प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2022-पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी| - SSC NOTES PDF

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2022-पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी|

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2022-पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी| प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2022-पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया | प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2022-पात्रता एवं आवेदन | प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2022-पात्रता | प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2022 | प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना | प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति  | छात्रवृत्ति योजना 2022-पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी| प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी|

No.-1. प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2022 ,Prime Minister Scholarship Scheme online form ,छात्रवृत्ति योजना की कुछ महत्वपूर्ण बातें, योजना की जानकारी, आवेदन करने के लिए पात्रता all details in this post.

No.-2. प्रधानमंत्री के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने देश के हित में कई योजनाएं लेकर आगे तथा  योजनाओं में संशोधन किया गया। आज हम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे है

No.-3. जो प्रारम्भ तो काफी समय पहले हो गयी थी लेकिन मोदी जी ने उसमे कुछ संशोधन किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके। उस योजना का नाम है “प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना” .

No.-4. प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना:- इस योजना की शुरुआत वित्तीय वर्ष 2006-07 में हो गयी थी उस समय के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के द्वारा।

No.-5. इस योजना के अंतर्गत उन छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है जिनके माता/पिता देश की सुरक्षा का दायित्व लिए बॉर्डर पर जाते हैं |

No.-6. तो उनके परिवार वालों को आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़ें एवं उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।

No.-7. इस योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पड़ें और किसी भी तरह की जानकारी / सरकारी  आदि के बारे में जानने के लिए Result Uniraj के साथ जुड़े रहें।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

छात्रवृत्ति योजना की कुछ महत्वपूर्ण बातें:-

No.-1. देश की और देश के लोगो की रक्षा के लिए भारतीय सैनिक हमेशा तत्पर रहते है। अपनी जान को दांव पर लगाकर वो बार्डर पर देश की रक्षा करते है।

No.-2. यदि कोई सैनिक शहीद हो जाता है उसके परिवार की आर्थिक मदद की जाती है। साथ ही इस छात्रवर्ती योजना से उनके बचे अच्छे स्कूल में पड सकेंगे।

No.-3.  भारतीय सैनिक ही नहीं बल्कि जो पुलिसकर्मी शहीद होता है उनके परिवार को भी सहायता दी जाती है।

No.-4. इस योजना के तहत शहीद पुलिसकर्मीयों और सैनिकों के बच्चों को प्रतिमाह भारत सरकार से सहायता प्राप्त होगी।

No.-5. पहले यह राशि छात्र एवम छात्राओं के लिए क्रमशः 2,000 रूपये एवं 2,250 रूपये थी। जिसे प्रधानमंत्री जी ने हाल ही में संशोधित कर दिया है,

No.-6. और छात्रवर्ती की राशि बढ़ाकर छात्रों को 2,500 रूपये प्रतिमाह एवं छात्राओं को 3,000 रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे.

No.-7. इस योजना में अंतर्गत पहले मुंबई आतंकी  हमले जैसे कई हमलों के दौरान मारे गए शहीदों के बच्चों को छात्रवर्ती नहीं मिलती थी।

No.-8. किंतु अब राज्य पुलिस बलों में से किसी पुलिसकर्मी की आतंकी या नक्सलियों से लड़ते समय मृत्यु हो जाती है तो अब उन सभी मृतकों के परिवारों को मदद मिलेगी।

No.-9. इसके अलावा जो अन्य राज्य पुलिस अधिकारी हैं उनकी छात्रवृत्ति योजना में कोई संशोधन नहीं किया गया हैं उन्हें पहले जैसे 500 रूपये प्रतिमाह ही प्रदान किये जायेंगे।

No.-10. Armed forces, paramilitary forces and RPF के मृतक या पूर्व सेवा कर्मियों की विधवाओं एवं wards के लिए, तकनीकी और पोस्ट – ग्रेजुएशन शिक्षा के लिए इस योजना को लागू किया गया है।

No.-11. और इस योजना से हर साल सशस्त्र बलों के 5,500 वार्ड्स, अर्धसैनिक बालों के 2,000 वार्ड्स और आरपीएफ के 150 वार्ड्स को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.

