाग कार्य करते हैं तथा सूची देखने हेतु आवेदक अपने राज्य से संबंधित खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदक सूची देख सकेंगे।

Free Ration Card को इस प्रकार Aadhar Card से लिंक करें:

No.-1. फ्री राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है–

No.-1. सबसे पहले आवेदक जो आधार जारी करती है उस संस्था की जो ऑफिसियल वेबसाइट है, उसको विज़िट करें।

No.-2. फिर आवेदक के सामने होम पेज स्क्रीन पर आएगा।

No.-3. होम पेज पर आवेदक ‘Start Now’ के विकल्प पर क्लिक करें।

No.-4. फिर वे अपने पते का विवरण भरें एवं उसके बाद ‘राशन कार्ड बेनीफिट का टाइप’ चुनें।

No.-5. इसके बाद वे पूछी गई सारी जानकारी भरें जैसे कि ई-मेल आइडी, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर, इत्यादि।

No.-6. फिर आवेदक के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे वेबसाइट पर बताई गई जगह पर उन्हें डालना होगा।

No.-7. अंत में आवेदक के सामने स्क्रीन पर प्रोसेस के पूर्ण होने का एक नोटिफिकेशन आएगा, जिसे वे पोस्ट करें तथा वेरिफिकेशन हो जाने पर आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक होगा।

No.-8. आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर को है, इसीलिए इस योजना के लाभ लेने हेतु जल्द से जल्द इस योजना के तहत आवेदन कर लें।

फ्री राशन कार्ड के बारे में पूछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्न और उनके उत्तर (FAQs):

किस विभाग के द्वारा फ्री राशन कार्ड योजना को चलाया जा रहा है?

No.-1. फ्री राशन कार्ड योजना को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा चलाया जा रहा है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

No.-1. इस योजना का मुख्य उद्देश्य बीपीएल एवं एपीएल परिवार के जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें फ्री में राशन कार्ड प्रदान करना।

फ्री राशन कार्ड योजना के लाभार्थी कौन – कौन होंगे?

No.-1. फ्री राशन कार्ड योजना के लाभार्थी देश के सभी गरीब नागरिक होंगे।

इस योजना को किसके द्वारा शुरू किया गया?

No.-1. इस योजना को केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा शुरू किया गया।

फ्री राशन कार्ड योजना के आवेदन की प्रक्रिया कैसी है?

No.-1. फ्री राशन कार्ड योजना के आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है।

फ्री राशन कार्ड योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

No.-1. सभी राज्यों की अलग अलग आधिकारिक वेबसाइट है और उनकी लिस्ट ऊपर दी गई गई |

कौन – कौन से राज्यों में फ्री राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की सुविधा है?

No.-1. लगभग सभी राज्यों में फ्री राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की सुविधा है।

कौन – कौन सी खाने की चीज़ें फ्री राशन कार्ड योजना के ज़रिए फ्री में मिलती हैं?

No.-1. फ्री राशन कार्ड योजना के ज़रिए गेहूँ, दाल, इत्यादि फ्री में मिलती हैं।

फ्री राशन कार्ड योजना के ज़रिए कितने लोगों को लाभ मिलेगा?

No.-1. फ्री राशन कार्ड योजना के ज़रिए प्रधानमंत्री जी ने नवंबर 2020 तक 80 करोड़ व्यक्तिओं को फ्री राशन प्रदान करने का लक्ष्य बनाया है।

इस योजना की लागत कितनी होगी?

No.-1. इस योजना की लागत लगभग 90 हज़ार करोड़ रूपयों की होगी।

No.-2. हम यह उम्मीद करते हैं कि आपको आज का हमारा यह आर्टिकल ज़रूर पसंद आया होगा। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह आप हमें अपने बहुमूल्य कमेंट के माध्यम से ज़रूर बताइएगा।

No.-3. 7 thoughts on “फ्री राशन कार्ड बनवाएं- State Wise Online आवेदन करे Free Ration Card के लिए”

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.एमनेस्टी इंटरनेशनल को किस वर्ष नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया?

(a) 1977

(b) 1980

(c) 1985

(d) 1990

Ans  (a) 1977

Que.-2.एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्य कार्य क्या है?

(a) आर्थिक आकलन करना

(b) मानवाधिकार की सुरक्षा करना

(c) शिक्षा का विकास करना

(d) रोजगार प्रदान करना

Ans   (b) मानवाधिकार की सुरक्षा करना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top