पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन & सुधार-Correction, Update Details (Bank A/C, Bio-data) - SSC NOTES PDF

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन & सुधार-Correction, Update Details (Bank A/C, Bio-data)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन & सुधार-Correction|  Update Details (Bank A/C, Bio-data)| पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन & सुधार | ऑनलाइन आवेदन & सुधार-Correction, Update Details (Bank A/C, Bio-data) | पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 | पीएम किसान सम्मान निधि योजना |

No.-1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 (आवेदन & सुधार) – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए pmkisan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन (Registration) करे | PM Kisan Samman Nidhi आवेदन में हुई कोई गलती में सुधार करे (Correction & Update Details i.e. Bank A/C, Bio-data)

No.-2. आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि सरकारी योजना के आवेदन फॉर्म में हुई गलतियों का सुधार आप किस तरह कर सकेंगे इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं ।

No.-3. इस आर्टिकल के द्वारा आप सभी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी और भी कई जानकारियाँ प्राप्त होंगी, इसीलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

No.-4. PM Kisan Samman Nidhi Yojana को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के किसान भाइयों की आर्थिक रूप से सहायता करने के उद्देश्य से आरंभ किया है।

No.-5. PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत जिन किसानों का नाम इस लिस्ट में रहेगा, उन किसानों को सरकार 3 किश्तों के द्वारा 6000 रूपयों की मदद करेगी।

No.-6. इस योजना के तहत उन छोटे तथा सीमांत किसानों को लाभ मिलेंगे, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम की ज़मीन है।

No.-7. इस योजना के लाभ देश के लगभग 14 करोड़ किसानों को मिलेंगे। सरकार के कथन अनुसार लगभग 7.60 करोड़ लाभार्थिओं को सरकार धनराशि प्रदान कर चुकी है। (गलती सुधारे अपनी) PM किसान सम्मान निधि की छठी किस्त नहीं मिली तो, ये काम करे)

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

PM-Kisan Samman Nidhi Yojana News

No.-1. किसानों को 2022 को पहली किश्त डायरेक्ट बैंक ट्रांस्फर के ज़रिए मिली थी। इस योजना के तहत 2022 तक लगभग 7 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 14 हज़ार करोड़ की धन राशि भेजी गई है

No.-2. लगभग 9 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 18 हज़ार करोड़ की धन राशि भेजी जाने की बात हो रही है।(पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना खाता आधार कार्ड से लिंक करें)

No.-3. बाकी किसानों को भी शीघ्र ही धन राशि प्राप्त हो जाएगी। इस योजना के लाभ केवल वही किसान उठा पाएँगे जिनका Kisan Samman Nidhi Yojana का खाता आधार कार्ड से लिंक्ड है। (किसान बैंक की नई सेवा का लाभ जरूर लेवे)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य:

योजना का नाम

No.-1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

योजना के लाभार्थी          

No.-1. योजना के लाभार्थी देश के छोटे तथा सीमांत किसान होंगे

योजना का उद्देश्य            

No.-1. देश के छोटे तथा सीमांत किसानों को 6 हज़ार रूपए की आर्थिक मदद प्रदान करना

यह योजना कब शुरू की गई थी 

No.-1. यह योजना 01 दिसम्बर 2018 को प्रथम शुरू की गई थी

यह योजना किसके द्वारा शुरू की गई है 

No.-1. यह योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई है

No.-2. Official website  https://www.pmkisan.gov.in/

PM Kisan Samman Nidhi Yojana को शुरू करने का उद्देश्य:

No.-1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के उद्देश्य निम्नलिखित हैं – (पीएम किसान 2000 रूपये की छठी किश्त )

No.-1. देश के जो छोटे एवं सीमांत किसान हैं उनको आर्थिक मदद प्रदान करना।

No.-2. किसानों को पीएम Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत अच्छी फसल की पैदावर किस तरह से हो सकेगी इसकी इंफॉरमेशन भी प्रदान की जाएगी।

No.-3. कृषि संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु किसानों को मदद प्रदान करना।

No.-4. देश की कृषि व्यवस्था में सुधार लाना।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना द्वारा मिलने वाले लाभ:

No.-1. PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लाभ निम्नलिखित हैं – (पीएम किसान सम्मान निधि योजना सूची 2022-राज्यों के अनुसार लिस्ट देखे)

No.-1. इस योजना के तहत इच्छुक किसान घर पर ही इस योजना के लाभ प्राप्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

No.-2. इस योजना की मदद से किसान और भी ज़्यादा सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

No.-3. देश के छोटे एवं सीमांत किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार भी आ सकेगा इस योजना के तहत।

No.-4. कृषि संबंधित आवश्यकताओं भी पूरी हो सकेंगी इस योजना की मदद से।

No.-5. इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 वर्ष तक हर वर्ष 6 हज़ार रूपए प्रदान किए जाएँगे।

योजना के आवेदन हेतु पात्रता (Eligibility):

