पीएम किसान सम्मान निधि योजना सूची 2022-राज्यों के अनुसार लिस्ट देखे - SSC NOTES PDF

पीएम किसान सम्मान निधि योजना सूची 2022-राज्यों के अनुसार लिस्ट देखे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना सूची 2022-राज्यों के अनुसार लिस्ट देखे | पीएम किसान सम्मान निधि योजना सूची 2022 | पीएम किसान सम्मान निधि योजना सूची  | राज्यों के अनुसार लिस्ट देखे | पीएम किसान सम्मान निधि योजना | पीएम किसान सम्मान  राज्यों के अनुसार लिस्ट देखे |

No.-1. PMMVY Scheme 2022 Application Form, Apply for Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana, Eligibility for Pradhan Mantri Matritva Vandana Scheme, Registration for PMMVY Scheme

No.-2. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मातृत्व  वंदना योजना शुरू की गयी है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY Scheme) के तहत गर्भवती महिला द्वारा बच्चे के जन्म पर सरकार द्वारा माता को 6000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

No.-3. PM Modi Sarkari Yojana की पूरी जानकारी  आत्मनिर्भर भारत अभियान

No.-4. गलत जानकारी देने पर योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा             Tamil Nadu Patta Chitta

No.-5. इस आर्टिकल के जिरए हम आपको बताने जा रहे है की किस प्रकार मातृत्व योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन (Apply for Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana) कर सकते है। साथ ही साथ आप यह भी इस पोस्ट के माध्यम से जान सकेंगे की इस योजना के लिए आवश्यक अनिवार्यता (Eligibility for PMMVY Scheme)क्या निर्धारित की गयी है।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Eligibility for Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana- प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के लिए पात्रता

No.-1. PMMVY Scheme योजना की पात्र वही महिलाये होंगी जो की 2022 या उसके बाद गर्भवती हुई है।

No.-2. गर्भवती महिलाओं के साथ ही साथ स्तनपान कराने वाली महिलाये भी इस योजना के लिए पात्र होंगी।

No.-3. प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के लिए आवेदन करने के लिए माता एवं पिता दोनों का आधार कार्ड का होना आवश्यक है।

No.-4. योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास बैंक पास बुक भी होनी चाहिए।

No.-5. योजना के लिए आवेदन करने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

No.-6. ऐसी महिलाये जिन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकरण करा रखा है वे भी इस योजना (PMMVY Scheme) की पात्र होंगी।

No.-7. केंद्रीय या राज्य सरकार में कार्यरत महिला कर्मचारी जो की पूर्व में किसी अन्य योजना का लाभ ले रहे है वे इस योजना की पात्र नहीं होंगी।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आवेदन कैसे करे (How to Apply for Pradhan Mantri-Matri Vandana Yojana)

No.-1. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड (Apply for PMMVY Scheme) द्वारा ही किये जा सकते है। जिसके 2 तरीके है जिनकी जानकारी हमने नीचे दी हुई है।

Offline application form

No.-1. इस योजना के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको नजदीकी आंगनवाड़ी या स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में जाना होगा।

Visit Near by Center

No.-1. निम्नांकित केंद्र पर जाकर आप महिला गर्भावस्था सहायता योजना के तहत दिए जाने आवेदन फॉर्म (PMMVY Scheme Application form) को भरकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

Apply form

No.-1. इसके बाद सरकार द्वारा आवेदन पत्र का सत्यापन किये जाने के बाद गर्भवती महिलाये योजना का लाभ ले सकेंगी। योजना का लाभ (6000/- Rupees) तीन किश्तों में दिया जायेगा। परन्तु इस के लिए आपको तीन अन्य फॉर्म भी भरने होंगे- 1-ए, 1-बी, 1-सी

Swasthya Kendra visit

No.-1. जो महिलाये पहली बार आवेदन कर रही है वे आंगनवाड़ी केंद्र में अथवा स्वास्थ्य केंद्र में जाकर 1-ए फॉर्म भरने के बाद ही योजना का लाभ ले सकेंगी।

Enter detail in application form

No.-1. आवेदन फॉर्म को पूर्ण भरने बाद उस फॉर्म को आपको वही केंद्र पर जमा कराना होगा।

Application form receipt

No.-1. आवेदन जमा करने के बाद आपको केंद्र से एक रसीद (slip) दी जाएगी जो की आपके बाद में काम सकती है अतः आप इस रसीद को संभाल कर रखे।

Deposit your application form

No.-1. इस प्रकार आप अपना आवेदन प्रधानमंत्री मातृत्व योजना (Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana) के तहत जमा करा सकते है।

No.-2.  इसके अलावा एक अन्य तरीका भी है जिसके जरिये आप प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

No.-3. PMAY Affordable Rental Housing Scheme              30 रुपये में बीमा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन & रजिस्ट्रेशन

No.-4. इन तरीकों से बैंक अपने ग्राहकों से वसूलता है,पैसा (बैंक के छुपे हुए चार्ज)

झारखंड किसान कर्ज माफी लिस्ट

No.-1. इसके लिए आपको महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट : www.india.gov.in पर जा कर आपको आवेदन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।

No.-2. आवेदन फॉर्म ठीक प्रकार से भरकर आप इसे आंगनवाड़ी केंद्र अथवा स्वस्थ्य केंद्र पर आजमा करा सकते है। आर्टिकल के अंत में आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक भी दी हुई है जिसके जरिये आप सीधे अपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।

Click Here to Apply for Pradhan Mantri-Matritva Vandana Yojana (PMMVY) 2022

No.-1. इस आर्टिकल के जरिये हमने आपको प्रधनमंत्री मातृत्व योजना (PMMVY Scheme) के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है। अगर आपको इस संबंध में किसी अन्य जानकारी की आवश्यकता हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके Result Uniraj Team की सहायता भी ले सकते है। धन्यवाद…!!!!

No.-2. Disclaimer: यहां दी गयी सभी जानकारी सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया सोर्सेज से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित की गयी है। योजना की सत्यता एवं पूर्ण जानकारी के लिए आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट अवश्य विजिट करे।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.ग्रीनवीच देशाचार रेखा किस देश के बीच से गुजरती है?

(a) फ्रांस

(b) जर्मनी

(c) कनाडा

(d) इंग्लैण्ड

Ans   (d) इंग्लैण्ड

Que.-2.टाईटेनिक फिल्म में मुख्य अभिनेत्री कौन थी?

(a) जॉन मेरी

(b) जान विन्सलेट

(c) कैंट विन्सलेट

(d) केन्ट थैचर

Ans   (c) कैंट विन्सलेट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top