राजस्थान में छात्राओं को 15000 रूपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी-राज किसान पोर्टल पर 2022 तक आवेदन करे | - SSC NOTES PDF

राजस्थान में छात्राओं को 15000 रूपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी-राज किसान पोर्टल पर 2022 तक आवेदन करे |

राजस्थान में छात्राओं को 15000 रूपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी-राज किसान पोर्टल पर 2022 तक आवेदन करे | राजस्थान में छात्राओं को 15000 रूपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी-राज किसान पोर्टल पर 2022 तक आवेदन  | राजस्थान में छात्राओं को 15000 रूपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी-राज किसान पोर्टल पर 2022  | राजस्थान में छात्राओं को 15000 रूपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी-राज किसान पोर्टल  | राजस्थान में छात्राओं को 15000 रूपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी | राजस्थान में छात्राओं को 15000 रूपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी  2022 तक आवेदन करे | राजस्थान में छात्राओं को  प्रोत्साहन राशि मिलेगी-राज किसान पोर्टल पर 2022 तक आवेदन करे |

No.-1. राजस्थान में छात्राओं को 15000 रूपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी, राजस्थान में कृषि की पढ़ाई करने वाली लड़कियों को 12वीं से PHD तक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी |

No.-2.  योजना का लाभ लेने वाली छात्राओं को राज किसान पोर्टल पर 2022 तक आवेदन करना होगा-https://rajkisan.rajasthan.gov.in/

No.-3. हर एक राज्य की सरकार के द्वारा अपने-अपने राज्य की लड़कियों को पढ़ाई के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए और उनकी सहायता करने के लिए किसी ना किसी योजना की शुरुआत की गई है |

No.-4.  ताकि लड़कियां पढ़ाई के लिए किसी पर निर्भर ना रहें। ठीक इसी प्रकार राजस्थान सरकार के द्वारा लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए और कृषि क्षेत्र में लड़कियों की रुचि बढ़ाने के लिए एक निर्णय लिया है।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

PM Modi Sarkari Yojana की पूरी जानकारी

No.-1. अब अगर कोई लड़की कृषि के क्षेत्र में पढ़ाई करती है तो उसे सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रोत्साहन राशि अलग-अलग कृषि की पढ़ाई के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है।

No.-2. इस योजना की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य की छात्राओं को कृषि के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने तथा छात्राओं को पढ़ने के लिए दी जाएगी l

No.-3.  राजस्थान राज्य में ऐसी बहुत सी लड़कियां है , जो पढ़ाई लिखाई में काफी अच्छी है मगर पैसे की कमी के कारण होने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती हैं।

No.-4. इस प्रकार की लड़कियों को अब प्रोत्साहन राशि के माध्यम से काफी फायदा मिलेगा।

No.-5. कृषि की पढ़ाई करने वाली 12वीं से लेकर कृषि में पीएचडी करने वाली छात्राओं तक को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

No.-6. इस योजना का लाभ लेने के लिए  छात्राओं के पास आवेदन करने के लिए ज्यादा समय नहीं है l इच्छुक   छात्राओं को 2022 से पहले आवेदन करना होगा।

No.-7. जो छात्राएं 11वीं और 12वीं कक्षा में कृषि के विशेष पढ़ाई करती है, तो उसे प्रतिवर्ष ₹5000 दिए जाएंगे।

Rajasthan me Girls ko protsahan rashi milegi

No.-1. राज्य की जो छात्राएं 12वीं कक्षा के पश्चात कृषि में Graduation करती है या फिर Agriculture Engineering करती हैं, तो इस प्रकार की छात्राओं को 3 साल तक प्रतिवर्ष ₹12000 दिए जाएंगे।

No.-2. जो छात्राएं कृषि विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे कि MSC Agriculture करती हैं, तो उन्हें भी ₹12000 प्रतिवर्ष दिए जाएंगे।

No.-1. राज्य की जो छात्राएं किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि विषय से पीएचडी ( PHD In Aggriculture ) करेंगी, तो उन्हें प्रतिवर्ष ₹15000 दिए जाएंगे।

योजना का लाभ लेने के लिए इस प्रकार से करें आवेदन

No.-1. जो भी छात्राएं कृषि की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहन राशि के तहत आवेदन करना चाहती हैं, तो उन्हें Raj Kisan Portal की Official Website पर जाना होगा।

No.-2. जब छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगी, तो उन्हें वहां पर छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि का विकल्प मिल जाएगा।

No.-3. उस पर क्लिक करके छात्राएं आसानी से प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन कर सकती हैं।

No.-4. इसके अतिरिक्त छात्राएं किसी भी Common Service Center के माध्यम से भी कृषि की पढ़ाई के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन कर सकती हैं।

Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana 2022

No.-1. जो भी छात्राएं प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन करेगी, तो वह छात्राएं राजस्थान राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए और उनके पास निवास प्रमाण पत्र के साथ-साथ सभी जरूरी दस्तावेज होने आवश्यक हैं।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ

Que.-1. स्वतंत्र भारत के पहले कृषि मंत्री कौन थे?

(a) जगजीवन राम

(b) कर्पूरी ठाकुर

(c) पंजाबराव देशमुख

(d) गोपाल भार्गव

Ans : (c) पंजाबराव देशमुख

Que.-2. धान में खैरा रोग किसकी कमी से होता है ?

(a) जिंक

(b) ताँबा

(c) आयरन

(d) ऑक्सीजन

Ans : (a) जिंक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top