प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना-पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देखे - SSC NOTES PDF

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना-पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देखे

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना-पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देखे | प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना-पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया  | प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना-पात्रता  | प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना |  पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देखे | प्रधानमंत्री सौभाग्य | प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देखे | प्रधानमंत्री पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देखे |

No.-1. Pradhan Mantri Saubhagya Yojana details, क्या है-प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, पीएम सौभाग्य योजना की पात्रता एवं दस्तावेजों की जानकारी, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का लाभ शहरी एवं ग्रामीण गरीब परिवार ले सकेंगे, अधिक जानकारी देखे-https://saubhagya.gov.in/

No.-2. नमस्कार दोस्तों-SSC NOTES PDF  टीम आपको इस पेज में Pradhan Mantri Saubhagya Yojana के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी |

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

No.-3. Pradhan Mantri Saubhagya Yojana उन लोगों के हेतु केंद्र सरकार ने शुरू की है जो कि बिजली ki कनेक्शन गरीबी के वजह से नहीं खरीद सकते, और अंधेरे में ही अपना जीवन व्यतीत करते हैं।

No.-4.  अब भी देश में लगभग 4 करोड़ घरों में लोग आज भी लालटेन, मोमबत्ती, ढिबरी, इत्यादि की रोशनी पर अपना गुज़ारा करते हैं।

No.-5. ऐसे घरों में बच्चों को शाम के समय पढ़ने में तथा महिलाओं को खाना बनाने तथा अन्य काम करने में बहुत मुश्किल होती है। देश के लगभग 73.38 प्रतिशत घरों में बिजली का कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया सरकार ने।

No.-6.  इस योजना के तहत उन लोगों को बिजली का कनेक्शन बिना किसी शुल्क के प्रदान किया जाएगा। इस योजना को प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना भी कहा जाता है।

No.-7.  इस योजना के तहत वे परिवार ही लाभान्वित होंगे जिनके नाम 2011 की जो सामाजिक, आर्थिक तथा जातिय जनगणना में होगा। अन्य गरीब परिवार जिनके नाम इस जनगणना में नहीं होगा, उन्हें बिजली का कनेक्शन लेने के लिए 500 रूपए देने होंगे जिसे वे 10 किस्तों में दे सकेंगे।

No.-8. इस योजना को 25 सितम्बर, 2017 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर शुरू किया गया था। ओएनजीसी जैसी सरकारी कंपनियों ने भी इस योजना के हेतु फंड प्रदान किए हैं।

No.-9. अभी तक 59, 82, 386 घरों में सरकार द्वारा बिजली का कनेक्शन दिया जा चुका है एवं 3,20,45,929 घरों में सरकार द्वारा बिजली का कनेक्शन प्रदान किया जाने वाला है।

No.-10. बिहार इस योजना के तहत सबसे अच्छा प्रदर्शन किया अभी तक। बिहार में 93 प्रतिशत घरों में बिजली का कनेक्शन प्रदान कर दी गयी, अब केवल 7 प्रतिशत घरों में बिजली का कनेक्शन प्रदान किया जायगा।

No.-11. तो वहीं उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के राज्य सरकार को यह सलाह दी है

No.-12. कि वे अपने काम में तेज़ी लाएँ। इस योजना से जुड़ी बोहोत सी जानकारियाँ आपको आगे मिलेगी, तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़े।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के बारे में कुछ जरुरी तथ्य:

No.-1. यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको Pradhan Mantri Saubhagya Yojana की सम्पूर्ण जानकारी एक सारणी के माध्यम से समझा रही है | जिससे आप योजना के बारे में आसानी से समझ पाएंगे |

योजना का नाम

No.-1. प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना (Pradhan Mantri Saubhagya Yojana)

