राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धावस्था (वृद्धजन) सम्मान पेंशन योजना 2022 - SSC NOTES PDF

राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धावस्था (वृद्धजन) सम्मान पेंशन योजना 2022

राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धावस्था (वृद्धजन) सम्मान पेंशन योजना 2022  | राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धावस्था (वृद्धजन) सम्मान पेंशन योजना  | राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धावस्था (वृद्धजन) सम्मान पेंशन  | राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धावस्था (वृद्धजन) सम्मान  | राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धावस्था (वृद्धजन) | राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धावस्था  | राजस्थान मुख्यमंत्री  | मुख्यमंत्री वृद्धावस्था (वृद्धजन) सम्मान पेंशन योजना 2022 | राजस्थान  वृद्धावस्था (वृद्धजन) सम्मान पेंशन योजना 2022 |

No.-1. राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धावस्था (वृद्धजन) सम्मान पेंशन योजना का फॉर्म कैसे भरे/राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना स्टेटस कैसे चेक करें/राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धावस्था (वृद्धजन) सम्मान पेंशन योजना की पात्रता क्या है/कौन कौन से दस्तावेज चाहिए सभी जानकारी हमारी इस पोस्ट में।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

No.-2.  काँग्रेस ने ओल्ड सिटिज़न पेंशन स्कीम की राशि बढ़ाकर 1000 कर दी हैं और इस योजना को राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना कहा गया हैं । इस योजना के लिये कैसे आवेदन करना हैं और इसके पात्रता संबंधी नियम क्या हैं सारी जानकारी विस्तार से पढ़े।

No.-1नामराजस्थान वृद्धावस्था (वृद्ध जन) पेंशन योजना
No.-2मुख्य लाभार्थीवृद्ध नागरिक
No.-3पोर्टल  https://rajssp.raj.nic.in/
No.-4पेंशन राशि750-1000 रुपये
No.-5हेल्प डेस्क नंबर0141-2226627

राजस्थान वृद्धावस्था (वृद्धजन )पेंशन संबंधी पात्रता नियम एवं पेंशन राशि  को निचे दिया गया है :-

पेंशन के लिए पात्रता :-

No.-1.  यह एक घरेलू योजना हैं जिसे राजस्थान की सरकार ने शुरू किया हैं अतः इस योजना में केवल प्रदेश का रहने वाला ही भाग ले सकता हैं ।

No.-2.  आय वृद्ध नागरिक को यह पेंशन तब ही मिलेगी जब पारिवारिक आय 48 हजार से कम हो । इस नियम का आंकलन करने के बाद लाभार्थी का नाम सूची में डाल दिया जायेगा।

No.-3. उसके कुटुम्‍ब का कोई सदस्‍य 25 वर्ष या उससे अधिक आयु का न हो अथवा आजीविका कमाने में शारीरिक रूप से अक्षम हो।

No.- 4.  सीमान्‍त कृषकों के लिये विहित सीमा की आधी से कम कृषि भूमि की आय को इन नियमों के अधीन पेंशन की मंजूरी के लिये पात्रता की अवधारणा हेतु आय में सम्मिलित नहीं किया गया है।

Rajasthan Old Age Pension Scheme

योजना द्वारा दी जाने वाली राशि:-

No.-1. उम्र एवं पेंशन राशि संबंधी नियम पुरुषों एवं महिलाओं के लिये भिन्न हैं एवं पूर्व योजना और वर्तमान योजना में भी राशि का अंतर हैं जिसे तालिका में देखे

वर्गआयुपहले का पेंशन अमाउंटवर्तमान का पेंशन अमाउंट
पुरुष58 से 75500 रुपये750 रुपये
75 से ज्यादा750 रुपये1000 रुपये
महिला55 से 75500 रुपये750 रुपये
75 से ज्यादा750 रुपये1000 रुपये

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना में लगने वाले दस्तावेज़ :-

No.-1. योजना के लिए केवल राजस्थान के वृद्ध नागरिक ही अप्लाई कर सकते हैं अतः निम्न दस्तावेज़ जरूरी होंगे जिनमें

No.-1. जन्म प्रमाण पत्र      निवासी प्रमाण पत्र

No.-2. आय प्रमाण             मतदाता आईडी कार्ड

No.-3.  बैंक  जानकारी      भामाशाह कार्ड आईडी

No.-4. आदि जानकारी फॉर्म के साथ संलग्न करना अनिवार्य हैं इसके सत्यापन के बाद ही ग्राहक का नाम लाभार्थी पेंशनर सूची में दर्ज करवाया जायेगा।

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन :-

No.-1. सभी पात्र उमीदवार इस वृद्धावस्था पेंशन योजना  के तहत आवेदन कर सकते है। इसके लिए उनको पहले अपना नाम राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन सूची में जुड़वाना होगा। वृद्धावस्था पेंशन सूची में नाम जुड़ने के बाद, पात्र व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म भर सकता है।

