इंडेन गैस बुकिंग-Indane Gas Cylinder ऑनलाइन आवेदन & गैस बुकिंग indane.co.in पर - SSC NOTES PDF

इंडेन गैस बुकिंग-Indane Gas Cylinder ऑनलाइन आवेदन & गैस बुकिंग indane.co.in पर

इंडेन गैस बुकिंग-Indane Gas Cylinder ऑनलाइन आवेदन & गैस बुकिंग indane.co.in पर | इंडेन गैस बुकिंग-Indane Gas Cylinder ऑनलाइन आवेदन & गैस बुकिंग | इंडेन गैस बुकिंग-Indane Gas Cylinder ऑनलाइन आवेदन  | इंडेन गैस बुकिंग-Indane Gas Cylinder  | Indane Gas Cylinder ऑनलाइन आवेदन & गैस बुकिंग indane.co.in पर | इंडेन गैस बुकिंग ऑनलाइन आवेदन & गैस बुकिंग indane.co.in पर |

No.-1. इंडेन गैस बुकिंग ऑनलाइन आवेदन – इस लेख में पढ़ेंगे इंडेन गैस का सिलैंडर बुक करने की पूरी प्रकिर्या जैसे कि ऑनलाइन कैसे अपना

No.-2. सिलेंडर घर बैठे मोबाइल से बुक करे और उसका स्टेटस देखे | Indane Gas की आधिकारिक वेबसाइट https://indane.co.in/ है

No.-3. नमस्कार दोस्तों-SSC NOTES PDF टीम आपको इस पेज में Indane Gas के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | आप किस प्रकार गैस बुक कर सकते है या फिर Indane Gas बुक करने के क्या क्या तरीके है |

No.-4. आज तकनीकी के युग मे सब नयी नयी तकनीको का इस्तेमाल करते है, जिससे बहुत से कामो मे बदलाव आया, और जिसके वजह से आज किसी काम मे ज्यादा समय नही लगता।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

No.-5. लोगो को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े इस लिए सरकार ने ऑनलाइन इंडेन गैस बुकिंग योजना जारी किया।

No.-6. पहले इंडेन गैस बुकिंग के लिए लोगो को बहुत समय तक लाइन मे खड़े रहना पड़ता था, परंतु आज सरकार ने इंडेन गैस बुकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रक्रिया चालू की है,

No.-7. जिससे अब किसी भी व्यक्ति को लाइन मे खड़े रहने की जरूरत नही होगी।

Indane Gas Cylinder Booking

No.-1. देश के लोग अब घर बैठे बैठे इंडेन गैस बुकिंग ऑनलाइन के माध्यम से करा सकते है, जिससे लोगो को लाइन मे खड़े नहीं होना पड़ेगा, इस तरह से आप ऑनलाइन बुकिंग करके अपने कीमती समय को भी बचा पाएंगे।

ऑनलाइन इंडेन गैस बुकिंग करे :

No.-1. पहले लोगो को लाइन मे खड़े रहकर गैस की बुकिंग करवानी पड़ती थी, जिसे सरकार ने ऑनलाइन शुरू कर दिया। इसमे अब व्यक्ति

No.-2. अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग घर बैठे बैठे एसएमएस, कॉल करके या ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर बूकिंग करवा सकता है। इससे व्यक्ति का कीमती समय भी बच जाएगा।

ऑनलाइन इंडेन गैस बुकिंग के लाभ:

No.-1. ऑनलाइन इंडेन गैस बुकिंग से गैस कंपनियो द्वारा की जाने वाली चोरी को रोका जा सकता है।

No.-2. देश के लोगों का कीमती समय बचेगा।

No.-3. लोगों को इंडेन गैस के संबंध मे सभी जानकारी भी ऑनलाइन पोर्टल पर देखने का मोका मिल जाएगा।

No.-4. लोगो को अब लाइन मे कड़ी धूप, ठंड या बारिश मे खड़ा नही होना पड़ेगा।

No.-5. इंडेन गैस बुकिंग से लोग अब घर से ही गैस की बुकिंग कर लेगा।

No.-6. इंडेन गैस बुकिंग से अपने गैस सिलेंडर कब मिलेगा उसकी भी जानकारी के लिए अब आपको आफिस चक्कर नही काटने होंगे।

ऑनलाइन इंडेन गैस बुकिंग के उद्देश्य:

No.-1. ऑनलाइन इंडेन गैस बुकिंग के कुछ मुख्य उद्देश्य निम्न प्रकार है:

No.-2. ऑनलाइन इंडेन गैस बुकिंग के उद्देश्य देश मे गैस कंपनीयों द्वारा होने वाली गैस की कालाबाजारी को रोकना।

No.-3. देश के लोगों का कीमती समय बचाना।

No.-4. लोगो को गैस बुकिंग केरने के लिए ऑफिस के बाहर लंबी लाइन मे खड़ा नही होने देना।

No.-5. लोगो को नयी तकनीकी योजना के लिए जागरुक करना।

ऑनलाइन इंडेन गैस बुकिंग के नए तरीके:

No.-1. नीचे कुछ ऑनलाइन इंडेन गैस बुकिंग के नये तरीको को बताया गया है जो ऑनलाइन इंडेन गैस बुकिंग के अंतर्गत आते है।

No.-2. मोबाइल से कॉल करके।

No.-3. इंडेन गैस ऑनलाइन वैबसाइट से।

No.-4. इंडेन गैस बुकिंग के ऑनलाइन एप्लिकेशन के द्वारा।

No.-5. मोबाइल से एसएमएस के माध्यम से।

मोबाइल कॉल से इंडेन गैस बुकिंग करना:

No.-1. अब सरकार द्वारा मोबाइल कॉल से इंडेन गैस बुकिंग करने के लिए सुविधा दी गयी, जिसमे आप कॉल करके अपना गैस सिलेंडर बुक करवा सकते है। चलिये जानते है कैसे;

No.-2. सभी शहरो के गैस बुकिंग करवाने  के लिए नंबर अलग अलग होते है, इसलिए आपको आपके शहर के गैस ऑफिस जाकर सबसे पहले आपको आपका मोबाइल नंबर गैस ऑफिस पर रजिस्टर करवाना पड़ेगा।

No.-3. अब आप इंडेन गैस बुकिंग के ग्राहक सेवा नंबर को अपने किसी डायरी में दर्ज करके उस नंबर पे कॉल करें।

No.-4. अब आपको भाषा चुनने के लिए नंबर दबाने के लिए बोलेगा तो आप आपकी भाषा मे सुनने के लिए नंबर दबाएं।

No.-5. आपको अब आपके गैस बुक करने के लिए नंबर दबाने के लिए बोलेगा तो आपको नंबर दबाना होगा।

No.-6. आपको अब गैस बुक करने वाले का उपभोक्ता नंबर सुनाई देता है साथ ही साथ बुक होने के बाद आपका बुकिंग नंबर का भी पता चल जाता है, जिसे आप याद कर ले या लिख ले।

No.-7. अब आपको गैस सिलेंडर भरवाने के लिए ऑप्शन नंबर बताया जाएगा, जिसे आपको दबाना है।

No.-8. थोड़ी देर मे आपके पास आपके गैस सिलेंडर के बुक होने का एसएमएस आ प्राप्त होगा।

एसएमएस से इंडेन गैस बुकिंग करना:

No.-1. जिन लोगों को कॉल, वैबसाइट या मोबाइल ऐप से गैस बुक करवाने मे परेशानी आती है, उन लोगों के लिए सरकार द्वारा इंडेन गैस बुकिंग करने के लिए मोबाइल एसएमएस की सुविधा दी गयी,

No.-2.  जिसके माध्यम से गैस बुकिंग करना और आसान हो गया। चलिये जानते है कैसे:

No.-3. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के एसएमएस करने की जगह को खोले।

No.-4. अब आप अपने एसएमएस लिखने वाली जगह पर SMS IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number > दी गयी सभी जानकारी इस तरह से भर ले।

No.-5. अब आप To मे जाकर गैस वितरक के मोबाइल नंबर दर्ज करके एसएमएस भेज सकते है।

No.-6. थोड़ी देर बाद मे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस  द्वारा गैस बुकिंग नंबर प्राप्त होगा।

मोबाइल ऐप से इंडेन गैस बुकिंग करना:

No.-1. जिन लोगों के पास मल्टी मीडिया मोबाइल है वह अपने मोबाइल मे इंडेन गैस बुकिंग का ऐप डाउनलोड करके भी गैस बुकिंग करवा सकता है। चलिए जानते है कैसे:

