राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2022:- Online आवेदन, Application Status of Berojgari Bhatta - SSC NOTES PDF

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2022:- Online आवेदन, Application Status of Berojgari Bhatta

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2022:- Online आवेदन, Application Status of Berojgari Bhatta | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2022:- Online आवेदन, Application Status |  Application Status of Berojgari Bhatta |राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2022 | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता  |

Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2022– राजस्थान के बेरोजगार युवा SSO ID से राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए online आवेदन कर सकते है | और इसका application status जन सूचना पोर्टल से चेक कर सकते है |

No.-1. राजस्थान बेरोजगारी भत्ता को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने आरंभ किया है। इसका उद्देश्य उन बेरोजगार युवाओं को 4000 रूपए एवं बेरोजगार युवतियों को 4500 रूपए की आर्थिक मदद देना है, जो कि 12 वीं या ग्रेजुएशन पास कर चुके हैं।

No.-2. पहले सरकार युवाओं को 650 रूपए एवं बेरोजगार युवतियों को 750 रूपए की मदद दी जाती थी पर अब बेरोजगारी भत्ता को ज्यादा कर दिया गया है। जो भी इस योजना का लाभ लेना चाह रहें हैं वे जल्द ही ऑनलाइन एप्लाई कर लें।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Rajasthan Samaj Kalyan Vibhag Scholarship

No.-1. 2 साल तक यह भत्ता राज्य सरकार देगी। जिससे राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी की दिक्कत से युवाओं को तथा युवतियों को कुछ राहत मिल सकेगी। आज हम आपको Rajasthan Berojgari Bhatta 2022 के बारे में बताएँगे जैसे कि इसके उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज़, आवेदन की प्रक्रिया, आदि।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2022

No.-1. राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2022 से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य:

No.-2. योजना किसके द्वारा आरंभ की गई है- श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा।

No.-3. योजना का उद्देश्य- बेरोजगारी भत्ता देना।

No.-4. योजना के लाभार्थी- राजस्थान के बेरोजगार युवा एवं युवती।

No.-5. अधिकारिक वेबसाइट- http://www.employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/

No.-6. आवेदन की प्रक्रिया- ऑनलाइन मोड।

No.-7. नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

उद्देश्य:

No.-1. देश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को मद्देनजर रखते हुए राजस्थान की सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना (Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana) शुरू की है। इस योजना का मूल उद्देश्य बेरोजगार लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना के जरिये ऐसे सभी युवाओ को बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा जिनकी पढाई पूरी होने के बाद भी नौकरी नहीं लगी है।

No.-2. बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को 3 हजार तथा 3 हजार 5 सौ रूपए की आर्थिक मदद देना।

No.-3. शिक्षित बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को थोड़ी आर्थिक राहत देना।

लाभ:

No.-1. शिक्षित बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को थोड़ी आर्थिक राहत मिल सकेगी एवं वे अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा कर सकेंगे।

No.-2. बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को 3 हजार तथा 3 हजार 5 सौ रूपए की आर्थिक मदद मिल सकेगी।

पात्रता:

No.-1. Rajasthan Berojgari Bhatta के लिए आवेदक को राजस्थान का निवासी होना आवश्यक है।

No.-2. आवेदक का शिक्षित होना भी ज़रूरी है।

No.-3. जो आवेदक किसी दूसरी भत्ता योजना के लाभ ले चुका हो, वो इस योजना के हेतु पात्रता नहीं रखेंगे।

No.-4. आवेदक की उम्र 21 से 35 साल तक की होनी आवश्यक है।

No.-5. आवेदक के परिवार में सालाना आय 3,00,000 रूपए से ज़्यादा की नहीं रहनी चाहिए।

No.-6. राजस्थान अनुप्रति योजना 2020 स्कॉलरशिप (1 लाख) राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी योजना

No.-7 राजस्थान छात्रवृत्ति योजना   राजस्थान फ्री लैपटॉप वितरण योजना

ज़रूरी कागजात:

No.-1. आवेदक का पहचान पत्र

No.-2. आय प्रमाण पत्र

No.-3. मोबाइल नंबर

No.-4. आवेदक की राजस्थान SSO ID

No.-5. पासपोर्ट साइज़ की फोटो

No.-6. आधार कार्ड

No.-7. निवास प्रमाण पत्र

No.-8. आवेदक का राजस्थान का भामाशाह प्रमाण पत्र

Rajasthan Berojgari Bhatta के लिए आवेदन की प्रक्रिया:

No.-1. पहले आपको ‘Department of Skill, Employment’ के ऑफिसियल वेबसाइट http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/website/index.aspx पर जाना पड़ेगा।

No.-2. फिर होम पेज पर मेनू बार में “Job Seekers” सेक्शन के “Apply for Unemployment Allowance” के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा।

No.-3. इसके बाद अगले पेज पर Password, SSO ID तथा Captcha भर कर आपको “Login” के बटन को क्लिक करना पड़ेगा।

No.-4. फिर अगले पेज पर आपको “Employment Application” के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा।

No.-5. ऐसा करते ही स्क्रीन पर फॉर्म आ जाएगा, जिसे भर कर आपको “Submit” के बटन को क्लिक करना पड़ेगा।