No.-1. प्रधानमंत्री Kisan Samman Nidhi Yojana के आवेदन हेतु पात्रता निम्नलिखित हैं –  (गलत जानकारी देने पर योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा)

No.-1. आय कर देने वाले लोग पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेतु पात्रता नहीं रखेंगे।

No.-2. चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अथवा मल्टी टास्किंग स्टाफ इस योजना के तहत पात्र होंगे।

No.-3. अगर किसी लाभार्थी की मौत हो जाए तो इस योजना के लाभ उसको मिलेगा जिसके नाम पर वो ज़मीन होगी, अर्थात् लाभार्थी के घर वाले या अगर ज़मीन बेच दी गई हो तो उस ज़मीन का नया मालिक होगा उसको मिलेगा।

No.-4. शहर अथवा गाँव दोनों ही जगहों के छोटे तथा सीमांत किसान इस योजना के हेतु पात्र होंगे।

No.-5. वो किसान जिनके परिवार में कोई इंजीनियर, डॉक्टर, पूर्व या वर्तमान मंत्री, संवैधानिक पद का पूर्व या वर्तमान धारक, वकील, सरकारी नौकरी करने वाला या फिर 10 हज़ार रूपए से अधिक सरकारी पेन्शन पाने वाला, इत्यादि में से एक हो इस योजना के तहत पात्रता नहीं रखेंगे।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के आवेदन हेतु ज़रूरी दस्तावेज़:

No.-1. आवेदक का आधार कार्ड

No.-2. और आवेदक का किसान क्रेडिट कार्ड / खसरा खतौनी की नकल

No.-3. आवेदक के बैंक के खाते का पासबुक

No.-4. किसान सम्मान निधि योजना खाता आधार से लिंक इस प्रकार किया जा सकेगा:

ऑनलाइन प्रक्रिया- (Apply Online)

No.-1. सबसे पहले आवेदक बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट को विज़िट करें अथवा यदि वे नेट बैंकिंग पर एक्टिव हों तो उनकी जो नेट बैंकिंग है वे उस पर लॉग इन करें।

No.-2. फिर वे इंफॉरमेशन एंड सर्विस के विकल्प में अपडेट आधार नंबर पर क्लिक करें तथा अपना आधार नंबर वहाँ पर डालें।

No.-3. इसके बाद वे अपना खाता नंबर एवं मोबाइल नंबर डालें, ऐसे करने से आवेदक का किसान सम्मान निधि योजना खाता आधार से लिंक हो जाएगा।

No.-4. खाता आधार से लिंक हो जाने के पश्चात आवेदक का जो पंजीकृत मोबाइल नंबर है उस पर एक संदेश आएगा कि उनका किसान सम्मान निधि योजना खाता आधार कार्ड से लिंक किया जा चुका है।

ऑफलाइन प्रक्रिया- (apply offline)

No.-1. पहले आवेदक को अपने आधार कार्ड के ज़ेरक्स के साथ उस बैंक में जाना पड़ेगा जिसमें उनका खाता है।

No.-2. उसके बाद उन्हें बैंक कर्मचारी को यह बताना पड़ेगा कि वे अपने किसान सम्मान निधि योजना खाता को आधार से लिंक करवाने की इच्छा रखते हैं।

No.-3. उसके पश्चात उन्हें बैंक के कर्मचारी को अपने आधार कार्ड के ज़ेरक्स पर साइन कर के देना पड़ेगा, जिसके बाद बैंक कर्मचारी आवेदक के किसान सम्मान निधि योजना के खाते को आधार से लिंक कर देंगे।

No.-4. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2022 की लाभार्थी स्थिति (Beneficiary Status) को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया:

No.-1. सबसे पहले आवेदक को संबंधित ऑफिसियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in को विज़िट करना पड़ेगा।

No.-2. इसके बाद होम पेज आवेदक के सामने कम्प्यूटर स्क्रीन पर आएगा, इस होम पेज पर फार्मर कॉर्नर के विकल्प पर आवेदक को क्लिक करना पड़ेगा।

No.-3. फिर आवेदक को लाभार्थी स्थिति (Beneficiary Status) के विकल्प को चुनना पड़ेगा।

No.-4. अब आवेदक के सामने एक पेज कम्प्यूटर स्क्रीन पर आएगा, जिस पर आधार नंबर, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर, इन तीनों में से किसी भी एक की मदद से लाभार्थी स्थिति (Beneficiary Status) देखा जा सकता है।

No.-5. आवेदक को इनमें से किसी भी एक विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा, एवं उसके बाद पूछी हुई बाकी की जानकारी को भरना पड़ेगा।

No.-6. जिसके बाद लाभार्थी स्थिति (Beneficiary Status) आवेदक के सामने कम्प्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा एवं वो अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति चेक कर सकेंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि सुधार 2022 (Correction):