No.-2. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन मे गूगल प्ले स्टोर को खोलना होगा।

No.-3. अब आप सर्च बॉक्स मे जाकर इंडेन गैस बुकिंग ऐप दर्ज करे, अब  आपके सामने इंडेन गैस बुकिंग के ऑप्शन आयेगा।

No.-4. अब आप इंडेन गैस बुकिंग के ऑप्शन पर जाकर ऐप इनस्टॉल करे।

No.-5. इनस्टॉल होने के बाद आप ऐप को खोलते है तो आपको लॉगिन करने के लिए बोलेगा। अब आप आईडी पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर ले,

No.-6.  यदि आपके पास आईडी पासवर्ड नही है तो आपको न्यू साइनअप पर जाकर आईडी पासवर्ड प्राप्त करना होगा। अब आप आईडी पासवर्ड डाल कर लॉगिन करे।

No.-7. अब आप गॅस सिलिंडर के ऑप्शन पर जाकर गैस सिलिंडर ऑर्डर पर क्लिक करते है तो आपका गैस सिलिंडर बुक हो जायेगा।

No.-8. अब आपके पास एसएमएस द्वारा गैस बुकिंग नंबर आ जाता है।

इंडेन गैस बुकिंग की ऑनलाइन वैबसाइट से गैस बुकिंग करना:

No.-1. आप ऑनलाइन वैबसाइट  से भी इंडेन गैस बुकिंग करने के लिए आपको नीचे कुछ निर्देश बताये गए, जिसकी मदद से आप अपना गैस सिलिंडर आसानी से बुक करवा सकते है।

Visit official website

No.-1. सबसे पहले आपको इंडेन गैस बुकिंग की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा, उसके लिए आप दिये गए लिंक https://indane.co.in/  पर क्लिक करके जा सकते है।

Open portal

No.-1. आपके सामने इंडेन गैस का पोर्टल खुल जायेगा।

New account

No.-1. अब आप वैबसाइट पर अपना अकाउंट रजिस्टर करे, ताकि आप आगे के प्रक्रिया के लिए लॉगिन कर सके।

Click on the register

No.-1. अब आप रजिस्टर  पर क्लिक करके आपकी कुछ जानकारी भर दे, जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि।

Click on the proceed

No.-1. अब आप प्रोसीड पर क्लिक कर दे।

Login ID

No.-1. अब आपको लॉगिन आईडी पासवर्ड मिल जायगा, अब आप लॉगिन पर क्लिक करके आईडी पासवर्ड डाल कर लोगिंग कर सकते है।

Select a option

No.-1. अब आपके सामने एक पोर्टल खुल जायेगा जिसमे एलपीजी गैस या गैस सिलिंडर का ऑप्शन होता है आपको उस पर क्लिक करना पड़ेगा।

Click on the online booking link

No.-1. अब आपके सामने ऑनलाइन बुकिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे। क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो गैस सिलिंडर बुकिंग फॉर्म है।

Enter detail

No.-1. इस फॉर्म मे आपकी सभी जानकारी भरे, अब इसे सबमिट कर दे। आपका गैस सिलिंडर बुक हो चुका है।

Some time after gas booking number send your mobile number

No.-1. कुछ समय मे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग नंबर एसएमएस द्वारा आ जायेगा।

No.-2. उम्मीद हे आपको हमारी सभी जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपको इससे जुड़ी और भी जानकारी चाइये, तो आप हमारे इस पेज के साथ जुड़े रहिये। यदि आप हमसे कुछ पूछना चाहते हे तो हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते हे।

No.-3. 1 thought on “इंडेन गैस बुकिंग-Indane Gas Cylinder ऑनलाइन आवेदन & गैस बुकिंग indane.co.in पर”

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.15वाँ प्रवासी भारतीय दिवस 2019 का आयोजन कहाँ किया गया?

(a) बंगलुरू

(b) वाराणसी

(c) मुम्बई

(d) कोलकाता

Ans   (b) वाराणसी

Que.-2.वर्ष 2020 का अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार किस उपन्यास के लिए प्रदान किया गया?

(a) द डिस्कम्फर्ट ऑफ इवनिंग

(b) र सेल आउट

(c) ऑल दैट मैन इज

(d) मिल्कमैन

Ans   (a) द डिस्कम्फर्ट ऑफ इवनिंग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top