योजना के लाभ

No.-1. निःशुल्क बिजली के कनेक्शन की प्राप्ति

योजना के लाभार्थी कौन होंगे      

No.-1. देश के ग्रामीण तथा शहरी गरीब परिवार

योजना लॉन्च कब की गई

No.-1. 25 सितम्बर, 2017 को

योजना किसके द्वारा लॉन्च की गई            

No.-1. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा

योजना की बजट

No.-1. 16, 320 करोड़ रूपए

योजना के आवेदन की प्रक्रिया

No.-1. ऑनलाइन

योजना की ऑफिसियल वेबसाइट

No.-1. https://saubhagya.gov.in/

No.-1. इस योजना के तहत जिन जगहों तक बिजली पहुँचाने की स्थिति नहीं होगी, वहाँ सरकार के द्वारा सोलर पैक दिए जाएँगे तथा इस सोलर पैक में 5 एलईडी बल्ब तथा 1 डीसी पंखा शामिल होंगे।

No.-2. बैट्री बैंक के मरम्मत का जो खर्च होगा, वो 5 वर्ष तक सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा।

No.-3. इस योजना के तहत हर गाँव में बिजली के कनेक्शन के हेतु कैम्प लगेंगे।

No.-4. इस योजना के तहत ट्रांस्फर्मर, मीटर तथा तार जैसी चीज़ों पर भी सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जाएगी।

No.-5. बिजली के बिल हेतु स्मार्ट तथा पेड मीटर लगाया जाएगा।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के आवेदन हेतु पात्रता:

No.-1. Pradhan Mantri Saubhagya Yojana के आवेदन हेतु पात्रता निम्नलिखित हैं –

No.-1. प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के आवेदन हेतु पात्र होने के लिए यह ज़रूरी है कि आवेदक गरीब परिवार का हो तथा उसके घर में बिजली का कनेक्शन नहीं हो।

No.-2. Pradhan Mantri Saubhagya Yojana में आवेदन का पात्र होने के लिए यह ज़रूरी नहीं है कि आवेदक के घर में वायरिंग हो।

No.-3. बिना किसी शुल्क के बिजली का कनेक्शन केवल उन्ही गरीब परिवारों को प्रदान किया जाएगा सामाजिक – आर्थिक जनगणना में जिन परिवारों के नाम होंगे।

No.-4. जिन परिवारों के नाम सामाजिक – आर्थिक जनगणना में नहीं होंगे, उन परिवारों को बिजली का कनेक्शन लेने हेतु 500 रूपए देने होंगे जिसे वह 10 किस्तों में दे सकेंगे।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़:

No.-1. Pradhan Mantri Saubhagya Yojana के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़ निम्नलिखित हैं –

No.-1. आवेदक की पासपोर्ट साइज़ की फोटो

No.-2. वोटर आई डी कार्ड

No.-3. निवास प्रमाण पत्र

No.-4. आधार कार्ड

No.-5. पते का प्रमाण

No.-6. ड्राइविंग लाइसेंस

No.-7. पैन कार्ड

No.-8. बैंक खाते की पासबुक

No.-9. मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के उद्देश्य:

No.-1. Pradhan Mantri Saubhagya Yojana का मुख्य उद्देश्य देश के शहरों तथा गाँवों के उन घरों तक बिजली की सुविधा पहुँचाना जिन घरों में अभी तक बिजली की सुविधा नहीं है तथा गरीबी के वजह से वे बिजली का कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं।

No.-2. यह योजना ऐसे लोगों के लिए बहुत उपकारी साबित होगी और उनके घरों तक रोशनी पहुँचा पाएगी, क्योंकि बिना बिजली के उन्हें बहुत – सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है

No.-3. तो बिजली का कनेक्शन उनके लिए एक नई उम्मीद की तरह होगा जिसके मदद से वे अपना जीवन आसानी से व्यतीत कर पाएँगे।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के लाभ :

No.-1. Pradhan Mantri Saubhagya Yojana के लाभ निम्नलिखित हैं –

No.-1. प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के लाभ गाँव तथा शहर दोनों के ही निवासियों को मिलेंगे।

No.-2. इस योजना के तहत देश के गरीब परिवारों को बिना किसी शुल्क के बिजली का कनेक्शन प्राप्त होगा।