No.-12. पूर्व सैनिक बलों के बच्चों को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए संबंधित विभाग ने 1 से 5 साल तक के लिए स्कालरशिप के लिए  कहा है। ताकि उनके सभी अकेडमिक एवं व्यावसायिक कोर्सेज पूरे हो सकें। किसी भी प्रकार की वित्तीय परेशानी न हो।

No.-13. इस योजना में स्कालरशिप में अकेडमिक एवं व्यावसायिक दोनों कोर्सेज को शामिल किया गया है। कोई भी छात्र बिना किसी हिचक के अपने पसंद के विषय को चुन सकता हैं.

No.-14. एक उम्मीदवार 1 से ज्यादा कोर्सेज के लिए फॉर्म नहीं भर सकता है।

योजना की जानकारी निचे सरणी में:-

No.-1. योजना का नाम =                 प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना

No.-2. योजना का प्रारम्भ =              वर्ष 2006-07 में

No.-3. योजना में संशोधन  =            वर्ष 2022

No.-4. सम्बंधित विभाग  =               पूर्व सैनिक कल्याण विभाग

No.-5. योजना में दिया जाने Fund =               राष्ट्रीय सुरक्षा फण्ड

No.-6. Website   =           http://desw.gov.in/scholarship

No.-7. हेल्पलाइन नंबर  =                011-267-110066

No.-8. योजना में दी जाने वाली राशि  =         लड़की – 3000 प्रति महिना लड़का – 2500 प्रति महिना

No.-9. योजना में वित्तीय सहायता के लिए कोर्सेज की पहचान कारने के लिए इस लिंक पर PDF जाएँ जो विभाग ने जारी की है।

योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता:-

No.-1. योजना का लाभ उनको मिलेगा जो आतंकवादियों या नक्सलियों के हमले के दौरान शहीद हो चुके हो.

No.-2. इस योजना में सभी छात्र एवं छात्राएं जो शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उन्होंने अपनी आखिरी परीक्षा में 60 % अंक प्राप्त किये हो

No.-3. एक साल बाद जब लिए गए कोर्सेस का रिजल्ट आएगा तब 50 % अंक लाना अनिवार्य है। अनुत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को छात्रवर्ती से वंचित कर दिया जायेगा।

No.-4. केवल वे छात्र जो ग्रेजुएशन डिग्री के लिए चुने गए हैं उन्हें ही इस योजना में आवेदन करने की अनुमति है।

No.-5. इस छात्रवृत्ति योजना में विधवा एवं अविवाहित बच्चे भी आवेदन कर सकते है परन्तु, यदि आवेदक की पत्नी दूसरी शादी कर लेती हैं तो फिर यह योजना उनके लिए रद्द कर दी जायेगी.

No.-6. जो उम्मीदवार बीऐड या एमबीए करना चाहते है तो उनके आवेदन के लिए ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।

कौन इस योजना के लिए पात्र नहीं है :-

No.-1. जो भारतीय सेना या किसी भी सरकारी विभाग में काम कर रहा है उसे इस योजना के लिए पत्रित नहीं माना जायेगा।

No.-2. यदि कोई विदेश में पढ़ाई कर रहा है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

No.-3.  आवेदन करने वाले का  रेगुलर यानि नियमित कोर्स करना अनिवार्य हैं यदि वह बीच में पढ़ाई छोड़ देता हैं तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।

No.-4. इसके अलावा मास्टर डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राएं भी इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते है।

No.-5. यदि वे एमबीए या एमसीए कोर्सेज करना चाहते हैं तो वे योजना का लाभ उठा सकते है।

