पश्चिम बंगाल सरकार छात्रों को 10,000 रुपए तक की छात्रवृत्ति हर माह देगी-WBMDFC योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देखे | - SSC NOTES PDF

पश्चिम बंगाल सरकार छात्रों को 10,000 रुपए तक की छात्रवृत्ति हर माह देगी-WBMDFC योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देखे |

पश्चिम बंगाल सरकार छात्रों को 10,000 रुपए तक की छात्रवृत्ति हर माह देगी, WBMDFC Scholarship 2022 के लिए पात्रता की जानकारी देखे, Benefits Of WBMDFC Scholarship 2022,

No.-1. हमारे देश की सरकार के द्वारा गरीब और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए बहुत सी योजनाओं की शुरुआत की गई है ताकि छात्रों की पढ़ाई का बिल्कुल भी नुकसान ना हों। हमारे देश में ऐसे करोड़ों छात्र हैं जो उच्च शिक्षा प्राप्त तो करना चाहते हैं परंतु पैसे की कमी होने के कारण वह उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। आप सभी को इस बात का पता है कि, आज के समय में सभी स्कूल-कॉलेजों में फीस काफी ज्यादा हैं।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

PM Scholarship Scheme

No.-1. इसी वजह से हर एक माता-पिता अपने बच्चे को महंगी फीस देकर उच्च शिक्षा नहीं दिला सकते हैं। इसी समस्या को देखते हुए पश्चिम-बंगाल में अल्पसंख्यक विकास तथा वित्त निगम के द्वारा भी छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई है,

No.-2.  जो कि स्कूल तथा कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को दी जाएगी। आगे हम आपको WBMDFC Scholarship 2022 की संपूर्ण जानकारी देते हैं ताकि पश्चिम बंगाल में रहने वाले हर एक व्यक्ति को इस सही योजना के बारे में पता चल सकें।

WBMDFC Scholarship 2022 के उद्देश्य क्या हैं

No.-1. WBMDFC Scholarship शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य इस प्रकार के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना हैं

No.-2. जो कि अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। या फिर उन्हें अपनी शिक्षा आर्थिक तंगी के कारण बीच में ही छोड़नी पड़ती हैं।

WBMDFC Scholarship 2022

No.-1. इस बात को हम सभी जानते हैं कि हर एक व्यक्ति के पास इतना पैसा नहीं है कि, वह अपने बच्चे को बड़े कॉलेज में दाखिला दिलवा कर उच्च शिक्षा प्राप्त करवा सकें।

No.-2. इसीलिए इस योजना की शुरुआत कर दी गई है ताकि छात्रवृत्ति के माध्यम से गरीब लोगों के बच्चे भी बड़े से बड़े स्कूल-कॉलेजों में पढ़ सकें। इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों की वित्तीय सहायता के साथ-साथ छात्रों को आत्मनिर्भर व शिक्षित बनाना भी हैं।

पश्चिम बंगाल के छात्रों को कितनी तरह की छात्रवृत्तियां दी जाएंगी

No.-1. पश्चिम बंगाल छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से छात्रों को कई तरह की छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएंगी जैसे कि –

No.-1. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति

No.-2. प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति

No.-3. प्रतिभा सहायता वजीफा

No.-4. मेरिट कम मींस स्कॉलरशिप

No.-5. स्वामी विवेकानंद मेरीट कम स्कॉलरशिप

Benefits Of WBMDFC Scholarship 2022 In Hindi

No.-1. पश्चिम बंगाल में शुरू की गई छात्रवृत्ति योजनाओं के फायदे ही फायदे हैं जैसे की -:

No.-1. WBMDFC Scholarship  का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए यह नहीं सोचना पड़ेगा कि वह इतनी ज्यादा फीस कैसे देंगे। क्योंकि इस योजना के माध्यम से उनकी फीस का खर्चा सरकार के द्वारा ही उठाया जाएगा।

No.-2. हमारे देश में ऐसे हजारों माता-पिता हैं जो अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए तरह-तरह के बैंकों से लोन लेते हैं या फिर अपने आसपास किसी फाइनेंसर से ब्याज पर पैसे लेकर अपने बच्चों को पढ़ाते हैं।

SC Post Matric Scholarship

No.-1. इस योजना के अंतर्गत इस प्रकार के माता-पिता को ऋण लेने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी जिस वजह से माता-पिता भी कर्जबंद होने से बचेंगे।

No.-2. इस योजना के माध्यम से ड्रॉपआउट में भी सुधार आएगा, क्योंकि बहुत से छात्र तो पैसे की कमी के कारण 8वीं , 10वीं या फिर 12वीं के बाद ही पढ़ाई छोड़ देते हैं। इस योजना के माध्यम से जब छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी , तो उन्हें पढ़ाई भी बीच में छोड़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

No.-3. आने वाले समय में बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है यदि बच्चे पढ़ लिख कर कामयाब हो जाते हैं तो इससे देश भी धीरे-धीरे तरक्की करेगा। क्योंकि छात्रों के साथ ही देश का विकास भी होता है जिससे धीरे-धीरे करके हमारे देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा।

No.-4. ज्यादातर बच्चे बचपन में ही सोच लेते हैं कि उन्हें बड़ा होकर क्या बनना है लेकिन आर्थिक तंगी के सामने उनका सपना काफी बड़ा होता है।