No.-3. इस योजना के मदद से रोज़गार और देश की आर्थिक स्थिति दोनों में ही विकास होगा।

No.-4. इस योजना के तहत देश के लगभग 3 करोड़ लोगों को लाभ प्राप्त होगा।

No.-5. इस योजना के तहत 5 एलईडी लाइट, 1 डीसी पावर प्लग, 1 डीसी पंखा, तथा इन सब के मरम्मत का खर्च सरकार 5 साल तक देगी। इसके अलावा मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, सिंगल प्वाइंट वायरिंग, स्विच, इत्यादि भी सरकार देगी। इसके लिए लाभार्थी को पैसे नहीं देने पड़ेंगे।

No.-6. जो लोग गरीब हैं तथा बेरोजगार हैं, बहे लोग इस योजना के तहत लाभ प्राप्ति के हेतु इस योजना के तहत आवेदन कर पाएंगे ।

No.-7. जिन जगहों तक बिजली पहुँचाने की स्थिति नहीं होगी, वहाँ इस योजना के तहत सरकार के द्वारा 200 से 300 डब्लूपी वाले सोलर पैक दिए जाएँगे।

No.-8. इस योजना के तहत बिजली को सरकार के द्वारा मिट्टी तेल का विकल्प बनाया जाएगा, जिससे पर्यावरण में भी सुधार आ सकेगा।

No.-9. सरकार स्वयं गरीबों के घर जा कर बिजली का कनेक्शन प्रदान करेगी, उसके लिए गरीबों को सरकारी ऑफिसों व गाँव के मुखिया के घर का चक्कर अब नहीं लगाना पड़ेगा।

No.-10. इस योजना के तहत शैक्षिक तथा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा तथा जनता की सुरक्षा तथा संचार के साधन को और भी बेहतर बनाया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का बजट:

No.-1. Pradhan Mantri Saubhagya Yojana का बजट केंद्र सरकार के द्वारा कुल 16, 320 करोड़ रूपयों का तैयार हुआ है, तथा 12, 320 करोड़ रूपयों की सरकारी मदद भी केंद्र सरकार के द्वारा प्रावधान की गई अभी तक।

No.-2. शहरी क्षेत्रों के हेतु 50 करोड़ रूपए की तथा ग्रामीण क्षेत्रों के हेतु 14, 025 करोड़ रूपए तैयार की गयी अभी तक।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत चुने हुए जगहों की लिस्ट:

No.-1. Pradhan Mantri Saubhagya Yojana के तहत चुने हुए जगहों की लिस्ट निम्नलिखित है –

No.-1. उत्तर प्रदेश

No.-2. बिहार

No.-3. झारखंड

No.-4. ओडिशा

No.-5. राजस्थान

No.-6. मध्य प्रदेश

No.-7. पूर्वोत्तर के राज्य

No.-8. जम्मू और कश्मीर, इत्यादि।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के कार्यान्वयन की प्रक्रिया:

No.-1. योजना को आसान बनाने हेतु तथा प्रक्रिया को तेज़ बनाने हेतु Mobile App का उपयोग किया जाता है। योजना के तहत लाभार्थिओं की पहचान, बिजली का कनेक्शन हेतु आवेदन, आवेदक की फोटो तथा पहचान पत्र को हाथों–हाथ रजिस्टर किया जाएगा।

No.-2. देश भर में योजना को चलाने हेतु ग्रामीण विद्युतीकरण कार्पोरेशन लिमिटेड (आरईसी) नोडल संस्था के रूप में रहेगी।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के हेतु आवेदन की प्रक्रिया:

No.-1. प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के हेतु आवेदन की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

Visit official website

No.-1. सबसे पहले आवेदक योजना के ऑफिसियल वेबसाइट https://saubhagya.gov.in/ पर जाएँ।

