पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022-दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देखे - SSC NOTES PDF

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022-दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देखे

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022-दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देखे | पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022-दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया  | पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022-दस्तावेज और आवेदन  | पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022-दस्तावेज  | पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना  | किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022-दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देखे | क्रेडिट कार्ड योजना 2022-दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देखे |

No.-1. Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2022 ,Farmer Credit Card Scheme For Animal Loan, हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी, पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज क्या चाहिए, हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करे

No.-2. नमस्कार दोस्तों SSC NOTES PDF  टीम आपको इस पेज में Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के ज़रिए हरियाणा के पशु पालन एवं कृषि मंत्री जे. पी. दलाल जी के शुरू किए गए Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana के बारे में बताने जा रहे हैं,

No.-3. जो कि इस राज्य के जो पशु पालक हैं उनके लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत मछली, मुर्गी, भेड़, बकरी, गाय तथा भैंस का जो भी कृषक पालन करते हैं उन सभी को सरकार की ओर से लाभ प्राप्त होगा।

No.-4. इस योजना के तहत राज्य के जिन भी लोगों की एक गाय हैं तो उन्हें 40783 रूपए का ऋण प्रदान किया जाएगा |

No.-5. Haryana Khaki Ration Card Gas Connection Subsidy            PM Modi Sarkari Yojana की पूरी जानकारी

No.-6. राशन कार्ड में नया सदस्य का नाम ऑनलाइन कैसे जोड़े             प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल

No.-7. राज्य सरकार के द्वारा जो कि उन्हें 6 महीने में बराबर किश्तों में 6797 रूपए क्रेडिट कार्ड के ज़रिए ऋण के रूप में दिया जाएगा, और यदि किसी के पास भैंस है तो उसे 60249 रूपए का ऋण प्रदान किया जाएगा राज्य सरकार के द्वारा।

No.-8. इस योजना के लाभ हरियाणा के हर पशु पालक ले सकते हैं। इस प्रकार 6 माह में मिली कुल धन राशि 40783 रूपए आपको 1 साल तक के समय में 4 प्रतिशत के वार्षिक ब्याज़ के साथ वापस करनी पड़ेगी।किसानों को इस योजना के लाभ लेने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड को बनवाना पड़ेगा।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

No.-9. इस योजना के तहत कार्ड के धारक का जो पैसे लौटाने का जो 1 साल का समय है वह उसी दिन से आरंभ हो जाएगा जिस दिन उसे अपनी प्रथम किश्त मिलेगी।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 के बारे में कुछ जरुरी तथ्य:

No.-1. यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana के बारे एक सारणी के माध्यम से समझा रही है | जिससे आप योजना के बारे में आसानी से जान सकेंगे |

No.-2. योजना का नाम       पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana)

No.-3. लाभ          ब्याज़ रहित लोन

No.-4. लाभार्थी    पशु पालक

No.-5. पोर्टल       नही है

No.-6.  आवेदन की प्रक्रिया              ऑफलाइन, बैंक में

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 का उद्देश्य:

No.-1. ज़्यादातर गाँव में किसान खेती करने के साथ – साथ पशुओं को भी पालते हैं पर अक्सर ऐसा होता है कि गरीबी के वजह से उन्हे अपने पालित पशुओं को बेचना पड़ जाता है, और कभी ऐसा भी होता है कि पशु बीमार होते हैं |

No.-2. पर किसान के पास पैसे की कमी होने के कारण से उनका इलाज नहीं करवा पाते तथा फल स्वरूप पशुओं की मृत्यु तक हो जाती है।

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना

No.-1. हरियाणा कन्या दान योजना

No.-2. इंडेन गैस बुकिंग-ऑनलाइन आवेदन, गैस बुकिंग करने की जानकारी       -एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना

No.-3. Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2022 का उद्देश्य यही है कि राज्य में पशु पालन का जो क्षेत्र है उसमे बढ़ोत्तरी हो सके और बाकि देशों की तरह हमारा देश भी इस व्यवसाय में अच्छा विकास कर सके, जिसके लिए किसानों की अवस्था में सुधार लाना बहुत आवश्यक है ताकि वह अपने पशुओं की देख – रेख अच्छे से कर सकें तथा अधिक आय कर सकें।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 के लाभ:

No.-1. इस योजना के तहत किसानों को आसानी से किसी भी चीज़ को गिरवी रखे हुए बिना लोन मिल जाएगा।

No.-2. किसानों को जो क्रेडिट कार्ड प्राप्त होगा उसका इस्तेमाल डेबिट कार्ड की भाँति भी बैंक में वे कर पाएँगे।

No.-3. बैंक के द्वारा पशु पालकों को 7 प्रतिशत ब्याज़ पर वर्ष के हिसाब से लोन मिलेगा और यह ब्याज़ 3 प्रतिशत हो जाएगा यदि वे ठीक वक्त पर ब्याज़ देते हैं तो।

No.-4. 1 लाख 60 हज़ार तक की धन राशि वे सभी किसान बिना किसी प्रकार की कॉलेटोरल सिक्योरिटी के ले सकेंगे जिनके पास भी पशु किसान क्रेडिट कार्ड होगा।

No.-5. यदि कोई किसान 3 लाख से अधिक के लोन लेना चाहता है तो उन्हे लोन 12 प्रतिशत के ब्याज़ पर मिलेगा।

No.-6. किसानों को अगली धन राशि तभी प्राप्त हो सकेगी जब वे ब्याज़ की धन राशि का 1 वर्ष तक के समय काल में कर पाएँगे।

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 का आवेदन फॉर्म:

No.-1. यदि किसी कारण वश किसी माह में क्रेडिट कार्ड की प्राप्ति कोई नहीं कर पाता है तो पिछले माह का क्रेडिट कार्ड वे अगले माह में प्राप्त कर पाएँगे। Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2022 के अंतर्गत जो लोग भेड़ – बकरी रखते हैं|

No.-2. एक क्लिक से जाने वाट्सअप से गैस सिलेंडर बुक करने की प्रक्रिया          नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022-राज्यों के अनुसार देखे

No.-3.  पॉस मशीन पर अँगूठा लगाने के बाद मिलेगा राशन       मेरा पानी मेरी विरासत योजना

No.-4. उनको 4063 रूपए का लोन 1 वर्ष के लिए मिल पाएगा। तथा जो लोग सूअर रखते हैं उनको भी 16337 रूपए का लोन 1 वर्ष के लिए मिल पाएगा। राज्य के जो भी लोग पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ लेना चाहें उन्हे अपने लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लेना चाहिए।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 के कार्यान्वयन:

No.-1. Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana के कार्यान्वयन में 24 ऐसे डेयरी दूध संयंत्र जिनके पास चिलिंग सेंटर्स उपलब्ध हों उनके संग टाई – अप होगा।

No.-2. जो पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन पत्र दूध संग्रह केंद्र पर भरे जाएँगे कृषकों के द्वारा उनको डेटा ऑपरेटरों तथा पशु पालन विभाग के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

No.-3. इसके पश्चात “हर पशु का ज्ञान” ऐप में 1 फोटो के साथ डेयरी के हर पशु के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इस ऐप के द्वारा पशु पालन विभाग पशु धन की जन गणना करती है।

No.-4. विवरण पूरा हो जाने के पश्चात बैंक को जानकारी भेजी जाएगी विभाग के द्वारा तथा सत्यापन के पश्चात कृषकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बाँट दिए जाएँगे।

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 की पात्रता और दस्तावेज

No.-1. हमारी टीम आपको Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana के लिए आवश्यक पात्रता और दस्तावेजों की जानकारी बता रही है | अगर आप आवेदन करने के इच्छुक हो तो, इन्हे एक बार जरूर पढ़े |

No.-2.  किसान पोर्टल मेरी फसल मेरा ब्यौरा                एक क्लिक से देखे KCC लाभार्थियों की सूची