No.-6. पैरा मिलिट्री फ़ोर्स और  आम नागरिकों के लिए ये योजना नहीं है।

आवेदन करने के लिए दस्तावेज़:-

No.-1. आधार कार्ड

No.-2. जन्म प्रमाण पत्र

No.-3. बैंक खाते की जानकारी

No.-4. अकेडमिक प्रमाण पत्र

No.-5. डीन से प्राप्त प्रमाण पत्र

No.-6. बोनाफाइड सर्टिफिकेट

No.-7. प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना द्वारा भुगतान करने की प्रक्रिया:-

No.-8. राशि आपके बैंक खाते में हर  महीने आजा या करेगी।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में online आवेदन करने की प्रक्रिया:-

Official website

No.-1. सबसे पहले आवेदक http://www.desw.gov.in/prime-ministers-scholarship-scheme-pmss पर क्लिक करें.

Application form

No.-1. इसके बाद आपको ‘प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का आवेदन फॉर्म’ की लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें |

Enter compulsory details

No.-1. आवेदन फॉर्म खुलने के बाद यहाँ आपसे आपकी एवं आपके परिवार से संबंधित सभी जानकारी पूछी जाएगी जिसे आपको सही – सही एवं सावधानी पूर्वक भरना होगा।

Wrong detail enter form cancel

No.-1.  गलत जानकारी भरने से आपका आवेदन रद्द हो सकता है |

Click submit button

No.-1. इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म के 2 भाग हैं, फॉर्म के दोनों भाग भर जानें के बाद आवेदक को ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करना है।

Officers Check application form

No.-1. इसके बाद संबंधित अधिकारीयों द्वारा इसकी जाँच की जायेगी, और फिर सब कुछ सही होने पर उम्मीदवार को इसकी जानकारी दे दी जाएगी

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में छात्रवृत्ति को रिन्यूअल करने की प्रक्रिया:-

No.-1. इस योजना को रिन्यूअल करवाने के लिए भी आवेदक ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।

No.-2.  वहां आपको रिन्यूअल फॉर्म की लिंक दिखाई देगी उस लिंक पर क्लिक करें।

No.-3. फॉर्म बर्न के लिए कुछ दस्तावेज मांगे जायेंगे यो ऊपर सरणी में दिए गए है उन्हें स्कैन कर के ले के जाना है।

No.-4. फॉर्म भरने के बाद आपकी छात्रवर्ती रिन्यूअल हो जाएगी और पिछले साल की तरह इस बार भी मिल जाएगी।

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना से सम्बंदित कुछ सवाल

No.-1. क्या शहीद पुलिसकर्मी के बच्चे भी अप्लाई कर सकते है ?

No.-1. नए संशोधन से शहीद पुलिसकर्मी के बच्चे भी अप्लाई कर सकते है।

No.-2. क्या स्नातक की पढ़ाई के लिए आवेदन दे सकते है ?

No.-2. जी हां , दे स्नातक की पढ़ाई के लिए आवेदन दे सकते है। परन्तु 12 कक्षा में 60% अनिवार्य है।

No.-3. लड़का और लड़की को हर महीने कितनी राशि दी जाएगी ?

No.-3. इस योजना के अंतर्गत लड़की – 3000 प्रति महिना और लड़का – 2500 प्रति महिना  दिया जायेगा।

No.-4. क्या मास्टर डिग्री करने वाले इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है ?

No.-4. नहीं, मास्टर डिग्री करने वाले इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है। सिर्फ स्नातक की डिग्री करने वाले आवेदन कर सकते है।

No.-5. 5 thoughts on “प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2022-पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी|”

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ

Que.-1. एलोरा एवं एलीफन्टा में शैलकृत चैत्य किस काल की है?

(a) राष्ट्रकुट

(b) पल्लव

(c) चोल

(d) इनमें काई नहीं

Que.-2. चीन में लाल क्रांति कब हुई ?

(a) 1910

(b) 1920

(c) 1949

(d) 1955

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top