No.-1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन फॉर्म को भरते समय यदि आपसे कोई त्रुटि हो गई हो, तो घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से उन त्रुटियों को आसानी से ठीक कर सकेंगे। (किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के आवेदन फॉर्म में हुई गलतियों का सुधार इस तरह से करें:

No.-1. पहले आवेदक को PM Kisan Samman Nidhi Yojana से संबंधित ऑफिसियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in को विज़िट करना होगा।

No.-2. इसके बाद आवेदक के सामने कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक पेज आएगा | अब मेनू बार पर ‘किसान फार्मर टैब’ के विकल्प पर आवेदक को क्लिक करना पड़ेगा।

No.-3. फिर एक ड्रॉप डाउन मेनू आवेदक के सामने कम्प्यूटर स्क्रीन पर आएगा | इस मेनू में ‘संपादित किसान विवरण’ के विकल्प को उन्हें क्लिक करना है।

No.-4. पूछे गए जगह पर आधार नंबर एवं कैप्चा कोड को उन्हें भरना होगा | एवं खोज के बटन को क्लिक करना होगा।

No.-5. इसके बाद आवेदक के आवेदन का विवरण उनके सामने कम्प्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।

No.-6. फिर ‘एडिट’ का जो विकल्प है उस पर उन्हें क्लिक करना है।

No.-7. दिए हुए जगह पर उन्हें विवरण को दर्ज करना होगा।

No.-8. अंत में आवेदक को अपडेट का जो विकल्प है | उस पर क्लिक कर के फॉर्म में की गई गलती को सुधारा जा सकेगा।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की कॉन्टैक्ट डिटेल्स:

No.-1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी किसी भी तरह की दिक्कत होने पर किसान इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं– (पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022)

No.-2. 011–23381092, 155261/1800115526 (टोल फ्री) , 91–11–23382401

No.-3. ई–मेल आईडी: [email protected]

No.-4. ऑफिसियल वेबसाइट : www.pmkisan.gov.in पोर्टल

No.-5. इस ऑफिसियल वेबसाइट (www.pmkisan.gov.in) के ज़रिए किसान PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और आवेदन कर सकेंगे | और आवेदन की स्थिति भी इस पोर्टल से देख सकेंगे |

No.-6. इसके बाद आप इस योजना की लिस्ट देख सकेंगे तथा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की मोबाइल ऐप को भी डाउनलोड कर सकेंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि सुधार से संबंधित कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर (FAQs):

No.-1. क्या PM Kisan Samman Nidhi Yojana के आवेदन फॉर्म में सुधार करने हेतु ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही प्रक्रिया उपलब्ध हैं?

No.-1. जी नहीं, अब तक सिर्फ ऑनलाइन प्रक्रिया से ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन फॉर्म में सुधार करने की सूचना दी गई है, ऑफलाइन प्रक्रिया से PM Kisan Samman Nidhi Yojana के आवेदन फॉर्म में सुधार करने की सूचना की अभी तक कोई प्राप्ति नहीं हुई है।

No.-2. PM किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन फॉर्म में सुधार करने में किसी तरह की परेशानी आने पर क्या किया जाए?

No.-2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन फॉर्म में सुधार करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आने पर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें अथवा योजना के ऑफिसियल ई-मेल आईडी पर अपनी दिक्कत लिख कर ई-मेल कर दें।

No.-3. क्या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन फॉर्म में सुधार करने हेतु किसी दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी?

No.-3. जी नहीं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन फॉर्म में सुधार करने हेतु किसी भी दस्तावेज़ की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

No.-4. प्रधानमंत्री Kisan Samman Nidhi Yojana के मोबाइल ऐप को किस तरह डाउनलोड किया जा सकेगा?

No.-4. Pradhan Mantri किसान सम्मान निधि योजना के मोबाइल ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे, पर आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि वो ऐप जो आप डाउनलोड कर रहे हैं वह फर्ज़ी ऐप ना हो। जिस मोबाइल ऐप में PMKISAN गोल लिखा हुआ होगा, वही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की असली ऐप होगी।

No.-5. हम यह उम्मीद रखते हैं कि आपको आज का हमारा यह आर्टिकल ज़रूर अच्छा लगा होगा । हमारा आज का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह आप हमें अपने कमेंट के ज़रिए ज़रूर सूचित करें । और यदि आपके भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन फॉर्म में कोई गलती हुई हो तो उसे जल्द से जल्द सुधार लें ।

No.-6. 22 thoughts on “पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन & सुधार-Correction, Update Details (Bank A/C, Bio-data)”

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.दीनदयाल बंदरगाह किस राज्य में स्थित है?

(a) महाराष्ट्र

(b) गुजरात

(c) करल

(d) कर्नाटक

Ans   (b) गुजरात

Que.-2.वर्तमान में पांचाल को किस नाम से जाना जाता है ?

(a) हरियाणा

(b) पंजाब

(c) उत्तर प्रदेश

(d) जम्मू-कश्मीर

Ans   (b) पंजाब

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top