Rajasthan Berojgari Bhatta Application Status इस प्रकार देखें:

No.-1. पहले आपको ‘Jan Soochna Portal’ के ऑफिसियल वेबसाइट पर विज़िट करना पड़ेगा।

No.-2. फिर होम पेज पर मेनू बार में “Employment Section” सेक्शन के विकल्प को क्लिक करना पड़ेगा।

No.-3. इसके बाद अगले पेज पर आपके पास 2 option होंगे | पहला “रोजगार भत्ता के लिए आवेदन की स्थिति” और दूसरा “रोजगार भत्ता के लिए आवेदन की स्थिति क्षेत्र वार” |

No.-4. अब आप पर “रोजगार भत्ता के लिए आवेदन की स्थिति” क्लिक करेंगे तो आपके एक और नया विंडो खुलेगा |

Rajasthan Berojgari Bhatta Application Status

No.-1. नए विंडो में आपको अपना Aadhar Number या Registraton Number भरना है |

No.-2. अब आप अपने बेरोजगार भत्ता के आवेदन का Status देख सकेंगे ।

जॉब स्टेटस इस तरह से अपडेट करें:

No.-1. पहले आप Department of Skill, Employment के ऑफिसियल वेबसाइट http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/website/index.aspx पर विज़िट करें।

No.-2. फिर होम पेज पर मेनू बार में “Job Seekers” के टैब को क्लिक करें।

No.-3. इसके बाद “Update Job Status” का जो लिंक होगा उस पर क्लिक करें।

No.-4. फिर अगले पेज पर आप User Name, Password एवं Captcha Code भरें और “Login” के बटन को क्लिक करें।

No.-5. इसके बाद आप अपना जॉब स्टेटस अपडेट कर सकेंगे।

कॉन्टैक्ट डिटेल्स:

No.-1. यदि आपको योजना से संबंधित या फिर आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आए तो आप निम्नलिखित तरीके से कॉन्टैक्ट डिटेल्स प्राप्त कर सकेंगे-

No.-2. सबसे पहले ‘Department of Skill, Employment’ के ऑफिसियल वेबसाइट http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/website/index.aspx पर जाएँ।

No.-3. फिर होम पेज पर “Contact Us” का जो ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।

No.-4. उसके बाद अगला पेज कम्प्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा, जिस पर कॉन्टैक्ट डिटेल्स होंगे।

No.-5. आप सीधे निम्नलिखित कॉन्टैक्ट डिटेल्स के जरिए भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं-

Dr. Niraj Kumar Paswan, I.A.S.

No.-1. Secretary

No.-2. Skill, Employment and Entrepreneurship Department

No.-3. Government Secreteriat, Jaipur, Rajasthan.

No.-4. Email ID- secretary.Skill,[email protected]

Sh. Mahesh Sharma

No.-1. Director

No.-2. Directorate of Employment,

No.-3. Darbar School Campus, Gopinath Marg,

No.-4. New Colony Jaipur- 302002, Rajasthan.

No.-5. Email ID- [email protected]

Contact Details for any technical issue-

No.-1. Contact No.- 0141-2368850

No.-2. Email- [email protected]

No.-3. Nodal Officer- Praveen Mathur, Assistant Director

No.-4. Skill, Employment and Entrepreneurship (Employment Wing)

No.-5. Darbar School Campus, New Colony, Gopinath Marg,

No.-6. Jaipur- 302002 (Rajasthan)

FAQ:- Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana, Application Status & Apply Online

No.-1. राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

No.-1. अगर आप 12 वी पास है और सभी शर्तो को पूरी कर रहे है तो आप अपनी SSO ID से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

No.-2. Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana क्या है?

No.-2. इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के बेरोजगार युवाओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |

No.-3. योजना से जुड़ी किसी तरह की कोई समस्या होने पर क्या किया जाए?

No.-3. योजना से जुड़ी किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6127 पर कॉन्टैक्ट करें।

No.-4. क्या इस योजना के लाभ केवल राजस्थान के निवासियों को ही मिलेंगे?

No.-4. जी हाँ, इस योजना के लाभ केवल राजस्थान के निवासियों को ही मिलेंगे।

No.-5. क्या 12 वीं से कम शिक्षित लोग इस योजना के लाभ नहीं ले सकेंगे?

No.-5. जी नहीं, 12 वीं से कम शिक्षित लोग इस योजना के लाभ नहीं ले सकेंगे।

No.-6. क्या योजना के आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में उपलब्ध नहीं है?

No.-6. जी नहीं, योजना के आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में उपलब्ध नहीं है, केवल ऑनलाइन मोड में ही उपलब्ध है।

No.-7. हमने आप लोगों को इस आर्टिकल के जरिए राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2022 से जुड़ी जरूरी जानकारियां प्रदान करने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आप लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.भारत में चिश्ती सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे?

(a) शेख सलीम चिश्ती

(b) ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती

(c) बाबा फरीद

(d) जैनुलउद्दीन

Ans   (b) ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती

Que.-2.एक व्यस्क व्यक्ति के शरीर में रूधिर का निर्माण कहाँ पर होता है?

(a) अस्थिमज्जा

(b) फेफड़ा

(c) किडनी

(d) प्लीहा

Ans   (a) अस्थिमज्जा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top