No.-3. ASDM Sudakhya Yojana  आयुष्मान भारत योजना

No.-4. जो आवेदक है वह स्थाई रूप से हरियाणा राज्य का निवासी रहना चाहिए।

No.-5. एक घर में से एक ही किसान आवेदन कर सकता है।

No.-6. किसान इस प्रकार की किसी योजना का लाभ नही ले रहा होना चाहिए।

No.-7. वह किसी दूसरे बैंक से दिवालिया ना हो।

दस्तावेजों की सूची-

No.-1. हाईपोथिकेशन करार

No.-2. आवेदक का मोबाइल का नंबर

No.-3. आवेदक का वोटर आई डी कार्ड, के. वाई. सी. पहचान के लिए

No.-4. आवेदक का पैन कार्ड, के. वाई. सी. पहचान के लिए

No.-5. आवेदक का आधार कार्ड, के. वाई. सी. पहचान के लिए

No.-6. आवेदक का पासपोर्ट साइज़ का फोटो

No.-7. आय का प्रमाण पत्र

No.-8. अन्य कागज़ात बैंक के अनुसार

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 के लिए आवेदन करने की विधि:

No.-1. अगर आप Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana के लिए आवेदन करना चाहते हो तो, यहाँ पर हमारी टीम आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदु बता रही है | जिससे आप अपना आवेदन आसानी से कर सकेंगे |

Visit official website

No.-1. जो भी हरियाणा राज्य के लोग हैं जो इच्छुक हैं वे इस योजना के तहत Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana बनवाना चाह रहे हैं वे लोग अपने पास के बैंक में जा कर वहाँ पर आवेदन कर सकते हैं।

No.-2. पर उससे पहले उन्हे अपने पशुओं का बीमा करवाना पड़ेगा जिसके लिए मात्र 100 रूपए का खर्च करना पड़ेगा। बीमा करवा लेने के बाद वे पशुपालन एवं डेयरी विभाग में एफिडेविट जमा कर के इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लायक बन जाएँगे।

Home page

No.-1. सबसे पहले आपको जो भी ज़रूरी कागज़ात हैं उन्हे लेकर बैंक में जा कर वहाँ पर ऐप्लीकेशन फॉर्म लेना पड़ेगा।

Enter detail

No.-1. उसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सब जानकारी ध्यान से भरनी पड़ेगी। ऐप्लीकेशन फॉर्म को भर लेने के पश्चात जो भी ज़रूरी कागज़ात हैं जैसे कि – वोटर आई डी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, इत्यादि की कॉपी को ऐप्लीकेशन फॉर्म के संग जमा करना पड़ेगा, जो बैंक अधिकारी होगा उसके पास।

Print application form

No.-1. उसके बाद आपके ऐप्लीकेशन फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा और 1 माह के भीतर आपका पशु किसान क्रेडिट कार्ड आपको प्राप्त हो जाएगा।

No.-1. योजना से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल?

No.-2. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना मुख्यतः किस प्रकार के पशु पालकों के लिए है ?

No.-3. हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना मुख्यतः मछली, मुर्गी, भेड़, बकरी, गाय तथा भैंस पालने वाले पशु पालकों के लिए है।

No.-4. यह योजना किन – किन राज्यों में लागू की गई?

No.-4. योजना हरियाणा में लागू की गई।

No.-5. Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana के आवेदन की प्रक्रिया कैसी है ?

No.-5. इस योजना के आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है।

No.-6. इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

No.-6. योजना का मुख्य उद्देश्य पशु पालकों को ब्याज़ रहित लोन प्रदान करना।

No.-7. हरियाणा पशु किसान क्रेडिट योजना के लिए आवेदन कहाँ करना पड़ता है?

No.-7. इस योजना के लिए बैंक में आवेदन करना पड़ता है।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.भरतीय संविधान की प्रस्तावना में पंथनिरपेक्ष,समाजवादी एवं अखण्डता शब्द किस संविधानसंशोधन के द्वारा जोड़ा गया ?

(a) 44वाँ

(b) 43वाँ

(c) 41वाँ

(d) 42वाँ

Ans   (d) 42वाँ

Que.-2.किस संविधान संशोधन के द्वारा मतदाता की आयु सीमा को 21वर्ष से घटकर 18 वर्ष कर दिया गया?

(a) 54वाँ

(b) 59वाँ

(c) 61वाँ

(d)71वाँ

Ans   (c) 61वाँ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top