No.-5. इसी वजह से छात्र अपना सपना बीच में ही छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं। अब इस प्रकार के छात्रों को अपना सपना छोड़ने की आवश्यकता नहीं हैं, क्योंकि छात्रवृत्ति के माध्यम से पढ़ाई से संबंधित उनका हर एक सपना पूरा होगा।

Eligibility For WBMDFC Scholarship In Hindi

No.-1. पश्चिम बंगाल की विभिन्न छात्रवृति योजनाओं के अंतर्गत अलग-अलग पात्रता ही रखी गई है जैसे कि –

No.-1. आवेदन करने वाला छात्र पश्चिम बंगाल का मूल निवासी होना चाहिए।

No.-2. प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए छात्र Academic Board of University द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ना जरूरी है।

No.-3. आवेदक के पिछली कक्षा में कम से कम 50% अंक होने आवश्यक हैं।

No.-4. छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

No.-5. जो छात्र पश्चिम बंगाल के बाहर के संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं, तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता है।

No.-6. Post-Matric Scholarship

No.-1. आवेदन करने वाला उम्मीदवार पश्चिम बंगाल का मूल निवासी होना चाहिए।

No.-2. जो छात्र केंद्र सरकार के विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ रहे हैं, तो केवल वही इस योजना के पात्र होंगे।

No.-3. पिछली कक्षा में छात्र के 50% अंक होने आवश्यक हैं।

No.-4. परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

No.-5. जो छात्र पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त कहीं और पढ़ते हैं तो वह वह पोस्ट मैट्रिक योजना के अंतर्गत पात्र नहीं है।

MYSY Scholarship Application Form

No.-1. प्रतिभा सहायता वजीफा

No.-2. उम्मीदवार पश्चिम बंगाल का मूल निवासी होना जरूरी हैं।

No.-3. जिन छात्रों को तकनीकी व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश मिला हैं, तो वही आवेदन के पात्र हैं।

No.-4. उम्मीदवारों के अंतिम उच्च माध्यमिक स्नातक परीक्षा में कम से कम 50% अंक होने जरूरी हैं।

No.-5. परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

No.-6. पश्चिम बंगाल के जो छात्र बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं, तो उन्हें इस योजना के तहत छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी।

Merit cum Means Scholarship

No.-1. आवेदक पश्चिम बंगाल का मूल निवासी होना चाहिए।

No.-2. आवेदन करने वाले छात्र को तकनीकी व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश मिला हुआ होना चाहिए।

No.-3. छात्र के अंतिम उच्च माध्यमिक स्नातक परीक्षा में कम से कम 50% अंक होने जरूरी हैं।

No.-4. परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी जरूरी है।

No.-5. जो छात्र पश्चिम बंगाल के होकर भी कहीं बाहर पढ़ाई करते हैं तो वह पात्र नहीं है।

Swami Vivekananda Merit cum Scholarship

No.-1. आवेदन करने वाला छात्र पश्चिम बंगाल का निवासी होने के साथ-साथ कक्षा 11वीं और 12वीं का छात्र होना चाहिए।

No.-2. छात्र को मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा तकनीकी व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में स्नातक स्तर के तहत होना जरूरी है।

No.-3. जो छात्र सामान्य डिग्री पाठ्यक्रम प्राप्त कर रहे हैं तो वह भी आवेदन कर सकते हैं।

No.-4. जो छात्र राज्य सहायता प्राप्त संस्थानों से डॉक्टरेट पाठ्यक्रम कर रहे हैं तो वह भी आवेदन कर सकते हैं।

No.-5. परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Important Documents For WBMDFC Scholarship Scheme 2022 In Hindi

No.-1. मूल निवास प्रमाण पत्र

No.-2.  आधार कार्ड

No.-3. आय प्रमाण पत्र

No.-4. जन्म प्रमाण पत्र

No.-5. पिछली कक्षाओं की मार्कशीट

No.-6. बैंक खाता विवरण

How To Apply For WBMDFC Scholarship 2022 In Hindi

No.-1. जो भी उम्मीदवार इन विभिन्न छात्रवृत्तियों के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो उन्हें सबसे पहले West Bengal Minorities Development and Finance Corporation की Official Website-https://www.wbmdfc.org/ पर जाना होगा।

No.-2. अब आपको होम पेज पर ही New Registration का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।

No.-3. अब आपके सामने का अगला पेज खुल जाएगा यहां पर आपको अपने संस्थान के जिले का चयन करना होगा।

No.-4. अब आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा आपको इसमें अपने से संबंधित सभी जानकारियां भरनी है और उसके पश्चात Submit के विकल्प पर क्लिक करना हैं।

No.-5. अब आपको User ID और Password मिल जाएगा, इनकी सहायता से आपको LogIN करना है।

No.-6. लॉग इन करने के बाद आपको सभी जानकारियां भरनी है। फिर आखिर मैं आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेज भी यहीं पर Upload करके Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

No.-7. अब आपका आवेदन हो चुका है आपको अपने आवेदन का Print Out निकलवा लेना है और फिर इसे अपने Bank Account Passbook की फोटोकॉपी के साथ अपने संस्थान में जमा करा देना है।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ

Que.-1. केन्द्रशासित प्रदेश दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव की राजधानी कहाँ है?

(a) दमन

(b) दीव

(c) नागर हवेली

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (a) दमन

Que.-2. दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में कुल कितने जिले है?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) छ:

Ans : (b) तीन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top