No.-2. अगर उमीदवार आवेदन फॉर्म को ऑफलाइन भरना चाहता है, तो इस योजना के लिए निर्धारित फॉर्म डाउनलोड करके उसमें पुछी गई सारी जानकारी भरे।

No.-3. उसके बाद, आवश्यक दस्तावेजों को संलंग्न करके उसे सम्बंधित कार्यालय में जमा करना होगा। इसके बाद, आवेदक को पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर मिलेगा। जिसके माध्यम से लाभार्थी अपनी पेंशन का स्टेटस चेक कर सकते है और इसी नंबर के जरिये हर महीने पेंशन निकाल सकते है।

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन :-

No.-1. राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने के लिए https://rajssp.raj.nic.in/ दिए गए लिंक में क्लिक करें। उसके बाद, सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल (RajSSP) में लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरे।

पेंशन प्राप्त करने की प्रकिर्या :-

No.-1.  फॉर्म FILL होने के बाद फॉर्म डायरेक्ट तहसीलदार के पास जायेगा

No.-2.  उसके बाद ये फॉर्म तहसीलदार /नगर पालिका /नगर निगम द्वारा वेरीफाई किया जायेगा ।

No.-3.  फिर उसे SDO/BDO द्वारा अथॉरिटी दी जाएगी । और आपकी फाइल डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाएगी ।

No.-4.  डिस्ट्रीब्यूटर पेंशनकर्ता के खाते में ट्रांसफर कर देता है ।

No.-5. यदि डोक्युमेन्ट्स में कोई प्रॉब्लम हुई तो आपके दिए हुए मोबाइल नम्बर पर मैसेज आ जायेगा और आप उसमे करेक्शन करवा सकते है ।

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना स्टेटस कैसे चेक करें :-

No.-1. योजना के अंतर्गत अपना स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक https://rajssp.raj.nic.in/ पर जाये ऊपर लिखे “Report” सेक्शन पर क्लिक करे । जिसके बाद एक पेज खुलेगा जहां आपको “Pensioner Online Status” पर क्लिक करना होगा ।

No.-2. इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें एप्लिकेशन नंबर भरकर केप्चा को सही तरह से भरना होगा जिसके बाद स्टेटस पर क्लिक करके पेंशनर अपना स्टेटस देख सकते हैं ।

No.-3. सामाजिक सुरक्षा पेंशन(Social Security Sension) की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajssp.raj.nic.in/

FAQs for Rajasthan Old pension Yojana

No.-1. राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022 का स्टेटस कैसे चेक करें

No.-2. स्टेटस चेक करने के लिए https://rajssp.raj.nic.in/ इस लिंक पर जाये ऊपर लिखे “Report” सेक्शन पर क्लिक करे । जिसके बाद आपको “Pensioner Online Status” पर क्लिक करना होगा|जिसमें एप्लिकेशन नंबर भरकर केप्चा को सही तरह से भरना होगा जिसके बाद स्टेटस पर क्लिक करके पेंशनर अपना स्टेटस देख सकते हैं ।

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022 के लिए आवेदन कैसे करें

No.-1. राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022 के ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने के लिए https://rajssp.raj.nic.in/ दिए गए लिंक में क्लिक करें। उसके बाद, सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल (RajSSP) में लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरे।

No.-2. राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022 में दी जाने वाली राशि कितनी होगी

No.-3. पुरुष 58 से 75 के लिए 750 रुपये और 75 से ज्यादा के लिए 1000 रुपये

No.-4. महिला 58 से 75 के लिए 750 रुपये और 75 से ज्यादा के लिए 1000 रुपये

No.-5. क्या इस योजना का लाभ राशन कार्ड (APL/BPL)के हिसाब से दिया जायेगा

No.-6. ये जरूरी नहीं है,यदि प्रार्थी की आयु योजना लेने के लिए सही है तो वो लाभ उठा सकता है चाहे वो APL हो या BPL|

No.-7. राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022 में आवेदन करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए

No.-8. जन्म प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण, मतदाता आईडी कार्ड, बैंक जानकारी, भामाशाह कार्ड आईडी चाहिए

No.-9. 1 thought on “राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धावस्था (वृद्धजन) सम्मान पेंशन योजना 2022”

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ

Que.-1. चीनी यात्री फाह्यान किसे दरबार में आया था?

(a) समुद्रगुप्त

(b) हर्षवर्धन

(c) चन्द्रगुप्त प्रथम

(d) चन्द्रगुप्त-11

Que.-2. भारत में किस मुगल बादशाह के द्वारा मनसबदारी प्रथा का प्रचलन किया गया?

(a) बाबर

(b) हुमायूँ

(c) अकबर

(d) जहाँगीर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top