उत्तराखंड का इतिहास – आधुनिक काल - SSC NOTES PDF

उत्तराखंड का इतिहास – आधुनिक काल

Uttarakhand History – Modern Era ‘Aadhunik Kaal’ (Gorakha Dynasty, British Dynasty) in Hindi

उत्तराखंड आधुनिक काल (Modern Era)

No.-1. आधुनिक काल का तात्पर्य उत्तराखंड में गोरखाओं के शासन काल से माना जाता है, वेसे तो इतिहासकारों की मानें तो आधुनिक काल को भारत में 1857 के क्रांति के बाद से माना जाता है। लेकिन उसी के समकालीन गोरखाओं ने भी उत्तराखंड में अपना प्रभुत्व स्थापित किया, जिसके बारे में इस प्रकार है –

गोरखा  शासक

No.-1. गोरखा नेपाल के थे, कुमाऊॅ में चन्द शासकों की कमजोरी का लाभ उठाकर  1790 ई. में उन्होंने एक छोटा–सा युद्ध करके अल्मोड़ा पर अधिकार कर लिया।  कुमाऊॅ  पर अधिकार करने के बाद 1791 में गढ़वाल पर आक्रमण किया लेकिन पराजित हो गये और फरवरी 1803 को संधि के विरुद्ध जाकर गोरखाओं ने पुन: गढ़वाल पर आक्रमण किया और सफल हुए।

No.-2. 1814 ई. में  गढ़वाल में अंग्रेजो के साथ युद्ध में पराजित हो कर गढ़वाल राज मुक्त हो गया, अब  केवल कुमाऊॅ  में गोरखाओं का अधिकार रहा, कर्नल ई. गार्डनर (E. Gardner) ने अप्रैल 1815 में कुमाऊॅ के अल्मोड़ा को व जनरल ऑक्टरलोनी ने 15 मई , 1815 को वीर गोरखा सरदार अमर सिंह थापा से मालॉव का किला जीत लिया और  27 अप्रैल, 1815 को कर्नल गार्डनर तथा गोरखा शासक बमशाह के बीच हुई संधि के तहत कुमाऊॅ की सत्ता अंग्रेजो को सौपी दी गई। कुमाऊॅ व गढ़वाल में गोरखाओं का शासन काल क्रमश: 25 और 10.5 वर्षों तक रहा।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

अंग्रेजी शासन

No.-1. अप्रैल 1815 तक कुमाऊं पर अधिकार करने के बाद अंग्रेजो ने टिहरी को छोड़ कर अन्य सभी क्षेत्रों को नॉन रेगुलेशन प्रांत बनाकर उत्तर पूर्वी प्रान्त का भाग  बना दिया, और इस क्षेत्र का प्रथम कमिश्नर कर्नल गार्डनर  को नियुक्त किया।  कुछ समय बाद कुमाऊॅ  जनपद का गठन किया गया और देहरादून  को सहारनपुर जनपद में सम्मिलित कर दिया गया।

No.-2. 1840 में ब्रिटिश गढ़वाल के मुख्यालय को श्रीनगर से हटाकर पौढ़ी लाया गया व पौढ़ी गढ़वाल नामक नये जनपद का गठन किया।

No.-3. 1854 को कुमाऊॅ का मुख्यालय नैनीताल बनाया गया और 1854 से 1891 तक कुमाऊॅ कमिश्नरी में कुमाऊॅ व पौढ़ी गढ़वाल ज़िले शामिल थे। 1891 में कुमाऊॅ को अल्मोड़ा और नैनीताल नामक दो जिलों में बाँट दिया गया, और स्वतंत्रता तक कुमाऊॅ में केवल 3 ही ज़िले थे (अल्मोड़ा, नैनीताल, पौढ़ी गढ़वाल) और टिहरी गढ़वाल एक रियासत के रूप में थी।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.वेंकटेश्वर भगवान का मंदिर कहाँ पर स्थित है?

(a) तिरूपति

(b) पुरी

(c) जयपुर

(d) मदुरई

Ans :    (a) तिरूपति

Que.-2.डोलड्रम क्या है?

(a) उच्चदाब क्षेत्र

(b) निम्नदाब क्षेत्र

(c) समुद्री क्षेत्र

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans :    (b) निम्नदाब क्षेत्र

Important MCQ’s

Que.-1.राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(a) 20 फरवरी

(b) 4 नवम्बर

(c) 28 फरवरी

(d) 8 मार्च

Ans :    (c) 28 फरवरी

Que.-2.जहाँगीर का मकबरा कहाँ है ?

(a) लाहौर

(b) चंदेरी

(c) आगरा

(d) दिल्ली

Ans :    (a) लाहौर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top