Home page

No.-1. इसके बाद जो होम पेज खुलेगा, उस पर ‘Guest’ विकल्प को क्लिक करें।

Sign In option

No.-1. इसके बाद Sign In विकल्प को क्लिक करें।

Enter detail

No.-1. इसके बाद जो पेज खुलेगा, उस पर कुछ जानकारियाँ जैसे कि आवेदक की ‘Role ID’ तथा ‘Password’ पूछी गई होगी, उसे भरें।

Click on the Sign In Button

No.-1. अंत में आवेदक “Sign In” बटन को क्लिक करें।

Complete registration

No.-1. इस तरह आवेदक का रजिस्ट्रेशन पूरा होगा।

Closed current tab

No.-1. इसके बाद आवेदक विद्युतीकरण प्रगति, उपलब्धियाँ, मासिक लक्ष्य, इत्यादि को पोर्टल के ज़रिए ट्रैक कर सकेंगे, तथा यह भी जान सकेंगे कि उन्हें बिजली कब मिलेगी।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की Mobile App के जरिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया:

No.-1. प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की एक Mobile App भी है जिसके ज़रिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

No.-2. प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की एक मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें।

No.-3. इसके बाद ऐप में दिए गए फॉर्म को भरें।

No.-4. अंत में फॉर्म को सबमिट करें।

No.-5. इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन बिजली का कनेक्शन लेने हेतु हो जाएगा।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की हेल्पलाइन नंबर:

No.-1. Pradhan Mantri Saubhagya Yojana के बारे में किसी भी तरह की जानकारी हेतु तथा किसी भी तरह की परेशानी होने पर आप योजना के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर के जानकारी अथवा मदद ले सकते हैं। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की हेल्पलाइन नंबर 1800 – 121 – 5555 है, जो कि टोल – फ्री है।

No.-1. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी आज की यह आर्टिकल ज़रूर पसंद आई होगी। हमारी दी हुई सारी इन्फॉरमेशन आपको कैसी लगी यह आप हमें अपने बहुमूल्य कमेंट के द्वारा ज़रूर बताईएगा।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के बारे में पूछे जाने वाले सवाल?

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

No.-1. इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब परिवारों को बिना किसी शुल्क के बिजली का कनेक्शन प्रदान करना।

यह योजना किसके द्वारा शुरू की गई थी?

No.-1. देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई थी।

इस योजना को कब शुरू किया गया था?

No.-1. योजना को 25 सितम्बर 2017 को शुरू किया गया था।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के लाभ कौन – कौन प्राप्त कर सकेंगे?

No.-1. इस योजना का लाभ देश के गरीब परिवार प्राप्त कर सकेंगे।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के आवेदन की प्रक्रिया किस मोड में है ?

No.-1. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में है।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

No.-1. इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://saubhagya.gov.in/ है।

Pradhan Mantri Saubhagya Yojana की हेल्पलाइन नंबर क्या है?

No.-1. इस योजना की हेल्पलाइन नंबर 1800 – 121 – 5555 (Toll Free) है।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत कौन –कौन से जगहों को चुना गया है?

No.-1. इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर के राज्य, जम्मू और कश्मीर, इत्यादि  जगहों को चुना गया है।

क्या प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की कोई मोबाइल ऐप है?

No.-1. हाँ, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की Mobile App है।

प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़ कौन – कौन से हैं?

No.-1. पीएम सौभाग्य योजना के आवेदन हेतु आवेदक की पासपोर्ट साइज़ की फोटो, वोटर आई डी कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पते का प्रमाण, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन  कार्ड, बैंक खाते की पासबुक, इत्यादि आवश्यक दस्तावेज़ हैं।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन है ?

(a) तुषार मेहता

(b) सुनील अरोड़ा

(c) राजीव गाबा

(d) भास्कर खुल्वे

Ans   (b) सुनील अरोड़ा

Que.-2. वर्तमान में भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(a) रंजन गोगोई

(b) तीरथ सिंह ठाकुर

(c) अनुराग ठाकुर

(d) शरद अरविंद बोबडे

Ans   (d) शरद अरविंद बोबडे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top